Punjab Sarbat Sehat Bima Yojana | Sarbat Sehat Bima Yojana Online Registration | Sarbat Sehat Bima Yojana Punjab Beneficiary & Hospital List | पंजाब सरबत सेहत बीमा योजनाSarbat Sehat Bima Yojana की शुरुआत पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के द्वारा 1 जुलाई 2019 को किया गया है | यह योजना पंजाब की पहली सेहत स्कीम है |इस योजना के अंतर्गत पंजाब के 43 .18 लाख परिवारों को 5 लाख रूपये तक का सालाना सेहत बीमा प्रदान किया जायेगा | डॉ धर्मबीर अग्निहोत्री का कहना है कि सरबत सेहत बीमा योजना 2020 बहुत कारगर साबित होगी | Sarbat Sehat Bima Yojana के अंतर्गत सम्मिलित परिवारों को आयुष्मान भारत की तरह ही स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा | आज हम इस योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जैसे पंजीकरण प्रकिया अथवा आवेदन ,पात्रता ,दस्तावेज़ ,आदि आपके साथ साझा करने जा रहे है |
Table of Contents
Sarbat Sehat Bima Yojana
इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी पंजाब के सूचि बद्ध निजी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकते है | Sarbat Sehat Bima Yojana के तहत जोड़े जाने वाले सरकार तथा गैर सरकारी अस्पतालों में सभी सुविधाओं की जांच भी की जाएगी |इस योजना के अंतर्गत राज्य की 70 % जनसंख्या को प्रति वर्ष प्रति परिवार को 5 लाख की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी | AB-SSBY 2019 के तहत कैशलेस और पेपर लेस इलाज सरकारी और निजी अस्पतालों में मौजूद है |इस योजना के अंतर्गत जो लाभार्थी आवेदन करना चाहता है वो जन सेवा केंद्र के माध्यम से कर सकते है |
Official Launched Sarbat Sehat Bima Yojana
पंजाब के मुख्यमंत्री श्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को आधिकारिक तौर पर महात्मा गांधी सरबत सेहत बीमा योजना का शुभारंभ किया तथा मोहाली जिले के पहले 11 लाभार्थियों को बीमा योजना के SSBY E cards आवंटित किए|इस योजना के तहत 1396 ट्रीटमेंट पैकेज लिए गए हैं। राज्य के लोग 450 प्राइवेट इंपैनल्ड अस्पतालों व 200 सरकारी अस्पतालों में इस योजना का लाभ लेकर कैशलैस इलाज करवा सकेंगे। Punjab Sarbat Sehat Bima Yojana से जुड़ी पूर्ण जानकारी के लिए आप हेल्पलाइन नंबर 104 पर 24 घंटे संपर्क कर सकते हैं|
Check SSBY Beneficiary List
सरबत सेहत बीमा योजना का उद्देश्य
राज्य के ऐसे बहुत से ऐसे परिवार है जिनकी आर्थिक स्थिति कमज़ोर होने के अपनी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओ का इलाज नहीं कर पाते | सरबत सेहत बीमा योजना 2019 (Punjab Health Insurance Scheme – SSBY) के ज़रिये सरकार द्वारा इन परिवारों को हर साल 5 लाख तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी |जिससे वह लोग समय पर इलाज करा सके| तथा बीमारी से मरने वाले लोगो की मृत्यु दर को कम किया जा सके |सरबत सेहत बीमा योजना 2019 के ज़रिये निजी अस्पतालों द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करना |
Punjab Ayushman Bharat SSBY E- Card
योजना का नाम | सरबत सेहत बीमा योजना |
विभाग | पंजाब स्वास्थ्य विभाग |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
ऑनलाइन आवेदन के आरंभ तिथि | माह अगस्त 2019 |
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि | अभी घोषित नहीं की गई |
उद्देश्य | राज्य के सभी निवासियों को अच्छी स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना |
सहायता राशि | रुपए 5 लाख स्वास्थ्य बीमा |
योजना का प्रकार | राज्य सरकार की योजना |
आधिकारिक वेबसाइट | www.shapunjab.in |
सरबत सेहत बीमा योजना की मुख्य विशेषता
सरबत सेहत बीमा योजना के अंतर्गत 14 . 86 लाख SECC 2011 लाभार्थियों को सम्मिलित किया जायेगा जिन पर आने वाले सम्पूर्ण खर्च का 60 %केंद्र सरकार द्वारा दिया जायेगा तथा 40 % राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा इसके अलावा शेष 28 .27 %लाभार्थी जो योजना के अंतर्गत सम्मिलित किये जायेगे उनका उनका सम्पूर्ण खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा इसलिए सरबत सेहत बीमा योजना, आयुष्मान भारत योजना से अलग है | इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के बाद लाभार्थियों को एक Ayusman Mitra E-Card दिया जायेगा जिसके सहायता से सरबत सेहत बीमा योजना 2019 का लाभ उठा सकते है |
Punjab SSBY Beneficiary Statistics
Parameter | Number of beneficiary |
SECC | 14.86 Lakh |
NFSA Ration Card | 20.43 Lakh |
Construction Worker | 2.38 Lakh |
Small Traders | 0.46 Lakh |
J-Form Holder Farmers | 4.94 Lakh |
मुख्य तथ्य पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना
- इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी परिवार को स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा
- यह योजना केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार दोनों के द्वारा चलाई जा रही है
- सरबत सेहत योजना के अंतर्गत 1396 गंभीर बीमारियों को कवर किया जाएगा
- पंजाब के 400 निजी अस्पतालों ने सूचि बद्ध होने के लिए आवेदन किया है
- पहले से मौजूद बीमारियों को कवर किया गया है और उपचार पैकेज में 3 दिन का पूर्व अस्पताल में भर्ती होना और 15 दिन का अस्पताल में भर्ती होने का खर्च शामिल है
- लाभार्थी पंजाब और चंडीगढ़ के निजी और सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं
- सरबत सेहत बीमा योजना लिस्ट में नाम खोजने हेतु जरूरी दस्तावेज
ज़रूरी दस्तावेज़ (पात्रता)
- आवेदक पंजाब का स्थायी निवासी होना चाहिए |
- आधार कार्ड
- पेनकार्ड
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
सरबत सेहत बीमा योजना के लिए आवेदन कैसे करे ?
जो इच्छुक लाभार्थी Sarbat Sehat Bima Yojana के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गए चरणबद्ध तरीके का पालन करे और सरबत सेहत योजना का लाभ उठाये |
- सर्वप्रथम इच्छुक लाभार्थियों को आवेदन करने के लिए अपने सभी ज़रूरी दस्तावेज़ों को लेकर निकटतम जन सेवा केंद्र में जाये|
- इसके पश्चात् जन सेवा केंद्र में जाकर जन सेवा केंद्र के एजेंट के पास अपने सभी दस्तावेज़ों को जमा कर दे| फिर जन सेवा केंद्र एजेंट आपका पंजीकरण सुनिश्चित करेगा और आपको पंजीकरण आईडी प्रदान करेंगे|
- पंजीकरण होने के पश्चात् 10 से 15 दिनों के बाद आपको जन सेवा केंद्र से आयुष्मान मित्र कार्ड (SSBY E-Card) दिया जायेगा | इसके बाद आप इस कार्ड के ज़रिये राज्य के किसी भी निजी अस्पतालों में 5 lakh का मुफ्त इलाज करा सकते है |
- योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप अधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं
AB-SSBY E-Card आवेदन फॉर्म
पंजाब सरकार की नई स्वास्थ्य सेवा योजना जिसे शरबत सेहत स्वास्थ्य योजना के नाम से चलाया गया है के अंतर्गत सभी पात्र नागरिकों के आयुष्मान मित्र ई कार्ड (Sarbat Sehat Bima Yojana E-card & Beneficiaries) बनाए जाएंगे तथा इन्हीं स्वास्थ्य कार्ड की सहायता से परिवारों को सभी सूचीबद्ध अस्पतालों में ₹500000 तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा| राज्य के जो निवासी सरबत सेहत बीमा योजना 2019 के अंतर्गत ई कार्ड बनाना चाहते हैं वह अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र(CSC Centre) एजेंट से संपर्क करें| वह सर्वप्रथम आपकी पात्रता की जांच करेगा उसके पश्चात अपने सीएससी लॉगइन पोर्टल की सहायता से आपका पंजाब आयुष्मान SSBY E-Card बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर देगा इसके पश्चात 2 से 3 सप्ताह के भीतर दस्तावेजों के सत्यापन के पश्चात आपका स्वास्थ्य कार्ड आपको सीएससी एजेंट द्वारा उपलब्ध करा दिया जाएगा |