India Digital Currency Bill|RBI Digital Currency|Cryptocurrency in India| RBI digital currency name|CBDC Currency|Digital India Mission|
भारत सरकार के तहत कार्यरत भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्धारा आधिकारीक तौर पर साल 2021 के अन्त अर्थात् दिसम्बर माह तक डिजिटल करेंसी को लांच कर दिया जायेगा जिसकी मदद से ना केवल भारतीय बाज़ारों की अमेरिकी डॉलर पर निर्भरता को समाप्त किया जायेगा बल्कि साथ ही साथ भारतीय रुपया भी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करके भारत की अर्थव्यवस्था को विकसित किया जायेगा और यही इस डिजिटल करेंसी का मौलिक लक्ष्य है।
India Digital Currency 2021 – दिसम्बर के अन्त तक जारी हो डिजिटल करेंसी
As per the new update, RBI Governer Shashikant Das has said that digital currency will be launched so that new momentum and energy can be given to the Indian economy
Name of The Scheme | India Digital Currency |
Who Launched the Scheme | रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया |
The objective of the Scheme | भारतीय अर्थव्यवस्था का विकास करना। |
Benefits of the Scheme | भारत की आर्थिक क्षमताओं का विकास होगा। |
Official Website link of the Scheme | Click Here |
Table of Contents
भारतीय डिजिटल करेंसी 2021 – क्या है
भ्रष्टाचार व कालाबजारी को रोकने की दिशा में, पहले नोटबंदी के बाद आप जल्द ही भारत सरकार के तहत कार्यरत रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अर्थात् आर.बी.ई के द्धारा जल्द ही India digital currency को लांच करने की की पूरी तैयारियां कर ली गई है और जल्द ही निकट भविष्य में, अर्थात् साल 2021 के अन्त में, डिजिटल करेंसी को जारी कर दिया जायेगा। पारम्परिक बैंकिंग पद्धति से अलग Central Bank Digital currency ( CBDC ) एक क्रान्तिकारी पहल होगी जो कि, जिसे भारतीय अर्थव्यवस्था में आर.बी.आई का एक मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है।
CBDC को लेकर क्या कहा RBI गर्वनर शक्तिकांत दास ने
आइए अब हम, आप सभी को बताते है कि, CBDC को लेकर RBI गर्वनर शक्तिकांत दास ने क्या कहा जो कि, इस प्रकार से हैं – RBI गर्वनर शक्तिकांत दास ने, CNBC को दिये एक इन्टरव्यू में बताया कि, साल 2021 के दिसम्बर महिने तक RBI अपना पहला ’’ डिजिटल मुद्रा ट्रैल कार्यक्रम ’’ को लांच कर सकता है और साथ ही साथ उन्होने यह भी कहा कि, डिजिटल करेंसी को लेकर हम, बेहद सावधानी के साथ काम ले रहे हैं जो कि, यह ना केवल हमारे लिए बल्कि पूरे विश्व के लिए एक नया उत्पाद सिद्ध होने वाला है।
Central Bank Digital currency (CBDC) क्या है
आप सभी हालांकि, अभी तक Central Bank Digital currency ( CBDC ) के बारे में जान गये होगें लेकिन हम, आपको बता दें कि, आर.बी.आई द्धारा साल 2021 के अन्त तक जारी की जाने वाली Central Bank Digital currency ( CBDC ) मूल तौर पर एक डिजिटल मुद्रा अर्थात् आभासी मुद्रा होगी जिसे आर.बी.आई द्धारा एक संविदा के तहत जारी किया जायेगा और इस Central Bank Digital currency ( CBDC ) की सबसे खास बात ये है कि, इसे भारतीय कानून द्धारा पूरी मान्यता प्रदान की गई है व कई वित्तीय संस्थानों द्धारा इसका समर्थन भी किया गया है।

Highlights of Digital Currency
- आर.बी.आई द्धारा जारी की जाने वाली CBDC अर्थात् डिजिटल करेंसी मूलत एक Electronic Currency है,
- इसकी विशेषता यह है कि, इस डिजिटल करेंसी का पूरा लेन – देन ऑनलाइन किया जायेगा अर्थात् आप आसानी से Smartphone, Laptop, Computer and Online विधि आदि के द्धारा आसानी से इसका लेन – देन कर सकते है,
- डिजिटल करेंसी भौतिक मुद्राओं के समान ही है लेकिन इसमें आपको स्वामित्व संबंधी सीमाओं का समाना नहीं करना पड़ता है बल्कि आप डिजिटल करेंसी का लेन – देन बिना किसी सीमा के कर सकते है और
- साथ ही साथ हम, आपको ये भी बताना चाहते है कि, डिजिटल करेंसी को कई अन्य नामों से भी जाना जाता है जैसे कि – Digital Currency, Digital Money and Cyber Cash
इन सभी बिंदुओं की मदद से हमने आपको विस्तार से डिजिटल करेंसी की भी विशेषताओं के बारे मे बताया।
Why India Digital Currency is Important
- भ्रष्टाचार की समाप्ति हेतु
डिजिटल करेंसी की जरुरत मूलतौर पर देश में फैले भ्रष्टाचार को रोकने व समाप्त करने के लिए है जिसके तहत सरकारी पर्यवेक्षण व सीमापार भुगतान में कर चोरी, आंतकी फंडिंग, मनी लांड्रिंग के साथ ही साथ कई सारें बैंकों के भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए भी डिजिटल करेंसी की जरुरत महसूस की जा रही है।
- लगातार आ रहे उतार – चढ़ावों को संतुलित करने के लिए
वहीं दूसरी तरफ डिजिटल करेंसी की जरुरत इसलिए भी महसूस की जा रही ताकि भारतीय अर्थव्यवस्था में आ रहे लगातार उतार – चढ़ावों को संतुलित करने के लिए भी डिजिटल करेंसी की जरुरत महसूस की जा रही है आदि।
- डिजिटल नकली / आभासी युद्ध को समाप्त करने के लिए
आज का दौर अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा का दौर है जिसमें अमेरिका व चीन जैसे विकसित देशों के द्धारा नये जमानें के उत्पादों को बाज़ार में लांच करके पूरे अन्तर्राष्ट्रीय बाज़ार पर अपना आधिपत्य व वर्चस्व स्थापित किया जा सकता है जिसके फलस्वरुप ये संभावना जताई जा रही है कि, भारत को आगामी कुछ दिनों में डिजिटल नकली / आभासी युद्धा का सामना करना पड़ सकता है जिससे ना केवल भारतीय अर्थव्यवस्था दुष्प्रभावित होगा बल्कि अन्य कई गंभीर नुकसानों का समाना करना पड़ेगा।
- अमेरीकी डॉलर के वर्चस्व व निर्भरता को समाप्त करना
भारत सरकार द्धारा डिजिटल करेंसी की जरुरत इसलिए भी महसूस की जा रही है ताकि भारतीय अर्थव्यवस्था की अमेरीकी डॉलर पर निर्भरता को समाप्त किया जा सकें और साथ ही साथ भारतीय बाज़ारों में रुपया को स्थापित करके अमेरिकी डॉलर के वर्चस्व को समाप्त किया जा सकें व भारतीय बाज़ारों की अमेरीकी डॉलर पर निर्भरता समाप्त हो सकें आदि।
इन सभी बिंदुओँ की मदद से हमने आपको विस्तार से डिजिटल करेंसी की जरुरत के बारे में बताया।
India Digital Currency: Benefits
आइए अब हम, आप सभी को कुछ बिंदुओँ की मदद से विस्तार से डिजिटल करेंसी के मौलिक महत्व के बारे मे बतायें जो कि, इस प्रकार से हैं-
- डिजिटल करेंसी की मदद से हम, Real Time Payment की सुविधा प्राप्त कर सकते है,
- डिजिटल करेंसी की मदद से मुद्रा प्रबंधन की लागत को कम से कम करने का प्रयास किया जायेगा,
- भारत के सकल घरेलू उत्पाद को देखते हुए डिजिटल करेंसी की मदद से भारतीय बाजारों के बड़े से बड़े नकदी उपयोग को आसानी से Central Bank Digital currency ( CBDC ) से बदला जा सकता है और
- साथ ही साथ डिजिटल करेंसी का एक लाभ यह भी है कि, इसकी मदद से भारतीय नागरिकों को होने वाले नुकसानों को भी कम किया जा सकेगा आदि।
- डिजिटल करेंसी कैसे निभायेगा भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास में अपना योगदान
- डिजिटल करेंसी की मदद से भारतीय नागरिकों को सशक्त बनाया जा सकेगा,
- भारतीय अर्थव्यवस्था में स्वतंत्रतापूर्वक इसका प्रयोग किया जायेगा,
- पुराने बैंकिंग प्रणाली को दुरुस्त किया जायेगा
इस प्रकार, इस भारतीय नवाचारों अर्थात् डिजिटल करेंसी की मदद से भारतीय अर्थव्यवस्था को चुस्त व दुरुस्त करके विकसित किया जायेगा।
हमने आपको इस पोस्ट के द्वारा आगामी India Digital Currency Program के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान कर दी| हम आशा करते हैं आपको भारतीय डीजल करेंसी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी| यदि आप अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी चाहते हैं तो कृपया हमारी वेबसाइट निरंतर विजिट करें