Bihar Anganwadi Vacancy 2020, Sevika, Sahayika Bharti All Details

Bihar Anganwadi Vacancy 2020 के अंतर्गत  समेकित बाल विकास सेवा विभाग (ICDS ) ,बिहार सरकार द्वारा सेविका और सहायिका की भर्तियों के लिए आवेदन शुरू कर दिए गए है और समेकित बाल विकास सेवाये के अंतर्गत आंगनवाड़ी में सेविका और सहायिका के चयन हेतु नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है |इन पदों की भर्ती के लिए सिर्फ महिलाये ही आवेदन कर सकती है | Bihar Anganwadi Vacancy  राज्य के विभिन्न जिलों के आंगनवाडियो में निकली गयी है |सेविका और सहायिका की भर्ती के लिए आवेदिका की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष तक ही होनी चाहिए |

Anganwadi Sevika, Sahayika Bharti 2020

Bihar Anganwadi Vacancy के रिक्त पदों के लिए आवेदन करने वाली महिलाओ की शैक्षित योग्यता न्यूनतम मेट्रिक पास या समकक्ष (अतिरिक्त विषयो को छोड़कर ) (जिसे मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा पंचायत शिक्षक नियोजन हेतु मान्यता दी गयी हो ) पास  होनी चाहिए और आंगनवाड़ी  Sahayika Bharti 2020 के लिए न्यूनतम शैक्षित योग्यता 8 वी पास होनी चाहिए | यदि कोई महिला और अधिक पढ़ी हुए है तो उसे इन रिक्त पदों के लिए चयन के लिए प्राथमिकता नहीं दी जाएगी |

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना

Bihar Anganwadi Sevika/Sahayika Bharti

बिहार आंगनवाड़ी में सेविका और सहायिका के रिक्त पदों की भर्ती के लिए जिन महिलाओ का चयन किया जायेगा वह चयनित आंगनवाड़ी सेविका /सहायिका अधिकतम 60 वर्ष की आयु तक ही कार्य कर सकेंगी |जिसके पश्चात् वह स्वतः सेवा मुक्त हो जाएगी |यदि किसी लाभार्थी को न्यायलय से दण्डित किया गया है तो उसे आंगनवाड़ी सेविका /सहायिका के रिक्त पदों के लिए चयनित नहीं किया जायेगा |

Important Dates Bihar Anganwadi Vacancy

Starting Date of Online Applications 5 September 2019
Last Date of Online Registration 19 September 2019
Last Date to Apply Online 19 September 2019
Release / Publication of Merit List 25 September 2019
Acceptance of Objections 25 September 2019 to 1 October 2019
Aam Sabha Date 2 to 15 October 2019

बिहार आंगनवाड़ी सेविका /सहायिका  भर्ती 2020

इन रिक्त पदों में सरकारी नौकरी पाने के लिए लाभार्थी के परिवार के मुखिया की मासिक आय 12000 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए |बिहार राज्य के जो इच्छुक महिला Bihar Anganwadi Vacancy के लिए आवेदन करना चाहती है वह बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकती है और नौकरी पाने के सुनहरे अवसर को लाभ उठा सकती है और अगर महिलाये ऑफलाइन तरीके से आवेदन करना चाहती है तो वह संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के कार्यालय से संपर्क कर सकती है |

आवेदन करने की तिथि

इन पदों की भर्ती के लिए आवेदन की प्रकिया आरम्भ कर दी गयी है आवेदन आरम्भ करने की प्रारंभिक तिथि 5 सितम्बर 2019 रखी गयी है और आवेदन समाप्त होने की अंतिम तिथि 19 सितम्बर 2019 रखी गयी है | जो महिलाये आंगनवाड़ी में सेविका /सहायिका की सरकारी नौकरी पाना चाहती है तो वह अंतिम तिथि  से पहले जल्द से जल्द आवेदन कर सकती है |राज्य की महिलाओ को उनकी शैक्षित योग्यता  के आधार पर ही भर्ती किया जायेगा |

Bihar Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana

Bihar Anganwadi Vacancy 2019-20 का उद्देश्य

इन पदों की भर्ती के ज़रिये  बिहार राज्य की महिलाओ को रोजगार के अवसर प्रदान करना और महिलाओ को उनकी न्यूनतम शैक्षित योग्यता के आधार पर बिहार आंगनवाड़ी सेविका /सहायिका भर्ती के राज्य सरकार सुनहरा  अवसर प्रदान कर रही है और महिलाओ को आत्मनिर्भर  बनाना और राज्य की महिलाओ को उन्नति की और ले जाना  बिहार आंगनवाड़ी वैकंसी Bihar Anganwadi Vacancy 2020  के लिए आवेदन  राज्य के किसी भी वर्ग की महिला कर सकती है और आंगनवाड़ी में सेविका /सहायिका की सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकती है |

Sevika, Sahayika Bharti 2020 के मुख्य तथ्य

  • Bihar Anganwadi Vacancy-के रिक्त पदों के लिए महिलाओ को ही चयनित किया जायेगा |
  • आंगनवाड़ी में सेविका के पदों की भर्ती  के लिए महिलाओ की न्यूनतम शैक्षित योग्यता 10 वी अथवा समकक्ष उत्तीर्ण होनी चाहिए |
  • सहायिका के रिक्त पदों की भर्ती के लिए महिलाओ की न्यूनतम शैक्षित योग्यता 8 वी पास होनी चाहिए |
  • Bihar Anganwadi Vacancy के लिए आवेदिका के परिवार के मुखिया की मासिक आय 12000 रूपये से कम होनी चाहिए |
  • इन पदों की भर्ती के लिए महिलाओ की न्यूनतम  आयु 18 तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए |
  •  Sevika, Sahayika Bharti के लिए विधवा महिलाओ को प्राथमिकता दी जाएगी |

Prime Minister Employment Generation Program

Bihar Anganwadi Sevika/Sahayika Bharti 2020 के दस्तावेज़ (पात्रता )

  • आवेदिका बिहार राज्य की स्थीयी निवासी होनी चाहिए |
  • आधार कार्ड
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र

Keep in Mind While Filling Bihar Anganwadi Vacancy Form

  • विज्ञापन के अनुसार केवल योग्य उम्मीदवारों ही फॉर्म भरेंगे| 
  • बाहुल्य वर्ग से योग्य अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने पर क्रमानुसार अनुसूचित जाति/अनु० जनजाति/अतिपिछड़ा(अल्पसंख्यक सहित)/पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक सहित)/ सामान्य वर्ग (अल्पसंख्यक सहित) के उमीदवार को चयनित किया जायेगा|
  • फोटो का आकार 50 केबी से कम होना चाहिए। (निर्धारित आकार: 200 x 230 px)
  • हस्ताक्षर का आकार 20 केबी से कम होना चाहिए। (निर्धारित आकार: 140 x 60 px)

बिहार आंगनवाड़ी सेविका /सहायिका  भर्ती ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

बिहार की जो महिलाये आंगनवाड़ी में सेविका /सहायिका के रिक्त पदों पर नौकरी पाना  के लिए आवेदन करना चाहती है तो  वह नीचे दिए गए तरीके का पालन करे और भर्ती के लिए आसानी से आवेदन करे | 

First Step Registration

  • सर्वप्रथम आवेदिका को बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट   पर जाना होगा |
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा फिर आपका Home पेज पर New User Registration  का विकल्प दिखाई देगा इस विकल्प पर क्लिक करना होगा |
Bihar Anganwadi Vacancy
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा | फिर आपको  पंजीकरण फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे आवेदिका पद ,नाम ,पता ,जन्म तिथि ,लिंक ,श्रेणी  ,मोबाइल नंबर आदि भर दे |
  • सभी जानकारी भरकर फॉर्म के नीचे पंजीकृत करे के बटन पर क्लिक कर दे |
  • पंजीकृत करे के बटन पर क्लिक करने के पश्चात् आपका पंजीकरण हो जायेगा और आपके मोबाइल पर एक पासवर्ड आ जायेगा जिसके सहायता से आपको लॉगिन करना होगा |
  • इसके पश्चात् आपको Continue  के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद आपका दोबारा से होम पेज खुल जायेगा |

Second Step Login

  • जिस पर आपको लॉगिन कर फॉर्म भरना होगा लॉगिन करने के लिए आपको अपनी यूज़र आईडी और पासवर्ड और कैप्चा कोड भर कर लॉगिन करे के बटन पर क्लिक करना होगा
  • लॉगिन करने के बाद आगे आपको verify मोबाइल नंबर करने के लिए Generate OTP Mobile के विकल्प पर क्लिक करना होगा |इस पर क्लिक करने के पश्चात् आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP  भेजा जायेगा |
Bihar Anganwadi Vacancy
  • इस OTP को आपको नीचे भरना होगा OTP भरने के बाद आपको Verify के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | वेरीफाई पर क्लिक करने के बाद आपको अपने एप्लीकेशन फॉर्म की जानकारी देनी होगी |
  • ये फॉर्म 5 सेक्शन के अंदर पूरा किया जायेगा | जो आपका पहला सेक्शन है पंजीकरण का वो आपका पूरा हो चूका है इसके बाद आपका दूसरा सेक्शन है आवेदन पत्र इसके सामने आपको व्यक्तिगत  विवरण पर क्लिक  करना होगा |

Third Step Fill Bihar Anganwadi Vacancy Form

  • क्लिक करने के बाद आपका व्यक्तिगत विविरण का फॉर्म खुल जायेगा इस फॉर्म में कुछ जानकारी भरी हुई है और कुछ जानकारी आपको भरनी होगी जैसे आपके पति का व्यवसाय ,ससुर का नाम आदि सभी भर दीजिये फिर go to home पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपका तीसरे सेक्शन शैक्षित योग्यता पर क्लिक करना होगा |इसके बाद आपका शिक्षित योग्यता का फॉर्म खुलेगा फिर आपका 10 वी जिस बोर्ड से की है वह लिख दे
  • फिर स्कूल का नाम और किस वर्ष की है वह सेलेक्ट करे और आगे की सभी जानकारी भर दे फिर आपको मेट्रिक प्रमाण पत्र को अपलोड करना होगा |
  • फिर आपको go to home  पर क्लिक करना होगा फिर 4th   ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |इसके बाद आपको अपनी फोटो अपलोड करनी होगी और अपना सिग्नेचर को अपलोड करना होगा |फिर आपको Next  पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपको Click here to preview पर क्लिक करना होगा|इसके बाद जो आपने जानकारी भरी है साथ ही जो आपके फॉर्म का preview है वो आपको दिखाई देगा |इसके बाद इसे Save  कर लीजिये |
  • इसके बाद आपको Last में फाइनल सब्मिट करना होगा |इस तरह आपका आवेदन फॉर्म पूरा हो जायेगा |

Leave a Comment