PM तिमाही रिटर्न मासिक भुगतान {QRMP} योजना 2022 | Apply

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भारत देश को डिजिटल बनाने में जुटे हुए हैं इसी के तहत तिमाही रिटर्न मासिक भुगतान (timahi return masik kar bhugtan)  क्यों आरएमपी योजना का शुभारंभ किया है पिछले वित्तीय वर्ष में 5 करोड़ तक के सकल वार्षिक टर्नओवर वाले छोटे उद्योगों के लिए व्यापार शरण बनाने की दिशा में कदम उठाए हैं

नई दिल्ली : सरकार ने वस्‍तु एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली के तहत छोटेकरोबरियो   के लिए टैक्‍सपेयर्स स्‍कीम शुरू की है. यह तिमाही रिटर्न दाखिल करने और टैक्‍स के मासिक भुगतान (क्यूआरएमपी) की योजना शुर  की है

ऐसे दुकानदार हो  जिनका पिछले पूरे वर्ष में सालाना कारोबार 5 करोड़ रुपये तक रहा है और जिन्होंने अपना अक्टूबर का जीएसटीआर-3बी (सेल्‍स) रिटर्न 30 नवंबर, 2020 तक जमा कर दिया है, वे इस स्‍कीम के लाभ  उठा  सकता  हैं.

सरकार द्वारा जी अस टी  काउंसिल की 5 अक्टूबर को बैठक हुई थी. इसमें  जो  सरकार द्वारा  कहा गया था की  जो नागरिक सालाना  5 करोड़ रुपये तक के कारोबार वाले हे व  नागरिक रजिस्‍टर्ड टैक्‍सपेयर्स को एक जनवरी, 2021 से अपना रिटर्न तिमाही आधार पर दाखिल करने और टैक्‍स पेमेंट मासिक आधार पर करने की अनुमति दी जा सकती है.

 

क्यूआरएमपी स्‍कीम को 5 दिसंबर को सरकार  द्वारा लॉन्‍च किया गया है. इससे सालाना 5 करोड़ रुपये तक के कारोबार वाले नगरेको  टैक्‍सपेयर्स को जनवरी-मार्च से अपना जीएसटीआर-1 और जीएसटीआर-3बी रिटर्न तिमाही आधार पर आसानी से  दाखिल करने का विकल्प मिलेगा.

सरकार द्वारा QRMPयोजना का लाभ उठाने वाले इच्छुक नागरिकGST Portal( www.gst.gov.in) पर जाकर  यह सरकार द्वारा आरम्भ  की गई  योजना का विकल्प चुन सकते हैं

{ऑनलाइन} तत्काल पासपोर्ट कैसे बनाये

तिवारी रिटर्न मासिक भुगतान योजना के लाभ

  •  वर्तमान में यू आर एम पी योजना का लाभ उठा रहे नागरिकों को योजना के तहत आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है तिमाही में सिर्फ एक बार ही जीएसटी स्टेटमेंट रिटर्न फार्म gstr-1 और फार्म gstr-3b में फाइल करें
  •  तिमाही के पहले 2 महीने में फिक्स्ड समृद्धि {पहले से भरा हुआ चालान अथवा स्वयं विधि आईटीसी को सम्मिलित करके वास्तविक कर देता} द्वारा मासिक का सर पूर्ण श्रद्धा पूर्वक भुगतान करने की सुविधा
  • इस योजना को अपनाना/ छोड़ना
  •  फ्लैक्सिबल   इन्वॉयस दाखिल करने की सुविधा का लाभ उठाएं
  •  हर तिमाही में एक बार आईटीसी और कर  का स्वॅय मूलयांक

 

Indira Gandhi Urban Credit Card Scheme 2022

Leave a Comment