मोदी सवर्ण आरक्षण-आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णो को 10 प्रतिशत आरक्षण

मोदी सवर्ण आरक्षण को लोकसभा मे दिनांक 08 जनवरी 2018 को मंजूरी प्रदान कर दी गयी हैं। आरक्षण को मंजूरी प्रदान होने के बाद देश में कुल कोटा 50 प्रतिशत से बढ़कर 60 प्रतिशत हो गया है। आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णो को 10 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने के लिये 124वा संविधान संशोधन विधेयक बिल पेश किया है। लोक सभा तथा राज्य सभा दोनो सदनो द्वारा मोदी सवर्ण आरक्षण योजना को पास कर दिया हैं। सवर्ण आरक्षण के लागू होने के पश्चात सम्पूर्ण भारत में सवर्णो जाति के लोगो के नौकरियों और शिक्षा में 10 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया जायेगा। सरकार का यह फैसला निश्चित रूप से भारत के विकास में एक अदभुद कदम के रूप में पूरे देश में काम करेगा।

सामान्य जाति 10 प्रतिशत आरक्षण

देश के सभी सामान्य जाति के परिवारो को आर्थिक रूप कमजोर है भारत के प्रधानमंत्री ने एक उपहार सवर्ण आरक्षण के रूप में दिया हैं। इस आरक्षण के अन्तर्गत सवर्ण परिवारो को आगे बढ़कर देश के विकास में भागीदार बनने के लिये मौका दिया है। मोदी सवर्ण आरक्षण लागू होने के पश्चात देश मे कुल आरक्षण 60 प्रतिशत हो जायेगा। भारत के अन्दर अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति व पिछड़े वर्ग के लोगो के आरक्षण प्रदान किया जाता है परन्तु अब इस सूची में सर्वणो को भी शामिल किया जा चुका है। मोदी सवर्ण आरक्षण को लागू करने के लिये सरकार के भारत के संविधान के अनुच्छेद 15 और 16 में संशोधन किया गया है। Check PM Modi yojana

सवर्ण आरक्षण की विशेषतायें

  • मोदी सवर्ण आरक्षण को दोनो से पारित कर दिया गया है।
  • आरक्षण का अनुपात बढ़कर 50 से 60 प्रतिशत हो गया है।
  • यह आरक्षण सवर्ण जाति के व्यक्ति को नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण प्रदान करेगा।
  • इस आरक्षण बिल को पारित करने के लिये लोक सभा में 165 सांसदो ने इस पक्ष में वोटिंग की
  • यह 124वा सविधान संशोधन बिल के रूप् में पारित किया गया है।
  • इस बिल को पारित करने के संविधान के अनुच्छेद 15 और 16 में संशोधन किया गया है।

सवर्ण आरक्षण की पात्रता

  • जिसकी सलाना इनकम 8 लाख रुपए या इससे कम है
  • जिसके पास 5 एकड़ या उससे कम खेती जमीन है
  • जिसका 1000 वर्ग फुट से कम जमीन पर मकान है
  • कस्बों में 200 गज जमीन वालों को, शहरों में 100 गज जमीन वालों को
  • राजपूत,ब्राह्मण, कायस्थ, भूमिहार, बनिया, जाट, गुर्जर को इस श्रेणी में आरक्षण मिलेगा 
  • आरक्षण शिक्षा (सरकार या प्राइवेट), सार्वजनिक रोजगार में इसका लाभ मिलेगा

मोदी सवर्ण आरक्षण अनुपात

वर्ग मौजूदा आरक्षण नया आरक्षण
ओबीसी 27% 27%
एससी 15% 15%
एसटी 7.5% 7.5%
सवर्ण 10%
कुल 49.5% 59.5%

सर्वण आरक्षण में सम्मिलित जातिया

मोदी सर्वण आरक्षण के अन्तर्गत राजपूत,ब्राहम्ण,कायस्थ,बनिया आदि श्रेणियों के आरक्षण मिलने की सम्भवना है अभी तक सरकार द्वारा इस बारे कोई आधिकारिक सूचना जारी नही की परन्तु सूत्रो के अनुसार इनही जाति के व्यक्तियों को सवर्ण आरक्षण में सम्मिलित करने की सम्भवना बनी हुई है।

Quick Links

Central govt. Scheme Click Here

 

Leave a Comment