{ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन} प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2022: लाभार्थी सूची, PDF

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऑनलाइन फॉर्म 2022 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्लेम| प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना PDF Form| Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Online Registration|Application| pmfby 2022-23 list

प्रकृति आपदाओं के कारण फसल का बहुत नुकसान होता है जिसके कारण किसानों को फसल में बहुत ज़ादा नुकसान में परेशानी का सामना करना पड़ता है और किसानों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो जाती है इस समस्याओं को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा इस समस्या का हल करने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का शुभारंभ किया गया है इस योजना के द्वारा किसी को किसी भी प्रकार के आपदा के कारण हुए फसल के नुकसान पर बीमा प्रदान किया जाएगा |

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2022के अनुसार भारत में सभी किसानो को उनकी फसलो के लिये बीमा प्रदान किया जायेगा। यदि भारतीय किसानो के साथ भविष्य मे उनकी फसल को किसी भी प्रकार की हानि व क्षति होती है तो ऐसी स्थिति में PMFBY Scheme के अन्तर्गत उन सभी किसानो के उनकी फसल मे हुई हानि के अनुसार धन सहायता प्राप्त की जायेगी। Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana 2022 किसानो को प्रोत्साहित करने तथा खेती मे उनकी निरन्तरता सुनिश्चित करने के लिये चालायी गयी हैं। आज हम इस लेख के द्वारा आप को इस योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया योजना का उद्देश्य लाभार्थी सूची महत्वपूर्ण दस्तावेज तथा लाभ व विशेषताएं प्रदान करेंगे कृपया इस लेख को पढ़ें

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2022

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2022 के अंतर्गत देश के किसान को प्रकृतिक आपदा के कारण किसी भी प्रकार का फसल में नुकसान व बर्बादी का सामना करने पर केंद्र सरकार द्वारा फसल बीमा प्रदान किया जाएगा | प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा 8800 करोड रुपए का बजट निधार्रित किया है | इस प्रकार इस योजना के द्वारा किसान को खरीफ फसल का 2 % और रवि फसल का 1 .5 % भुगतान बिमा कंपनी को करना है | जिस पर उन्हें बीमा प्रदान किया जाएगा| प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना म किवल प्रकृतिक आपदा ही शामिल है यदि किसी और वजह फसल का नुक्सान होता है तो बिमा प्रदान नहीं की या जय गा |

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana {PMFBY}  का संचालन कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किया जाता है| इस योजना के अंतर्गत देश के किसानों को यदि किसी प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़ ओलावृष्टि सूखा पड़ने आदि के कारण फसल का नुकसान होता है तो किसानों को बीमा कंपनियों द्वारा मुआवजे के रूप में सहायता राशि प्रदान की जाएगी इस योजना के माध्यम से किसानों की आय में वृद्धि होगी तथा आपदा के कारण फसल खराब होने पर हमारे किसान भाई आर्थिक नुकसान से बच जाएंगे| इस योजना के द्वारा मुआवजे की राशि सीधे किसानों के खाते में जमा की जाएग

 Click Here[Application}PM kisan Tractor Yojana 2022: Eligibility, Registration

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana 2022 {PMFBY} Overview

योजना का नामप्रधानमंत्री फसल बीमा योजना PMFBY 
किसके द्वारा संचालितभारत सरकार द्वारा 
उद्देश्यफसलो के लिये बीमा प्रदान करना 
लाभार्थीभारत के किसान| 
ऑफिशल वेबसाइटwww.pmfby.gov.in 

फसल बीमा योजना 2022 उद्देश्य

PMFBY का मुख्य उद्देश्य किसान भाइयों को प्राकृतिक आपदा के कारण फसलों का नुकसान होने पर आर्थिक मदद प्रदान करना है| योजना के द्वारा किसानों को फसल के नुकसान होने पर बीमा कंपनी द्वारा रूप में सहायता राशि प्रदान की जाएगी जिससे हमारे किसान भाई आर्थिक नुकसान से बच जाएंगे| इस परियोजना के अन्तर्गत यदि किसान की फसल को प्राकृतिक आग,तूफान, बिजली,ज्वालामुखी, बाढ़,सूखे, कीट रोगो इत्यादि के कारण कोई क्षति होती है तो उनको PMFBY Scheme 2022 मे बीमा प्रदान किया जायेगा। इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को बीमा प्रीमियम के रूप में खरीफ की फसल पर 2% रबी की फसल पर 1.5% तथा बागवानी आदि की फसलों पर 5% राशि का भुगतान करना होगा

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2021

PMFBY बीमा प्रीमियम राशि

फसलबीमा प्रीमियम राशि
कपासRs1732.50 प्रति एकड़
गेहूंRs409.50 प्रति एकड़
जौRs267.75 प्रति एकड़
चनाRs204.75 प्रति एकड़
सरसोRs275.63 प्रति एकड़
सूरजमुखीRs 267.75 प्रति एकड़
धानRs 713.99 प्रति एकड़
मक्काRs356.99 प्रति एकड़
बाजराRs335.99 प्रति एकड़

PMFBY योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली बीमा राशि

फसलप्रदान की जाने वाली बीमा राशि
कपासRs34650.02 प्रति एकड़
गेहूंRs27300.12 प्रति एकड़
जौRs17849.89 प्रति एकड़
चनाRs13650.06 प्रति एकड़
सरसोRs18375.17 प्रति एकड़
सूरजमुखीRs17849.89 प्रति एकड़
धानRs35699.78 प्रति एकड़
मक्काRs17849.89 प्रति एकड़
बाजराRs16799.33 प्रति एकड़

PM Kisan Samman Nidhi Yojana Registration

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना महत्वपूर्ण बिंदु

इस योजना से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बिंदु इस प्रकार हैं

  • योजना का संचालन भारत सरकार द्वारा किया जाता है
  • इस योजना के द्वारा प्राकृतिक आपदा से होने वाले फसलों के नुकसान पर कृषकों को बीमा कंपनी द्वारा सहायता राशि प्रदान की जाती है
  • देशभर के लाखों किसान अब तक इस योजना का लाभ उठा चुके हैं
  • पहले 3 वर्षों के दौरान देशभर के किसानों द्वारा लगभग 13000 करोड़ रुपए प्रीमियम के रूप में जमा किए जा चुके हैं
  • अब तक लगभग 60,000 करोड़ रुपए का बीमा क्लेम किसानों द्वारा लिया जा चुका है
  • इस योजना को देश के सभी 27 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में संचालित किया जाता है
  • समय-समय पर इस योजना में संशोधन किए जाते हैं जिस कारण सभी किसान भाइयों को बेहतर सुख सुविधा प्रदान की जाती है
Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana 2021

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana लाभ विशेषताएं

इस योजना से जुड़े लाभ व विशेषताएं कुछ इस प्रकार हैं

  • इस योजना द्वारा किसानों को प्राकृतिक आपदा के कारण होने वाले फसलों के नुकसान पर बीमा कंपनी द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है
  • आर्थिक सहायता प्रदान होने पर किसानों की आय में स्थिरता आती है
  • इस योजना के बेहतर के लिए स्टेट ऑफ द आर्ट फसल बीमा पोर्टल को विकसित किया गया  है
  • रिमोट सेंसिंग तकनीक, ड्रोन, स्मार्टफोन आदि का उपयोग बीमा दावों को शीघ्र निपटाने के लिए किया जाएगा
  • ऋणी एवं गैर ऋण किसानों को सामान्य बीमा राशि का भुगतान करना होगा
  • बीमा दावों की राशि सीधा किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी
  • किसानों को बीमा प्रीमियम के रूप में खरीफ की फसल पर 2% रबी की फसल पर 1.5% तथा बागवानी आदि की फसलों पर 5% राशि का भुगतान करना होगा

PMFBY योजना पात्रता

बीमा योजना हेतु पात्रता कुछ इस प्रकार है

  • आवेदक का भारत का नागरिक होना अनिवार्य है
  • इस योजना के अंतर्गत किसान अपनी जमीन पर की गई खेती का बीमा करवा सकते हैं
  • किसान उधार की जमीन पर की गई खेती का भी बीमा करवा सकते हैं
  • जो किसान पहले से किसी बीमा योजना में शामिल नहीं है, इस योजना का लाभ उठा सकते हैं

महत्वपूर्ण दस्तावेज

महत्वपूर्ण दस्तावेजों की सूची कुछ इस प्रकार है

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास का प्रमाण
  • आय प्रमाण पत्र
  • अगर खेत किराये पर लेकर खेती की गयी है तो खेत के मालिक के साथ इकरार की फोटो कॉपी
  • खेत का खाता नंबर /खसरा नंबर के पेपर
  • किसान द्वारा फसल की वुआई शुरू किए हुए दिन की तारीख 
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता विवरण

बीमा योजना  आवेदन प्रक्रिया

फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ फसल के लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई है तथा रबी फसल के लिए अंतिम तिथि 31 दिसंबर है इस योजना की अंतिम तिथि सीएससी केंद्र फसल बीमा पोर्टल इंश्योरेंस कंपनी कृषि अधिकारी से की जा सकती है| यदि आप फसल बीमा योजना  के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो कृपया आप निम्नलिखित प्रक्रिया को को फॉलो करें

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana 2021
  • योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर आपको अपना एक अकाउंट बनाना होगा
  • अकाउंट बनाने की प्रक्रिया मैं सर्वप्रथम आप अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में पूछी गई सभी जानकारियों का विवरण भरें
  • सभी जानकारियों का विवरण करने के पश्चात आप सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • इस प्रकार आपका अकाउंट ऑफिशल वेबसाइट पर बन जाएगा
  • अकाउंट बनने के पश्चात आप अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें
  • लॉग इन करने के पश्चात आपको फसल बीमा योजना से जुड़े फॉर्म को भरना पड़ेगा
  • फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों का विवरण ध्यान पूर्वक भरे तथा सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपकी स्क्रीन पर सक्सेसफुल का मैसेज दिखाई देगा
  • इस प्रकार आप फसल बीमा योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

यदि आप फसल बीमा योजना  के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो कृपया आप निम्नलिखित प्रक्रिया को को फॉलो करें

  • सर्वप्रथम आपको अपनी नजदीकी बीमा कंपनी के ऑफिस में जाना होगा
  • बीमा कंपनी के कृषि विभाग से आपको योजना का आवेदन पत्र प्राप्त होगा
  • आवेदन पत्र में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को ध्यान पूर्वक भरें
  • आवेदन पत्र के साथ सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों जैसे आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, बैंक खाता विवरण, आदि को अटैच करें
  • आवेदन पत्र बीमा कंपनी के कृषि विभाग में जमा करें
  • बीमा कंपनी की कृषि विभाग में अपने बीमा प्रीमियम की राशि का भुगतान करें
  • इसके पश्चात आपको विभाग से एक रेफरेंस नंबर प्राप्त होगा
  • इस रेफरेंस नंबर को आप ध्यान पूर्वक संभाल कर रखें| इस नंबर के द्वारा आप अपने आवेदन की स्थिति को चेक कर सकते हैं

इस प्रकार आप बीमा योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं

बीमा कंपनी हेल्पलाइन नंबर

यहां पर हम आपको बीमा योजना से जुड़ी बीमा कंपनियों के टोल फ्री नंबर की सूची प्रदान कर रहे हैं

बीमा कंपनीहेल्पलाइन नंबर
Agriculture Insurance Company1800 116 515
Bajaj Allianz Insurance Company1800 209 5959
Bharti AXA General Insurance Company1800 103 7712
Cholamandalam MS General Insurance Company Limited1800 200 5544
Future General India Insurance Company Limited1800 266 4141
HDFC ERGO GENERAL INSURANCE COMPANY LIMITED1800 266 0700
ICICI Lombard General Insurance Company Limited1800 266 9725
IFFCO Tokio General Insurance Company Limited1800 103 5490
National Insurance Company Limited1800 200 7710
New India Assurance Company1800 209 1415
Oriental Insurance1800 118 485
Reliance General Insurance Company Limited1800 102 4088 / 1800 300 24088
Royal Sundaram General Insurance Company Limited1800 568 9999
SBI General Insurance1800 123 2310
Shriram General Insurance Company Limited1800 3000 0000 / 1800 103 3009
TATA AIG GENERAL INSURANCE COMPANY LIMITED1800 209 3536
United India Insurance Company1800 4253 3333
Universal General Insurance Company1800 200 5142 

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Helpline Number

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको इस योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी हैं यदि आप इस योजना से जुड़ी और जानकारी चाहते हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

  • फ़ोन नंबर – 01123382012
  • हेल्पलाइन नंबर – 01123381092

Hope you get the complete information about this scheme. To get more information about other Government schemes, Scholarship programs, please visit our website regularly because we update it on daily basis.

Leave a Comment