(पात्रता सूची) सरबत सेहत बीमा योजना लिस्ट | Punjab SSBY Beneficiary List

पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना लिस्ट पात्रता सूची के अंतर्गत राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य के निवासियों को चार वर्गों में वर्गीकृत करके सम्मिलित किया गया है| जिसमें 14.86 लाख लाभार्थी सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना (SECC) 2011 के अनुसार,20.43 लाख लाभार्थी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम राशन कार्ड के अनुसार,2.38 लाख निर्माण करने वाले मजदूर तथा 5.50 लाख अन्य प्रकार के लाभार्थियों को शामिल किया है| यदि आप पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना लिस्ट खोज रहे हैं तो आज हम आपको Pujnab SSBY Yojana पात्रता सूची खोजने का सरल सीधा आसान तरीका बताने जा रहे हैं|

सरबत सेहत बीमा योजना लिस्ट

Punjab SSBY Beneficiary List

पंजाब नई स्वास्थ्य बीमा योजना जिसे राज्य सरकार द्वारा सरबत सेहत बीमा योजना के नाम से अवगत कराया गया है के अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी परिवार को जिसका नाम सरबत सेहत बीमा योजना लिस्ट/पात्रता सूची(SSBY List) में होगा उसको आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना के अंतर्गत रुपए 5 लाख का सालाना स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाएगा| इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा द्वितीय और तृतीय श्रेणी का उपचार 1396 प्रकार की बीमारियों के लिए विभिन्न सूचीबद्ध सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध कराया जाएगा

सरबत सेहत बीमा योजना पात्रता सूची

सरबत सेहत बीमा योजना पात्रता सूची

पंजाब SSBY पात्रता सूची अथवा लाभार्थी सूची के अंतर्गत राज्य के 70% नागरिकों को सम्मिलित किया गया है तथा उनको मुख्यत आचार वर्गों में वर्गीकृत किया गया है तथा इस योजना के अंतर्गत कुल 43.17 लाख परिवारों को सम्मिलित किया जाएगा और यह सभी लाभार्थी पंजाब और चंडीगढ़ के निजी और सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं|

Highlights of Punjab AB SSBY List 2022

योजना का नाम सरबत सेहत बीमा योजना
विभाग पंजाब स्वास्थ्य विभाग
लाभार्थी राज्य के नागरिक
ऑनलाइन आवेदन के आरंभ तिथि
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अभी घोषित नहीं की गई
उद्देश्य राज्य के सभी निवासियों को अच्छी स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना
सहायता राशि रुपए 5 लाख स्वास्थ्य बीमा
योजना का प्रकार राज्य सरकार की योजना
आधिकारिक वेबसाइट www.shapunjab.in

सरबत सेहत बीमा योजना का उद्देश्य

आयुष्मान भारत सरबत सेहत योजना (AB-SSBY) का मुख्य उद्देश्य गरीब, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों, मजदूरों, छोटे खुदरा दुकानदारों इत्यादि जो किसी गंभीर बीमारी के हो जाने पर अपना या अपने परिवार के सदस्यों का इलाज करने में असक्षम होते हैं उन्हें इसी योजना के द्वारा बीमारियों का इलाज कराने के लिए सक्षम बनाना है | सरकार की इस नई घोषणा के अनुसार प्रत्येक लाभार्थी परिवार को ₹500000 का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाएगा जिसकी सहायता से वह चरणबद्ध सूचीबद्ध निजी व सरकारी अस्पतालों में 1396 गंभीर बीमारियों का इलाज करा पाएगा |

आयुष्मान भारत-सरबत सेहत योजना की विशेषता

प्यारे दोस्तों पंजाब राज्य सरकार की सरबत सेहत स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत योजना से किस प्रकार अलग है आइए जानते हैं| जैसा कि आप सभी जानते हैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2018 में आरंभ की गई थी तथा इसके अंतर्गत संपूर्ण भारत के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के व्यक्ति जो SECC 2011 सूची के अंतर्गत आते हैं उन्हें सम्मिलित किया गया है परंतु अन्य व्यक्ति तथा परिवार जिनका नाम SECC 2011 List में नहीं था उन्हें इस योजना से वंचित रखा गया है| इस बात को ध्यान में रखते हुए पंजाब राज्य सरकार ने आयुष्मान भारत योजना को एक नए रूप में सरबत सेहत बीमा योजना के नाम से राज्य में आरंभ किया है|   

पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना मुख्य तथ्य

  • प्रति वर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपये का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाएगा
  • पंजाब और चंडीगढ़ के सार्वजनिक और निजी अस्पतालों में कैशलेस सेकेंडरी केयर और तृतीयक देखभाल उपचार (1396 पैकेज)
  • प्रवेश आधारित योजना
  • पहले से मौजूद बीमारियों को कवर किया गया है और उपचार पैकेज में 3 दिन का पूर्व अस्पताल में भर्ती होना और 15 दिन का अस्पताल में भर्ती होने का खर्च शामिल है
  • लाभार्थी पंजाब और चंडीगढ़ के निजी और सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं
  • सरबत सेहत बीमा योजना लिस्ट में नाम खोजने हेतु जरूरी दस्तावेज

सरबत सेहत बीमा योजना लिस्ट कैसे देखें ?(SSBY List)

  • आइए दोस्तों अब हम आपको पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना लिस्ट देखने का तरीका बताने जा रहे हैं
  • राज्य के जो निवासी Punjab SSBY सूची में अपना नाम खोज रहे हैं वे सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं|
  • सरबत सेहत योजना की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको Is My Famliy Eligible का विकल्प दिखाई देगा|
सरबत सेहत बीमा योजना लिस्ट
  • अब जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे एक नई कंप्यूटर स्क्रीन के सामने खुल जाएगी
  • अब आपको AB-SSBY Beneficiary List में अपने परिवार का नाम खोजने के लिए आपको Aadhaar No./ Ration Card No./ PAN No./ Construction Worker ID No. में से उपलब्ध किसी एक दस्तावेज की जानकारी प्रदान करनी होगी |
Punjab SSBY List 2019
  • इसके पश्चात जानकारी सही प्रकार प्रदान करने के बाद Captcha दर्द करे और Search Status वाले भाग पर क्लिक कर दें|

Punjab SSBY Beneficiary List Helpline Number

Punjab SSBY Beneficiary List Helpline Number

यदि आप से इंटरनेट पर शरबत सेहत बीमा योजना पात्रता सूची देखना नहीं आता तो टोल फ्री नंबर 104 कॉल करके भी अपने परिवार की पात्रता की सूची को जा सकते हैं | सर्वप्रथम अपने मोबाइल से 104 डायल करें और सभी निर्देशों का पालन करें इसके बाद आपको आपके परिवार की पात्रता सूची के बारे में जानकारी प्राप्त हो जाएगी

Leave a Comment