सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) 2024: ब्याज दर, योग्यता एवं लाभ|

Senior Citizen Saving Scheme: सरकार द्वारा बहुत बेहतर योजना देशभर मे चलाई जा रही है जिससे बुजुर्गो को लाभ मिल सके। इसलिए Senior Citizen Saving Scheme को शुरू किया गया ताकि जो व्यक्ति मेहनत करता है वह अपने फंड को भविष्य मे सहारा बनाने के लिए कही ना कही निवेश करता है। 60 वर्ष तक की आयु के नागरिक अपनी ज़रूरत को पूरा करने के लिए एक नियमित इनकम की तलाश मे रहते है। जिससे उनको अच्छा पैसा नियमित ब्याज पर मिल जाता है|

लेकिन इसकी अवधि 5 साल की लॉगिन पीरियड पूरा होने पर ही मिलता है। सीनियर सिटीजन अपनी जमा पूंजी मे गारंटी रिटर्न पाना चाहते है तो उससे आपको अच्छा फिक्स्ड डिपाजिट प्राप्त होगा। सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम राशि को 30 लाख रु कर दिया गया है और ब्याज की राशि मासिक, तिमाही, छमाही, और सालाना आधार पर मिलेगी। अगर आप आर्टिकल से जुड़ी जानकारी प्रदान करना चाहते तो लेख को पूरा पढ़े। 

अटल पेंशन योजना 2024: क्या है PDF, Premium Chart, लाभार्थी सूची

Senior Citizen Saving Scheme

इस स्कीम मे पहले 15 लाख रु निवेश की सीमा थी लेकिन अब इसको बढ़ाकर 30 लाख रु कर दिया है। रिटायरमेंट प्लान के लिए सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम बेहतर विकल्प माना जाता है। 60 वर्ष तक के बुजुर्ग लोग इसमे निवेश कर सकते है ताकि उनको रिटायरमेंट के बाद रेगुलर इनकम प्रदान हो सके। इस योजना के माध्यम से 1000 रु तक सेविंग अकाउंट खोला जाएगा जिसमे आप अधिक से अधिक इन्वेस्टमेंट कर सकते है। रेगुलर इनकम रिटायरमेंट के बाद बंद हो जाती है लेकिन खर्च तो वैसा ही रहता है इसलिए Senior Citizen Saving Scheme के तहत अच्छा रिटर्न मिलेगा। सरकर द्वारा यह एक छोटी बचत योजना चलाई जा रही है निवेशक का पैसा जमा करने पर 5 साल तक हर तिमह किश्त मिलती है। इस स्कीम के तहत आपको इनकम टैक्स की धारा 80 सी के तहत छूट मिलेगी और आपको बैंक मे खाता खुलवा सकते है। 

(PMJDY) Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana: जन धन योजना खाता कैसे खोलें?

Objective Of सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम

सरकार द्वारा स्कीम मे पैसे जमा करने की अधिकतम सीमा भी 15 लाख से बढ़ाकर 30 लाख रु कर दी है। जिसमे पैसा जमा करने पर छूट प्रदान हो सकेगी और बुजुर्गो के लिए सबसे अच्छी बचत योजना है। Senior Citizen Saving Scheme मे पैसा जमा करने की अवधि 5 साल तक है जिसमे तिमाही मे किस्त प्रदान हो सकेगी। 5 साल पूरा होने तक आपको ब्याज के रूप मे क़िस्त मिलेगी।

इसमे आपको बैंक मे खाता खुलवाना पड़ता है जिसमे पैसे जमा करने होते है और फिर आपको किश्त मे मिलेंगे। आपको ज़्यादा ब्याज के साथ 80 C सेक्शन के तहत आपको इनकम टैक्स का लाभ मिलेगा। 60 वर्ष की आयु तक ही अकाउंट खोला जाता है। 1 लाख रु तक का पैसा आप नगद जमा कर सकते है और इससे अधिक है तो आप चेक के माध्यम से जमा कर सकेंगे। सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के तहत ब्याज दर को 8 % कर दिया है।  

UP Sadhu Pension Yojana 2024 Online Apply – Registration Form

Detail Of Senior Citizen Saving Scheme

योजना का नाम                                             सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम  
शुरू की गई                                                       केंद्र सरकार द्वारा  
लाभ                                                                     60 वर्ष की आयु तक के नागरिक को प्राप्त होगा  
उदेश्य                                                                 ज़्यादा से ज़्यादा सेविंग का लाभ लेना और इसमे निवेश करके अच्छी ब्याज दर लेना  
अधिकतम जमा राशि                                          30 लाख रु
स्कीम की अवधि                                                        5 साल
ब्याज दर                                                                 8 %

Varishtha Pension Bima Yojana 2024: Online Application, Form PDF, Pension Calculator

Benefit Of सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम

  • 60 वर्ष से कम आयु के नागरिक ही अपना अकाउंट खोल सकते है।
  • इसके तहत 5 साल के लिए पैसा निवेश किया जाएगा।
  • Senior Citizen Saving Scheme के अंतर्गत ब्याज तिमाही आधार पर मिलता है।
  • पहले आप 5 साल मे 15 लाख रु तक जमा कर सकते है लेकिन अब इसको बढ़ा कर 30 लाख कर दिया है।
  • ब्याज दर को बढ़ाकर 8 % कर दिया और पैसे जमा करने पर टैक्स की छूट भी प्रदान की जाएगी।
  • भारत सरकार द्वारा बुजुर्गो के लिए बचत खाता योजना शुरू की गई।
  • इसके माध्यम से बुजुर्ग व्यक्ति अपना जीवन व्यतीत करने के लिए रेगुलर इनकम प्रदान करना।
  • निवेश करने के बाद आपको टैक्स मे भी छूट का फ़ायदा मिलेगा।
  • आपका अकाउंट इसमे कम से कम 1000 रु मे खोला जाएगा जो आपका सेविंग अकाउंट होगा।
  • इसके माध्यम से वरिष्ठ नागरिक रिटायरमेंट के बाद रेगुलर इनकम प्रदान कर सकेंगे।
  • ब्याज की समीक्षा हर 3 month मे की जाती है और यह समय से बदलती रहती है।
  • इस योजना के तहत 30 लाख रु तक जमा कर सकते है।
  • 1 लाख रु तक का नगद पैसा लिया जाएगा बाकि चेक के माध्यम से जमा करना पड़ेगा। 

Atal Pension Yojana (APY) | APY Scheme Details & Eligibility

Eligibility For Senior Citizen Saving Scheme

  • आवेदक को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।
  • 50 से अधिक आयु के नागरिक ही खाता खुलवा सकते है।
  • सेविंग अकाउंट आपका कम से कम 1000 रु मे खोला जाएगा।

ओल्ड पेंशन स्कीम क्या हैं Old Pension Scheme (OPS) फायदे व पात्रता

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के तहत टाइम से पैसा पहले निकलने पर

  • खाता खोलने से 2 से 5 साल के बीच पैसा निकलता है तो जमा राशि का 1 %जुर्माना कटेगा।
  • 2 साल पूरा होने से पहले अकाउंट बंद करना चाहते है तो 5 %जुर्माना काटा जाएगा।

बैंक के नाम जहाँ खाता खोल सकते है

  • IDBI बैंक
  • देना बैंक
  • कनेरा बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • आंध्रा बैंक
  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
  • बैंक ऑफ़ बड़ौदा
  • इलाहाबाद बैंक
  • यूको बैंक

Delhi Widow Pension Scheme | Vidhwa Pension Yojana Apply Online

Required Document For Senior Citizen Saving Scheme

  • ईमेल आईडी
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के अंतर्गत खाता कैसे खोले

  • सवर्प्रथम आपको आपको नजदीकी बैंक या डाकघर जाना होगा।
  • वह से आपको अपना अकाउंट खोलवाने के लिए फॉर्म प्राप्त कर लेना है।
  • उसमे मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भरनी है।
  • फिर दस्तावेजों की KYC फोटो कॉपी के साथ अटैच कर देना।
  • आपको फॉर्म को वही जाकर जमा करना है जहाँ से अपने लिया था।
  • इस तरह आप स्कीम के तहत खाता खोल सकते है।

FAQ’s

Que : इसका लाभ किसको मिलेगा ?

Ans : सभी भरतीय नागरिक को मिल सकेगा।

Que : खाता खुलवाने के लिए कितनी आयु होनी चाहिए ?

Ans : आयु 60 वर्ष तक होनी अनिवार्य है।

Que : Senior Citizen Saving Scheme कितने लाख रु तक पैसा जमा कर सकते है ?

Ans : पहले 15 लाख था लेकिन अब इसको बढ़ाकर 30 लाख कर दिया है।

Que : इस स्कीम के लिए अकाउंट खुलवाने के लिए कितने पैसा होना चाहिए ?

Ans : अकाउंट खुलवाने के लिए 1000 रु ज़रूरी है।

Leave a Comment