उत्तराखंड पॉलीहाउस योजना 2023: Polyhouse Yojana Registration

Uttarakhand Polyhouse Yojana: राज्य में नागरिको को रोजगार मुहैया कराने के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा Uttarakhand Polyhouse Yojana की शुरुआत की जा रही हैं।  राज्य सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से पॉलीहाउस लगाने पर किसानों को 80% सब्सिडी प्रदान की जाएगी। अगर आप उत्तराखंड सरकार द्वारा शुरू की गई योजना की सभी जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं  तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें। क्योकि आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से  इस योजना से  जुडी सभी  जानकारी विस्तार से देंगे। जैसे योजना का लाभ उद्देश्य पात्रता दस्तावेज आदि।

Uttarakhand Polyhouse Yojana

Employment Registration

Uttarakhand Polyhouse Yojana

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी जी द्वारा इस योजना को हाल ही में शुरू किया गया हैं राज्य सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से राज्य के एक लाख से अधिक कृषकों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही राज्य सरकार Polyhouse Yojana  के माध्यम से  किसानो को लाभान्वित किया जाएगा। और इस योजना के सफल संचालन के लिए राज्य सरकार ने 304 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया है। राज्य की केबिनेट बैठक के दौरान पॉलीहाउस के लिए धामी जी द्वारा 304 करोड़ की योजना को मंजूरी प्रदान की गयी हैं। इसके आलावा राज्य के किसानो को इस योजना का लाभ प्राप्त करके  बेमौसम में सब्जियों की खेती पॉलीहाउस में करने से बाजार में उनकी मांग अधिक होगी। जिससे किसानों को अच्छी कीमत मिलेगी और अधिक मुनाफा होगा।  जिससे राज्य के किसान आत्मनिर्भर बनेगे।

श्रमिक पंजीकरण

उत्तराखंड पॉलीहाउस योजना के बारे में जानकारी

योजना का नामUttarakhand Polyhouse Yojana  
लाभार्थी    राज्य के किसान 
उद्देश्य     किसानों को रोजगार के अवसर प्रदान करना   
लाभकिसानों को पॉलीहाउस स्थापना के लिए 70% अनुदान  
संबंधित विभागउद्यान विभाग 
राज्यउत्तराखंड   
साल2023   
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन   
आधिकारिक वेबसाइट  shm.uk.gov.in

Uttarakhand CEO Voter List

Uttarakhand Polyhouse Yojana का उद्देश्य

 किसानो  को सहायत प्रदान करने के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा Uttarakhand Polyhouse Scheme योजना को हाल ही में शुरू किया  गया हैं।  राज्य सरकार द्वारा इस योजना को  शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के किसानों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना हैं. और राज्य में किसानों की आय में वृद्धि करना है उत्तराखंड सरकार द्वारा शुरू की गई ये एक सराहनीय योजना हैं। जिसके संचालन के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी ने 304 करोड़ रुपए की मंजूरी भी प्रदान कर दी है. राज्य सरकार द्वारा इस योजना का लाभ प्राप्त करके  राज्य के किसानो को फसलों की अच्छी उपज और बेमौसम सब्जियों की खेती से बाजार में उनकी मांग भी अधिक देखने को मिलेगी। ये योजना एक सराहनीय योजना हैं जिसके  लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा किसानों को पॉलीहाउस लगाने हेतु 70% अनुदान दिया जाएगा। अब इस योजना का लाभ  प्राप्त करके राज्य के किसान आत्मनिर्भर बनेगे।

शादी अनुदान योजना 

उत्तराखंड पॉलीहाउस योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • राज्य सरकार द्वारा इस योजना का लाभ राज्य के किसानो को दिया जाएगा।
  • उत्तराखंड पॉलीहाउस योजना के माध्यम से राज्य के सभी पर्वतीय क्षेत्रों के किसानों को 70% तक अनुदान भी दिया जा रहा हैं।
  • साथ ही राज्य में सब्जियों के उत्पादन में 15% एवं फूलों के उत्पादन में 25% तक वृद्धि देखने को मिलेगी।
  • अब राज्य में Polyhouse Yojana का लाभ प्राप्त करके  किसानों की आय दोगुनी होगी।
  • पॉलीहाउस के माध्यम से फसल पैदावार में 10 गुना अधिक वृद्धि होगी।
  • इस योजना से फसलों को कीटों और बिमारियों से सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
  • राज्य में कलेक्टर आधारित छोटे पॉलीहाउस में फल, सब्जी एवं फूलो की खेती के लिए सहायता प्रदान की जाएगी।
  • इसके आलावा क्लस्टर पर आधारित 100 वर्ग मीटर आकार के 17648 पॉलीहाउस के निर्माण हेतु सरकार द्वारा 304 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
  • साथ ही सब्जियों के उत्पादन में 15% एवं फूलों के उत्पाद में 25% तक वृद्धि होगी।
  • यह योजना राज्य में फसलों की पैदावार लगभग 5 से 10 गुना तक बढ़ जाएगी।

उत्तराखंड मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना 

पॉलीहाउस योजना के माध्यम से उगाई जाने वाली फसलों की सूची

  • सलाद पत्ता
  • टमाटर
  • खीरा
  • मटर
  • ब्रोकली
  • स्ट्रॉबेरी
  • काली मिर्च
  • पत्तेदार साग
  • पालक
  • मूली
  • गाजर
  • फूलगोभी
  • माइक्रोग्रीन्स
  • खरबूजा
  • तरबूज
  • फलिया
  • बैंगन
  • जड़ी बूटियां (तुलसी टकसाल)
  • कद्दू
  • तुरई

Atal Ayushman Uttarakhand Yojana

उत्तराखंड पॉलीहाउस योजना हेतु पात्रता

  • राज्य सरकार द्वारा इस योजना का लाभ प्रदेश के मूल निवासी ही प्राप्त कर सकते हैं।
  • साथ ही इस योजना का लाभ राज्य के सभी किसानो को दिया जाएगा।
  • आवेदन करने के लिए किसान के पास खुद की खेती योग्य भूमि होना आवश्यक है।
  • लाभार्थी  के पास सिंचाई के साधन हेतु पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होनी चाहिए।

Polyhouse Yojana हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • Aadhaar Card
  • Voter ID Card
  • Income Certificate
  • Domicile Certificate
  • Land Details
  • Bank Account Details
  • Passport Size Photo
  • Mobile Number

Uttarakhand Saubhagyavati Yojana

उत्तराखंड पॉलीहाउस योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया

  • आपको Uttarakhand Polyhouse Yojana के अंतर्गत आवेदन करने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी ब्लॉक कार्यालय या जिला उद्यान कार्यालय में जाना  हैं।
  • वहां जाकर आपको  पॉलीहाउस योजना से संबंधित आवेदन पत्र को प्राप्त कर लेना हैं।
  • अब आप आवेदन पत्र के अंतर्गत पूछी गई सभी जानकारियों को व्यवस्थित रूप से दर्ज कर देना हैं।
  • आपके द्वारा सभी जानकारी को भरने के बाद आप  आवेदन फॉर्म के साथ अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को संलग्न कर लेना हैं
  • इसके बाद आपको Application Form को दोबारा से जिला उद्यान कार्यालय में जाकर जमा कर देना हैं।
  • फिर अधिकारियों के द्वारा आपके आवेदन फॉर्म की जांच की जाएगी।
  • सभी जांच को पूरा करने के बाद  उसका सत्यापन कर दिया जाएगा।
  • अंत में आपको आपको सीधे तौर पर इस योजना का लाभ प्रदान कर दिया जाएगा।
  • आप Polyhouse Yojana के अंतर्गत इस प्रकार  आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

पॉलीहाउस योजना से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)

उत्तराखंड पॉलीहाउस योजना किन लोगों के लिए शुरू की गई है?

राज्य के जितने भी पर्वती क्षेत्र के किसान हैं जिनके पास रोजगार की कमी है और वह बेरोजगार ही जीवन यापन कर रहे हैं ऐसे में उन्हें रोजगार प्रदान करने के लिए उत्तराखंड पालीहाउस योजना की शुरुआत की गई है।

पाली हाउस योजना के माध्यम से कितना अनुदान दिया जाएगा?

उत्तराखंड राज्य सरकार के द्वारा राज्य के जितने भी पर्वती क्षेत्र के किसान हैं उन्हें पॉलीहाउस योजना के माध्यम से लगभग 70% तक का अनुदान प्रदान किया जाएगा।

पॉलीहाउस योजना हेतु कितना बजट निर्धारित किया गया है?

उत्तराखंड राज्य सरकार के द्वारा पॉलीहाउस योजना को व्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए लगभग 304 करोड रुपए का बजट निर्धारित किया है।

Leave a Comment