Uttarakhand Bhulekh Online Portal 2024:भूलेख,खसरा खतौनी कैसे देखें

उत्तराखंड सरकार द्धारा आधिकारीक तौर पर Uttarakhand Bhulekh Online पोर्टल को लांच कर दिया गया है ताकि राज्य के सभी भूमि मालिकों को उनकी भूमि संबंधी सभी जानकारी आसानी से घर बैठे ही प्राप्त हो सकें और उनके समय व धन की बचत हो व साथ ही साथ पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी व जबावदेही बनाया जा सकें। हम, आपको अपने इस आर्टिकल में विस्तार से Uttarakhand bhulekh online 2022 की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे व साथ ही साथ आपको अपनी भूमि की जमाबंदी, खसरा, खतौनी व भूलेख आदि देखने की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बतायेंगे जिसके लिए आपको हमारा ये आर्टिकल अन्त तक पढ़ना होगा।

Uttarakhand Bhulekh Online Portal

Uttarakhand Bhulekh online Portal

यू.के सरकार के द्धारा आधिकारीक तौर पर राज्य के सभी भूमि मालिकों का भू-सशक्तिकरण करने के लिए राज्य सरकार द्धारा उत्तराखंड भूलेख पोर्टल को लांच कर दिया गया है जिसकी मदद से अब राज्य के सभी भूमि मालिकों को उनकी भूमि से संबंधित सभी जानकारी जैसे कि – जमाबंदी, खसरा, खतौनी, भू –लेख व अन्य जानकारीयों की प्राप्ति ऑनलाइन घर पर ही हो जायेगी जिससे ना केवल उनके समय व धन की बचत होगी बल्कि उन्हें सामाजिक व आर्थिक विकास भी होगा।

Uttarakhand Voter List

Overview Uttarakhand Bhulekh online Portal

Name of The SchemeUttarakhand Bhulekh online 2022
Who Launched the Schemeउत्तराखंड सरकार
The objective of the Schemeराज्य की भूमि प्रक्रिया को पारदर्शी व जबावदेही बनाना।
Benefits of the Schemeसभी नागरिकों का भू-सशक्तिकरण किया जायेगा।
Official Website link of the SchemeClick Here

Importance of Uttarakhand Bhulekh Online Portal

काफी लम्बे समय से उत्तराखंड के निवासियों को भू-माफियाओं व घूसखोर कर्मचारीयों के शोषण का शिकार होने पड़ता था जिससे ना केवल उनका सामजिक आर्थिक पतन होता था बल्कि अन्य कई समस्याओँ का सामना भी करना पड़ता था और इसी पूरी शोषणकारी प्रक्रिया को समाप्त करने के लिए उत्तराखंड सरकार ने, आधिकारीक तौर पर Uttarakhand bhulekh online 2022 को लांच कर दिया है जिसके तहत राज्य के सभी नागरिक आसानी से घर बैठे – बैठे ऑनलाइन जाकर अपनी भूमि की जमाबंदी, खसरा, खतौनी, भूलेख व अन्य जानकारीयों को प्राप्त करके अपना भू-सशक्तिकरण कर सकते है।

Uttarakhand Bhulekh Online Portal

उत्तराखंड भूलेख पोर्टल का उद्धेश्य क्या है

  • राज्य में भूमि संबंधी विवादों की समाप्ति करना,
  • भूमि-माफियाओँ का सफाया करना,
  • उत्तराखंड की सभी जनता का ऑनलाइन भूमि संबंधी जमाबंदी, खसरा, खतौनी व भूलेख आदि की जानकारी प्रदान करना,
  • भूमि मालिको के समय व धन की बचत करना,
  • पूरी भूमि प्रक्रिया को पारदर्शी व जबावदेही बनाना

उत्तराखंड रोजगार रजिस्ट्रेशन 2022

उत्तराखंड भूलेख ऑनलाइन लाभ विशेषतायें

आइए अब हम, कुछ बिंदुओं की मदद से आपको विस्तार से उत्तराखंड भूलेख ऑनलाइन 2022 के तहत प्राप्त होने वाले लाभों व विशेषताओँ के बारे मे बतायेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं-

  • इस पोर्टल की मदद से राज्य के सभी किसान व आम नागरिक आसनी से पारदर्शी ढंग से अपनी भूमि की जमाबंदी, खसरा, खतौनी व भूलेख आदि की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर पायेंगे,
  • राज्य के सभी जनता का भू-सशक्तिकरण किया होगा,
  • सभी नागरिको के समय व धन दोनो की ही बचत होगी,
  • राज्य में, भूमि माफियाओं का सफाया होगा,
  • भूमि संबंधी विवादों में कमी आयेगी,
  • भूलेख ऑनलाइन पोर्टल की मदद से आम जनता को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे और ना ही घूसखोर कर्मचारीयों का शिकार होना पड़ेगा

Uttarakhand Bhulekh Online Portal भूलेख, खसरा, जमाबंदी खतौनी ऑनलाइन कैसे देखें

उत्तराखंड भूलेख ऑनलाइन
  • होम – पेज पर आने के बाद आपको Public ROR का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें सबसे पहले आपको अपने जनपद का चयन करना होगा,
  • जनपद का चयन करने के बाद आपको अपनी तहसील का चयन करना होगा,
  • तहलीस का चयन करने के बाद आपको अपना ग्राम का चयन करना होगा और
  • ग्राम का चयन करने के बाद आपको अपने भूमि का खाता / गाटा संख्या को दर्ज करना होगा और
  • अन्त में आपको ’’ खोजें ’’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा आदि।
  • इस प्रकार उत्तराखंड के सभी किसान आसानी से अपनी भूमि की जमाबंदी, खसरा, खतौनी, भूलेख व अन्य जानकारीयों को ऑनलाइन देख पायेंगे।

Uttarakhand Bhulekh Online Portal कैसे करें

  • आप सभी को सबसे पहले अपने ऑनलाइन अपना डाटा को रुपान्तरित करने व अपलोड करने के लिए इसकी आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा,
  • होम – पेज पर ही आपको Conversion and Upload का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • अब आपके सामने इसका लॉगिन पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना यूजरनेम व पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करना होगा और
  • अन्त में, पोर्टल में लॉगिन करने के बाद आप सभी आसानी से अपने डाटा को रुपान्तरित व अपलोड कर सकते है आदि।
  • बताये गये सभी चरणो को पूरा करने के बाद सभी आवेदकगण आसानी से अपने डाटा को रुपारन्तरित व अपलोड कर सकते है।

Leave a Comment