राजस्थान एसएसओ आईडी राज्य के हर उस व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण है जो किसी ना किसी प्रकार से इंटरनेट से जुड़ा है तथा उसे ऑनलाइन काम करना पड़ता है| राजस्थान राज्य के निवासियों के लिए SSOID (single sign on) पोर्टल बहुत ही खास है क्योंकि यह विभिन्न सरकारी विभागों की सारी ऑनलाइन सेवाओं जैसे ई-मित्र, भामाशाह कार्ड सेवा राजस्थान रोजगार सेवा भर्तियों के ऑनलाइन फॉर्म, ऑनलाइन पैसा जमा करना अथवा निकालना, बिजली का बिल जमा करना, एक जगह से दूसरी जगह पर पैसा भेजना,ऑनलाइन शॉपिंग करना इत्यादि सेवाओं को को एक सिंगल पोर्टल पर उपलब्ध कराता है | यदि हम साधारण शब्दों में कहें तो SSOID Registration कि इस सिंगल विंडो से आप सारे काम कर पाएंगे
Table of Contents
Rajasthan SSO ID
SSOID के पोर्टल पर उपलब्ध सारी सेवाएं राज्य के सभी नागरिकों चाहे वह स्वयं का व्यवसाय करता हो, प्राइवेट नौकरी करता हो सरकारी नौकरी करता हो, विद्यार्थी हो या अन्य कोई भी व्यवसाय करता हो तो वह राजस्थान एसएसओ आईडी पोर्टल पर उपलब्ध सभी सेवाओं का लाभ उठा सकता है| पोर्टल पर उपलब्ध सभी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आपको सर्वप्रथम पोर्टल पर SSOID रजिस्ट्रेशन करना होगा राजस्थान एसएसओ आईडी का पंजीकरण आप निशुल्क कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है|
Rajasthan SSO ID Login
Rajasthan SSO ID से हम कौन कौन से काम कर सके इसकी पूरी जानकारी हम आपके लिए लेकर आए हैं अगर आपने अब तक अपना एसएसओ आईडी नहीं बनाया है तो आप राजस्थान एसएसओ आईडी(SSOID Signup) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से राजस्थान एसएसओ आईडी बना सकते हैं| Rajasthan SSO ID पोर्टल आपको 100 से अधिक विभागों की ऑनलाइन सेवाएं एक पोर्टल पर एक समय में उपलब्ध कराता है | राजस्थान एसएसओ आईडी बनाने की पूर्ण प्रक्रिया जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे|
योजना का नाम | राजस्थान एसएसओ आईडी |
विभाग | One Digital Identity for all Applications |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
ऑनलाइन आवेदन के आरंभ तिथि | उपलब्ध है |
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि | अभी घोषित नहीं की गई |
उद्देश्य | राज्य के सभी निवासियों को अच्छी सेवा उपलब्ध कराना |
आवेदन शुल्क | शून्य |
योजना का प्रकार | राज्य सरकार की योजना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://sso.rajasthan.gov.in |
SSOID रजिस्ट्रेशन हेतु जरूरी दस्तावेज
- भामाशाह आईडी कार्ड
- आधार कार्ड
- Google लॉगिन क्रेडेंशियल
- फेसबुक लॉगिन क्रेडेंशियल
- SIPF ID (सरकारी कर्मचारियों के लिए)
- BRN नंबर (उधोग के लिए)
राजस्थान एसएसओ आईडी के लाभ
- इस पोर्टल का उपयोग करके आप सभी मुख्य सरकारी नौकरियों, रोजगार के नए अवसर, बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन कर सकते है और आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है।
- SSO ID की सहायता से आप कई प्रकार के बिल भुगतान जैसे की बिजली, लैंडलाइन, मोबाइल, पानी इत्यादि कहीं से भी और कभी भी कर सकते हैं और उनका सत्यापन भी कर सकते है।
- RAJSSO के द्वारा आप रोजगार , नौकरी मेला और भर्ती पोर्टल आदि का भी उपयोग कर सकते है। आप कई सरकारी विभाग जैसे ई मंडी, सूचना का अधिकार, ई सखी, e-mitra, भामाशाह कार्ड मे भी आवेदन और पंजीकरण कर सकते है।
- इस पोर्टल पर आप 169 प्रकार की ऑनलाइन सुविधाओं जैसे आधार कार्ड, छात्रवृत्ति, व्यापार पंजीकरण, भामाशाह, शस्त्र लाइसेंस आदि के लिए आवेदन कर सकते है
राजस्थान एसएसओ आईडी (SSOID)पर उपलब्ध मुख्य सेवाओं का विवरण
- SSO ID for Arms License
- Artisan Registration
- Attendance MIS
- Bank Correspondence
- BHAMASHAH
- e-Sakhi
- e-Tulaman
- GSP CONSULTANCY, GST Home Portal
- E-Library, e-Mitra & e-Mitra Reports
- BPAS (UDH)
- BRSY,BSBY
- EBazaar, e-Devasthan, EHR, EID
- e-Learning, Electrical Inspectorate
- Business Registration
- Challenge for Change,
- CHMS
- DCEAPP
- TAD
- Higher Technical & Medical Education (HTE)
- IFMS-RajSSP
- Integrated Health Management System (IHMS)
- iStart
- ITI APP
- Job Fair
- Labour Department Management System (LDMS)
- Local Self Government (LSG)
- राज्य के जो निवासी RAJASTHAN SINGLE SIGN ON पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं वह सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें|
- SSOID की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको “Register” का विकल्प दिखाई देगा
- इस रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करें तथा एक नई कंप्यूटर स्क्रीन खोलें जो कि कुछ इस प्रकार दिखाई देगी
- अब आपके पास उपलब्ध पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, भामाशाह आईडी, फेसबुक आईडी तथा जीमेल आईडी से एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं|
- राजस्थान एसएसओ आईडी बनाते समय आपको स्वयं ही यूजर नेम व पासवर्ड बनाना है किस की सहायता से आप पोर्टल के अंतर्गत लॉगइन करेंगे
- जैसे ही आप निम्नलिखित विकल्पों में से किसी एक विकल्प का चुनाव कर आगे बढ़ते हैं तो आपको कुछ इस तरीके का एक आवेदन पत्र दिखाई देगा जिसके अंदर आपको सभी मांग रही जानकारी प्रदान करनी है एवं अपडेट बटन पर क्लिक करना है
- इस प्रकार आप आसानी से पोर्टल के अंतर्गत पंजीकृत हो जाएंगे तथा अब योजना के सभी लाभों को उठाने के लिए आपको लॉग इन करना होगा|
Rajasthan SSOID Login
- राजस्थान सिंगल साइन ऑन पहचान (SSOID) पोर्टल के अंतर्गत Login करने के लिए आपको सर्वप्रथम SSOID Login की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
- आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने के पश्चात आपको होम पेज पर लॉगइन का विकल्प दिखाई देगा इसी कल पर क्लिक करें
- विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपके द्वारा बनाए गए यूजर नेम व पासवर्ड की सहायता से लॉगइन कर सकते हैं|
- सफल लॉगइन के पश्चात एसएसओ पोर्टल के अंदर आपको मुख्यतः 5 विकल्प जैसे Citizen Apps (G2C), My Transactions, Application Status, My Logs व Helpdesk दिखाई देंगे
Raj SSO Mobile App Download
- सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में जाना है
- प्ले स्टोर खोलने के पश्चात आपको सर्च बॉक्स के अंदर राज एसएसओ सर्च करना होगा
- सर्च करने पर एक लंबी लिस्ट खोल कर आएगी
- जिसमें आप को सबसे ऊपर वाले एप्लीकेशन पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपको इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- ऐसा करने के पश्चात मोबाइल एप्लीकेशन है आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जाएगा
sso.rajasthan.gov.in | Rajasthan SSOID Portal
राजस्थान एकल लॉगइन (एसएसओ) की आधिकारिक वेबसाइट पर SSOID की सभी सुविधाएं जैसे रजिस्ट्रेशन लॉगइन पाएंगे| एसएसओ आईडी कि इस अधिकारी वेबसाइट से आप किसी भी समय कहीं से भी पोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं और पोर्टल पर उपलब्ध सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं| प्यारे दोस्तों यदि आपको इस योजना से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी की आवश्यकता है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं हम आपकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की पूरी कोशिश करेंगे|
Rajasthan SSOID Portal Helpline Number
- e-Mail Address: helpdesk@rajasthan.gov.in
- Telephone Number: 0141-5153222, 0141-5123717