यूपी बोर्ड परीक्षा 2019 की कंपार्टमेंट इंप्रूवमेंट ऑनलाइन आवेदन | UP High School Improvement 2019 | UP Board Compartment | यूपी बोर्ड इंप्रूवमेंट परीक्षा एप्लीकेशन फार्म | UP Board 10th Improvement/Compartment Form
UP Board 10th Improvement/Compartment Form के अंतर्गत उत्तर प्रदेश शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षा 2019 के अंतर्गत कक्षा 10 में एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण रहे छात्रों के लिए UP Board 10th Improvement/Compartment Form जारी किए हैं | योजना के अंतर्गत जो विद्यार्थी एक विषय में या दो विषय में अनुर्तीण रहा है वह दिनांक 5 मई 2019 से 31 मई 2019 तक इंप्रूवमेंट या कंपार्टमेंट के अंतर्गत एक विषय की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में पढ़ रहे कक्षा 10 के छात्रों को एक और मौका प्रदान कर अगली कक्षा में जाने का अवसर प्रदान करना है यदि आप या आपके सगा संबंधी जो इस वर्ष कक्षा 10 की परीक्षा में एक या दो विषय में अनुर्तीण रहा हो वह इस योजना का लाभ उठा सकता है|
High School Improvement/Compartment 2019
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा UP Board 10th Improvement/Compartment Form के लिए परीक्षा शुल्क रुपए 256.50 निर्धारित किए गए हैं गत वर्ष का परीक्षा फल की छाया प्रति, प्रार्थना पत्र व परीक्षा शुल्क पंजीकृत विद्यालय के प्रधानाचार्य के पास अंतिम तिथि से पूर्व जमा कराना सुनिश्चित करें यदि आप अंतिम तिथि के बाद इस योजना का लाभ उठाना चाहेंगे तो आप इससे वंचित रह जाएंगे
What is UP 10th Improvement/ Compartment Form?
जो छात्र अथवा छात्रा एक विषय में फेल हुए हैं वह यूपी बोर्ड इंप्रूवमेंट परीक्षा के अंतर्गत आवेदन करेंगे तथा जो अभ्यर्थी दो विषय में फेल हुए हैं वह यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा के तहत परीक्षा देंगे| शिक्षा परिषद की इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको अंतिम तिथि से पूर्व सभी जरूरी दस्तावेजों सहित अपने पंजीकृत विद्यालय में संबंधित अधिकारी से संपर्क करना होगा योजना से जुड़ी पूर्ण जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़ें क्योंकि हम नीचे के भाग में विस्तारपूर्वक सभी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं
Objective of Improvement/Compartment Form
इस योजना का मुख्य उद्देश्य अनुत्तीर्ण रहे छात्रों को एक और अवसर प्रदान करके अगली कक्षा में जाने के लिए पात्र बनाना यदि आप भी UP Board 10th Improvement/Compartment Form के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो अंतिम तिथि से पूर्व सभी दस्तावेजों सहित अपने संबंधित विद्यालय में जमा कर दें
Apply UP Scholarship 2019
Key Points of UP Board 10th Improvement/Compartment
Type of scheme | Improvement compartment exam |
department | UP MSP |
Start date to apply | 5 may 2019 |
Last date to apply | 31 may 2019 |
Application fee | Rs 256.50 |
beneficiary | 10th class failure student |
Mode of application | Online |
Official website | https://upmsp.edu.in |
Document Required for 10th Improvement/Compartment
- गत वर्ष का परीक्षा फल
- प्रार्थना पत्र
- परीक्षा शुल्क
Registration Process Improvement/Compartment Form
- सर्वप्रथम आवेदक द्वारा सभी दस्तावेज विद्यालय में जमा किए जाएंगे
- विद्यालय स्तर से उसका वेरीफिकेशन किया जाएगा
- विद्यालय बोर्ड लॉगइन द्वारा विद्यार्थी का पंजीकरण कंपार्टमेंट इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए किया जाएगा
How To Apply For 10th Improvement/Compartment
- जो विद्यार्थी यूपी बोर्ड परीक्षा 2019 की कंपार्टमेंट इंप्रूवमेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वह स्वयं ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते इसके लिए उनको अपने संबंधित विद्यालय में सभी दस्तावेज जमा करने होंगे और अब विद्यालय द्वारा अपने बोर्ड परीक्षा पोर्टल्स इन सभी विद्यार्थियों के आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे तथा परीक्षा शुल्क शुल्क चालान के माध्यम से कोषागार में जमा कराया जाएगा एवं निर्धारित तिथि के अंदर इन सभी आवेदकों की पुनः प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराई जाएगी
- प्रयोगात्मक परीक्षाएं पूर्ण होने के बाद इनकी सूची बना कर के क्षेत्रीय कार्यालय को उपलब्ध कराई जाएगी एवं उसके बाद बोर्ड द्वारा निर्धारित समय पर इन सभी आवेदकों की परीक्षा निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर संपन्न करा कर 1 माह के अंदर यूपी बोर्ड 2019 कंपार्टमेंट का रिजल्ट घोषित किया जाएगा तथा उसके बाद इन सभी विद्यालयों की नई मार्कशीट विद्यालय में भेजी जाएगी