हरियाणा प्राण वायु देवता योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म

Pran Vayu Devta Scheme: जैसे कि हम सभी जानते हैं कि हमारी केंद्र एवं राज्य सरकार हमारे देश के विकास के लिए अनेक योजनाओं का संचालन करती है। इन योजनाओं का संचालन कर हमारी सरकार हमारे देश के लोगों का विकास चाहती है। इसी तरह हरियाणा सरकार ने एक नई योजना का शुभारंभ किया है जिसका नाम प्राण वायु देवता योजना है। इस योजना के अंतर्गत हरियाणा सरकार 75 वर्ष पुराने पेड़ों का ध्यान रखने और उनकी सेवा करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। सरकार इन पेड़ों का सम्मान करेगी ओर इन पेड़ों का ध्यान रखने  के लिए कुछ व्यक्ति को भी रखेगी।

आज हम आपको इस लेख के द्वारा Pran Vayu Devta Scheme के बारे में बताएंगे, इस योजना के मुख्य विचार, उद्देश्य, लाभ और विशेषताएं, पात्रता मापदंड, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे। कृपया आप हमारे इस लेख को पूरा एवं ध्यानपूर्वक पढें।

Haryana Old Age Pension

Pran Vayu Devta Scheme

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर  लाल खट्टर जी के द्वारा Pran Vayu Devta Scheme की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत हरियाणा सरकार हरियाणा राज्य में 75 वर्ष से अधिक पुराने पेड़ों को सम्मानपूर्वक पेंशन प्रदान करेगी। हरियाणा सरकार इन पेड़ों की देखभाल के लिए प्रतिवर्ष 2500 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। इन रुपये से इन पेड़ों की सेवा और देखभाल की जाएगी। साथ ही जो इन पेड़ों की सेवा करने वाला व्यक्ति होगा उसे रोजगार भी प्राप्त होगा। सरकार इस योजना की सहायता से होने वाली पेड़ों की कटाई पर भी रोक लगाएगी। हरियाणा प्राण वायु देवता योजना से आसपास के लोग ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित होंगे। इस योजना से प्रोत्साहित होकर लोग अपने आस पास हरियाली भी रखेंगे जिससे वायु की गुणवत्ता भी बढ़ेंगी और साथ ही राज्य में हरियाली होगी।

हरियाणा कौशल रोजगार निगम

Haryana Pran Vayu Devta

Haryana Pran Vayu Devta Yojana Key Highlights

योजना का नामप्राण वायु देवता योजना
किसके द्वारा शुरू की गईहरियाणा सरकार द्वारा
किसके द्वारा पेश की गईहरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा
विभागवन विभाग, हरियाणा
लाभार्थीहरियाणा के नागरिक
उद्देश्यहरियाणा में 75 वर्ष पुराने पेड़ों का ध्यान एवं सेवा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभ2500 रुपये
राज्यहरियाणा
साल2023
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन

हरियाणा प्राण वायु देवता योजना का उद्देश्य

हरियाणा की सरकार द्वारा शुरू की गई Pran Vayu Devta Scheme को शुरू करने का उद्देश्य हरियाणा में 75 साल या इससे अधिक वर्ष पुराने पेड़ों की रक्षा करना है। इन पेड़ों ने इतने सालो से हमें शुद्ध वायु, छाया, फल आदि चीजें प्रदान की है इनकी सेवा करना हमारा कर्तव्य है। यह पेड़ आसपास के लोग, छोटे किसान या मजदूर के लिए काफी मददगार होते हैं। सरकार इन पेड़ों की सेवा के लिए प्रतिवर्ष 2500 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। यह पेड़ हमारे आसपास की वायु को भी शुद्ध करते हैं और साथ ही हमारे वातावरण की गुणवत्ता को बढ़ाते हैं।

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना

Pran Vayu Devta Scheme के तहत करनाल में ऑक्सी वैन

  • तपो वन (ध्यान का वन)
  • ऋषि वन (सप्तऋषि)
  • नीर वन (झरनों का जंगल)
  • पाखी वन (पक्षियों का जंगल)
  • पंचवटी (पांच पेड़)
  • स्मरण वन (यादों का जंगल)
  • चीत वन (सौंदर्य का जंगल)
  • सुगंध वन (सुगंध का जंगल)
  • अंतरिक्ष वन (राशि चक्र का जंगल)
  • आरोग्य वन (उपचार या हर्बल जंगल)

प्राण वायु देवता योजना के लाभ और विशेषताएं

  • हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर  लाल खट्टर जी के द्वारा Pran Vayu Devta Scheme की शुरुआत की गई है।
  • इस योजना के अंतर्गत हरियाणा सरकार हरियाणा राज्य में 75 वर्ष से अधिक पुराने पेड़ों को सम्मानपूर्वक पेंशन प्रदान करेगी।
  • हरियाणा सरकार इन पेड़ों की देखभाल के लिए प्रतिवर्ष 2500 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।
  • इन रुपये से इन पेड़ों की सेवा और देखभाल की जाएगी। साथ ही जो इन पेड़ों की सेवा करने वाला व्यक्ति होगा उसे रोजगार भी प्राप्त होगा।
  • सरकार इस योजना की सहायता से होने वाली पेड़ों की कटाई पर भी रोक लगाएगी।
  • इस योजना से प्रोत्साहित होकर लोग अपने आस पास हरियाली भी रखेंगे जिससे वायु की गुणवत्ता भी बढ़ेंगी और साथ ही राज्य में हरियाली होगी।
  • Pran Vayu Devta Scheme के माध्यम से लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा।
  • सरकार इस योजना की सहायता से पेड़ों की कटाई को कम करेगी, साथ ही लोगों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करेंगी।

Haryana Pran Vayu Devta Scheme Eligibility (पात्रता)

  • इस योजना से रोजगार का अवसर केवल हरियाणा के स्थायी निवासी को ही प्रदान किया जाएगा।
  • सरकार इस योजना के तहत केवल 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति को ही रोजगार प्रदान करेगी।
  • Pran Vayu Devta Scheme के लिए राज्य के सभी जन – जाति के व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं।

हरियाणा प्राण वायु देवता योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़

जैसे कि आप सभी जानते हैं किसी भी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए हमें अनेक दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है। इसी प्रकार Pran Vayu Devta Scheme के तहत अपना आवेदन करवाने के लिये आपके पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना आवश्यक है –

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

प्राण वायु देवता योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी वन विभाग कार्यालय में जाना होगा।
  • वहाँ जाकर आपको प्राण वायु देवता योजना को आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
  • आवेदन पत्र प्राप्त करने के बाद उसमें पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।
  • साथ ही मांगे गए सभी दस्तावेज़ों को आवेदन पत्र के साथ अटैच कर दे।
  • अब आपको यह फॉर्म वहीं जमा करना होगा जहाँ से आपने प्राप्त किया था।
  • अब आप की इस योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया समाप्त हुई।

Pran Vayu Devta Scheme FAQs Questions

यह योजना किस राज्य में शुरू की गई है?

प्राण वायु देवता योजना हरियाणा राज्य में शुरू की गई है।

प्राण वायु देवता योजना का उद्देश्य क्या है?

Pran Vayu Devta Scheme का उद्देश्य हरियाणा में 75 साल या इससे अधिक वर्ष पुराने पेड़ों की रक्षा करना है।

Leave a Comment