अटल पेंशन योजना 2024: क्या है PDF, Premium Chart, लाभार्थी सूची

Atal pension yojana: अटल पेंशन योजना  भारत में, एक बहुत बड़ा असंगठित क्षेत्र है जिसमें लाखों की संख्या में, हमारे श्रमिक भाई – बहन काम करते है लेकिन उन्हें फलस्वरुप कुछ भी प्राप्त नहीं होता है जबकि Atal pension yojana के तहत ना केवल असंगठित क्षेत्र के कर्माचारियों का सामाजिक – आर्थिक विकास होता है क्योंकि इस योजना के तहत सभी लाभार्थी श्रमिकों को कुल 1000 रुपयो से लेकर 5000 रुपयो की पेंशन रुपी वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी और ताज़ा जानकारी के अनुसार Atal pension yojana 2023  के तहत आवेदन प्रक्रिया को शुरु कर दिया गया है ताकि हमारे सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिक आसानी से आवेदन करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें और इसीलिए हम, अपने इस आर्टिकल में, आप सभी को विस्तार से Atal pension yojana में आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में, बतायेंगे।

अटल पेंशन योजना

Atal Pension Yojana

1 जून, 2015 को आधिकारीक तौर पर भारत सरकार द्धारा देश के तमाम असंगठित क्षेत्र में, कार्य करने वाले श्रमिकों के सामाजिक व आर्थिक विकास के लिए मोदी सरकार द्धारा जारी किया गया था जिसके तहत देश के सभी नागरिक व पाठक आसानी से अपने नज़दीकी बैंक में, जाकर आवेदन कर सकते है और योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

अटल पेंशन योजना 2022 मूलत एक पेंशन योजना है जिसके तहत देश के तमाम असंगठित क्षेत्र के कर्मचारी व श्रमिकों को उनकी बीमारी की स्थिति में, बुढ़ापें की स्थिति में और दुर्घटना आदि की स्थिति में, सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा प्रदान की जायेगी ताकि हमारे इन आवेदकों का सतत तौर पर सामाजिक व आर्थिक विकास हो सकें और यही इस योजना का मौलिक लक्ष्य है।

अटल पेंशन के द्वारा केवल आप लोग कम पैसे जमा करवा कर ज्यादा पेंशन हर महीने ले सकते हो बल्कि आप लोग असमयिक में मृत्यु की दशा में अपने परिवार को भी इसका फायदा दिला सकते हो|8 फरवरी 2022 को संसद के माध्यम से यह जानकारी दी गई है कि अटल पेंशन योजना के अंतर्गत 24 जनवरी 2022 तक ग्रहको की संख्य्या 71 लाख हो गई है|

अटल पेंशन योजना 2024 Overview

योजना का नाम क्या है?Atal pension yojana 2023
योजना को किसने जारी किया है?भारत सरकार द्धारा जारी किया गया है।
योजना का उद्धेश्य क्या हैं?देश के सभी असंगठित क्षेत्रों में, कार्य करने वाले सभी श्रमिकों का सतत व सर्वांगिन सामाजिक – आर्थिक विकास करना।
योजना का लाभ क्या है?असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को 1000 से लेकर 5000 रुपयो की प्रति माह पेंशन प्रदान की जायेगी।
ऑफिसियल वेबसाइटकेवल ऑफलाइन आवेदन बैंकों द्वारा

अटल पेंशन योजना

Atal pension yojana 2024 उद्देश्य

भारत में, बड़े पैमाने पर हमारे श्रमिक भाई – बहन जो कि, असंगठित क्षेत्रों में, कार्य करते है उनके सामाजिक व आर्थिक विकास के तौर पर सभी लाभार्थियों को उनकी 60 वर्षायु से अधिक आयु होने पर भी लाभार्थियों के बैंक खाते में कुल 1000 से लेकर 5000 रुपयो की मासिक पेंशन प्रदान की जाती है ताकि उनका सतत व सर्वांगिन सतत विकास हो सकें।

वहीं दूसरी तरफ असंगठित क्षेत्र में, कार्य करने वाले सभी श्रमिकों के उज्जवल भविष्य का निर्माण किया जायेगा ताकि हमारे असंगठित क्षेत्र में, कार्य करने वाले सभी श्रमिक भाई – बहन आसानी से ना केवल अपना सतत व सर्वांगिन सामाजिक – आर्थिक विकास कर सकें बल्कि अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण भी कर सकें।

Atal Pension Yojana नई अपडेट

अटल पेंशन योजना में अब वर्ष में किसी भी समय पेंशन को बढ़ाया या घटाया जा सकेगा इस नई सुविधा से अटल पेंशन योजना में रजिस्टर्ड 2.28 करोड़ सब्सक्राइबर्स को लाभ होगा यह नहीं सुविधा 1 जुलाई से प्रभावी हो गई है PFRDA ने सभी बैंकों को वर्ष में किसी भी समय पेंशन राशि में कमियां वृद्धि को प्रोसेस करने का निर्देश दिया है हालांकि एक वित्त वर्ष में एक बार ही इस सहूलियत का लाभ उठाया जा सकता है|

APY 2024 विशेषताएं

अब हम, अपने सभी आवेदकों को कुछ बिंदुओं की मदद से अटल पेंशन योजना 2022 के लाभ व विशेषताएं बताएंगे जो कि, इस प्रकार से हैं-

  • भारत सरकार द्धारा भारतवर्ष के सतत व सर्वांगिन विकास के लिए अर्थात् साल 2015 में, Atal pension yojana 2022 का शुभारम्भ किया गया,
  • इस योजना के तहत हम अपने सभी पाठको व आवेदको को बता देंते है कि, Atal pension yojana 2021 के तहत सेवानिवृत अर्थात् 60 साल की आयु पूरी होने के बाद ही आवेदकों को पेंशन रुपी आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है,
  • हम, आपको बता दें कि, Atal pension yojana 2022का सतत व सर्वांगिन लाभ प्राप्त करने के लिए ना केवल आपको 20 वर्षो तक निवेश करना होता है,
  • हमारे सभी आवेदक Atal pension yojana 2022के तहत आवेदक की 60 वर्षायु पूरी होने के बाद ही आपको पेंशन की राशि प्रदान की जायेगी,
  • वहीं दूसरी तरफ Atal pension yojana 2022 के तहत 1000, 2000. 3000 और 4,000 से लेकर 5,000 रुपयों तक का पेंशन प्रदान किया जाता है आदि।

Atal Pension Yojana लाभ

  •  इस योजना के तहत आवेदन करने वाले आवेदक को हर महीने प्रीमियम जमा कराना होगा|
  • अटल पेंशन योजना के तहत समाज के सामाजिक व आर्थिक रुप से कमज़ोर श्रमिकों का सामाजिक – आर्थिक विकास किया जाता है,
  • Atal pension yojana (APY) 2023 के तहत सभी लाभार्थी आवेदकों को उनकी 60 वर्षायु पूर्ण होने पर कुल 1,000 से लेकर 5,000 रुपयों की पेंशन रुपी वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है,
  • अटल पेंशन योजना के अनुसार हमारे सभी पाठकों व नागरिकों का सामाजिक व आर्थिक विकास किया जायेगा,
  • Atal Pension Yojana 2023 के तहत प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को जिसकी आयु 60 वर्ष से अधिक है उन्हें वृद्धावस्था पेंशन प्रदान किया जायेगा,
  • इस योजना के तहत जो प्रीमियर राशि जमा की जायेगी उस पर सभी लाभार्थियों को 1,000 से लेकर कुल 5,000 रुपयो का का मासिक पेंशन प्रदान किया जायेगा,
  • अटल पेंशन योजना का लाभ यह भी है कि, इस योजना के तहत Income Tax Act 1961, Article 80 CCD के तहत सभी आवेदकों को कर में, छूट प्रदान की जायेगी,
  • अटल पेंशन योजना 2022 , PFRDA अधिनियमित और विनियमित किया जाता है और इस प्रकार हम कह सकते है कि, अटल पेंशन योजना 2022पूरी तरह से सुरक्षित व जोखिम-मुक्त है,
  • असंगठित क्षेत्र के सभी कर्मचारीयों व नागरिकों का सतत व सर्वांगिन विकास किया जायेगा
Atal pension yojana 2021

Atal Pension Yojana पात्रता

  • Atal pension yojana 2022 में, आवेदन करने के लिए कुछ योग्यतायें की गई है जो कि, इस प्रकार से हैं-
  • आवेदक, स्थायी तौर पर भारत का नागरिक होना चाहिए,
  • आवेदनकर्ता की आयु 18 साल कर 40 साल के बीच अनिवार्य रुप से होनी चाहिए और
  • साथ ही साथ Atal pension yojana 2022 में, आवेदन करने के लिए आवेदक के पास अपना बैंक खाता होना चाहिए जो कि, उनके आधार कार्ड से लिंक्ड हो आदि।

{9वीं किस्त} पीएम किसान सम्मान निधि योजना

Atal pension yojana महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड व वोटर आई.डी कार्ड,
  • Atal pension yojana 2022 के तहत आवेदक का स्थायी प्रमाण पत्र,
  • बैंक खाता पासबुक,
  • आवेदन का चालू मोबाइल नंबर व
  • पास पोर्टल साइज फोटो आदि।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

अटल पेंशन योजना ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • हमारे सभी आवेदको को Atal pension yojana 2022 में, आवेदन करने के लिए देश के किसी भी राष्ट्रीय बैंक में, अपना एक बैंक अकाउंट खुलवाना होगा,
  • अब हमारे सभी आवेदको को Atal pension yojana 2022 के तहत जारी आवेदन फॉर्म प्राप्त करके उसे ध्यानपूर्वक भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों की नकल को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच कर देना होगा और
  • अन्त में, आपको अपने इस आवेदन फॉर्म को संबंधित बैंक अधिकारीक के पास जमा करवा देना होगा जिसकी रसीद आपको प्राप्त कर लेन होगी जिसके कुछ ही दिनों बाद आपके आवेदन की सत्यापन प्रक्रिया के बाद Atal pension yojana 2022 के तहत आपका बचत खाता खोल दिया जायेगा अर्थात् इस योजना में, आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जायेगा।

अटल पेंशन योजना कंट्रीब्यूशन चार्ट डाउनलोड कैसे करें

  • सबसे पहले आपको NSDL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खोलकर आएगा|
  • इस होम पेज पर आप को APY कंट्रीब्यूशन चार्ट का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने कंट्रीब्यूशन चार्ट खुलकर आ जाएगा|
  • इस चार्ट में आप कंट्रीब्यूशन डिटेल्स को चेक करें|
  • और अब आप इस चार्ट को डाउनलोड सकते हैं|

APY 2024 टोल फ्री नंबर

इस लेख के द्वारा हमने आपको अटल पेंशन योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों का विवरण प्रदान किया है यदि आप इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी एकत्रित करना चाहते हैं तो आप योजना के टोल फ्री नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

  • Toll Free Number- 1800-180-1111

Hope you get the complete information about this scheme. To get more information about other Government schemes, Scholarship programs, please visit our website regularly because we update it on daily basis.

 

Leave a Comment