UP Scholarship 2023 Online Apply यूपी छात्रवृत्ति ऑनलाइन पंजीकरण How to Check at scholarship.up.nic.in Status Uttar Pradesh Scholarship Payment Status
UP Scholarship अप्लाई ऑनलाइन scholarship.up.nic.in स्टेटस देखे और Uttar Pradesh Scholarship Registration करे एवं यूपी स्कालरशिप पेमेंट स्टेटस चेक देखे| UP Scholarship 2023 के तहत राज्य की सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो के उन छात्रो केा छात्रवृत्ति के रूप मे वित्तीय सहायता प्रदान करती है जो स्चंय शुल्क प्रतिपूर्ति करने मे असमर्थ होते है। UP Scholarship 2023 के अन्तर्गत राज्य की सरकार प्रत्येक वर्ष इस योजना के द्वारा लाखो छात्र व छात्राओं को लाभ पहुचाती है।
गत वर्ष की भाति इस वर्ष भी Uttar Pradesh Scholarship Registration Form माह जुलाई 2023 से आरम्भ हो जायेगे परन्तु UP Scholarship 2023 के ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको इस योजना से जुड़ी कुछ मुख्य बाते जैसे पात्रता, जरूरी दस्तावेज व महत्वपूर्ण दिशा निर्देशो का जानना आवश्यक है। इन सभी बातो को ध्यान में रखते हुये आज हम आपके लिये यूपी छात्रवृत्ति 2022 से जुडे़ कुछ महत्वपूर्ण व जरूरी दिशा निर्देशो को लेकर आये है।
Table of Contents
Uttar Pradesh Saksham Scholarship 2023
शैक्षिक सत्र 2023 के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा पूर्वदशम व दशमोत्तर छात्रवृत्ति आरंभ कर दी गई है| छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति वितरण योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा राज्य में पढ़ रहे सभी सरकारी व गैर सरकारी इंटरमीडिएट विद्यालय जो उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त है इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं| जुलाई 2019 से मौजूदा सत्र के लिए आवेदन स्वीकार करना आरंभ कर दिया है| जिन अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं के माता-पिता की आय रुपए 2 लाख तक है तथा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के छात्र एवं छात्राओं के माता-पिता की आय रुपए 2.5 लाख तक है वह उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना 2022 के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं
Pre Metric UP Scholarship
Pre Metric अथवा पूर्वदशम छात्रवृत्ति के अन्तर्गत सरकार कक्षा 9 से लेकर कक्षा 10 तक के सभी अभ्यार्थियो को यूपी छात्रवृत्ति 2022 के अन्तर्गत आवेदन करने का अवसर प्रदान करती है इस योजना के अन्तर्गत सम्मिलत होने वाले सभी आवेदको के दस्तावेजो को प्रमाणित करने के पश्चात राज्य सरकार वित्तीय सहायता के रूप मे पूर्ण फीस अथवा शुल्क प्रतिपूर्ति उनके बैक खाते मे करती है। यदि आप इस वर्ष कक्षा 6 से लेकर कक्षा 10 तक किसी भी कक्षा मे अध्ययनरत है तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते है।
Post metric UP Scholarship 2023
दशमोत्तर छात्रवृति के अन्दर उत्तर प्रदेश सरकार कक्षा 11 से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक के सभी छात्रो के योजना के लाभ वित्तीय सहायता के रूप मे प्रेत्यक वर्ष प्रदान करती है। यदि आप भी इस योजना के लाभ लेना चाहते है। तो सर्वप्रथम योजना से जुडे सभी महत्वपूर्ण पहलुओ पर अपनी नजर अवश्य डाले। UP Scholarship मे आवेदन करने के लिये आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेजो को होना आवश्यक है।
Key Points of Pre & Post Metric Scholarship
Scheme Name | UP Scholarship 2023 |
Department | Uttar Pradesh Government |
Type of Scheme | State Government Scheme |
Objective | To Provide Financial support |
Beneficiary | Students from class 6 to post graduation |
Mode of Application | Online |
Start date of Registration | In Month July 2020 (expected) |
Last Date of Registration | In October 2020 (expected) |
Official website | http://scholarship.up.nic.in/ |
UP Scholarship के लिए दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- गतवर्ष की मार्कशीट
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक की पास बुक और अकॉउंट नंबर
- पासपोट साइज फोटो
Uttar Pradesh Scholarship Registration Process
- First Step Go to official website
- Second step do your fresh registration
- Login to Fill Application
- Submit the application Form and get a print out
- Now submit your Application Form Print out your institutions
यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2022
यूपी स्कॉलरशिप 2023 के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया
- यदि आप पहली बार इस योजना के अन्तर्गत आनलाईन आवेदन कर रहे है तो सर्वप्रथम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाये
- अगले चरण मे आप वेबसाइड के अरम्भ मे उपलब्ध Student Section मे जाये एवं Fresh registration वाले भाग पर किलक करे ।

- जैसे ही आप इस विकल्प का चुनाव करेगे एक नयी कम्प्युटर विडों विभिन्न पंजीकरण के भागो के साथ खुलेगी।
- इसके पश्चात् आपको अपनी जाति के अनुसार जैसे अनुसूचित जाति पिछड़ा वर्ग एअनुसूचित जनजाति का चयन करके पंजीकरण के भाग पर क्लिक करे |

- कैटेगरी का चयन करने के बाद एक पेज ओपन होगा जिस पर आपको अपनी जानकारी जैसे माता .पिता का नाम जन्म तिथि email id मोबाइल नम्बर व आधार नम्बर को सावधानी पूर्वक भरे तथा सुविधा के अनुसार पासर्वड बनाये।
- सभी जानकारी भरने के बाद एक बार दोबारा जांच ले और इसके पश्चात सबमिट बटन पर किल्क करे।
- यदि आपके द्वारा सभी जानकारी सही सही प्रदान की गयी होगी तो आपको पंजीकरण सफल हो जायेगा तथा इसके साथ ही आपको पंजीकरण क्रमांक प्राप्त होगा।
- अब इस पंजीकरण क्रमाक व पासर्वड की सहायता से आपको अगले चरण के लिये लाॅगइन करना होगा तथा सफल लाॅग इन के पश्चात आपको UP Scholarship 2023 Online From को भरना होगा।
How to Fill UP Scholarship 2023 Application Form
- सफल पंजीकरण करने के बाद आपको पंजीकरण क्रमांक प्राप्त होता है अब अगले चरण मे आनलाॅइन आवेदन पत्र भरने के लिये इस पंजीकरण क्रमांक व पासवर्ड की सहायता से लागइन करे
- आवेदन पत्र भरने के लिये लागइन करने के पश्चात आपको अन्य सभी जानकारी आवेदन पत्र मे भरनी होगी जैसे आय,जाति प्रमाण पत्र का क्रमांक व जारी करने की तिथि और इसके अलावा आपको गत वर्ष के परीक्षा फल की भी पूर्ण जानकारी प्रदान करनी होगी ।
- नानरिफनडेबल शुल्क प्रतिपूर्ति की जानकारी व बैंक खाते की भी जानकारी प्रदान कराये।
- सभी जानकारी भरने के बाद उन्हे एक बार पुनः जांच ले तथा सभी आवश्यक ंदस्तावेजो की स्कैन प्रति को भी अपलोड कर दे।
- छात्रवृत्ति आवेदन पत्र मे सभी जानकारी उपलब्ध कराने के पश्चात अस्थाई रूप से सुरक्षित करके उसका एक प्रिट आउट निकाल कर उसे अपने विद्यालय मे जांच करा ले यदि जांच के पश्चात उसमे कोई त्रुटि हो तो उसे सुधार ले अन्यथा आनवेदन पत्र को फाइनल सबमिट कर दे।
- आनॅलाइन पत्र को अन्तिम रूप से सबमिट करने उसका प्रिट आउट अपने सम्बन्धित विद्यालय मे जमा करे दे।
How To Do Renewal UP Scholarship Application Form
- जिन अभ्यर्थियो ने गतवर्ष अपना छात्रवृत्ति का आनलाईन आवेदन किया था और इस वर्ष पाठयक्रम के अगले वर्ष मे अपना आवेदन पत्र नवीनीकरण करना चाहते है उन्हे अपने गतवर्ष के पंजीकरण क्रमांक तथा पुनः पासर्वड अपने पंजीकृत मोबाइल पर पाकर उसकी सहायता से आनलाईन आवेदन पत्र के लिये लाॅगइन करना होगा ।

- इसके बाद आपको सफल Login के पश्चात सभी सूचनाओ को अपडेट करना होगा।
- इसके पश्चात आवश्यकतानुसार सभी दस्तावेजो को अपलोड करना होगा।
- सभी जानकारियों को सुरक्षित करने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले और पुनः जाचने के बाद उसको अन्तिम रूप से सबमिट कर दे।
UP Scholarship FAQs
UP Scholarship Status Check करने के लिए कौन सी अधिकारिक वेबसाइट है?
यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस चेक करने के लिए अधिकारीhttps://scholarship.up.gov.in/
छात्रवृत्ति मिलने में कितना समय लगेगा?
आवेदन मंडल होने के बाद स्कूटनी और स्कॉलर के चयन की पूरी प्रक्रिया में 3/4 महीने का समय लगेगा|
यूपी स्कॉलरशिप मिलना किस महीने से शुरू होगा?
UP Scholarship जनवरी के महीने से मिलनी शुरू हो जाएगी|
Important Downloads
- UP Post Matric Scholarship Notification
- UP Pre Matric Scholarship Notification
- Instruction for Students