राजस्थान आपकी बेटी योजना आवेदन| आपकी बेटी योजना फॉर्म| Rajasthan Aapki Beti Yojana| Aapki Beti Yojana Form
राजस्थान आपकी बेटी योजना का आरंभ सत्र 2020 में राज्य की सरकार द्वारा किया गया था | इस योजना के अंतर्गत राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक की आर्थिक रूप से कमजोर उन बालिकाओं को वार्षिक रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जिनके माता-पिता में से दोनों अथवा एक का निधन हो गया हो| राजस्थानआपकी बेटी योजना के आरंभिक सत्र में सरकार द्वारा कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक की छात्राओं को आर्थिक सहायता के रूप में रुपए 1100 प्रधान किए जाते थे तथा कक्षा 9 से लेकर 12 तक के छात्राओं को रुपए 1500 किए जाते थे |
नयी आपकी बेटी योजना 2020
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नए निर्णय के आपकी बेटी योजना के अंतर्गत दी जाने वाली आर्थिक बढ़ा दिया गया है अब सत्र 2019-20 से सभी लाभार्थियों को कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक रुपए 2100 तथा कक्षा 9 से कक्षा 12 में अध्ययनरत बालिकाओं को रुपए 2500 प्रदान किए जाएंगे | राजस्थानआपकी बेटी योजना 2020 का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी के पास बीपीएल राशन कार्ड का होना आवश्यक है| यदि आप एक पात्र उम्मीदवार हैं और इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो हम आपको नीचे के भाग में आपकी बेटी योजना 2020 का पीडीएफ फॉर्म उपलब्ध करा रहे हैं

Rajasthan Aapki Beti Yojana प्रदान की जाने वाली वित्तीय सहायता
कक्षा | वित्तीय सहायता |
कक्षा 1 | Rs 2100/- |
कक्षा 2 | Rs 2100/- |
कक्षा 3 | Rs 2100/- |
कक्षा 4 | Rs 2100/- |
कक्षा 5 | Rs 2100/- |
कक्षा 6 | Rs 2100/- |
कक्षा 7 | Rs 2100/- |
कक्षा 8 | Rs 2100/- |
कक्षा 9 | Rs 2500/- |
कक्षा 10 | Rs 2500/- |
कक्षा 11 | Rs 2500/- |
कक्षा 12 | Rs 2500/- |
Rajasthan Aapki Beti Yojana का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त राजकीय,सरकारी तथा अर्धसरकारी विद्यालयों में अध्यनरत आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की छात्राओं को प्रोत्साहित करना है ताकि वह अच्छी शिक्षा प्राप्त कर एक नए राज्य का निर्माण कर सकें| राजस्थान सरकार इस योजना को लेकर के पूरी तरीके से सतर्क है तथा वह महा जुलाई 2020 से इस योजना के अंदर दी जाने वाली आर्थिक सहायता को बढ़ा देगी
संक्षिप्त टिप्पणी Aapki Beti Yojana 2022
योजना का नाम | राजस्थान आपकी बेटी योजना |
योजना का प्रकार | राज्य सरकार |
आवेदन करने की तिथि | सत्र 2019-20 |
लाभार्थी | वार्षिक रूप से आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है |
योजना का लाभ | आर्थिक रूप बर की छात्राएं |
आवेदन का प्रकार | ऑफलाइन |
National Scholarship Portal 2022
Aapki Beti Yojana की पात्रता
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को राजस्थान राज्य का स्थाई निवासी होना जरूरी है
- राज्य की बालिका ही इस योजना के लिए पात्र है
- बालिका किसी सरकारी स्कूल में अध्ययनरत होनी चाहिए
- आवेदक गरीब रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार से होना चाहिए
- प्राइवेट स्कूल में पढ़ रही छात्राएं इस योजना का लाभ नहीं उठा सकती
जरूरी दस्तावेज
- बीपीएल राशन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- गत वर्ष का परीक्षाफल
राजस्थान आपकी बेटी योजना के अंतर्गत आवेदन कैसे करें ?
- पात्र अभ्यर्थी जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं तथा उनके माता-पिता में किसी एक का निधन हो गया है वह इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं
- सर्वप्रथ आपकी बेटी योजना का आवेदन पत्र डाउनलोड करें तथा उसके बाद उस आवेदन पत्र को भली-भांति अध्ययन करें
- अध्ययन करने के पश्चात सभी दस्तावेजों के साथ आपकी बेटी योजना फॉर्म को भरें तथा अपने संबंधित विद्यालय में योजना की अंतिम तिथि से पूर्व जमा कर दें