Shell Petrol Pump Dealership 2021: Application Advertisement

Shell petrol pump dealership Invitation 2021| Shell India| Shell Royal Dutch| Investment Cost| Shell India Important Documents | शैल पैट्रोल पंप डीलरशिप कैसे ले

हम, भारत के अपने सभी आवेदकों व निवेशकों को बताना चाहते है कि, Shell कम्पनी द्धारा आधिकारीक तौर पर petrol pump dealership के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को शुरु कर दिया गया है जिसके तहत आप भी ऑनलाइन आवेदन करके अपने Shell petrol pump dealership लेने के सपने को पूरा कर सकते है और वार्षिक तौर पर 1,20,000 से लेकर 8,50,000 की मोटी कमाई करके अपना आर्थिक विकास करते हुए अपने बिजनेस को विकसित कर सकते है।

शैल पेट्रोल पम्प डीलरशिप

अन्त, इस आर्टिकल में आपको विस्तार से Shell petrol pump dealership की जानकारी प्रदान की जायेगी, आवेदन प्रक्रिया के बारे मे बताया जायेगा, पात्रता के साथ ही साथ मांगे जाने वाले दस्तावेजो के बारे में भी बताया जायेगा ताकि आप सभी पूरी जानकारी प्राप्त करके Shell petrol pump dealership के लिए अप्लाई कर सकें और अपने उज्ज्वल भविष्य की शुरुआत कर सकें।

Shell petrol pump dealership कैसे ले ? – 1, 20,000 से लेकर 8, 50,000 की कमाई कर सकते है?

हम, अपने सभी पाठकों व निवेशकों को बताना चाहते है कि, यदि आप भी Shell petrol pump dealership लेना चाहते है लेकिन कमाई को लेकर हिचक रहे हैं तो हम, आपको बता दें कि, आप Shell petrol pump dealership लेकर वार्षिक तौर पर पेट्रोल व डीजल बेचकर आराम से 1,20,000 से लेकर 8,50,000 रुपयों तक की मोटी कमाई कर सकते है और अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते है।

What is Royal Dutch Shell Company?

यदि आप नहीं जानते है कि, Shell कम्पनी क्या है तो हम, आपको कुछ बिंदुओं की मदद से बतायेंगे कि, Shell कम्पनी क्या है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • हम, आपको बता दें कि, Shell मूलत एक तेल कम्पनी है जिसका पूरा स्वामित्व Royal Dutch Shell  के पास हो जो कि, इसकी सहायक कम्पनी है और USA में स्थित है,
  • Shell नाम इस तेल कम्पनी को आमतौर पर ’’ Anglo Dutch Origins के एक प्रमुख तेल कम्पनी के तौर पर जाना जाता है जो कि, दुनिया की सबसे बड़ी तेल कम्पनियों में शुमार है,
  • यदि भारत में, Shell कम्पनी का इतिहास देखा जाये तो हमें, एक गौरवमयी इतिहास मिलता है क्योंकि भारत में, Shell कम्पनी एक लम्बे अर्से से काम करती आ रही है,
  • हम, आपको बता दें कि, Shell इंडिया में इस समय लगभग 9000 कर्मचारी काम कर रहे है,
  • वहीं दूसरी तरफ Shell कम्पनी के भारत में लगभग 2,50,000 Retail Customer  हैं और 189 Distribution Station  है,
  • Shell कम्पनी इस समय भारत के कुल 6 राज्यों में अर्थात् – कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, तेलंगाना, गुजरात व असम में मोटा व्यापार कर रही

उपरोक्त बिंदुओँ की मदद से हमने आपको विस्तार से Shell कम्पनी के बारे मे बताया।

Shell India

Shell India 2021: Key Features  

  • Shell कम्पनी, वो कम्पनी है जिसे दुनिया के सबसे प्रसिद्ध व मान्यता प्राप्त बोर्डो में से एक माना जाता है,
  • Shell कम्पनी के 75 से अधिक देशों में 43,000 से अधिक Service Station  हैं और
  • Shell कम्पनी कुल मिलाकर 100 से अधिक देशों में Lubricant Supply करती है

What is Shell Petrol Pump Dealership ?

हम, अपने सभी आवेदकों, पाठको व निवेशकों को बताना चाहते है कि, Indian Oil Corporation ( IOC ) द्धारा संचालित व व्यवस्थि एक कम्पनी है जिसके तहत वर्तमान समय में Shell Indian 189+ पेट्रोल पम्प है और अब कम्पनी द्धारा इसे बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है और ताज़ा सूत्रों के अनुसार पता चला है कि, शैली कम्पनी द्धारा लगभग 500+ नये पेट्रोल पम्प खोले जायेंगे जिसके तहत Shell petrol pump dealership लेने के तहत इच्छुक आवेदक व निवेशक, निवेश करके अपनी डीलरशिप ले सकते है और मोटा लाभ कमा सकते है।

Shell Petrol Pump से वार्षिक कितनी कमाई होती है?

Shell petrol pump dealership लेने से आप वार्षिक तौर पर लाखों में कमा सकते है क्योंकि इसके तहत पेट्रोल व डीजल की कीमतों में अन्तर होता है जहां पेट्रोल पर आपको 2 से लेकर 2.5 रुपय का लाभ मिलता है वहीं पर डीजल पर आपको 1.80 से लेकर 2.40 रुपय तक लाभ मिलता है इस प्रकार आप वार्षिक तौर पर पेट्रोल बेचकर ही 8,50,000 रुपय और डीजल बेचकर ही 1,20,000 रुपय कमा सकते है और अपनी मोटी कमाई शुरु कर सकते है।

Shell Petrol Pump Dealership लेने से पहले ध्यान रखें इन महत्वपूर्ण बातों का?

हम, आपको बता दें कि, यदि आप भी Shell dealership लेने की योजना बना रहे है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं-

  • आवेदक जिस जमीन के लिए Shell dealership लेना चाहता उस जमीन के दस्तावेज पूरे व साफ होने चाहिए और उन पर स्पष्ट रुप से पता व टाइटल लिखा होना चाहिए,
  • Shell petrol pump dealership लेने के लिए आपके पास सभी संबंधित विभागों की NOC होनी चाहिए
  • आपकी भूमि, रोड के ऊपर होनी चाहिए।

शैल पेट्रोल पम्प डीलरशिप: Eligibility Criteria

  • Shell petrol pump dealership लेने के लिए आवेदक की आयु 21 साल से लेकर 55 साल के बीच होनी चाहिए,
  • सभी आवेदक, अनिवार्य रुप से भारतीय निवासी होने चाहिए,
  • सभी निवेशक कम से कम स्नातक अर्थात् ग्रेजुऐशन पास होने चाहिए,
  • हम, आपको बता दें कि, Shell petrol pump dealership लेने के लिए सभी आवेदकों के पास अनिवार्य तौर पर Retail, Service and Hospitality Industry  के भीतर कम से कम 5 साल का अनुभव होना चाहिए और
  • साथ ही साथ आवेदक के पास Strong Financial Credibility होनी चाहिए आदि।

शैल पेट्रोल पम्प डीलरशिप लेने के लिए कितने रुपयो का निवेश करना होगा?

यदि आप भी Shell petrol pump dealership लेना चाहते है तो इसके लिए आपको एक साथ मोटी पूंजी का निवेश करना होगा अर्थात् 15 से लेकर 20 लाख रुपयों तक निवेश आपको करना होगा जिसमें कई प्रकार के कर शामिल होंगे और ऊपर से आपको अनेको प्रकार की मंजूरियां भी लेंनी होगी।

Shell India Dealership के लिए कितनी जमीन होनी चाहिए?
  • हम, आपको बता दें कि, Shell petrol pump dealership लेने लिए कई शहरों में 800 वर्ग मीटर जमीन की जरुरत होती है तो कई बार Highways के लिए 1200 से लेकर 1600 वर्ग मीटर तक की जमीन चाहिए।
  • शैल पेट्रोल पम्प डीलरशिप के लिए जमीन से संबंधित किन दस्तावेजो की जरुरत होगी?
  • आवेदक के पास उसकी जमीन के सभी दस्तावेज जिस पर विशेष तौर पर सम्पत्ति का पता व टाइटल लिखा हो,
  • जमीन व सम्पत्ति का नक्शा होना चाहिए,
  • अपनी खुद की जमीन ना होने पर मालिक का NOC होना चाहिए,
  • जमीन पर पानी व बिजली का कनेक्शन होना चाहिए,
  • जिन आवेदकों की जमीन ’’ ग्रीन वेल्ट ’’ मे है वे आवेदन योग्य नहीं है,
  • यदि आवेदक के पास किराये की भूमि है तो आपके पास Lease Agreement Certificate होना चाहिए,
  • सभी आवेदकों पास अनिवार्य तौर पर Register Sales Deed Or Lease Deed होना चाहिए आदि।

Shell India dealership: Important Documents

  • आवेदकों के पास CCOE प्रमाण पत्र होना चाहिए जो कि, विस्फोटक विभाग द्धारा मंजूरी के तौर पर जारी किया जाता है,
  • जिला कलेक्टर व पुलिस आयुक्त द्धारा जारी NOC,
  • बिजली बोर्ड, ग्राम पंचायत व PWD की मंजूरी,
  • अन्तिम CCOE लाइसेंस,
  • राष्ट्रीय राजमार्ग स्वीकृति प्रमाण पत्र,
  • क्षेत्र यदि वनभूमि है तो वन विभाग द्धारा जारी NOC,
  • वजन व माप मुद्रांकन प्रमाण पत्र आदि।

Online Application Process for Shell Petrol Pump Dealership

देश से सभी नागरिको को Shell dealership लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से हैं-

  • सबसे पहले हमारे सभी आवेदकों को Shell India की  Official Website पर आना होगा

Shell Petrol Pump Dealership
  • अब आपके सामने इसका होम – पेज खुलेगा जहां पर आपको ’’ Business Customer ’’ का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको ’’ Business Opportunity  – Shell Retailer ship ’’ का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
Shell Petrol Pump Dealership
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा और
  • अन्त में, आपको ’’ सबमिट ’’ के विकल्प पर क्लिक करके इसे जमा कर देना होगा और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी

इस प्रकार हमारे सभी आवेदक व निवेशक आसानी से Shell petrol pump dealership लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

Important Links

  • Petrol Pump डीलरशिप कैसे ले- Click Here
  • Go Gas डीलरशिप कैसे ले- Click Here

Leave a Comment