राजस्थान ई- सखी योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन Rajasthan E- Sakhi Yojana मोबाइल एप डाउनलोड

Rajasthan E- Sakhi Yojana: आज के जमाने को डिजिटल ज़माना कहा जाता है। पूरी दुनिया के साथ साथ भारत देश में भी डिजिटलाइजेशन का महत्त्व बढ़ गया है। ‘Digitalization’ को हर घर में पहुंचाने के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार अनेक योजनाओं को आरंभ करती है।  हाल ही में राजस्थान सरकार ने  राजस्थान ई -सखी योजना 2023 की शुरुआत की है। राजस्थान की महिलाओं को डिजिटल युग से जोड़ने के लिए और उन्हें सशक्त बनाने के लिए राजस्थान सरकार ने यह योजना आरंभ की है। आज हम आपको इस लेख के द्वारा Rajasthan E- Sakhi Yojana के बारे में बताएंगे, इस योजना के मुख्य विचार, योजना को आरंभ करने का उद्देश्य, लाभ और विशेषताएं, पात्रता मापदंड, आवश्यक दस्तावेज और इस योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया कृपया आप इस लेख को पूरा एवं ध्यानपूर्वक पढ़ें।

राजस्थान महिला निधि योजना

Rajasthan E- Sakhi Yojana 2023

राजस्थान की  पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जी के द्वारा राजस्थान ई- सखी योजना  का आरंभ किया गया है। Rajasthan E- Sakhi Yojana की शुरुआत राजस्थान सरकार ने राजस्थान की महिलाओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के लिए की है।  इस योजना से राजस्थान की कई महिलाएं  नि:शुल्क ट्रेनिंग प्राप्त कर पाएंगी।  इस ट्रेनिंग को प्राप्त करने के बाद महिलाओं को इ सखी का नाम दिया जाएगा।  फिर यह इ सखी महिलाएं गांव एवं शहर की कम से कम 100 महिलाओं को डिजिटल सेवा का उपयोग करना सिखायेंगी। राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना के तहत 1.5  लाख महिलाओं को डिजिटल ट्रेनिंग दी जाएगी Rajasthan E- Sakhi Yojana के हर कोने से महिलाओं को डिजिटल रूप  की जानकारी होगी और वह आत्मनिर्भर बनेंगी।  आत्मनिर्भर बनने के बाद यह महिलाएं अपने पूरे परिवार को शिक्षित बनाएंगी। 

Rajasthan E- Sakhi Yojana 2023

राजस्थान विद्या संबल योजना 

E- Sakhi Yojana Rajasthan 2023 Key Highlights

योजना का नाम Rajasthan E- Sakhi Yojana
योजना का शुभारंभराजस्थान सरकार द्वारा
किसके द्वारा पेश की गई राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जी के द्वारा
श्रेणीराजस्थान सरकारी योजनाएं
 लाभार्थीराजस्थान की महिलाएं
उद्देश्यराजस्थान की महिलाओं को डिजिटल साक्षरता प्रदान करना
ट्रेनिंग शुल्क नि:शुल्क
वित्तीय सहायता2500 रुपये
साल2023
राज्यराजस्थान
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटsso.rajasthan.gov.in/signin

प्रशिक्षण की अवधि एवं स्थान का विवरण

  • प्रशिक्षण का समय 14 घंटों का होगा जो प्रतिदिन 2 घंटे के हिसाब से दिया जाएगा इस प्रकार से यह प्रशिक्षण 7 दिनों तक दिया जाएगा|
  • ई- सखी योजना के तहत राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के नजदीकी आईटी जी के या आईटी ज्ञान केंद्रों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा|
  • महिलाओं को यह प्रशिक्षण ट्रेनिंग प्राप्त करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क अदा करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह ट्रेनिंग बिल्कुल निशुल्क प्रदान की जाएगी|

राजस्थान ई- सखी योजना के तहत डिजिटल प्रशिक्षण हेतु पाठ्यक्रम

  • भामाशाह योजना
  • भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
  • ई मित्र योजना
  • ईपीडीएस योजना
  • राजस्थान संपर्क

Rajasthan E- Sakhi Yojana का उद्देश्य

राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई Rajasthan E- Sakhi Yojana का मुख्य उद्देश्य राजस्थान की महिलाओं को डिजिटल युग से जोड़ना है।  जैसे कि आप सभी जानते हैं की अधिकतर लोग डिजिटल युग से जुड़ चुके है लेकिन अभी भी राजस्थान में कई शहरी एवं ग्रामीण इलाके हैं जहाँ महिलाएं डिजिटल युग से नहीं जुड़ पाई है।  इसी को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने राजस्थान ई सखी योजना का आरंभ किया है।  इस योजना के तहत राजस्थान की कुछ महिलाओं को डिजिटलाइजेशन संबंधित निशुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी।  और फिर उन महिलाओं को ई सखी महिलाएं कहा जाएगा।  वह ई सखी महिलाएं फिर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की 100 महिलाएं एवं अनेक लोगों को डिजिटल शिक्षा प्रदान करेंगी।

राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना

 ई- सखी योजना राजस्थान के लाभ और विशेषताएं

  • राजस्थान की  पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जी के द्वारा राजस्थान  सखी योजना  का आरंभ किया गया है। 
  • राजस्थान सखी योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार ने राजस्थान की महिलाओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के लिए की है। 
  • Rajasthan E-Sakhi Yojana से राजस्थान की कई महिलाएं  निशुल्क ट्रेनिंग प्राप्त कर पाएंगी।
  • इस योजना के माध्यम से राजस्थान की 1.5  लाख महिलाओं को नि:शुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी।
  •  राजस्थान E sakhi yojana योजना से जुड़ने वाली महिलाओं को इस सखी का नाम दिया जाएगा और उन्हें सर्टिफिकेट एवं पुरस्कार भी दिया जाएगा।
  • Rajasthan E- Sakhi Yojana महिलाएं ट्रेनिंग प्राप्त करने के बाद राजस्थान के शहर एवं गांवों में घर घर जाकर महिलाओं को डिजिटल शिक्षा प्रदान करेगी।
  •  इस योजना से न केवल राजस्थान की महिलाओं को लाभ मिलेगा बल्कि राजस्थान राज्य भी डिजिटल रूप से सशक्त बनेगा।

Rajasthan E- Sakhi Yojana Eligibility (पात्रता)

  • इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक का राजस्थान की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
  • Rajasthan E- Sakhi Yojana के लिए आवेदन केवल 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष की महिलाएं कर सकती है।
  • जो महिलाएं ई सखी ट्रेनिंग लेंगी वो कम से कम 12 वीं कक्षा पास होनी चाहिए।
  • सभी आवेदिका के पास वैध भामाशाह आईडी कार्ड होना अनिवार्य है।
  • जो महिलाएं सामाजिक कार्यक्रम में भागीदारी लेती है और उनके पास खुद का इस स्मार्टफोन है केवल वहीं महिलाएं इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है।
  • Rajasthan E- Sakhi Yojana के लिए आवेदन करने के लिए महिलाओं के पास आवश्यक दस्तावेज होना अनिवार्य है।

Rajasthan E- Sakhi Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • भामाशाह कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बारहवीं कक्षा का प्रमाणपत्र
  • राजस्थान निवासी प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नम्बर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

ई- सखी राजस्थान सिलेबस एंड कोर्स डिटेल्स

Syllabus

  • भामाशाह योजना
  • भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना या सामाजिक सुरक्षा योजना
  • ई मित्र योजना
  • ई पीडीएस योजना या सार्वजनिक वितरण योजना
  • राज्य सम्पर्क पोर्टल आदि

Duration and venue

  • ई सखी की संपूर्ण ट्रेनिंग के लिए 14 घंटे तक का समय लग सकता है।
  • यह ट्रेनिंग महिलाएं 7 दिन तक कर सकती है।
  • महिलाओं को प्रतिदिन 2 घंटे देने होंगे।
  • राजस्थान सरकार यह ट्रेनिंग राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन के नजदीक आईटी जीके या आईटी ज्ञान केंद्र पर प्रदान करेगी।

ई- सखियों को आर्थिक सहायता

जैसे कि आप जानते हैं राजस्थान सरकार ने राजस्थान को डिजिटल बनाने के लिए ई- सखी योजना का आरंभ किया था।  अब राजस्थान सरकार की तरफ से नई घोषणा में कहा गया है कि ई सखी मैं रजिस्टर सभी महिलाओं को 2500 rs. की आर्थिक सहायता की जाएगी।  यह पैसे ट्रेनिंग पूरी होने के बाद E- Sakhi महिलाओ के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट ट्रांसफर किए जाएंगे। ये पैसे महिलाओं को मोबाइल एवं इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए दिए जाएंगे। राजस्थान सरकार इन महिलाओं को 2500 rs. दो किश्त में देगी पहली किश्त 1000 rs. की होगी जो ट्रेनिंग शुरू होने पर दी जाएगी और दूसरी किस्त 1500 rs. की होगी जो ट्रेनिंग समाप्त होने के बाद दी जाएगी।

Rajasthan E- Sakhi Yojana के लिए आवेदन कैसे करे

  • Rajasthan E- Sakhi Yojana के तहत आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप को अपने मोबाइल में एक ही मोबाइल ऐप को डाउनलोड करके ओपन करना होगा|
  • ऐप ओपन करने के बाद आपके सामने एक होमपेज खुल कर आएगा|
  • होम पेज पर आपको ई सखी बनिए का ऑप्शन दिखाई देगा|
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नई विंडो खुल कर आएगी उस पर आप ‘Sign on’आइडेंटिटी SSO ID की मदद से LOGIN करना होगा।
  • इस प्रकार आपRajasthan E- Sakhi Yojana के तहत आवेदन कर सकते हैं|
  • यदि आपके पास SSO ID नहीं है तो आप साइना पुट टैब पर क्लिक करके एसएसओ आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं|
  • आप भामाशाह आईडी, आधार कार्ड, फेसबुक आईडी या जीमेल आईडी की मदद से भी रजिस्टर कर सकते हैं|

Rajasthan E- Sakhi Mobile App Download करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा।
  • वहाँ सर्च बार में आपको ई सखी मोबाइल एप लिखकर सर्च बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने स्क्रीन पर एक सूची खुलकर आएगी वहां पर आपको ई सखी मोबाइल एप दिखाई देगा उस पर क्लिक करे|
  • अब आपको Install बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे|
Rajasthan E- Sakhi Yojana mobile app install
  • इनस्टॉल बटन पर क्लिक करते ही अब आपके फ़ोन में ई सखी एप डाउनलोड होना शुरू जाएगा।
  • इस प्रकार आप आसानी से ई सखी मोबाइल एप डाउनलोड कर सकते है|

Leave a Comment