{लेपटॉप वितरण } हरयाणा फ्री लेपटॉप योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म | एप्लीकेशन स्टेटस

हरयाणा फ्री लेपटॉप योजना ऑनलाइन आवेदन | Haryana Free Laptop Scheme Registration| फ्री लैपटॉप योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | हरियाणा फ्री लैपटॉप योजना लाभार्थी सूची | Haryana Free Laptop Yojana Form

हरयाणा फ्री लेपटॉप योजना मुख्यमंत्री श्री. मनोहर लाल खट्टर जी ने, राज्य के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए और विद्यार्थियों को प्रेरित व प्रोत्साहित करने के लिए आधिकारीक तौर पर Haryana Free Laptop Yojana 2022 की शुरुआत कर दी है जिसके तहत 10वीं कक्षा में 90 प्रतिशत अंक लाने वाले सभी विद्यार्थियों को हरियाणा फ्री लैपटॉप योजना 2022 के तहत Free Laptop देकर ना केवल उनका शैक्षणिक विकास किया जायेगा बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य का भी निर्माण किया जायेगा और इस योजना का मौलिक लक्ष्य है

Haryana Free Laptop Scheme Merit List

हरयाणा फ्री लेपटॉप योजना हरियाणा के 10वीं कक्षा मे पढ़ने वाले छात्रों व छात्राओं को हम, विशेष तौर पर सूचित करना चाहते है कि, इस योजना के तहत Free Laptop के लिए सभी विद्यार्थियों का चयन 10वीं कक्षा पास करने के बाद जो मैरिट लिस्ट बनेगी उसके आधार पर किया जायेगा इसलिए आप सभी को जी तोड़ मेहनत करके मैरिट लिस्ट में अपना नाम लाना होगा तभी आपको इस योजना के तहत Free Laptop प्रदान किया जायेगा।.

हरियाणा फ्री लैपटॉप योजना

Highlights of Free Laptop Scheme

Name of the scheme Haryana Free Laptop Scheme
Launched by Education Department, Government of Haryana
Launched for Topper students of 10th board examination
Benefits of the scheme Free laptop

Modi Free Laptop Scheme

Haryana Free Laptop Yojana 2022 – किन 5 श्रेणियों के विद्यार्थियों को मिलेगा Free Laptop?

श्रेणी कितने लैपटॉप का वितरण किया जायेगा? वर्ग विशेषता
पहली श्रेणी 100 लैपटॉप सभी वर्ग व जातियां जो विद्यार्थी पूरे राज्य में टॉप-100 में आयेंगे।
दूसरी श्रेणी 100 लैपटॉप सभी सामान्य वर्ग सामान्य वर्ग की अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले छात्राओँ को फ्री लैपटॉप दिया जायेगा।
तीसरी श्रेणी 100 लैपटॉप BPL Category गरीबी रेखा से नीचे आने वाले विद्यार्थियों को प्रदान किया जायेगा।
चौथी श्रेणी 100 लैपटॉप SC Category SC छात्रों को फ्री लैपटॉप प्रदान किया जायेगा।
पांचवी श्रेणी 100 लैपटॉप SC Category SC छात्राओँ को फ्री लैपटॉप प्रदान किया जायेगा।
Category For Selection of Students
  • First 100 toppers, irrespective of caste, gender or income limit of 10th state board examinations.
  • Top 100 girls in the general category.
  • Top 100 boys from the scheduled caste (SC) category.
  • The Top 100 girls belonging to the scheduled caste (SC) category.
  • Top 100 students from Below Poverty Line (BPL) category.
Haryana Laptop Yojana 2021 – Benefits and Features

आइए अब हम, कुछ बिंदुओं की मदद से आप सभी को विस्तार से Haryana Laptop Scheme 2021 के तहत प्राप्त होने वाले लाभों व विशेषताओं के बारे में बताते है जो कि, इस प्रकार से हैं-

  • राज्य के उन सभी विद्यार्थियों को फ्री लैपटॉप प्रदान किया जायेगा जिनका नाम 10वीं कक्षा की मैरिट लिस्ट में आयेगा,
  • Haryana Laptop Scheme 2021 की मदद से राज्य के सभी विद्यार्थियों को Online Classes की सुविधा प्राप्त होगी,
  • हम, आपको बता दें कि, इस कल्याणकारी योजना के तहत कुल 500 फ्री लैपटॉप्स का वितरण किया जायेगा,
  • जैसे ही 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी होता है और मैरिट लिस्ट तैयार होती है वैसे ही इस योजना के तहत सभी लाभार्थी विद्यार्थियों को Deputy Commissioner के द्धारा Free Laptop प्रदान किया जायेगा,
  • इस योजना के तहत कुल अलग – अलग 5 श्रेणियों के विद्यार्थियों को Free Laptop प्रदान किया जायेगा, हरियाणा के बच्चो को Free Laptop की सुविधा मिलेगी तो वे ना केवल शिक्षा के प्रति प्रेरित व प्रोत्साहित होंगे बल्कि परीक्षा में सर्वोच्च प्रदर्शन भी करेंगे
Eligibility criteria for the scheme
  • Applicant must belong to the family comes under Below Poverty Line
  • Applicant must have passed 10th standard board examination in the March 2019
  • Applicant must score more than 90% marks in the 10th standard board examination
  • Family income of the applicant should not more than 2.5 Lakh rupees per annum
Required Document List
  • Caste certificate
  • BPL certificate
  • Class 10th mark sheet
  • Aadhar card for identification purposes
  • Any other documents, if applicable.
Haryana Free Laptop Scheme Beneficiary List

The state government of Haryana will soon prepare the beneficiary list of the scheme. For this purpose, the government already ordered the Heads of the government schools to prepare the list of the toppers. As per the information top, 100 scorer boys and girls of General, schedule caste, schedule tribe whose family comes under Below Poverty Line will the scheme benefits.

How to Apply for Free Laptop Yojana Haryana

हरियाणा राज्य के सभी 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को इस योजना के तहत लैपटॉप प्रदान किया जायेगा लेकिन उन्हें इस योजना के तहत आवेदन करने की जरुरत नहीं है क्योंकि हरियाणा लैपटॉप योजना 2021 के तहत 10वीं का रिजल्ट आने के बाद मैरिट लिस्ट में जिन विद्यार्थियों का नाम आयेगा उन्हें ही इस योजना के तहत लैपटॉप प्रदान करके उनकी डिजिटल शैक्षणिक विकास किया जायेगा इसलिए हमारे सभी विद्यार्थियों को आवेदन प्रक्रिया के बजायें अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना होगा ताकि उनका नाम मैरिट लिस्ट में आ सकें और उन्हें लैपटॉप प्राप्त हो सकें

Important Link

Leave a Comment