हरियाणा राशन कार्ड नई लिस्ट 2023 | Haryana Ration Card List APL,BPL

हरियाणा राशन कार्ड नई लिस्ट राज्य सरकार द्वारा तीन वर्गो के लिये जारी की गयी है बीपीएल,एपीएल व अन्त्योदय सूची 2023। आप हरियाणा राशन कार्ड नई लिस्ट खाद्य विभाग हरियाणा की अधिकारिक वेबसाइड पर देख सकते है। बीपीएल एपीएल राशन कार्ड सूची हरियाणा के व्यक्ति कोे राशन कार्ड उपलब्ध कराने के लिये प्रेत्यक वर्ष राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जाती है। वर्ष 2021 के लिये राशन कार्ड लाभार्थियों की सूची को देखने के लिये अन्त तक हमारे साथ बने रहे हम आपको हरियाणा राशन कार्ड नई लिस्ट के बारे मे पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है साथ ही साथ आपको हरियाणा बीपीएल एपीएल राशन कार्ड सूची को देखने का तरीका भी बतायेगें। सूची मे सम्मिलित किये जाने वाले लाभार्थियो को सरकार सस्ती दरो पर खाद्य पदार्थ जैसे चीनी,गेहू,चावल इत्यादि प्रदान करती है।

बीपीएल एपीएल अन्त्योदय राशन कार्ड सूची

हरियाणा के प्रत्येक नागरिको को उनकी आय और जीवनशैली के अनुसार तीन प्रकार के राशन कार्ड प्रदान किये जाते हैं जो निम्न प्रकार हैं बीपीएल राशन कार्ड,एपीएल,अन्त्योदय राशन कार्ड। जिन व्यक्तियो ने गत वर्ष राशन कार्ड के लिये आवेदन किया था हरियाणा की सरकार तीनो वर्गो के राशन कार्ड की सूची जारी कर दी गयी हैं। अगर अपने भी राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है तो वह भी इस राशन कार्ड लिस्ट में अपने नाम की जांच कर सकते है

Check Manohar lal Khattar Yojana

राशन कार्ड के प्रकार

राशन कार्ड को तीन भागो के विभाजित किया गया है।

  • एपीएल राशन कार्ड – यह राशन कार्ड राज्य सरकार द्वारा उन लोगो के लिए जारी किया गया है जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन कर रहे है। उन लोगो को एपीएल राशन कार्ड प्रदान किया जाता है
  • बीपीएल राशन कार्ड – यह राशन कार्ड राज्य के उन नागरिको के लिए जारी किया गया है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे है उन लोगो को बीपीएल राशन कार्ड प्रदान किया जाता है । बीपीएल परिवारों की वार्षिक आय 10000 से अधिक नहीं होनी चाहिए ।इस राशन कार्ड के ज़रिये राज्य के लोग राशन की दुकान सस्ती दरों पर 25 किलो तक का अनाज खरीद सकते है ।
  • एएवाय राशन कार्ड – एएवाय राशन राज्य के उन नागरिको के लिए जारी किया गया है जो बहुत ही ज़्यादा गरीब है उन लोगो एएवाय राशन कार्ड प्रदान किया जाता है । इन एपीएल राशन के ज़रिये राज्य के लोग राशन की दुकान से प्रतिमाह 15 किलो तक का आनाज रियायती दरों पर प्राप्त कर सकते है ।

हरियाणा राशन कार्ड नई लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे

यदि आप हरियाणा राज्य के निवासी है और आपने राशन कार्ड के लिये आवेदन किया था और आप इस समय हरियाणा राशन कार्ड नई लिस्ट 2021 खोज रहे है तो नीचे दिये चरणद्ध तरीके से आसानी से अपना नाम हरियाणा की बीपीएल एपीएल सूची 2023 में देख सकते है-
  • सर्वप्रथम आपको सूची में अपना नाम खोजने के लिये हरियाणा खाद्य विभाग की अधिकारिक वेबसाइड पर जाना होगा @hr.epds.nic.in
  • हम आपको नीचे के भाग में सभी सीधी लिंक प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से राशन कार्ड लाभीर्थी सूची को देख सकें।
  • इसके पश्चात आपको वेबसाइट पर जाने के बाद “MIS & Reports” option पर क्लिक करना होगा जिसके बाद ‘Reports’ पर क्लिक करना होगा
Haryana Ration Card List
राशन कार्ड नई लिस्ट
  • किल्क करने के बाद के नई विनडो खुलकर आयेगी अब आपको इस नई कम्प्यूटर स्क्रीन पर ”राशन कार्ड” वाले भाग पर किल्क करना होगा।
  • राशन कार्ड लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने जिला के अनुसार DFSC नाम की लिस्ट दिखाई देंगी यहां पर आपको अपने जिला के नाम पर क्लिक करना होगा
Haryana Ration Card List
राशन कार्ड सूची हरियाणा
  • अपने जिला के नाम पर क्लिक करने के बाद आपके सामने जिला के अंतर्गत आने वाले सभी AFSO के नाम दिखाई देंगे आपको अपने क्षेत्र के AFSO के नाम पर क्लिक करना होगा
हरियाणा राशन कार्ड नई लिस्ट
राशन कार्ड नई लिस्ट 2023
  • अपने क्षेत्र के AFSO के नाम पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां पर FPS Owner और ID दिखाई देगी और आपको अपने क्षेत्र के FPS Owner और ID पर क्लिक करना होगा

Check Parivar Pehschan patra

हरियाणा राशन कार्ड नई लिस्ट
बीपीली एपीएल राशन कार्ड सूची
  • FPS Owner और ID पर क्लिक करने के बाद आपके सामने हरियाणा क्षेत्र के राशन कार्ड धारकों के नाम की लिस्ट ओपन होगी और यहां पर आपको राशन कार्ड धारकों के नाम, राशन कार्ड संख्या, उनके पिता का नाम, उनके माता का नाम और राशन कार्ड का प्रकार से अपना नाम देख सकते हैं।
हरियाणा राशन कार्ड नई लिस्ट
राशन कार्ड सूची
इस प्रकार आप उपरोक्त जानकारी के अनुसार अपना और अपने परिवार का नाम बहुत ही आसान तरीके से हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2021 में खोज सकतें। सभी सीधी लिंक आपकी सुविधानुसार नीचे दी गयी है।

Quick Links

Check ration card listClick Here
Official websiteClick Here
State govt. SchemeClick Here
Central govt. SchemeClick Here

Leave a Comment