PM Modi Digital Health Id Card Yojana 2023 | Online Registration

Table of Contents

PM Modi Digital Health Id Card Yojana 2023

जैसे आप सभी लोग जानते हैं हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा डिजिटल इंडिया मिशन का शुभारंभ किया जा रहा हे   इस मिशन में  विभिन्न प्रकार की सेवाओं  सुविधाओं को डिजिटलीकरण किया जा रहा है। सरकार द्वारा हेल्थ सेक्टर को भी डिजिटल करने का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए सरकार ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का शुभारंभ किया है। इस मिशन में  नागरिकों का डाटाबेस तैयार किया जाएगा। जिसके माध्यम से प्रदेश के नागरिक अपना उपचारआसानी  से  करवा पाएंगे। आज हम आपको अपने इसके माध्यम से Health ID Card से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करवाना  चाहते  हे । जैसे कि इसका उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि। तो दोस्तों यदि आप आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप से निवेदन है कि आप PM Modi Digital Health Id Card Yojana से सम्बंधित इस लेख को जरूर पढ़े|

Digital Health ID Card 2023

हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 15 अगस्त 2020 को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की घोषणा की गई थी। जिसके पश्चात देश के 6 केंद्र शासित प्रदेशों में मिशन मोड में इस मिशन को आरंभ किया गया था। 27 सितंबर 2021 को मोदी जी के द्वारा  इस योजना का पूरे देश केनागरिको  लिए शुभारंभ कर दिया गया है। इस योजना की सहिता  से  देश के नागरिकों का स्वास्थ्य रिकॉर्ड का डाटाबेस तैयार किया जा सकेगा नागरिकों को एक Health ID Card प्रदान किया जायेगा

इस Health ID Card में नागरिकों का हेल्थ डाटाबेस  का  रिकॉड  स्टोर होगा। इस डाटाबेस को डॉक्टरों द्वारा नागरिकों की सहमति सेअच्छी  तरह  देखा जा सकेगा। इस डेटाबेस में नागरिकों के स्वास्थ्य से संबंधित सभी  जानकारियां जैसे कि परामर्श, रिपोर्ट हेल्त  रिपोट आदि डिजिटल स्टोर की जा सकेगी

अब देश के नागरिकों को अपनी सभी मेडिकल रिकॉर्ड भौतिक रूप से रखने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ेगी। कियोके इस  मिशन के माध्यम से सभी अस्पतालों एवं डॉ की जानकारीअच्छी  तरह  स्टोर की जाएगी। अब देश केसभी  नागरिक देश के किसी भी डॉक्टर से घर बैठे  जानकारी  प्राप्त कर सकेंगे। यह आयुष्मान भारत डिजिटल मिशनयोजना स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए एव  देश  के लिए  कल्याणकारी बदलाव लाएगी।

आयुष्मान भारत डिजिटल एप से किया जा सकेगा आयुष्मान भारत डिजिटल अकाउंट क्रिएट

मोदी सरकार द्वारा  आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट क्रिएट करना अब बहुत  सरल कर दिया गया है।आपके द्वारा इस आरोग्य सेतु एप को उपयोग करके आयुष्मान भारत स्वास्थ्य आयुष्मान भारत डिजिटल अकाउंट क्रिएट  खाता बनाया जा सकता है। इसके अलावा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री नरेंद  मोदी जन आरोग्य योजना की नोडल एजेंसी राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने दोनों के इंटीग्रेशन का ऐलान किया है। की लगभग 21.4 करोड़ यूज़र आरोग्य सेतु एप पर एक्टिव हैं जो की अपना आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट नंबर जनरेट कर सकते हे । यह नंबर 14 अंको का होगा। उपयोगकर्ता अपने पुराने और नए बने मेडिकल रिकॉर्ड को इस नंबर आसानी  से लिंक कर सकते हैं। यह सभी रिकॉर्ड रजिस्टर्ड हेल्थ प्रोफेशनल और  हेल्थ सर्विस प्रोवाइडर के साथ शेयर किया  जाये  गा

और  इस अकाउंट पर नागरिको  की  नई व  पुरानी पूरी मेडिकल हिस्ट्री उपलब्ध होगी। इस  अकाउंट को  खोलने का तरीका बहुत सरल होता  है। इसके रजिस्ट्रेशन के समय यूजरके  अपने   आधार नंबर के जरिए ऑथेंटिकेशन कर सकता है। जिससे नाम, जन्मतिथि, लिंग व पता जैसी जानकारी फेच होगी। यदि आपअपने  आधार के जरिए आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट बनवाना नहीं  चाहते तो ड्राइविंग लाइसेंस या मोबाइल नंबर का इस्तेमाल के  जरिए  भी आप यह अकाउंट आसानी  से  खुलवा सकते हैं। इस अकाउंट में डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन, लैब रिपोर्ट, हॉस्पिटल रिकॉर्ड आदि आसानी  से सेव किया  जा सकता हे

 PM Modi Health ID Card 2023

आर्टिकल किसके बारे में है आयुष्मान भारत पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड 2023
किस ने लांच की स्कीम केंद्र सरकार
लाभार्थी भारत के नागरिक
आर्टिकल का उद्देश्य इस योजना का मुख्य उद्देश्य सभी पेशेंट्स के डाटा को डिजिटल स्टोर करना है।
ऑफिशियल वेबसाइट यहां क्लिक करें
साल 2023
स्कीम उपलब्ध है या नहीं उपलब्ध

West Bengal Health Scheme: Online Registration

Health ID Card के माध्यम से एक्सेस करें स्वास्थ्य सेवाएं का लाभ

  • एक सरल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के सरल माध्यम से स्थापित किया जाएगा। जिससे कि नागरिकों के  आयुष्मान भारत डिजिटल ऍप की सारी सर्विसेस  आसानी  से  खुले, इंटरऑपरिएबिल, मानक आधारित डिजिटल सिस्टम का विविध लाभ उठाते हुए  डाटा, सूचना और बुनियादी ढांचा सेवाओं की सरलता के सात विस्तृत श्रृंखला स्थापित की जाएगी।मोदी जी द्वारा चलाई गई  इस योजना के अंतर्गत नागरिकों के Health ID Card बनाए जाएंगे। यह स्वास्थ्य रिकॉर्ड उनके स्वास्थ्य खाते के रूप में काम करेंगे। इन रिकॉर्ड को मोबाइल ऐप से भी जोड़ा जा सकेगा
  • आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत  हेल्थ केयर प्रोफेशनल रजिस्ट्री, पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली और हेल्थ केयर फैसिलिटी रजिस्ट्री के सभी स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए भंडार के रूप में कार्यरत रहेगी। हॉस्पिटल, डॉक्टर एवं स्वास्थ्य सेवा प्रदाता इस कार्ड के माध्यम से मरीज से संबंधित जानकारी आसानी प्राप्त कर सकेंगे। इस मिशन के माध्यम से  ही हेल्थ इकोसिस्टम के भीतर इंटर ऑपरेबिलिटी भी विकसित होगी। अब देश के नागरिक स्वास्थ्य सेवाओं तक केवल एक क्लिक के माध्यम से अपने रेकार्ड तक आसानी से  पहुंच सकेंगे। 

PM Modi Health ID app स्टैटिसटिक्स

Health Id 1557334
हेल्थ फैसिलिटीज अप्रूव्ड 1540
डॉक्टर अप्रूव्ड

 

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन से संबंधित जानकारियां  

·       15 अगस्त 2020 को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को लांच करने की घोषणा हमारे भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गई थी।और इस के द्वारा देश  के नागरिको  को सरकारी सेवाए निःशुलत  प्राप्त  हुई

·       यह योजना हेल्थ सेक्टर में एक महत्वपूर्ण कल्याणकारी बदलाव लाने में सरकार  कारगर साबित होगी।

·       इस योजनाओ  को 6 केंद्र शासित प्रदेशों में मिशन मोड में आरंभ किया गया हे ।

·       केंद्र शासित प्रदेश में इस योजना के सफल कार्यान्वयन के बाद इस पूरे देश में मोदी जी के द्वारा  लांच करने की घोषणा 27 सितंबर 2021 को की गई थी ।

·       आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत सेवाओं  का लाभ उठानेवाले  नगरेको  की  स्वास्थ्य रिकॉर्ड सुरक्षित रूप से संग्रहित किया जाएगा।

·       इस योजनाओ  से पहले  नागरिकों के पुराने हेल्थ रिकॉर्ड्स खो जाते

·       थे जिसकी वजह से वह सही परामर्श प्राप्त करने में सक्षम नहीं हो पाते थे।

·       अब सभी हेल्थ रिकॉर्ड डिजिटल फॉर्मेट में स्टोर होने की वजह से अपनी सुविधा अनुसार नागरिकों को उपलब्ध करवाए जाएंगे।

·       यह योजना डिजिटल रिवोल्यूशन का एक ऐसा डायमेंशन है जिसका लाभ देश का हर नागरिक उठा सकेगा।

·       इसके अलावा यह योजना नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में भी कारगर साबित होगी।

·       स्वास्थ्य प्रोफेशन एवं सुविधाओं को भी एक प्लेटफार्म से इस योजना के मा

·       ध्यम से जोड़ा जाएगा। जिससे कि देश की जनता बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का चयन कर सके।

·       इस योजना के कार्यान्वयन से इंक्लूसिव हेल्थ केयर सुनिश्चित होगा।

·       आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंदर  ऐसा सिस्टम तैयार किया गया है जिसकी  साहिता  से  मरीज को डॉक्टर से कंसल्ट करने के लिए भौतिक रूप से उपस्थित होने के लिए  आने  की  आवश्यकता नहीं पड़ेगी। मरीजों का उनके घर से  ही आसानी से ट्रीटमेंट किया जा सके

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का उद्देश्य

  • आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन आधुनिक डिजिटल स्वास्थ्य प्रणाली स्थापित करना।
  • मिशन के साथ एकीकरण सुनिश्चित करके मौजूदा स्वाआयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का उद्देश्य
  • आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन आधुनिक डिजिटल स्वास्थ्य प्रणाली स्थापित करना।
  • कोर डिजिट अस्वास्थ्य डाटा का सही  से प्रबंधन करना।
  • स्वास्थ्य रिकॉर्ड के अच्छे से आदान-प्रदान करने  के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा अच्छी तरह विकसित करना।
  • परिभाषित मानकों के अनुसार आयुष्मान भारत डिजिटल स्थ्य सूचना प्रणाली को अच्छी तरिके से मजबूत बनाना।
  • आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन स्वास्थ्य की देखभाल की गुणवत्ता को सुनिश्चित करना।
  • सभी स्तरों पर शासन की दक्षता एवं प्रभावशीलता को  बढ़ाना।
  • स्वास्थ्य विभाग का बेहतर प्रबंधन करना जिससे कि स्वास्थ्य डेटा का विश्लेषण और चिकित्सा अनुसंधान किया जा सके।
  • नैदानिक निर्णय समर्थन प्रणालियों का उपयोग को बढ़ावा देना।
  • स्वास्थ्य सेवाओं के प्रावधान में नेशनल पोटेबिलिटी सुनिश्चित करना।
  • यह सुनिश्चित करना कि निजी क्षेत्र के स्वास्थ्य देखभाल संस्था एवं पेशेवर Aayushman Bharat Digital Mission  के निर्माण में सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ सक्रिय रूप से भाग लेना दशे के सभी  नगरेको का मिशन  हे
  • सभी राष्ट्रीय डिजिटल सेवाओं का लाभ एव  स्वास्थ्य धारकों द्वारा मानकों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना दशे के सभी नागरिको  का मिशन हे
  • अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर व्यक्तिगत स्वास्थ्य रिकॉर्ड की एक प्रणाली बनाना एव जिससे कि स्वास्थ्य नागरिको का वे बिमार नागरिको  का प्राप्त हो सके।

JK SEHAT Health Insurance Scheme 

प्रधानमंत्री नरेंदर  मोदी जी योजना  इन राज्यों में पहले लागू की जा रही हेल्थ कार्ड योजना

हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद  मोदी  जी के द्वारा डिजिटल आधार कार्ड के बाद डिजिटल हेल्थ कार्ड योजना भी  आरम्भ की जा रही है। इस  Digital Health Card के अंतर्गत देश के नागरिको को  स्वास्थ्य से जुड़ा सम्पूर्ण विवरण होगा।  इस हेल्थ आईडी कार्ड मिशन को सबसे पहले इन   6 केंद्र शासित राज्यों (अंदमान निकोबार , चंडीगढ़ , लदाख , लक्षदीप , पुडुचेरी , दादरा नगर हवेली , दमन दीव )   में बहुत जल्दी आरंभ किया जा रहा है इस जगहों में  प्रधानमंत्री नरेंदर  मोदी  जी के द्वारा डिजिटल हेल्थ  कार्ड योजना का अस्पतालो , क्लिनिक ,डॉक्टरों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है और वही पर देश के नागरिको की डिजिटल हेल्थ आईडी बनायीं जाने लगेगी  | ये आईडी वेबसाइट के माध्यम से भी और अस्पतालों के माध्यम से भी आसानी भी  बनायीं जा सकती है। जल्द  से जल्द ही इस योजना को पूरे भारत देश में लागू किया जायेगा जिससे देश के सभी नागरिको इस डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड का इस्तेमाल जल्दी  कर सकते है। ओर इ इस

आयुष्मान हेल्थ  कार्ड डिजिटल मिशन का इको सिस्टम

  • सेंट्रल गवर्नमेंट
  • स्टेट गवर्मेंट
  • प्रोग्राम मैनेजर
  • रेगुलेटर
  • एसोसिएशन
  • डेवलपमेंट पार्टनर्स/एनजीओस
  • Non-profit ऑर्गेनाइजेशन
  • एडमिनिस्ट्रेटर
  • हेल्थ केयर प्रोफेशनल
  • अदर प्रैक्टिशनर्स
  • डॉक्टर्स
  • हेल्थ टेक कंपनी
  • टीपी ए इंस्यूरर्स
  • लैब्स, फार्मेसी, वैलनेस सेंटर
  • हॉस्पिटल क्लीनिक
  • पॉलिसी मेकर
  • प्रोवाइडर
  • एलाइट प्राइवेट एंटिटी
  • हेल्थ केयर प्रोफेशनल

देश के प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी  जी  के द्वारा आयुष्मान  भारत डिजिटल मिशन की पृष्ठभूमि

  • इस आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन योजना के तहत सभी उम्र के नागरिकों के लिए स्वास्थ्य वे कल्याण के उच्चतम संभव स्तर की प्राप्ति विभिन्न प्रकार की सभी स्वास्थ्य एवं देखभाल सुविधाओं के माध्यम से ही करना है
  • जिससे आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन योजना के तहत कि योजना के सभी प्रत्येक नागरिक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त कर सके एव करने में बिना किसी वित्तीय मुश्किल के सक्षम बन सके।
  • आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन योजन के तहत इस योजना के कार्यान्वयन के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा एक नई कमेटी का गठन किया गया है। जिसके अध्यक्ष श्री जी सत्यनारायण  जी है।
  • इस कमेटी द्वारा राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ ब्लूप्रिंट को तैयार किया गया है ताक़ि इस ब्लूप्रिंट के माध्यम से ही बिल्डिंग ब्लॉक्स और डिजिटल स्वास्थ्य को व्यापक और सामग्र व सही रूप से लागू करने के लिए एक कार्य योजना तैयार की गई है।

आयुष्मान भारत हेल्थ आईडी कार्ड पीएम मोदी 2023 के महतपूर्ण दस्तावेज़ (पात्रता )

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक करने वाले को भारत का स्थायी निवासी होना अनिवार्य होगा ।
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक की बैंक पासबुक
  • आवेदक का ही राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन के अंतर्गत क्या-क्या सुविधाएं भारत के नागरिको को प्रदान की जाएंगी
  • आयुष्मा भारत डिजिटल नागरिको का हेल्थ आईडी कार्ड बनाना
  • हेल्थ इंफॉर्मेशन से संबंधित जानकारी प्राप्त करना
  • कौनसेंट मैनेज करना
  • नागरि का हेल्थ रिकॉर्ड देखना
  • हेल्थ रिकॉर्ड को हेल्थ आईडी से लिंक करना हे

आयुष्मा भारत पीएम मोदी Health ID Card 2023 की विशेषताएं

  • आयुष्मा भारत पीएम मोदी Health ID Card 2023 के माध्यम से सभी पेशेंट का पूरा डाटा डिजिटल स्टोर किया जाएगा।
  • इस योजना के माध्यम से अब लोगों को यह आसानी होगी के अपने मेडिकल रिपोर्ट हर जगह उठा कर  ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि उनकी मेडिकल रिपोर्ट आयुष्मान  भारत पीएम मोदी  Health ID Card आई डी में स्टार्ट होगी जिसे डॉक्टर आसानी  से एक्सेस कर पाएंगे।
  • इस डिजिटल योजना की घोषणा हमारे देश भारत  के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर की गई है आयुष्मान  भारत पीएम मोदी  Health ID Card  के माध्यम से किसी भी प्रकार का मेडिकल डाटा कभी भी लोगों के पास से नहीं खोसकता  हे
  • इस हेल्थ आईडी कार्ड के माध्यम से समय की भी बहुत  बचत होगी।
  • इस योजना के लिए सरकार द्वारा 500 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।
  • प्रधानमंत्री मोदी हेल्थ आईडी कार्ड 2023 के अंतर्गत पेशेंट के डाटा को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा।
  • इस योजना के माध्यम से सभी अस्पताल, क्लीनिक तथा पेशेंट एक केंद्रीय सरवर के माध्यम से आपस में  जुड़े होंगे।
  • आयुष्मान भारत पीएम मोदी Health ID Card 2023 यह हेल्थ आईडी कार्ड चिकित्सा के सभी  क्षेत्र में एक बहुत बड़ी क्रांति लाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत आईडी कार्ड लेने वाले नागरिकों को एक यूनिक आईडी दी जाएगी। उस के माध्यम से वह सिस्टम में लॉगिन कर पाएंगे।
  • सरकार द्वारा हॉस्पिटल तथा नागरिकों को यह विकल्प दिया गया है कि वह अपनी मर्जी के अनुसार हेल्थ कार्ड ले सकते हैं और यदि वे चाहें तो वह हेल्थ कार्ड नहीं लेसकते । हेल्थ कार्ड बनवाना कोई जरूरी नहीं है।
  • आयुष्मान भारत पीएम मोदी Health ID Card 2023 विस्तारीकरण मेडिकल स्टोर तथा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी तक किया जाएगा

ABHA ऐप डाउनलोड करने की सही आसान प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की आधिकारिक वेबसाइट को जाकर खोलना होगा ।
  • अब आपके सामने नया पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर जाकर आपको डाउनलोड ABHA APP के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आप के सामने पश्चात एक नया पेज खुलकर आएगा।
  • इस पेज पर जाकर आपको इंस्टॉल के विकल्प को देख कर उस पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इंस्टॉल के विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके डिवाइस में मोबाइल ऐप डाउनलोड होना आरंभ हो जाएगा।

Leave a Comment