Monthly Income Scheme has been introduced by Indian Post Office in the year of 2011. Post Scheme MIS scheme is beneficial to those who do not have regular income but they have a Large Amount of Capital Money. The person who applies under Monthly Income Scheme can manage the regular income for himself on monthly basis. Today in this topic we are going to provide you complete such as Interest Rate, Eligibility, Benefits, Capital Amount and Time duration of Monthly Income Scheme.
Table of Contents
डाकघर मासिक आय योजना 2020
दोस्तों आज हमारे लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना जिसे डाकघर मासिक आय योजना के नाम से जाना जाता है लेकर आए हैं यही योजना मुख्यतः उन व्यक्तियों के लिए है जिनके पास एकमुश्त बड़ी राशि है परंतु उनके पास मासिक आय के कोई साधन उपलब्ध नहीं है | ऐसे व्यक्ति इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर अपने लिए मासिक रूप से आय का प्रबंध कर सकते हैं| इस योजना के अंतर्गत अच्छी बात यह है कि आपके द्वारा जमा की गई धनराशि वैसी की वैसी हो रहती है तथा आपको उस पर डाकघर द्वारा प्रतिमाह ब्याज के रूप में पैसा दिया जाता है |
Post Office MIS Scheme 2020
Monthly Income Scheme के अंतर्गत हम जानेंगे कि ₹10000 ब्याज प्रतिमाह पाने के लिए आपको कितनी धनराशि अपने डाकघर बचत खाते में जमा करनी होगी| दोस्तों साथ हम ही जानेंगे Post Office MIS Scheme के बारे में और दूसरा पात्रता के बारे में और हम आगे जाएंगे रुपए 1 लाख, रुपए 2 लाख,रुपए 3 लाख, रुपए 5 लाख, रुपए 9 लाख, रुपए 17 लाख अपने डाकघर बचत खाता में जमा करने पर आपको कितनी MIS आय प्रतिमाह प्राप्त होगी और हम आगे जानेंगे योजना के अंतर्गत Tax & TDS Benefits. साथ ही साथ आर्टिकल का अंत में हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार से किसी भी डाकघर में मासिक आय योजना का खाता खोल सकते हैं|
Key Highlights of Monthly Income Scheme
योजना का नाम | Monthly Income Scheme |
योजना का प्रकार | बचत योजना |
विभाग | भारतीय डाकघर |
लाभार्थी | भारत के सभी नागरिक |
लाभ | सालाना 7.6% ब्याज |
आवेदन करने की तिथि | अब उपलब्ध है |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | Not announced |
स्टेटस | Active |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.indiapost.gov.in |
Monthly Income Scheme क्या है?
योजना का अर्थ यह है कि लाभार्थी को एक निश्चित ब्याज दर से उसके द्वारा जमी कई गई धनराशि पर पोस्ट ऑफिस द्वारा ब्याज दिया जाएगा| अगर आपके पास अच्छा खासा पैसा है आपके पास अच्छा खासा पैसा है और उस पैसे से आप मासिक तौर पर पैसा चाहते हैं तो आप Post Office Monthly Income Scheme से अच्छा खासा ब्याज पा सकते हैं| पोस्ट ऑफिस एमआईएस योजना के अंतर्गत डाकघर 7.6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर से ब्याज प्रदान करता है जो कि लाभार्थी के खाते में प्रतिमाह जमा करा दिए जाते हैं और इसी प्रक्रिया को डाकघर द्वारा मासिक आय योजना नाम दिया गया है|
Check Also Post Office Saving Scheme
डाकघर मासिक आय योजना की अवधि
डाकघर मासिक आय योजना की परिपक्वता अवधि 5 वर्ष है| Post Office Monthly Income Scheme में आप जितना पैसा इन्वेस्ट(जमा) करेंगे उसका भुगतान आपको डाकघर द्वारा मासिक रूप से किया जाएगा| पोस्ट ऑफिस बचत खाते में किया जाएगा | यदि आप योजना की परिपक्वता अवधि से पहले किसी कारणवश कुछ पैसों की जरूरत है इस स्कीम को बीच में ही बंद करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं पर उसके लिए आपको कुछ दंड भरना होगा तथा उसके बाद आपकी पोस्टऑफिस एमआईएस स्कीम बंद हो जाएगी पर उसके लिए आपको कुछ दंड भरना होगा तथा उसके बाद आपकी पोस्ट ऑफिस एमआईएस स्कीम बंद हो जाएगी
Amount Required to Open POMIS Account
- In multiples of INR 1500/-
- Maximum investment limit is INR 4.5 lakh in single account and INR 9 lakh in joint account
- An individual can invest maximum INR 4.5 lakh in MIS (including his share in joint accounts)
- For calculation of share of an individual in joint account, each joint holder have equal share in each joint account.
मुख्य तथ्य डाकघर मासिक आय योजना
- खाता एकल व्यक्ति द्वारा खोला जा सकता है।
- पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना का खाता कैश तथा चेक दोनों रूपों में खोला जा सकता है
- खाता एक डाकघर से दूसरे में स्थानांतरित किया जा सकता है
- सभी खातों में शेष राशि को जोड़कर अधिकतम निवेश सीमा के अधीन किसी भी पोस्ट ऑफिस में कितने भी खाते खोले जा सकते हैं।
- खाता नाबालिग के नाम पर खोला जा सकता है और 10 वर्ष या उससे अधिक की आयु के नाबालिग खाता खोल और संचालित कर सकते हैं।
- संयुक्त खाता दो या तीन वयस्कों द्वारा खोला जा सकता है।
- प्रत्येक संयुक्त खाते में सभी संयुक्त खाताधारकों की समान हिस्सेदारी है।
- सिंगल अकाउंट को ज्वाइंट और ज्वाइंट अकाउंट को सिंगल अकाउंट में बदला जा सकता है
- 18 साल की आयु पूर्ण होने पर प्राप्त करने के बाद नाबालिग को अपने नाम पर खाते के रूपांतरण के लिए आवेदन करना होगा
- यदि आप डाकघर मासिक आय योजना 3 वर्ष की अवधि से पहले बंद करते हैं तो आपको 2% कुल पूंजी का दंड के रूप में देना होगा और यदि आप 3 वर्ष के बाद योजना को बंद करते हैं तो आपको कुल पूंजी 1% दंड के रूप में भरना होगा|
- योजना के अंतर्गत Nomination की सुविधा भी उपलब्ध है
- डाकघर मासिक आय योजना के अंतर्गत पोस्ट ऑफिस द्वारा दिनांक 01.07.2019 से कुल पूंजी पर 7.6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज देय होगा और यह धनराशि लाभार्थी के खाते में प्रतिमाह डाकघर द्वारा जमा की जाएगी|
- Post Office MIS योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा किसी भी प्रकार का टैक्स में छूट नहीं दी जा रही तथा साथ ही साथ आपको सरकार के नियमानुसार TDS भी देना होगा
Read More About Atal Pension Yojana
Post Office Monthly Income Scheme Interest Rates
Amount (in Rs) | Tenure (in Years) | Rate of Interest (in %) | Monthly Income (In Rs) |
100000 | 5 | 7.6 | 634 |
300000 | 5 | 7.6 | 1902 |
400000 | 5 | 7.6 | 2536 |
450000 | 5 | 7.6 | 2853 |
900000 | 5 | 7.6 | 5706 |
170000 | 5 | 7.6 | 10778 |
जरूरी दस्तावेज डाकघर मासिक आय योजना
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पत्र व्यवहार का पता
- केवाईसी फॉर्म
- पोस्ट ऑफिस बचत खाते का फॉर्म
- फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
डाकघर मासिक आय योजना (MIS) के अंतर्गत आवेदन कैसे करें ?
इस योजना के अंतर्गत बचत खाता खुलवाने के लिए आप किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में संपर्क कर सकते हैं| सर्वप्रथम डाकघर मासिक आय योजना के लिए आवेदन करने से पूर्व आपको नजदीकी पोस्ट ऑफिस में बचत खाता खोला होगा उसके बाद आप आसानी से योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं| दोस्तों यदि आप इस योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे कमेंट बॉक्स में अपनी समस्या लिखकर हमसे साझा करें हम जल्द से जल्द आपकी समस्या का समाधान करने का प्रयत्न करेंगे और साथ ही साथ आपको सुझाव देते हैं कि आप पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी अपनी समस्या का हल प्राप्त कर सकते हैं