Rajasthan IT Job Fair Bharti 2023: राजस्थान में 20 हजार पदों पर बिना परीक्षा के भर्ती

Rajasthan IT Job Fair राजस्थान के अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है इस योजना के माध्यम से राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा आईटी जॉब फेयर 2022 का आयोजन किया जा रहा है इस जॉब फेयर के तहत 20 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा| जोधपुर में इस रोजगार मेले का आयोजन मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा किया जाएगा Rajasthan Job Fair Bharti के तहत जो अभ्यर्थी IT पास आउट हुए हैं वह इस जॉब के लिए Online Apply कर सकते हैं इसमें परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा| राजस्थान आईटी जॉब फेयर भर्ती 2022 के तहत अभ्यर्थियों का सिलेक्शन सीधे Interview एवं Document Verification के आधार पर किया जाएगा|

यदि आप Rajasthan DigiFest से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे लेख के माध्यम से इस बारे में सभी विस्तार पूर्वक जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं| इस लेख में आपको Rajasthan IT Job Fair (आईटी जॉब फेयर) के उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज तथा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में भी जानेंगे|

Rajasthan Job Fair Bharti

Rajasthan IT Job Fair Bharti 2022

राजस्थान सरकार द्वारा Rajasthan IT Job Fair Bharti 2022 आयोजित किया जाएगा इसमें लगभग 20 हजार पदों तक वैकेंसी निकाली गई है युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए राजस्थान सरकार का सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग DigiFest 2022 का जोधपुर में आयोजन हो रहा है| इस आयोजन में करीब 200 से अधिक कंपनियां भाग लेंगी यह आयोजन 11 और 12 नवंबर को आयोजित किया जा रहा है इससे राजस्थान के लगभग 20 हजार युवाओं को लाभान्वित किया जाएगा| रेजिडेंसी रोड स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित होने वाले इस रोजगार मेले में राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी भी उपस्थित होंगे इस आयोजन में 10वीं 12वीं स्नातक, स्नातकोत्तर आधी परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार योग्यता अनुसार पार्टिसिपेट कर सकते हैं|

 राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना 2022 

Rajasthan Job Fair Bharti Key Highlights

आर्टिकल का नामIT Job Fair Rajasthan
जॉब फेयर आयोजन11 और 12 नवंबर 2022
जॉब फेयर लोकेशनपॉलिटेक्निक कॉलेज रेजिडेंसी रोड जोधपुर
उद्देश्यशिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान कराना
लाभार्थीराज्य के युवा
राज्यराजस्थान
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशल वेबसाइटhttps://itjobfair.rajasthan.gov.in/

आईटी जॉब फेयर राजस्थान के उद्देश्य

  • Rajasthan IT Job Fair का मुख्य उद्देश्य राज्य के शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करना है|
  • आईटी जॉब फेयर में 200 से अधिक कंपनियां भाग लेंगी|
  • जॉब फेयर हेतु आमंत्रित कर राजस्थान के अधिक से अधिक विद्यार्थियों को जॉब फेयर में भाग लेने हेतु प्रेरित किया जाएगा|
  • आईटी विभाग की टीमों ने अलग-अलग नो में जाकर इसकी जानकारी देकर जो हेयर के लिए आमंत्रण क्या है|
  • इस मेले के तहत बेरोजगार अभ्यार्थियों को रोजगार प्रदान करके उनका भविष्य उज्जवल बनाना है|

Leading Sector (अग्रणी सेक्टर) में मिलेगी जॉब

  1. IT/ITES
  2. BPO
  3. Infrastructure
  4. Electrical
  5. Telecom
  6. Civil
  7. Consultant
  8. Engineering
  9. Petroleum
  10. Banking and Finance
  11. And Money More

Rajasthan IT Job Fair के लाभ

  • आईटी जॉब फेयर के माध्यम से राजस्थान के लगभग 20 हजार युवा लाभ प्राप्त कर सकेंगे|
  • राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवा रोजगार प्राप्त कर सकेंगे|
  • शिक्षित एवं बेरोजगार युवा रोजगार प्राप्त कर सशक्त एवं आत्मनिर्भर बन सकेंगे
  • इस मेले के तहत बेरोजगार अभ्यार्थी रोजगार प्राप्त करके अपना जीवन उज्जवल बना सकेंगे|
  • बेरोजगार युवाओं के जीवन स्तर में सुधार आएगा|
  • Rajasthan IT Job Fair के तहत रोजगार प्रदान करने से राज्य की बेरोजगारी दर में भी कमी आएगी|

राजस्थान आईटी जॉब फेयर भर्ती 2022 की विशेषताएं

  • राजस्थान सरकार द्वारा तत्वाधान में आयोजित जॉब फेयर 2022 आयोजित किया जाएगा|
  • जोधपुर में 11 और 12 नवंबर 2022 को Rajasthan IT Job Fair आयोजन किया जाएगा|
  • इस आयोजन में राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी उपस्थित होंगे|
  • जोधपुर में आयोजित होने वाली आईटी जॉब फेयर में लगभग 200 से अधिक कंपनियां भाग लेंगी|
  • यह कंपनियां जॉब फेयर में उपस्थित अभ्यर्थियों को जॉब ऑफर करेंगी|
  • Rajasthan IT Job Fair राजस्थान 2022 के तहत 20 हजार युवाओं को लाभान्वित किया जाएगा|
  • इस मेले में बिना परीक्षा के ही रोजगार प्रदान किए जाएंगे|

Rajasthan Free Laptop Yojana

Rajasthan IT Job Fair की कुछ खास बातें

  • 200 प्लस अग्रणी कंपनियां
  • Interview और Selection
  • On the Spot Selection
  • Multi Profile Job

Rajasthan IT Job Fair 2022 के तहत पात्रता

  • आईटी जॉब फेयर राजस्थान का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को राजस्थान का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है|
  • कोई भी शैक्षिक योग्यता प्राप्त अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए पात्र माना जाएगा|
  • Rajasthan IT Job Fair के लिए 10वीं 12वीं स्नातक स्नातकोत्तर डिप्लोमा ग्रैजुएट फ्रेशर्स अनुभवी सभी लोग पात्र होंगे|
  • आईटी जॉब फेयर राजस्थान के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है आवेदन करने के लिए किसी भी आयु के अभ्यर्थी पात्र हैं|
  • जॉब फेयर के लिए पुरुष एवं महिलाएं दोनों पात्र हैं|

आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  4. मोबाइल नंबर
  5. ई-मेल आईडी
  6. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

IT Job Fair Rajasthan के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया

  • IT Job Fair Rajasthan के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको आईटी जॉब फेयर गवर्नमेंट ऑफ राजस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा|
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक होमपेज खुलकर आएगा|
  • होम पेज पर आपको जॉब “Job Seeker  Registration Form” का ऑप्शन दिखाई देगा|
  • आपको इस जॉब सीकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर क्लिक करना होगा|
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक Registration Form Open होगा|
  • इस फॉर्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारियां आप को ध्यान पूर्वक भरनी होगी|
  • First Name
  • Last Name
  • Gender
  • Date- of- Birth
  • State
  • District
  • Mobile Number
  • E- mail ID
  • Fresher/ Experienced
  • Specialization
  • Passing/ Appearing Year
  • Percentage 10th Percentage 12th
  • Skills
  • सभी जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज करने के बाद आपको Submit का Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपका जो फेयर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा|
  • इस तरीके से आप जॉब फेयर राजस्थान में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं|

Leave a Comment