देश के जो लोग खेलने के इच्छुक है वह लोग बिना हॉट सीट पर बैठे इस शो का हिस्सा बन सकते है KBC Play Online 2019 देश के इच्छुक KBC Play Along के माध्यम से Sony Liv app की सहायता से घर बैठे ही लाइव कौन बनेगा करोड़पति सीज़न 11 में शो के दौरान पूछे जाने वाले सवालों का जवाब दे सकते है KBC Play Online 2019 खेलने वाले लोगो को सही जवाब देने पर उपहार भी दिए जायेगे |जो इच्छुक व्यक्ति इस खेल को खेल कर उपहार पाना चाहते है वह जल्द ही अपने मोबाइल पर Sony Liv App डाउनलोड कर सकते है और शो का हिस्सा बन सकते है |
Table of Contents
KBC Season 11 Live Play
कौन बनेगा करोड़पति (KBC) 11 का शुभारंभ 20 अगस्त 2019 को हो चुका है |हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन जी KBC Season 11 को होस्ट कर रहे है कौन बनेगा करोड़पति एक ऐसा शो है जिसमे देश का कोई भी शो में भाग लेकर अपने ज्ञान का प्रदर्शन कर सकता है और पैसे भी कमा सकता है जिन लोगो का कौन बनेगा करोड़पति में जाने का सपना पूरा नहीं हो पाया है वह लोग अब ऑनलाइन माध्यम से लाइव इस खेल को खेल सकते है | प्यारे दोस्तों आज हम आपको बतएगी की आप KBC (कौन बनेगा करोड़पति) सीज़न 11 को किस तरह ऑनलाइन खेल सकते है |अतः हमारे इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़े |
KBC Play Along क्या है?
यह एक ऑनलाइन प्रकिया है KBC Play Along के ज़रिये देश का कोई भी व्यक्ति में जाकर हॉट सीट पर बैठकर खेलने वाले कंटेस्टेंट की तरह घर बैठे या कही से भी इस खेल को लाइव खेल सकता (KBC Play Online) है |कौन बनेगा करोड़पति सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे से 10 :30 बजे तक सोनी चैनल पर प्रसारित किया जा रहा है |KBC शो शुरू होने पर जैसे शो में बैठे कंटेस्टेंट से सवाल पूछे जायेगे वैसे ही जो व्यक्ति ऑनलाइन इस खेल का हिस्सा बनेगा उसके मोबाइल पर फ़ोन पर पूछे जाने वाला सवाल ऑनलाइन प्रसारित होगा |जितना समय कंटेस्टेंट को जवाब देने के लिए लिए दिया जायेगा उतने ही समय में आपको भी जवाब पर क्लिक करना होगा |ऑनलाइन खेले वाले व्यक्ति को कंटेस्टेंट की तरह लाइफ लाइनों का उपयोग करने की भी सुविधा दी जाएगी |
JIO Fiber Welcome Offer
कौन बनेगा करोड़पति (KBC) 2019 ऑनलाइन कैसे खेले ?
देश के जो लोग कौन बनेगा करोड़पति को ऑनलाइन खेलना चाहते है (KBC Play Online) वह नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे और ऑनलाइन शो का हिस्सा बनकर कौन बनेगा करोड़पति (KBC) 2019 सीज़न 11 खेले |
- सर्वप्रथम गेम खेलने के लिए व्यक्ति को अपने ऐंड्रोइड मोबाइल फ़ोन से Google Play App से SONI LIV APP डाउनलोड करना होगा |
- SONI LIV APP डाउनलोड करने के पश्चात् आपको अपना यूज़र नेम और पासवर्ड भरकर अपनी प्रोफाइल डालनी होगी | इसके बाद आपको प्रोफाइल पर लॉगिन करना होगा |
- प्रोफाइल पर लॉगिन करने के पश्चात् कौन बनेगा करोड़पति सीज़न 11 का आइकन दिखाई देगा उस पर जाये|इसके बाद जसे जैसे शो में कंटेस्टेंट से प्रश्न पूछे जायेगे वैसे ही आपको अपने मोबाइल से ऑनलाइन प्रश्न के जवाब देते जाये |
- इसके बाद सही जवाब देने पर शो के अंत में कई इनाम पाये|