Rajasthan Jan Soochna Portal {jansoochna.rajasthan.gov.in } योजना सूची

Rajasthan Jan Soochna Portal: राजस्थान जन सूचना पोर्टल को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने बिरला सभागार में आयोजित समारोह में लोगो को सम्बोधित करते हुए लॉन्च किया है |इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के लोग राजस्थान में चल रही सरकारी योजनाओ और सेवाओं की जानकारी घर बैठे आसानी से प्राप्त कर सकते है |अभी Rajasthan Jan Soochna Portal पर लगभग 24 विभाग की 130 योजनाओ और सेवाओं के जुडी सभी जानकारियाँ राज्य के आमजन को उपलब्ध कराई जाएगी

Rajasthan Jan Soochna Portal

इस पोर्टल को सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा तैयार किया गया है |राजस्थान की आम जनता इस पोर्टल के माध्यम से सरकार के विभिन्न विभागों से जुड़ सकती है और राज्य की सरकारी योजनाओ  और सेवाओं से जुड़ सकते है |इस पोर्टल के लॉन्च होने से सरकार के कार्यो में पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित होगी | Rajasthan Jan Soochna Portal सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा तैयार की गयी एक ऐसा आधुनिक तरीका है जिसके माध्यम से राज्य के आम नागरिको को सरकारी योजनाओ और सेवाओं से जुडी जानकारी सरल भाषा में आसानी से उपलब्ध कराया जायेगा |

Rajasthan Jan Soochna Portal

Rajasthan SSOID Registration

राजस्थान जन सूचना पोर्टल का उद्देश्य

राज्य के आमजन को  सरकारी योजनाओ और सेवाओं से जुडी सूचनाये व्यापक रूप से उपलब्ध करने के लिए राजस्थान जन सूचना पोर्टल को शुरू किया है जिससे लोगो को घर बैठे आसानी से राज्य में चल रही योजना  की जानकारी आसानी से पहुँचाना|राज्य के इच्छुक नागरिक को एक ही जगह से पुख्ता सूचनाये अपने आप से उपलब्ध हो पायेगी लोगो को कही जाने की ज़रूरत नहीं होगी |राजस्थान जन सूचना पोर्टल का उद्देश्य है कि जन कल्याण आधारित विभिन्न सरकारी योजनाओ और विभागों और सेवाओं कि जानकारी प्रदान करने के साथ साथ नागरिको को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना |

संक्षिप्त टिप्पणी राजस्थान जन सूचना पोर्टल

योजना का नाम Rajasthan Jan Soochna Portal
इनके द्वारा पेश किया गया Chief Minister Ashok Gehlot
विभाग Rajasthan Government
लाभार्थी Citizen of State
उद्देश्य सूचना के अधिकार, 2005 की धारा 4(2) को क्रियान्वित करना है
स्कीम का प्रकार State Govt Scheme
स्थिति Online
सरकारी वेबसाइट http://jansoochna.rajasthan.gov.in

लाभ राजस्थान जन सूचना पोर्टल

इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिको का जीवन आसान हो जायेगा |

  • भ्रष्टाचार के कमी आएगी |
  • इस पोर्टल के माध्यम से सूचना अधिकार 2005 अधिनियम में पारदर्शिता आएगी |
  • इस पोर्टल के आने से पहले किसी भी सरकारी योजना हुए सेवा से सम्बन्धी जानकारी जो आर टी आई के माध्यम से मिलती थी अब इस पोर्टल पर आसानी से मिल जाएगी |
  • राजस्थान जन सूचना पोर्टल  का लाभ राजस्थान के सभी लागरिको मिल सकता है |

जन सूचना  पोर्टल से जुड़े 13 विभाग की जानकारी

  • सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
  • ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग
  • जन जाति क्षेत्रीय विकास विभाग
  • प्राथमिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग
  • चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
  • श्रम एवं रोजगार विभाग
  • खान एवं भूविज्ञान विभाग
  • खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
  • ऊर्जा विभाग
  • आयोजना व सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग
  • सहकारिता विभाग
  • प्रशासनिक सूचना विभाग
  • राजस्व विभाग जुड़े है |
Rajasthan Jan Soochna Portal Scheme List

जन सूचना पोर्टल सूचना के अधिकार अधिनियम

पहले समय में राज्य नागरिको को किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए सूचना का अधिकार 2005 अधिनियम की धारा 4(2) के अनुसार लेटर देना पड़ता था और 120 दिनों के अंदर जानकारी को अपडेट करना होता था |लेकिन अब मुख्यमंत्री जी ने राज्य के नागरिको को आसान तरीके से सरकारी योजनाओ और सेवाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए राजस्थान जन सूचना पोर्टल का  नया कदम उठाया है| Rajasthan Jan Soochna Portal 2022 के माध्यम से आमजन लोगो को आर टी आई का आवेदन करने की कोई आवश्यकता ही नहीं होगी

राजस्थान जन सूचना पोर्टल  योजना सूची

राजस्थान जन सूचना पोर्टल सभी सेवाओं, योजनाओं की सूची Details
महात्मा गाँधी नरेगा श्रमिक जानकारी (MGNREGA Worker Information) अन्य जानकारी
एस.बी.एम (शौचालय लाभार्थी) SBM (Sanitation Beneficiaries) अन्य जानकारी
ई-पंचायत (e-Panchayat) अन्य जानकारी
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना (Mukhyamantri Nishulk Dawa & Janch Yojna) अन्य जानकारी
आयुष्मान भारत-महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना (SBY) अन्य जानकारी
सूचना का अधिकार (Right To Information – RTI) अन्य जानकारी
सार्वजनिक वितरण प्रणाली (राशन कार्ड) (Public Distribution System Ration card) अन्य जानकारी
राजस्थान किसान कर्ज माफी योजना 2021 (Rajasthan Kisan Loan Waiver Scheme) अन्य जानकारी
अल्पकालीन फसली ऋ (Short Term Crop Loan) अन्य जानकारी
न्यूनतम समर्थन मूल्य(MSP) पर किसानों से खरीद एवं भुगतान की सूचना (Procurement of Food Grain on Minimum Support Price – MSP) अन्य जानकारी
शाला दर्पण (Shala Darpan) अन्य जानकारी
विशेष योग्यजनों की जानकारी (Specially-abled Person Information) अन्य जानकारी
सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी की जानकारी (Social Security Pension Beneficiary Information) अन्य जानकारी
पालनहार योजना एवं लाभार्थी की जानकारी (Palanhar Yojana and Beneficiaries Information) अन्य जानकारी
छात्रवृत्ति (Scholarship Scheme) अन्य जानकारी
श्रमिक कार्ड धारकों की जानकारी (Labor Cardholder Information) अन्य जानकारी
खनन और डी एम एफ टी (Mining and DMFT) अन्य जानकारी
State Resident Data Repository(SRDR) (कार्डधारकों की जानकारी) अन्य जानकारी
ई-मित्र कियोस्कों की जानकारी (E-Mitra Kiosks Information) अन्य जानकारी
गिरदावरी की नकल (Copy of Girdawari) अन्य जानकारी
Forest Right Act (FRA), Community Forest Rights अन्य जानकारी
बिजली के उपभोक्ताओं से सम्बन्धित जानकारी (Information about Electricity Users) अन्य जानकारी
राजस्थान किसान कर्ज माफी योजना (Rajasthan Kisan Loan Waiver Scheme) अन्य जानकारी
विद्युत निरीक्षक विभाग (ईआईडी) राजस्थान (Electrical Inspectorate Department)(EID) पूरी जानकारी
पी एम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) पूरी जानकारी
Litigation Information Tracking & Evaluation System(LITES) पूरी जानकारी
राजस्व विभाग (डिजिटल साइन जमाबन्दी) | Revenue Department(Digital Sign Jamabandi) पूरी जानकारी
संपर्क (Sampark) पूरी जानकारी
रोज़गार Employment (बेरोज़गारी भत्ते की स्थिति – Unemployment allowance status) पूरी जानकारी
राजस्व न्यायालय प्रबंधन प्रणाली (RCMS-Revenue Court Management System) पूरी जानकारी
नगरीय विकास एवं आवासन विभाग (Urban Development & Housing Department) पूरी जानकारी
राजस्थान पुलिस पूरी जानकारी
प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग (Administrative Reforms and Coordination Department) पूरी जानकारी
सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन (को-ऑपरेटिव) Society Registration Application (Co-operative)पूरी जानकारी
ड्रग कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन लाइसेंस एप्लिकेशन (Drug Control Organisation Licenses Application – DCO)पूरी जानकारी
कारीगर पंजीकरण आवेदन की सूचना (Artisan Registration Application Information)पूरी जानकारी
बुनकर पंजीकरण आवेदन की सूचना (Weaver Registration Application Information)पूरी जानकारी
विधिक मापविज्ञान के आवेदन की सूचना (Legal Metrology Application Information)पूरी जानकारी
रीको पानी कनेक्शन (व्यवसायिक) के आवेदन की सूचना (RIICO Commercial Water Connection Application)पूरी जानकारी
पी.एर्च.इ .डी. पानी कनेक्शन (व्यवसायिक) के आवेदन की सूचना (PHED Commercial Water Connection Application)पूरी जानकारी
पर्यटन परियोजना स्वीकृती के आवेदन की सूचना (Tourism Project Approval Application)पूरी जानकारी
राज उद्योग मित्र के आवेदन की सूचना (RajUdyogmitra ACT Application)पूरी जानकारी
साझेदारी फर्म पंजीकरण आवेदन (Partnership Firms Registration Application)पूरी जानकारी
सड़क काटने की अनुमति आवेदन (PWD Road Cutting Permission Application)पूरी जानकारी
एमएसएमई 1-6 लाइसेंस आवेदन की सूचना (MSME 1-6 Licenses Application Information)पूरी जानकारी

Rajasthan Jan Soochna Portal समस्या ऑनलाइन दर्ज करें

राजस्थान जन सूचना पोर्टल
  • क्लिक करते ही आपके सामने राजस्थान संपर्क पोर्टल का पेज खुल जायगा|
राजस्थान जन सूचना पोर्टल
  • इस पेज पर आपको अपनी जानकारी देनी होगी तथा शिकायत दर्ज करे के सामने आपको अपनी शिकायत दर्ज करनी होगी|
  • अब मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करके सब्मिट के विकल्प पर किक करना होगा|
  • अब आपकी शिकायत दर्ज हो चुकी है|

शिकायत स्थिति जांच करें

rajasthan soochna portal
  • क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपनी ग्रीवेंस आईडी एवं कैप्चा कोड दर्ज करना होगा
  • इसके पश्चात आपको View के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

पोर्टल पर सहायता केंद्र की जानकारी चेक करे

राजस्थान जन सूचना पोर्टल
  • अब आपके सामने सहायता केंद्र की सभी जानकारी प्राप्त हो जायगी|

Note- यदि आप द्वारा राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर आवेदन करते समय या किसी भी सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त करते समय किसी भी प्रकार की समस्या (Grievance Registration)का सामना करना पड़ता है तो आप 18001806127, 141-515 3222-21116 , 0141-222 1424/ 1425 , 9413387309 इन सभी दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं

राजस्थान जन सूचना पोर्टल ऑनलाइन आवेदन

  • सबसे पहले तो आपको राजस्थान जन सूचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के पश्चात आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा |
राजस्थान जन सूचना पोर्टल
  • होम पेज पर मौजूद Schemes/ Services के ऑप्शन पर क्लिक करें |
  • आपको जिस सर्विस मैं आवेदन करना है उस सर्विस का चयन करें |
  • आपकी स्क्रीन पर एक एप्लीकेशन फॉर्म खोलकर आएगा |
  • एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरे |
  • एप्लीकेशन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैक करें |
  • स्क्रीन पर मौजूद बटन पर क्लिक करें |
  • इस तरह आपका राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर सफलतापूर्वक आवेदन हो जाएगा |

Subscribe करें

  • सबसे पहले तो आपको राजस्थान जन सूचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के पश्चात आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा |
  • होम पेज पर मौजूद box में अपना Email भरे|
  • अब सब्सक्राइब के ऑप्शन पर क्लिक करें|

Feedback देने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले तो आपको राजस्थान जन सूचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के पश्चात आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा |
  • होम पेज पर मौजूद Feedback के ऑप्शन पर क्लिक करें|
official portal rajasthan
  • एप्लीकेशन फॉर्म में मौजूद सभी जानकारी भरें|
  • इसके पश्चात Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें|

योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें

  • सबसे पहले तो आपको राजस्थान जन सूचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के पश्चात आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा |
  • होम पेज पर मौजूद योजनाओं की जानकारी के ऑप्शन पर क्लिक करें|
Rajasthan yojana information
  • विभाग और योजना का चयन करें
  • योजना की जानकारी आपकी डिवाइस स्क्रीन पर उपलब्ध करा दी जाएगी

योजना के लाभार्थी चेक करें

  • सबसे पहले तो आपको राजस्थान जन सूचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के पश्चात आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा |
  • होम पेज पर मौजूद योजना के लाभार्थी के ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • विभाग का चयन करें
rajasthan योजना के लाभार्थी
  • इसके पश्चात शहरी या ग्रामीण के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अपने जिले का चयन करें
  • Search के ऑप्शन पर क्लिक करें

Rajasthan Jan Soochna Portal मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर प्ले स्टोर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • प्ले स्टोर खुलने के पश्चात आपको सर्च मार के अंदर राजस्थान जन सूचना पोर्टल सर्च करना होगा
  • इसके बाद एप्लीकेशंस की एक लंबी लिस्ट खुलकर आएगी
  • आपको राजस्थान सरकार द्वारा प्रमाणित सबसे ऊपर वाला पोर्टल पर क्लिक करना होगा
  • इसके पश्चात इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • एप्लीकेशन आपके मोबाइल फोन में डाउनलोड हो जाएगा|

Rajasthan Jan Suchna Portal Complaint Status Check कैसे करें

  • सबसे पहले आपको Jan Suchna Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा|
  • इस होम पेज पर आपको फाइल ए कंप्लेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
  • इसके बाद आपको व्यू ग्रीवेंस स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करना होगा|
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा|
  • इस पेज पर आपको अपनी ग्रीवेंस आइडिया मोबाइल नंबर एवं कैप्चा कोड दर्ज करना होगा|
  • इसके बाद आपको व्यू के विकल्प पर क्लिक करना होगा|
  • ग्रीवेंस स्टेटस आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा|

Important FAQs

जन सूचना पोर्टल क्या है ?

यह जन सूचना पोर्टल, सूचना के अधिकार अधिनियम2005 के धारा 4(2) के तहत आमजन तक चाही गई सूचना उपलब्ध कराने का प्रयास है |

जन सूचना पोर्टल पर जानकारी कै से ले सकते है ?

पोर्टल, जिसका URL http://jansoochna.rajasthan.gov.in है व र्ोल फ्री नंबर 1800- 180-6127 से जानकारी प्राप्त कर सकते है |

जन सूचना पोर्टल से जानकारी किस प्रकार प्राप्त कर सकते है ?

पोर्टल पर योजना विकल्प का चयन करे व मांगी गई संबंधित सूचना का चयन कर आप जानकारी प्राप्त कर सकते है | उक्त जानकारी ई-धमत्र प्लस मशीन तथा मोबाइल एप के द्वारा भी प्राप्त कर सकते है |

जन सूचना पोर्टल पर कितनी योजनाओ की जानकारी उपलब्ध है ?

वर्तमान मे जन सूचना पोर्टल पर 47 योजनाओ की जानकारी उपलब्ध है |

क्या जन सूचना पोर्टल से जानकारी प्राप्त करने के धलए SSO आई डी की आवश्यकता है ?

नहीं श्रीमान ! आपको जन सूचना पोर्टल से जानकारी प्राप्त करने के धलए किसी भी आई डी की आवश्यकता नहीं है|

जन सूचना पोर्टल पर किस स्तर तक की जानकारी उपलब्ध है ?

जन सूचना पोर्टल पर नागररक स्वयं की, ग्राम पंचायत से धजले तक की जानकारी पोर्टल से प्राप्त कर सकता है |

ई-मित्र के माध्यम से जन सूचना पोर्टल की जानकारी प्राप्त करने का कोई शुल्क है क्या ?

नहीं, ई-धमत्र के माध्यम से जन सूचना पोर्टल की जानकारी प्राप्त करने का कोई शुल्क नहीं है|

  

Leave a Comment