Samajik Suraksha Pension Yojana: राजस्थान राज्य की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना है जिसके अंतर्गत राज्य द्वारा तीन प्रकार पेंशन प्रदान की जाती है जिसमें पहली है मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना दूसरी है मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना और तीसरी है मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना | राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन (Rajssp) के अंतर्गत सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में प्रतिमाह पेंशन प्रदान की जाती है प्यारे दोस्तों आज हम अपने इस आर्टिकल में Samajik Suraksha Pension Yojana से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां आपको प्रदान करेंगे |
Samajik Suraksha Pension Yojana 2023
राज्य सरकार की इस योजना के अंतर्गत आने वाली सभी तीन पेंशन के बारे में हम विस्तार से जानेंगे| Rajssp पेंशन योजना के अंतर्गत सभी वर्गों तथा जातियों के व्यक्तियों (GEN, SC, ST, OBC) को उनकी पात्रता के अनुसार सम्मिलित किया जाएगा | 18 से लेकर 60 वर्ष तक की आयु के नागरिकों को योजना के प्रकार के अनुसार सम्मिलित किया जाएगा | राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत दी जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में स्थानांतरित की जाएगी |
मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना
राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत राज्य के 55/58 वर्ष आयु के महिला/ पुरुष आवेदन कर सकते हैं तथा सरकार द्वारा इन लाभार्थियों के लिए वार्षिक आय सीमा रुपए 48000 निर्धारित की गई है| 75 से कम आयु वाले लाभार्थियों को सरकार द्वारा प्रतिमाह रुपए 750 प्रदान किए जाएंगे तथा 75 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों को सरकार द्वारा रु 1000 प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे | यह पेंशन योजना राजस्थान सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा चलाई जा रही है |
राजस्थान मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना
इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा 18 वर्ष या उससे अधिक आयु की विधवा/ तलाकशुदा/परित्यकता महिला जिनकी वार्षिक आय सभी स्रोतों से रुपए 48000 तक है सम्मिलित किया जाएगा तथा उनको पेंशन के रूप में मासिक रूप से रु 500 से लेकर रुपए 1500 तक प्रदान किए जाएंगे | मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना निश्चित तौर पर राज्य की बेसहारा महिलाओं को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान कर उनके जीवन स्तर को सुधारने में एक अहम भूमिका निभाएगी | योजना के अंतर्गत राज्य की कोई भी राज्य की महिला अपनी पात्रता की जांच कर आसानी से आवेदन कर सकती है |
आयु | पेंशन सहायता राशि |
18-54 वर्ष | रु 500 |
55-59 वर्ष | रु 750 |
60-74 वर्ष | रु 1000 |
75 वर्ष से अधिक | रु 1500 |
मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना
किसी भी आयु का विशेष योग्यजन 40% या उससे अधिक नि शक्तता से ग्रसित व्यक्तियों को (प्राकृतिक रूप से बोने 3 फीट 6 इंच से कम तथा हिजरा पन से ग्रसित हो) योजना के अंतर्गत पात्र उम्मीदवार माना जाएगा | 54 वर्ष तक की महिला एवं 57 वर्ष तक के पुरुष को रुपए 750 प्रतिमाह, 55 वर्ष की महिला एवं 58 वर्ष के पुरुष से 74 वर्ष वर्ष तक रु 1000 प्रतिमाह, 75 वर्ष वह अधिक आयु वाले पुरुष व महिलाओं को 1250 प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे तथा कुष्ठ रोग होने पर सभी श्रेणी में रु 1500 प्रतिमाह सीधे बैंक खाते में प्रदान किए जाएंगे |
सामाजिक सुरक्षा पेंशन उददेश्य
इस योजना का मुख्य उददेश्य राज्य के सभी पात्र निवासीयों को उनकी पात्रता के अनुसार सामाजिक सुरक्षा पेशन योजना के लाभ प्रदान करना है ताकि वह एक अच्छे जीवन स्तर के सभी सुविधाओ का लाभ उठा सकते है। यह योजना निश्चित तौर पर लाभीर्थियो को सशक्त बनायेगी तथा सरकार एवं लाभीर्थियो के मध्य पारदर्शिता को बढावा देगी। यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो जल्द से योजना के अन्तर्गत अपनी पात्रता की जाच कर आवेदन करे।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभ
- इस योजना के अंतर्गत बुजुर्गों, तलाक़शुदा, विकलांगों तथा विधवा महिलाओं को पेंशन की राशि प्रदान की जायगी|
- योजना का लाभ केवल राजस्थान की महिलाओं को ही प्रदान किया जायगा|
- पेंशन की धनराशि लाभार्थी के सीधे बैंक खाते में प्रदान की जायगी|
- यदि आपका भामाशाह कार्ड बना हुआ है तो आपको इस योजना के तहत सीधा लाभ मिल सकता है|
- 18 वर्ष से अधिक आयु की विधवा महिलाओं को जिनकी आय 48 हजार सालाना है उन्ही को योजना का लाभ प्रदान किया जायगा|
Rajssp के अंतर्गत लाभार्थी की पात्रता की जांच कैसे करें
राजस्थान राज्य का जो निवासी सामाजिक सुरक्षा पेंशन 2023 के अंतर्गत अपनी प्राथमिकता की जांच करना चाहता है वह दो प्रकार से कर सकता है पहली राजस्थान भामाशाह आईडी की सहायता से तथा दूसरी rajssp पोर्टल पर उपलब्ध डायरेक्ट लिंक के माध्यम से यहां हम आपको दोनों प्रकार से अपनी पात्रता की जांच करने के लिए पूर्ण प्रक्रिया प्रदान कर रहे हैं|
राजस्थान भामाशाह आईडी की सहायता पात्रता की जांच
- जो व्यक्ति राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए अपनी पात्रता की जांच करना चाहता है वह सर्वप्रथम rajssp की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें इसके पश्चात आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको “eligibility criteria“ वाला एक विकल्प दिखाई देगा इस विकल्प पर क्लिक करें तथा एक नया कंप्यूटर स्क्रीन ओपन करें |
- अब आपको कंप्यूटर स्क्रीन पर उपलब्ध “Pensioner eligibility by Bhamashah Details” वाले विकल्प पर क्लिक करें |

- अब अपने परिवार की भामाशाह आईडी उपलब्ध कराएं तथा चेक बटन पर क्लिक करें |
- इस प्रकार आप आसानी से अपने परिवार की पात्रता की जांच कर सकते हैं |
Read Atal Pension Yojana
Rajssp Portal की सहायता पात्रता की जांच
- जो व्यक्ति राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए अपनी पात्रता की जांच करना चाहता है वह सर्वप्रथम rajssp की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें इसके पश्चात आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको “eligiblity criteria” वाला एक विकल्प दिखाई देगा इस विकल्प पर क्लिक करें तथा एक नया कंप्यूटर स्क्रीन ओपन करें |

- अब आपको कंप्यूटर स्क्रीन पर उपलब्ध “Pensioner eligibility Through Criteria” वाले विकल्प पर क्लिक करें |
- अगले चरण में मांगी गई सभी जानकारी जैसे Gender, Age, Category, BPL Type, Marital Status, Disability, Percentage of Disability etc. उपलब्ध कराएं और चेक बटन पर क्लिक करें |
Document Required in Rajssp Pensioner Registration
- Aadhaar Card
- Address Proof
- BPL Ration Card
- Bank Account Details
- Photgraph
- Mobile number
Selection Process in Rajssp 2023
- Apply for Pension as per your Requirement
- Enrollment through E-Mitra or Public SSO Centre
- Verification by Tehsildar/Nayab Tehsildar/Nagar Palika/Nagar Nigam
- Sanction by SDO/BDO
- Distribution Authority Treasury/Sub Treasury Office
- Pension amount will be transferred in Beneficiary Bank Account.

Samajik Suraksha Pension Yojana के अंतर्गत आवेदन कैसे करें?
राजस्थान राज्य का जो निवासी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत अपनी पात्रता की जांच करने के उपरांत आवेदन करना चाहते हैं उनको सर्वप्रथम e-mitra तथा SSOID पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा| इसके अलावा अपने नजदीकी उपलब्ध e-mitra केंद्र तथा Public SSO केंद्र की सहायता से आवेदन कर सकते हैं|
Samajik Suraksha Pension Yojana ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
- ऑफलाइन प्रक्रिया का पालन करने के लिए सबसे पहले आपको सब डिविजनल ऑफिस या ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर के पास जाना होगा
- इसके पश्चात आपको संबंधित डिपार्टमेंट से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान का एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करना होगा
- फार्म प्राप्त करने के पश्चात आपको इस फार्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करनी होगी
- जानकारी प्रदान करने के पश्चात सभी जरूरी दस्तावेज को इस फॉर्म के साथ अटैच करना होगा
- इसके पश्चात आपको यह एप्लीकेशन फॉर्म सब डिविजनल ऑफिस या ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर के पास जमा करना होगा
- इस तरह से आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं
लॉगइन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- वेबसाइट का होम पेज आपकी डिवाइस स्क्रीन पर खुल जाए
- अब आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

- इसके पश्चात लॉगइनफॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी प्रदान करनी होगी
- इसके पश्चात आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
पेंशनर स्टेटस कैसे चेक करें
- सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- वेबसाइट का होम पेज आपकी डिवाइस स्क्रीन पर खुल जाए
- अब आपको रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
- क्लिक करने के पश्चात आपको Online Pensioner Status के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

- इसके पश्चात एक एप्लीकेशन फॉर्म खुल कर आएगा जिसमें आपको अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा
- ऐसा करने का तरीका था आपको शो स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
लाभार्थी लिस्ट चेक करें
- सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- वेबसाइट का होम पेज आपकी डिवाइस स्क्रीन पर खुल जाए
- अब आपको रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
- क्लिक करने के पश्चात आपको Beneficiary Report के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

- क्लिक करने के पश्चात एक जिलेवार लाभार्थी सूची आपके सामने खुलकर आएगी
- इसमें से आप अपने जिले का चयन करके अपना नाम चेक कर सकते हैं
Helpline Number
- Help Desk Phone No :0141-5111007,5111010,2740637
- Help Desk Email-Id : ssp-rj[at]nic.in
- For Pensioner Yearly Verification : rajssp2015@gmail.com