ओडिशा मिशन शक्ति योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म

मुख्यमंत्री श्री. नवीन पटनायक द्धारा जारी Odisha Mission Shakti पिछले कई दिनों से चर्चा में रही है क्योंकि इस मिशन शक्ति ने, राज्य के सर्वांगिन विकास में अपना अमूल्य योगदान दिया है जिसको लेकर कई तरह के अपडेट जारी किये है जो कि, ना केवल इस मिशन शक्ति की सफलता को उजागर करते है बल्कि राज्य के विकास को भी मान्यता प्रदान करते है और इसीलिए हम, इस आर्टिकल में आपको विस्तार से Odisha Mission Shakti New Update 2024 की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।

ओडिशा मिशन शक्ति योजना

A number of benefits will be provided by the Odisha government under Mission Shakti 2021. The objective of the Odisha Mission Shakti is to empower women Self-help Groups In the state.  While addressing the Mahasamabesh at Talabania Sports Complex Chief Minister has made a big announcement for SHGs Women that now they will be eligible for taking Zero Percent Interest Loan up to Rs 3 Lakh for their business. Mission Shakti Zero Percent Interest Loan would provide benefit to about 70 lakh self-help groups. Read About KALIA Scheme

Brief Summary of Mission Shakti Odisha

Scheme NameMission Shakti Odisha
Launched dateYear 2001
Initiative Announcing Date5th January 2019
Launched byState govt.
MinistryMinistry of women and child welfare
Beneficiarywomen self help groups
ObjectiveTo empower WSHGs
CategoryState govt. Scheme

Mission Shakti Zero Percent Interest Loan

Odisha Mission Shakti New Update 2021-2022 – पूरी जानकारी

आइए अब हम, अपने सभी पाठकों व ओडिशा राज्य के नागरिको को विस्तार से Odisha Mission Shakti New Update 2021 के बारे में कुछ बिंदुओँ की मदद से बतायेंगे जो कि, इस प्रकार का होगा –

  1. महिलाओँ के लिए जारी हुआ 453.50 करोड़ रुपयो की कोरोना आर्थिक पैकेज

Odisha Mission Shakti 2021 के तहत ताज़ा अपडेट है कि, मुख्यमंत्री श्री. नवीन पटनायक जी के द्धारा राज्य की महिलाओं को कोविड – 19 से सुरक्षित करने के लिए आधिकारीक तौर पर 453.50 करोड़ रुपयो को ’’ कोरोना सहायता पैकेज ’’ को लांच किया गया है जिसका पूरा विवरण इस प्रकार से हैं-

  • 338 ब्लॉक / खंड स्तरीय मिशन शक्ति भवनों के निर्माण के लिए कुल 169 करोड़ रुपयो का पैकेज जारी किया गया है,
  • 338 ब्लॉक / खंड स्तरीय मिशन शक्ति भवनों के व्यापारिक प्रयोग के लिए कुल 84.60 करोड़ रुपयो का पैकेज जारी किया गया है,
  • Odisha Mission Shakti 2021 के तहत ’’ स्वयं सहायता समूहों / Self Help Groups ’’ के लिए कुल 200 करोड़ रुपयों का पैकेज जारी किया गया है आदि।
  • Odisha Mission Shakti बना 70 लाख महिलाओँ का संगठन

ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री. नवीन पटनायक जी के द्धारा Odisha Mission Shakti 2022 की नई उपलब्धि को उजागर करते हुए कहा गया कि, Odisha Mission Shakti अब 70 महिलाओँ का संगठन बन गया है और इसी उपलब्धि को लेकर उन्होंने कहा कि, ’’ आप आगे बढ़िये, मैं आपके साथ हूँ। ’’

  • मिशन शक्ति भवनों का प्रयोग प्रशिक्षण, उत्पादन व विचार- विमर्श के लिए किया जायेगा,

मुख्यमंत्री श्री. नवीन पटनायक जी ने, मिशन शक्ति के संदर्भ में कहा कि, आज का दिन ऐतिहासिक है और मिशन शक्ति के तहत खंड / ब्लॉक स्तरीय जिन भवनों का निर्माण किया जा रहा है उनका प्रयोग आने वाले भविष्य में प्रशक्षिण देने के लिए, उत्पादन के लिए और साथ ही साथ विचार – विमर्श के लिए किया जायेगा ताकि मिशन शक्ति को व्यापक सफलता प्रदान की जा सकें।

  • कोविड – 19 में मिशन शक्ति ने निभाई अमूल्य भूमिका

कोविड- 19 के दौरान मिशन शक्ति द्धारा निभाई गई अमूल्य भूमिका को उजागर करते हुए मुख्यमंत्री श्री. नवीन पटनायक ने कहा कि, कोरोना संक्रमण के दौरान मिशन शक्ति के तहत व्यापक स्तर पर मास्क का निर्माण किया जायेगा, चारों तरफ जगारुकता फैलाई गई और महिलाओँ द्धारा इस विपत्ति के समय एक प्रशंसनीय भूमिका निभाई गई जिसको लेकर उन्होंने आधिकारीक तौर पर कहा है कि, ’’ मैं, हमेशा से कहता आया हूँ कि, महिलाओं का सशक्तिकरण, परिवार का सशक्तिकरण है, समाज का सशक्तिकरण है, जाति का सशक्तिकरण जिससे अन्तत ऐतिहासिक बदलाव होता है। ’’

  • HDFC Bank द्धारा Pickle SHG’s को मिला 47 लाख का लोन

वहीं दूसरी तरफ मिशन शक्ति के तहत राज्य के लघु उद्योग जैसे कि, अचार निर्माण करने वाले स्वयं सहायता समूहों अर्थात् Pickle SHG’s को उनके व्यापक विकास के लिए HDFC Bank के द्धारा कुल 47 लाख रुपयो का लोन प्रदान किया गया है,

  • मिशन शक्ति द्धारा 16,000 से अधिक SHG’s को सशक्त बनाया गया

यहा पर बेहद उल्लेखनीय अपडेट निकलकर आई है कि, मिशन शक्ति द्धारा राज्य स्तर पर कुल 16,000 SHG’s को ना केवल आत्मनिर्भर बनाया गया है बल्कि उन्हें सशक् भी बनाया गया है।

  • मिशन शक्ति द्धारा ’’ MUKTA ’’ में की जा रही है व्यापक भागीदारी

हम, अपने सभी पाठको को बताना चाहते है कि, ओडिशा सरकार द्धारा राज्य से बेरोजगारी की समस्या को समाप्त करने के लिए आधिकारीक तौर पर ’’ MUKTA ’’ अर्थात् ’’ मुख्यमंत्री कर्म तत्पर अभियान ’’ जो कि, मूलत शहरी रोजगार योजना है जिसके व्यापक प्रचार  – प्रसार के लिए 13,500 मिशन शक्ति SHG’s द्धारा व्यापक योगदान व भागीदारी की जा रही है जिसके प्रमाण है-

  • ULB’s में पिछले 15 महिनों के दौरान राज्य के 114 शहरों के सौंदर्यीकरण व ओपन – प्लेसेस का निर्माण किया गया है और वहीं दूसरी तरफ मिशन शक्ति SHG’s द्धारा राज्य स्तर पर 10,000 वर्षा जल संचयन संरचनाओं का निर्माण किया गया है ताकि वर्षा के जल का संचय करके उसका सदुपयोग किया जा सकें आदि।

इस प्रकार हमने, अपने सभी पाठकों को विस्तार से Odisha Mission Shakti New Update 2022 के बारे में बताया ताकि आप इस योजना के सभी पहलूओँ से परिचित होकर इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

Check PEETHA Scheme

Mission Shakti Odisha –Zero Percent Interest Loan Up To Rs 3 Lakh for SHG Women
Mission Shakti 2019

How to Apply for Mission Shakti Zero Percent Interest Loan

Under Mission Shakti Odisha if you want to get Zero Percent Interest Loan according to the recent announcement made by the chief minister then contact to your nearest bank branch. At this time there is no information about Zero Percent Interest Loan application process has announced by the state government we will update here all information as soon as they release it

Quick Links
Odisha Govt. SchemeClick Here
Central Govt. SchemeClick Here

Leave a Comment