{रजिस्ट्रेशन लिस्ट} प्रधानमंत्री आवास योजना उत्तरप्रदेश 2023: लाभार्थी सूची, PDF

प्रधानमंत्री आवास योजना उत्तर प्रदेश Pm Avas Yojana Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश सरकार द्धारा आधिकारीक तौर पर ’’ UP Awas Yojana List 2023 |को जारी कर दिया गया है जिसै हमारे सभी आवेदक, आसानी से इसकी आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर पूरी लाभार्थी सूची को देखने के साथ ही साथ डाउनलोड भी कर सकते है और इस योजना की मदद से अपना व अपनो का आवासीय सशक्तिकरण करके पूरे परिवार के उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते है। आज इस लेख के द्वारा हम आपको इस ‘प्रधानमंत्री आवास योजना उत्तरप्रदेश 2023 ’’ से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, पंजीकरण प्रक्रिया आदि प्रदान करेंगे कृपया इस लेख को अंत तक पढ़े|

प्रधानमंत्री आवास योजना उत्तर प्रदेश 2021

PM Kisan Samman Nidhi

Pm Avas Yojana Uttar Pradesh 2023

UP Awas Yojana List 2023 के तहत उत्तर प्रदेश के सामाजिक व आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों को जो कि, झुग्गी-झोपड़ियो में, रहते हैं उनका सामाजिक-आर्थिक विकास तय करने के साथ ही साथ उनका आवासीय सशक्तिकरण करने के लिए इस योजना के तहत मैदानी क्षेत्रों के लाभार्थियों को कुल 1,20,000 रुपयों की व पहाडी क्षेत्रों के लाभार्थियों को कुल 1,30,000 रुपयो की वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी। इस आर्टिकल में, आप सभी उत्तर प्रदेश के आवेदको को विस्तार से ना केवल प्रधानमंत्री आवास योजना उत्तरप्रदेश 2023 की जानकारी प्रदान करेंगे बल्कि साथ ही साथ इस योजना के तहत UP Awas Yojana List 2022 देखने व डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में, बतायेगे ताकि आप सभी इस योजना का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें और अपना व अपनों का सतत व सर्वांगिन विकास सुनिश्चित कर सकें।

PM kisan Tractor Yojana

Pm Avas Yojana Uttar Pradesh Key Highlights

योजना का नाम क्या है?प्रधानमंत्री आवास योजना उत्तरप्रदेश 2023
योजना किसने जारी किया?भारत सरकार।
योजना का लक्ष्य क्या है?उत्तर प्रदेश के पिछड़े बेघर परिवारों का आवासीय सशक्तिकरण करना।
लाभार्थी                         उत्तर प्रदेश के सामाजिक व आर्थिक तौर पर कमजोर परिवार
आधिकारीक वेबसाइटwww.pmayg.nic.in

PM Avas Yojana Uttar Pradesh उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश के गरीब लोगों कोजिनके पास रहने के लिए पक्का घर नहीं है या वह बेघर है उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पक्के घर की सुविधा उपलब्ध कराना है| इस योजना के तहत मैदानी क्षेत्रों के लाभार्थियों को कुल 1,20,000 रुपयों की व पहाडी क्षेत्रों के लाभार्थियों को कुल 1,30,000 रुपयो की वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी यह योजना भारत सरकार द्वारा संचालित की जाती है तथा इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के गरीब परिवार जिनके पास दिल्ली के लिए पक्का मकान भी है उन्हें सरकार बिल्डरों की सहायता से पक्के मकान बना कर देगी| इस योजना के अंतर्गत प्रदान किए गए मकान पर स्वामित्व रहने वाले परिवार का होगा

UP Awas Yojana List 2021

Uttar Pradesh Voter List

पीएम आवास योजना में शामिल जिलों की सूची

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के सम्मिलित किए गए जिलों की सूची कुछ इस प्रकार है

AgraJhansi
AligarhKannauj
Ambedkar NagarKanpur Dehat
AmethiKanpur Nagar
AmrohaKasganj
AuraiyaKaushambi
AyodhyaKheri
AzamgarhKushinagar
BaghpatLalitpur
BahraichLucknow
BalliaMahoba
BalrampurMahrajganj
BandaMainpuri
Bara BankiMathura
BareillyMau
BastiMeerut
BijnorMirzapur
BudaunMoradabad
BulandshaharMuzaffarnagar
ChandauliPilibhit
ChitrakootPratapgarh
DeoriaPrayagraj
EtahRae Bareli
EtawahRampur
FarrukhabadSaharanpur
FatehpurSambhal
FirozabadSant Kabir Nagar
Gautam Buddha NagarSant Ravidas Nagar (Bhadohi)
GhaziabadShahjahanpur
GhazipurShamli
GondaShrawasti
GorakhpurSiddharthnagar
HamirpurSitapur
HapurSonbhadra
HardoiSultanpur
HathrasUnnao
JalaunVaranasi
Jaunpur 

प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 लाभ व विशेषताएं

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के निर्धन परिवारों को पक्का मकान बनाने की सुविधा सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी| यहां पर हम आपको इस योजना से जुड़े विभिन्न प्रकार की लाभ व विशेषताओं का विवरण प्रदान कर रहे हैं

  • यू.पी के सामाजिक – आर्थिक तौर पर कमजोर व पिछड़े परिवारों का आवासीय सशक्तिकरण किया जायेगा,
  • उन्हें उनके पक्को घरो के निर्माण के लिए इस योजना के तहत – मैदानी क्षेत्रो में, कुल 1,20,000 रुपयों की आर्थिक मदद की जायेगी व पहाड़ी क्षेत्रो के आवेदको को कुल 1,30,000 रुपयो की वित्तीय मदद की जायेगी,
  • इस योजना के तहत ना केवल उनका आवासीय विकास किया जायेगा बल्कि उनका सामाजिक व आर्थिक विकास भी किया जायेगा और
  • साथ ही साथ इस योजना के तहत सभी लाभार्थियों का सतत व सर्वांगिन विकास सुनिश्चित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण किया जायेगा आदि।
  • उपरोक्त सभी वे मौलिक लाभ है जो कि, इस योजना के तहत हमारे सभी उत्तर प्रदेशवासी आवेदकों को प्रदान की जायेगी।
  • देश के लिचुक लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करके स्वयं का पक्का घर बनाने के लिए ऋण प्राप्त कर सकते है |
  • देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, निम्न आय वर्ग तथा मध्यम आय वर्गो को केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत Benefits under 3 components में रखा गया है|

UP Awas Yojana List 2023 Online Check Process

उत्तर् प्रदेश के हमारे सभी आवेदक आसानी से UP Awas Yojana List 2023 को ऑनलाइन देख सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से हैं-

 प्रधानमंत्री आवास योजना उत्तरप्रदेश
  • प्रधानमंत्री आवास योजना उत्तरप्रदेश 2023 ’’ की आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा जो कि, कुछ इस प्रकार का होगा-
  • होम – पेज पर आने के बाद आप सभी को High Level Financial Progress Report के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
UP Awas Yojana List 2021
  • यहां पर आने के बाद हमारे सभी आवेदको को ’’ Selection Filters ’’ के विकल्प के तहत योजना का साल, योजना का नाम ही साथ ही साथ अपने राज्य ’’ का चयन करना होगा और Submit के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा जिसके बाद आपके सामने ’’ UP Awas Yojana List | प्रधानमंत्री आवास योजना उत्तरप्रदेश ’’ खुलकर आ जायेगी जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • उपरोक्त सभी चरणों को पूरा करने के बाद हमारे सभी आवेदक, आसानी से UP Awas Yojana List को देख व डाउनलोड कर सकते है।

लिस्ट में नाम ना आने पर कैसे अपना नाम सर्च करें

यहां पर हम, अपने सभी आवेदको को बता दें कि, यदि आपका नाम ’’ प्रधानमंत्री आवास योजना उत्तरप्रदेश  ’’ के तहत नहीं दिखाया जा रहा है तो आप चिन्ता ना कीजिए क्योंकि हम, कुछ आपको ऐसे उपाय बतायेंगे जिनकी मदद से आप आसानी से प्रधानमंत्री आवास योजना उत्तरप्रदेश  में, अपना नाम देख पायेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • Search By Registration Number,
  • Search By Name and
  • Search By Aadhaar Number आदि।
  • उपरोक्त सभी विकल्पों की मदद से आप सभी लाभार्थी सूची में, अपने नाम की खोज करके इस योजना का पूरा लाभ प्राप्त कर सकते है।

UP Awas Yojana List 2023 सम्पर्क कैसे करें?

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको इस योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी हैं यदि आप इस योजना से जुड़ी और जानकारी चाहते हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

  • हेल्पलाइन नंबर- 1800116446, 1800118111
  • ईमेल आईडी- support-pmayg@gov.in , helpdesk-pfms@gov.in

हमारे सभी आवेदक, उपरोक्त दिये गये सम्पर्क विवरणों पर सम्पर्क करके आसानी से इस योजना के तहत अपनी सभी समस्याओँ का समाधान प्राप्त कर सकते है और योजना का तहत अपना पूरा लाभ सुनिश्चित कर सकते है।

Leave a Comment