HP पटवारी भर्ती 2020 | 1195 पदों की निकली वेकेंसी, ऑफलाइन आवेदन

HP पटवारी भर्ती  2020 के लिए हिमाचल प्रदेश की राज्य सरकार द्वारा स्वीकृति दे दी गयी है राज्य के बहुत से ऐसे और युवतिया है जो सरकारी नौकरी करना चाहते है | सरकारी नौकरी व्यक्ति को दीर्ध काल तक वित्तीय बेरोजगार शिक्षित  युवक,आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करती है HP Patwari Bharti 2020  में युवक और युवतियों के लिए  कुल  1195 रिक्त पद रखे गए है |इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले युवक और युवतियों की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष तक होनी चाहिए |प्यारे दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से इस योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जैसे आवेदन प्रकिया ,पात्रता ,दस्तावेज़ आदि प्रदान करने जा रहे है |

HP Patwari Bharti 2020  

हिमाचल प्रदेश में HP Patwari Bharti के कुल 1195 रिक्त पदों में से 933 पटवारी पद मोहाल में तथा 262 पद सेटलमेंट विभाग में भरे जायेगे |यह भर्तियां हिमाचल प्रदेश के आर्थिक रूप से कमज़ोर बेरोजगार शिक्षित युवा तथा युवतियों को रोजगार प्रदान करेंगी |राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी HP पटवारी भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है तो उन युवाओ के लिए राजस्व विभाग द्वारा ऑफलाइन आवेदन की प्रकिया को शुरू कर दिया गया है इन पटवारी भर्तियों के रिक्त पदों के लिए आवेदन की प्राम्भ तिथि 6 सितम्बर 2019 है तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2019 है जो लाभार्थी HP पटवारी भर्ती के आवेदन करने के इच्छुक है वह जल्द से जल्द अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते है |

Overview HP पटवारी भर्ती 2020

Name of Post HP Patwari Recruitment 2019 – 20
Department Himachal Pradesh Revenue Department
Number of Vacancy 1195
Start Date to Apply 6th September 2019
Last Date to Apply 30 September 2019
Application Fee SC/ST-150 and Gen- 300
Mode of Application Offline
Official Website https://himachal.nic.in
Himachal Pradesh Sahara Yojana

Patwari Bharti Education Qualification

HP Patwari Bharti 2020  के लिए आवेदन करने वाले युवक और युवतिया 12 पास होने चाहिए तथा स्नातक पास किये हुए भी लाभार्थी इस योजना का पात्र बन सकते है |आवेदक का चयन लिखिय परीक्षा के उत्तीर्ण होने के बाद ही किया जायेगा लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण करने के बाद लाभार्थी को HP Patwari Bharti 2020  पद के लिए नौकरी के लिए प्रशिक्षण भी दिया जायेगा इस प्रशिक्षण से लाभार्थी पटवारी की सरकारी नौकरी करने के योग्य बन सके | HP Patwari Bharti 2020  के अंतर्गत राज्य के SC /ST /OBC और सामान्य आदि सभी वर्गों के  युवाओ को शामिल किया जायेगा |इस भर्ती के लिए आवेदक को आवेदन पात्र का शुल्क देना होगा जो नीचे दिए गए है |

  • सामान्य वर्गों के युवक और युवतियों के लिए आवेदन पत्र का शुल्क – 300 रूपये
  • SC /ST /OBC वर्ग के युवक और युवतियों के लिए आवेदन पात्र का शुल्क – 150 रूपये

 पटवारी भर्ती के रिक्त पद की सूची

बिलासपुर में 60 ,हमीरपुर में 67 ,चम्बा में 65 .,कांगड़ा में 204 ,किन्नौर में 15 ,कुल्लू में 54 ,मंडी में 168 ,शिमला में 220 ,सिरमौर में 75 ,लाहौर स्पीति में 36 ,सोलन में 76 ,ऊना में 70 आदि

Himcare Scheme Registration 2020

Motive of HP Patwari Bharti

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के बेरोज़गार शिक्षित युवाओ को उनकी योग्यता के आधार पर HP पटवारी भर्ती में सरकारी नौकरी प्रदान करना |इस भर्ती के दौरान बहुत से युवक और युवतियों को अपने स्केशित योग्यता का कौशल दिखने का मौका दिया जायेगा जिससे युवाओ को सरकारी नौकरी पाने का अवसर दिया जायेगा और उनके सपनो को साकार करना |हिमाचल प्रदेश पटवारी भर्ती  2019-20 के लिए राज्य के सामान्य वर्गों के आर्थिक रूप से कमज़ोर अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ भी प्रदान करना | HP Patwari Bharti के रिक्त पदों के योग्य युवक और युवतियों को परीक्षा में भाग लेकर उत्तीर्णहोने वालो को सरकारी नौकरी के लिए चुनना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना |

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन

Silent Factors HP Patwari Bharti 2020  

  • यह भर्तियां कुल 1195 रिक्त पदों के लिए की जाएगी जिसमे से 933 पद मोहाल में तथा 262 पद सेटलमेंट विभाग में भरे जायेगे |
  • इस योजना के तहत न्यूनताम शैक्षित  योग्यता 12 वी पास होनी चाहिए |
  • हिमाचल प्रदेश पटवारी भर्ती 2020  के लिए आवेदन करने के लिए  युवक और युवतियों की आयु 18 से 45 वर्ष होनी चाहिए|
  • आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु से 5 साल की छूट दी जाएगी |
  • HP पटवारी भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 6 सितम्बर 2019 रखी गयी है |तथा अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2019 रखी गयी है |

HP Patwari Bharti 2020 के दस्तावेज़ (पात्रता )

  • आवेदक 12 परीक्षा या इसे समक्ष  उत्तीर्ण होना चाहिए |
  • आधार कार्ड
  • आरक्षित क्षेणी  के मामले में जाती प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • शैक्षित योग्यता की मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
HP Patwari Bharti

HP पटवारी भर्ती  2020 के लिए आवेदन कैसे करे?

इन भर्ती के लिए  जो इच्छुक लाभार्थी आवेदन करना चाहते है वह नीचे दिए गए तरीके का पालन करे |

  • सबसे पहले आवेदक को राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट से जाकर  आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा |
  • आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम ,पता ,डेट ऑफ़ बिर्थ,आयु आदि भरना होगा |
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद जिस एन्वॉलप में आवेदन फॉर्म को रख कर आप भेजेंगे उस पर डिमांड ड्राफ्ट लगाकर और एन्वॉलप पर आपका नाम और पूरा address लिख दे |
  • इसके बाद आवेदन की तारिक ख़तम होने से पहले आपको अपना  आवेदन फॉर्म को अपने क्षेत्र के डिप्टी कमिश्नर के ऑफिस में जमा कर दे |
Important Download

Download Official Notification HP Patwari Bharti

Leave a Comment