बिहार सरकार द्धारा 16 दिसम्बर, 2016 को आधिकारीक तौर पर बिहार कुशल युवा प्रोग्राम को लांच किया गया था ताकि राज्य के सभी युवाओं का कौशल प्रशिक्षण करके उनके उज्जवल व सार्थक भविष्य का निर्माण किया जा सकें। अपने शुरुआती स्तर पर ये प्रोग्राम केवल 48 केंद्रों पर 1,978 युवाओँ के साथ शुरु हुआ था जिसने काफी सफलता व लोकप्रियता प्राप्त की और उसी का नतीजा है कि, आज बिहार कुशल युवा प्रोग्राम 2021 से अनेको युवा जुड़ रहे हैं और अपना कौशल प्रशिक्षण करके अपने आत्मनिर्भर व उज्जवल भविष्य का विकास कर रहे हैं और यही इस प्रोग्राम का मौलिक लक्ष्य है।
Table of Contents
बिहार कुशल युवा प्रोग्राम 2023 – 3 घटकों का मिलेगा प्रशिक्षण
राज्य के हमारे सभी युवाओँ को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त हो सकें इसे सुनिश्चित करने के लिए बिहार सरकार द्धारा आधिकारीक तौर पर बिहार कुशल युवा प्रोग्राम 2021 के तहत कुल 3 घंटकों की मदद से प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा जो कि, इस प्रकार से हैं – जीवन कौशल ( 40 घंटे ), संचार कौशल ( 80 घंटे ) और बुनियादी कम्प्यूटर साक्षरता ( 120 घंटे ) आदि।
Bihar Kushal Yuva Program Overview
प्रोग्राम का नाम क्या है | बिहार कुशल युवा प्रोग्राम 2023 |
प्रोग्राम की शुरुआत किसने की | बिहार सरकार |
प्रोग्राम का लक्ष्य क्या है | राज्य के सभी 15 से लेकर 28 वर्षीय युवाओं का कौशल विकास करना। |
प्रोग्राम का लाभ क्या है | राज्य के युवा अपना कौशल विकास करके अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते है। |
प्रोग्राम के तहत जारी आधिकारीक लिंक क्या है | www.skillmissionbihar.org |
Bihar Kushal Yuva Program 2023 क्या है
बिहार सरकार द्धारा राज्य के सभी युवाओं का कौशल विकास करने के लिए राज्य सरकार द्धारा 16 दिसम्बर, 2016 को बिहार कुशल युवा प्रोग्राम को लांच किया गया था जिसके तहत राज्य के भी 15 साल से लेकर 28 साल के युवा आसानी से अपना कौशल विकास करके कोई भी रोजगार कर सकते है और अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते है। हम, आपको बता दें कि, युवाओं को गुणवत्तापूर्ण कौशल प्रशिक्षण प्राप्त हो सकें इसके लिए सभी प्रशिक्षकों का मूल्यांकन किया जायेगा और मूल्यांकन में, सफल रहने वाले प्रशिक्षकों को ही प्रशिक्षण देने का मौका दिया जायेगा।
बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना 2021
Bihar Kushal Yuva Program 2023 – न्यू अपडेट
- Bihar Skill Mission Program 2021 के तहत 8 जुलाई, 2017 तक कुल 11,2000 युवाओँ को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया गया है,
- पूरे राज्य में, कुल 1100 प्रशिक्षण केंद्र खोले गये है
Bihar Skill Mission Age Criteria
कैटेगरी | आयु सीमा |
जनरल | 15 से 28 वर्ष |
ओबीसी | 15 से 31 वर्ष |
एससी/एसटी | 15 से 33 वर्ष |
पीडब्ल्यूडी | 15 से 33 वर्ष |
बिहार कुशल युवा प्रोग्राम का उद्धेश्य
- Bihar Skill Mission Program 2021 का प्रमुख व प्राथमिक लक्ष्य है राज्य के सभी युवाओँ व नागरिकों को कौशल प्रदान करना,
- राज्य के सभी युवाओ का कौशल प्रशिक्षण करके उन्हें रोजगार योग्य बनाना,
- बिहार में, फैली बेरोजगारी की समस्या को समाप्त करना,
- बिहार के सभी युवाओ को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाना और
- उनके उज्जवल व सार्थक भविष्य का निर्माण करना आदि।
Bihar Kushal Yuva Program – Benefits and Major Features
- बिहार के सभी युवाओं का गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण करने के लिए जारी इस योजना के कुल 3 मौलिक घटक होंगे जैसे कि –
- जीवन कौशल ( 40 घंटे ),
- संचार कौशल ( 80 घंटे ) और
- बुनियादी कम्प्यूटर साक्षरता ( 120 घंटे ) आदि।
- सभी आवेदकों को इन 3 घटकों को पूरा करने के लिए कुल 240 घंटो का समय प्रदान किया जायेगा,
- कुशल युवा प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण लर्निंग के लिए ई-लर्निंग मोड का प्रयोग किया जायेगा,
- युवाओं को गुणवत्तापूर्ण कौशल प्रशिक्षण प्राप्त हो सकें इसके लिए सभी प्रशिक्षकों का मूल्यांकन किया जायेगा और मूल्यांकन में, सफल रहने वाले प्रशिक्षकों को ही प्रशिक्षण देने का मौका दिया जायेगा,
- सभी प्रशिक्षण केंद्रो की जिम्मेदारी होगी कि, वे सुनिश्ति करें कि, उनके प्रशिक्षक OnCET परीक्षा पास है या नहीं आदि।
उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से हमने आपको कुशल युवा प्रोग्राम 2021 के लाभों व विशेषताओं के बारे में, बताया ताकि राज्य के सभी युवा जल्द से जल्द इस प्रोग्राम में आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें।
Eligibility Criteria
- Bihar Skill Mission Program के तहत सभी आवेदक युवा अनिवार्य तौर पर बिहार के मूल निवासी होने चाहिए,
- सभी युवाओं की आयु 15 साल से लेकर 28 साल के बीच होनी चाहिए,
- आवेदक युवा कम से कम 10वीं कक्षा पास होना चाहिए और
- राज्य के 20 व 25 वर्षीय युवाओँ को अनिवार्य तौर पर बिहार कुशल युवा प्रोग्राम को पूरा करना होगा क्योंकि इसके तहत उन्हें भत्ता प्रदान किया जाता है
महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड,
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पास पोर्ट साइज फोटो
बिहार कुशल युवा प्रोग्राम ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
बिहार के हमारे सभी युवा आसानी से इस योजना के तहत अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से हैं-
- राज्य के सभी युवाओं को सबसे पहले बिहार कुशल युवा मिशन की आधिकारीक वेबसाइट के होम पेज पर आना होगा
- होम – पेज पर आने के बाद आपको कुशल युवा प्रोग्राम का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा
- अब आपको Click Here to Apply Online का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुल जायेगा जिसे आपको बेहद ध्यान से भरना होगा
- जिन – जिन दस्तावेजों की मांग की जायेगी उन्हें आपको स्कैन करके अपलोड करना होगा और
- अन्त में, आपको इसे सबमिट के विकल्प पर क्लिक करके जमा कर देना होगा और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी
उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से हमने अपने बिहार के सभी युवाओँ को बताया कि, वे कैसे आसानी से बिहार कुशल युवा प्रोग्राम 2021 के तहत ऑनलाइन आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।