मेरा पानी मेरी विरासत योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन Mera Pani Meri Virasat Yojana Registration

Mera Pani Meri Virasat Yojana: हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए मेरा पानी मेरी विरासत योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के तहत मनोहर लाल खट्टर द्वारा किसानों को धान के अतिरिक्त अन्य वैकल्पिक  खेती करने पर प्रति एकड़ पर 7000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। अगर आप भी हरियाणा के किसान हैं और Mera Pani Meri Virasat Yojana के तहत लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत किसानों के पंजीकरण / आवेदन पत्र को आमंत्रित कर रही है।

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा धान की खेती से अन्य फसलों जैसे मक्का, अरहर, कपास, उड़द, बाजरा, तिल, गवार आदि में सिंचाई करने के लिए 7000 रुपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Mera Pani Meri Virasat Yojana 2023 से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे।  

Mera Pani Meri Virasat Yojana 2023

Mera Pani Meri Virasat Yojana

मेरा पानी मेरी विरासत योजना को हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से राज्य के किसानों को धान की खेती के अलावा अन्य वैकल्पिक फसल बोने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिसके लिए सरकार द्वारा किसानों को धान की खेती के अलावा मक्का, अरहर, मूंग, उड़द, तिल, कपास आदि की खेती करने पर 7000 रुपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत पहले चरण में राज्य के 19 प्रखंडों को शामिल किया गया है। सरकार द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है। क्योंकि हरियाणा में कई ऐसी जगह है। जहां पर धान की खेती करने के लिए पानी नहीं मिलता है। पानी की कमी होने के कारण धान की फसल बर्बाद हो जाती है। इन सभी जगह पर किसान को धान की खेती के अलावा अन्य वैकल्पिक फसल की खेती करने पर प्रोत्साहन दिया जाएगा। 

Mera Pani Meri Virasat Yojana 2023 Key Highlights

योजना का नाममेरा पानी मेरी विरासत योजना  
शुरू की गईमुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा  
लाभार्थीराज्य के किसान  
उद्देश्यधान के अतिरिक्त अन्य फसलों की बुवाई के लिए प्रोत्साहन करना
लाभ7000 की प्रोत्साहन राशि  
श्रेणीहरियाणा सरकारी योजनाएं  
राज्यहरियाणा  
साल2023  
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन  
अधिकारिक वेबसाइटhttps://agriharyana.gov.in/Default  

मेरा पानी मेरी विरासत योजना का उद्देश्य

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा मेरा पानी मेरी विरासत को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य धान के स्थान पर मक्का दाल और तिलहन की फसल कराना है जिसके लिए सरकार द्वारा ₹7000 सहायता राशि प्रदान की जाएगी। क्योंकि धान की फसल उगाने में अधिक पानी लगता है। और कुछ क्षेत्रों में पानी की कमी होने के कारण उनकी फसल खराब हो जाती है। इसलिए सरकार द्वारा धान के स्थान पर मक्का दाल और तिलहन की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। किसानों को सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली प्रोत्साहन राशि दो किस्तों में प्रदान की जाएगी।

800 किसानों ने कराया योजना के अंतर्गत आवेदन

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत अब तक 800 किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है। जिस से तात्पर्य है कि इस योजना के माध्यम से हरियाणा में इस वर्ष 900 एकड़ भूमि पर धान की फसल नहीं उगाई जाएगी। धान की खेती को छोड़कर अन्य फसल उगाने पर जैसे मक्का, चारा, उड़द, सब्जियां, कपास की खेती आदि कर सकेगे। इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण कराने पर हरियाणा सरकार द्वारा किसानों को प्रति एकड़ पर 7000 रूपए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही यह योजना राज्य में 40% पानी की बचत करेगी। अगर आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो जल्द से जल्द इस योजना के तहत आवेदन करा ले। 

मेरा पानी मेरी विरासत योजना की विशेषताएं

  • हरियाणा सरकार द्वारा मेरा पानी मेरे विरासत योजना को आरंभ किया गया है।
  • इस योजना के माध्यम से राज्य में किसानों को धान की खेती के अतिरिक्त अन्य वैकल्पिक खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
  • सरकार द्वारा इस योजना के तहत किसानों को आर्थिक सहायता राशि भी प्रदान की जाएगी।
  • Mera Pani Meri Virasat Yojana के तहत उन सभी क्षेत्रों में जहां भूमिगत जलस्तर काफी नीचे है वहां के किसानों को अन्य वैकल्पिक फसलों की बुवाई के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
  • मेरा पानी मेरी विरासत के माध्यम से जल संरक्षण को बढ़ावा दिया जाएगा।
  • Mera Pani Meri Virasat Yojana के तहत धान के स्थान पर अन्य वैकल्पिक फसलों की बुवाई करने पर सरकार द्वारा 7000 रूपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन धन राशि प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के तहत राज्य के सभी किसान धान के स्थान पर मक्का, अरहर, मूंग, उड़द, कपास, तिल सब्जी आदि की बुवाई कर सकते हैं।
  • हरियाणा सरकार द्वारा चयनित किए गए 19 ब्लॉक के अलावा अन्य ब्लॉक के किसान भी मेरा पानी मेरी विरासत योजना के माध्यम से अनुदान के लिए आवेदन कर पाएंगे। 

Mera Pani Meri Virasat Yojana के तहत प्रोत्साहन

  • मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत किसानों को पर्याप्त नमी के आधार पर उचित मूल्य देने के लिए मक्का खरीद के दौरान मंडियों में मक्का खरीदने के लिए मशीनें लगाई जाएगी।
  • राज्य के जो किसान अपनी संपूर्ण होने के 50% या उससे अधिक भूमि पर धान के स्थान पर दाल कपास मक्का बाजरा सब्जियां आदि उगाते हैं तो उन्हें राज्य सरकार द्वारा 7000 प्रति एकड़ की धनराशि प्रदान की जाएगी।
  • सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली यह प्रोत्साहन राशि उन किसानों को ही दी जाएगी जिन्होंने पिछले साल धान के रकबे (खरीफ 2019-20) के 50 फ़ीसदी या इससे ज्यादा रकबे में फसल विविधीकरण को अपनाया है।
  • जिन किसानों ने धान के स्थान पर फलदार पौधे एवं सब्जियों की खेती फसल विविधीकरण को अपनाया है उन्हें उद्योन विभाग द्वारा चलाई जा रही परियोजनाओं के प्रावधान के अनुसार अलग से अनुदान दिया जाएगा।
  • इस योजना के तहत सरकार न्यूनतम मूल्य समर्थन मूल्य पर अपनाई गई फसलों जैसे बाजरा मक्का दलिया आदि खरीदेंगी।
  • बुवाई के लिए लक्षित ब्लाको में मक्का बुवाई मशीनों पर राज्य सरकार द्वारा किसानों को 40% अनुदान दिया जाएगा।
  • फसल विविधीकरण वाले किसानों को लघु सिंचाई संयंत्र स्थापित करने के लिए कुल लागत का केवल जीएसटी ही चुकाना होगा।
  • फसल विविधीकरण के तहत सरकार द्वारा बनाई गई फसल के बीमित राशि का योग सरकार द्वारा दिया जाएगा।

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के लाभ

  • हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के किसानों को मेरा पानी मेरी विरासत योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत मक्का, उड़द, तिल, मूंग, कपास और सब्जी की खेती की जाएगी और इन फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी।
  • राज्य सरकार द्वारा किसानों को प्रोत्साहन प्राप्त करने के लिए इस योजना के तहत ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।
  • इस योजना के तहत उन किसानों को धान की खेती करने की अनुमति नहीं दी जाएगी जहां पर पिछले साल धान की खेती नहीं होती थी।
  • किसानों को इस योजना के अंतर्गत मक्का और दालों की खेती में आवश्यक बुवाई आदि कृषि मशीनीकरण प्रदान करने के साथ सूष्म सिंचाई और ड्रिप सिंचाई के लिए 80% अनुदान भी दिया जाएगा।
  • यदि किसान द्वारा फसल विविधीकरण के तहत फसल का बीमा कराया जाता है। तो किसान के हिस्से की राशि का भुगतान सरकार द्वारा किया जाएगा।

मेरा पानी मेरी राहत योजना मुख्य तथ्य

  • इस योजना के तहत किसानों को उन खेतों में खेती करने की अनुमति नहीं दी जाएगी जिनमें पिछले वर्ष धान की खेती नहीं हुई थी|
  • वह किसान जिनकी ट्यूबवेल 50 हॉर्स पावर इलेक्ट्रिसिटी मोटर चल रही है उनको धान की खेती करने की अनुमति नहीं दी जाएगी|
  • वह ग्राम पंचायत जहां पर जिला स्तर 35 मीटर गहरा है वहां पर धान की खेती नहीं की जाएगी|
  • इस योजना की सफलता के लिए सरकार द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा|
  • ड्रिप इरिगेशन सिस्टम खेत में लगाने पर 85% की सब्सिडी प्रदान की जाएगी|
  • मेरा पानी मेरी विरासत योजना के कार्यान्वयन के लिए एक पोर्टल आरंभ किया जाएगा|

Mera Pani Meri Virasat Yojana Eligibility (पात्रता)

  • आवेदक को हरियाणा राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • मेरा पानी मेरी विरासत योजना के लिए 10 एकड़ से अधिक भूमि वाले किसान इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।
  • इस योजना का लाभ केवल राज्य के किसानों को ही प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक के पास मूल पहचान प्रमाण होना चाहिए।

मेरा पानी मेरी विरासत योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • कृषि योग्य भूमि के कागजात
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Mera Pani Meri Virasat Yojana के तहत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट को होम पेज पर जाएगा। 
Haryana Mera Pani Meri Virasat Yojana
  • होम पेज पर आपको किसान पंजीकरण करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी जैसे जिला, ब्लॉक किसान का नाम पिता या पति का नाम, माता का नाम मोबाइल नंबर आदि को ध्यान पूर्वक दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको इस फॉर्म में मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आपके आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

फसल विविधीकरण के लिए पंजीकरण करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट को होम पेज पर जाएगा। 
Home page Mera Pani Meri Virasat Yojana
  • होम पेज पर आपको फसल विविधीकरण के लिए पंजीकरण करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • क्लिक करते आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आपको अपना आधार नंबर दर्ज करके Nest के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप की फसल विविधीकरण के लिए पंजीकरण करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

विभागीय लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट को होम पेज पर जाएगा। 
  • होम पेज पर आपको विभागीय लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।  
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएंगा।  
  • इस पेज पर आपको अपना यूजरनेम, पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • अब आपको दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करके लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आपकी विभागीय लॉगिन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Mera Pani Meri Virasat Yojana FAQs

मेरा पानी मेरी सहायता योजना की सहायता राशि कितनी है?

मेरा पानी मेरी सहायता योजना के तहत किसानों को 7000 रूपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी

Mera Pani Meri Virasat Yojana को किस राज्य द्वारा शुरू किया गया है?

मेरा पानी मेरी विरासत योजना को हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किया गया है

Mera Pani Meri Virasat Yojana का लाभ कौन प्राप्त कर सकता है?

इस योजना का लाभ राज्य के सभी किसान प्राप्त कर सकते हैं।

हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई मेरा पानी मेरी विरासत योजना का उद्देश्य क्या है?

मेरा पानी में विरासत योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य धान के स्थान पर वैकल्पिक फसलों के लिए प्रोत्साहित करना है। जिसके तहत किसानों को सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

Leave a Comment