Haryana Property Verification Portal 2024 सत्यापन प्रक्रिया, Login, at ulbhryndc.org

Property Verification Portal :- हरियाणा सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओ का  निर्माण किया जा रहा है जिससे प्रदेश के नागरिको को सामाजिक एवं आर्थिक लाभ पहुंचाया जा सके। और उनकी आर्थिक स्थिति में परिवर्तन ला सके ऐसे ही आज हम बात करेंगे हरियाणा प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल के बारे में जिससे प्रदेश में रह रहे नागरिको को अपनी प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन करने में आसानी होगी। इस योजना को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर जी द्वारा लॉन्च की गयी है इस योजना का नाम हरियाणा प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल है इस योजना के तहत  हरियाणा सरकार ने राज्य के टेक्स चोरी को रोकने और लोगो को सत्यापन की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध करवाई जयेगी। कैसे मिलेगा वेरीफिकेशन पोर्टल का लाभ और Property Verification Portal पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे ये सभी जानने के लिए आपको हमारा आर्टिक्ल अंत तक जरूर पढ़ना होगा क्यों की हम इस लेख से सम्बन्धित सभी उचित जानकारी आपको प्रदान करेंगे।

Haryana Old Age Pension 

Haryana Property Verification Portal

Haryana Property Verification Portal

हरियाणा कौशल रोजगार निगम

हरियाणा सरकार ने टेक्स चोरी पर लगाम लगाने और प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल की शुरुआत की है। इस योजना के अंतगत 88 शहरी निकायों की प्रॉपर्टी का डाटा होगा। जो की पोर्टल पर उपलब्ध कराया जयेगा। और आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल  के ज़रिये कोई भी व्यक्ति अपनी संपत्ति का सत्यापन कर सकता है प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल पर सत्त्यापन करने के लिए आपको No Dues Certificate बनाना होगा।लोग घर से ही अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के माध्यम से भी प्रॉपर्टी का वेरिफिकेशन कर सकते है और तो और अपनी प्रॉपर्टी का डाटा की भी वेरिफिकेशन कर सकेंगे। Haryana Property Verification Portal  के तहत प्रदेश में हो रही चोरी और टेक्स में मदद करेगा। इस योजना के अंतर्गत लोग अपनी प्रॉपर्टी चोरी और टेक्स से बचा सकते है इस योजना के माध्यम से लोगो का कल्याण और उनकी चोरी और टेक्स से मिलेगी राहत। 

मुख्यमंत्री आवास योजना

Highlights Of Haryana Property Verification Portal

पोर्टल का नाम             Haryana Property Verification Portal  
शुरू किया गया      मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खटटर जी के द्वारा      
उद्देश्यराज्य के नागरिक को प्रॉपर्टी वेरीफिकेशन के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान करनाऔर टेक्स चोरी को रोकना।
लाभार्थी    भूमि धारक  
राज्य हरियाणा         
साल2023  
आवेदन प्रकियाOnline  
प्रकिया     आधिकारिक वेबसाइट  https://Ulbhryndc.org 

Property Verification Portal का उद्देश्य-

हरियाणा सरकार द्वारा प्रचलित प्रदेश में संपत्ति के नाम पर होने वाले भ्रष्टाचार  को रोकना है और इ- गवर्नर्स को बढ़ावा देना है। नागरिको को प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान करना है प्रॉपर्टी टेक्स चोरी को रोकने के आलावा प्रॉपर्टी खरीद फरोख्त में तरह-तरह की गड़बड़ियों पर अंकुश लगाना है। इस पोर्टल के माध्यम से संपत्ति के नाम पर रोक लगाई जा सकती है। हरयाणा राजयं के लोग अब घर बैठे अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के माध्यम से अपनी प्रॉपर्टी का वेरीफिकेशन कर सकेंगे। सरकार ने 88 निकायों की प्रॉपर्टी को दर्ज कर दिया गया है हरियाणा राज्य में भ्रष्टाचार को लगाई जयेगी लगाम पर इस पोर्टल के ज़रिये कम होगा भ्र्ष्टाचार।

हरियाणा परिवार पहचान पत्र 

Property Verification Portal Eligibility (पात्रता)

आवेदक को हरियाणा राज्य का  मूल निवासी होनी चाहिए।

  • इस पोर्टल का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास  प्रॉपर्टी का होना आवश्यक है।
  • आवेदक द्वारा प्रॉपर्टी का NDC पर पंजीकरण किया हुआ होना चाहिए।
  • हरियाणा  राज्य के प्रॉपर्टी मालिक पोर्टल का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे।
  • इस योजना के लिए तहत हरियाणा के राज्य के सभी नागरिक इस पोर्टल की सेवाओं का लाभ ले सकेंगे।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना

हरियाणा प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल के लाभ एवं विशेषताएँ-

  • हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के लोगो को ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करवाने के प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन की शुरुआत की गयी है।
  • प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल के माध्यम से आम नागरिक घर बैठे ऑनलाइन तरीके से अपनी प्रॉपर्टी का सत्यापन कर सकेंगे।
  • इस पोर्टल को पुरे राज्य में लागु किया जयेगा। जिससे की लोगो को प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल का लाभ मिल सके।
  • प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल के लॉन्च होने से लोगो के नगर निकाय तथा नगर विकास प्रधिकरण के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
  • Property Verification Portal के सफल होने पर डिजिटल इंडिया मिशन तथा E -Governmence को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
  • इस पोर्टल पर आम नागरिको को प्रॉपर्टी के डाटा में सुधार करने का मौका मिलेगा।
  • इस पोर्टल के ज़रिये राज्य में चोरी टेक्स पर रोकतं लगयी जयेगी।
  • QR कोड स्केन करके इस पोर्टल का लाभ उठाया जा सकता है
  • हरियाणा राज्य के सभी 88 नगर निकायों की प्रॉपर्टी का डाटा एक हे पोर्टल पर उपलब्ध करना है।
  • इस पोर्टल पर भूमि धरा प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन में सुधर कर सकता है।

मेरा पानी मेरी विरासत योजना

आवश्यक दस्तावेज

इस पोर्टल के लिए आपके पास आवश्यक दस्तावेज़ों का होना आवश्यक है अन्यथा आप इस पोर्टल का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • शपथ पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • मकान नंबर
  • प्रॉपर्टी दस्तावेज
  • पासपोर्ट साइज  फोटो
  • बैंक खाता विवरण

हरियाणा प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल Registeration

  • इसके बाद आपको New Registeration के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने  Registeration Form खुलकर सामने आएगा
  • इसमें आपको दी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरनी होगा।
  • इसके बाद आपको Register के बटन पर क्लिक कर देना  होगा।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जयेगा जिसमे आपको सत्यापन कर देना है ।
  • अब आपका रेगिस्ट्रशन प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल पर सफलतापूर्वक हो जयेगा।

How To Login On Haryana Property Verification Portal

  • सबसे पहले आपको Official Website पर जाना होगा।
Verification
  • इसके बाद आपके सामने Login page खुल जयेगा
  • अब इस पेज में आपको Login Type / Mobile Number दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस बटन पर लॉगिन  करते ही आप पोर्टल पर login हो जाओगे।  

How To check Application status

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको आप्लिकेशन स्टेटस पर क्लिक करना होगा।
Form
  • अब आपके सामने अगला पेज खुल जयेगा
  • इस पेज में आपको एप्लीकेशन नंबर दर्ज करके चेक स्टेटस के butan पर क्लिक कर देना है।
  • इस बटन पर क्लिक करते हे इससे सम्बन्धित जानकारी आपके सामने आ जयेगी।

FAQ’s

Ques- हरियाणा प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल  क्या है ?

Ans- हरियाणा प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल हरियाणा सरकारके द्वारा राज्य में होने वाली टेक्स की चोरी को कम करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।

Ques-हरियाणा प्रॉपर्टी पोर्टल का लाभ लिसे मिलेगा?

Ans-  प्रॉपर्टी पोर्टल का लाभ उन सभी मालको को मिलेगा जिनके नाम पर प्रॉपर्टी है।

Ques- वेरिफिकेशन पोर्टल की शुरुआत किसने की है।?

Ans- हरियाणा राज्य सरकार के द्वारा राज्य के आम नागरिको के कल्याण हेतु वेरिफिकेशन पोर्टल को शुरू किया गया है।

Ques- प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन की आधिकारिक वेबसाइट कोनसी है ?

Ans- यदि आप हरियाणा प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल के लिए आवेदन करना चाहते है और आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट का नहीं पता तो आप इस लिंक https://Ulbhryndc.org  पर क्लिक करते  ही आधिकारिक वेबसाइट पर सिचा पहुंच जयेगे।

Leave a Comment