Odisha Chatra Protsahan Yojana Online Registration | Chatra Protsahan Yojana Application Form |
ओडिशा के आदिवासी क्षेत्रों के विद्यार्थियों का सामाजिक व आर्थिक विकास करने के साथ ही साथ उनका सतत शैक्षणिक विकास करने के लिए राज्य सरकार ने, छात्र प्रोत्साहन योजना ओडिशा 2022 का शुभारम्भ कर दिया है जिसके तहत राज्य के सभी SC and ST के छात्रों को Engineering and Medical के Entrance Exam की Free Coaching की सुविधा प्रदान की जायेगी ताकि हमारे सभी सामाजिक व आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करके अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकें।
Chatra Protsahan Yojana Odisha 2021– जल्द शुरु होगी आवेदन प्रक्रिया?
ओडिशा सरकार के द्धारा आधिकारीक तौर पर राज्य के सभी मेधावी विद्यार्थियों के लिए जारी इस कल्याणकारी योजना के तहत ताजा सूत्रों के मुताबिक जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरु होगी ताकि राज्य के सभी विद्यार्थी इस योजना में, भारी मात्रा मे आवेदन करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।अन्त, इसी लक्ष्य की पूर्ति के लिए हम, इस आर्टिकल की मदद से आप सभी को विस्तार से छात्र प्रोत्साहन योजना ओडिशा 2021 की पूरी जानकारी के साथ ही साथ जरुरी दस्तावेजो व योग्यताओँ के बारे मे बतायेगे ताकि राज्य के सभी विद्यार्थी जल्द से जल्द इस योजना में आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें |
ओडिशा छात्र प्रोत्साहन योजना Overview
Name of The Scheme | छात्र प्रोत्साहन योजना ओडिशा 2022 |
Who Launched the Scheme | ओडिशा सरकार |
The objective of the Scheme | राज्य के विद्यार्थियों का शैक्षणिक विकास करना। |
Benefits of the Scheme | SC and ST के छात्रों को Engineering and Medical के Entrance Exam की Free Coaching का लाभ मिलेगा। |
Official Website link of the Scheme | www.stsc.odisha.gov.in |
छात्र प्रोत्साहन योजना ओडिशा 2022 क्या है?
ओडिशा के आदिवासी क्षेत्रों के सामाजिक व आर्थिक रुप से कमजोर विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य को देखते हुए सरकार ने छात्र प्रोत्साहन योजना ओडिशा 2021 को लांच किया है जिसके तहत राज्य के सभी SC and ST के छात्रों को Engineering and Medical के Entrance Exam की Free Coaching की सुविधा प्रदान की जायेगी ताकि उन पर रुपयो का बोझ ना पड़े व वे कोचिंग प्राप्त करके अपने लक्ष्य की प्राप्ति करके अपना सामाजिक व आर्थिक विकास कर सकें।
Chatra Protsahan Yojana Odisha 2022– New Update
हम, ओडिशा के अपने सभी विद्यार्थियों को पाठकों को बताना चाहते है कि, ओडिशा सरकार द्धारा आधिकारीक तौर पर छात्र प्रोत्साहन योजना ओडिशा को लांच करते समय मूल रुप से कुल 200 टैबलेट्स का वितरण विद्यार्थियों के बीच किया गया जिससे ना केवल विद्यार्थियों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई बल्कि उनका डिजिटल विकास भी हुआ।
Was delighted to hand over 200 tablets from MPLAD for meritorious SC & ST students of our state who would be given specialised coaching for engineering & medical examinations under Chatra Protshahan Scheme of GoO. Thank @Naveen_Odisha & @stscdev for such a historic intervention. pic.twitter.com/A5AlfaAGMm
— Dr. Amar Patnaik (@Amar4Odisha) October 4, 2021
छात्र प्रोत्साहन योजना ओडिशा 2022 का मौलिक उद्धेश्य क्या है?
हम, अपने सभी पाठकों व ओडिशा के विद्यार्थियों को बताना चाहते है कि, छात्र प्रोत्साहन योजना का मौलिक उद्धेश्य इस योजना के तहत राज्य के सभी SC and ST के छात्रों को Engineering and Medical के Entrance Exam की Free Coaching प्रदान करना ताकि वे अपनी आर्थिक मजबूरीयों के कारण अपनी शिक्षा से समझौता ना करें बल्कि कोचिंग की मदद की प्रवेश परीक्षा पास करके अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकें।
ओडिशा कालिया छात्रवृत्ति योजना
Chatra Protsahan Yojana Odisha 2022– Features and Benefits
अब हम, कुछ बिंदुओँ की मदद से आप सभी को Chatra Protsahan Yojana Odisha 2022 के तहत मिलने वाले सभी लाभों व विशेषताओँ के बारे में बतायेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं-
- Chatra Protsahan Yojana Odisha 2022 की मदद से ओडिशा के सभी विद्यार्थियों का शैक्षणिक विकास होगा,
- योजना के तहत राज्य आदिवासी क्षेत्रों के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त होगी,
- हम, राज्य के अपने सभी विद्यार्थियों को बता दें कि, Chatra Protsahan Yojana Odisha 2022 के तहत SC and ST के छात्रों को Engineering and Medical के Entrance Exam की Free Coaching प्रदान की जायेगी,
- योजना की मदद से ना केवल राज्य के विद्यार्थियों का शैक्षणिक विकास किया जायेगा बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य का भी निर्माण किया होगा
छात्र प्रोत्साहन योजना दस्तावेज
- विद्यार्थी का आधार का आधार कार्ड,
- निवास प्रमाण पत्र,
- आय प्रमाण पत्र,
- 10वीं कक्षा की मार्कशीट,
- विद्यार्थी का चयन परीक्षा परिणाम कार्ड
छात्र प्रोत्साहन योजना – Eligibility Criteria
- सभी विद्यार्थी, ओडिशा राज्य के मूल निवासी होने चाहिए,
- छात्र प्रोत्साहन योजना 2022 के तहत सभी विद्यार्थी 10वीं कक्षा पास होने चाहिए,
- आवेदक विद्यार्थी SC and ST Category का होना चाहिए और
- सभी आवेदक, विद्यार्थइयों को SSD हाई स्कूल से मैट्रिक पास करने वाले विद्यार्थियों के बीच आयोजित परीक्षा को पास करना होगा
ओडिशा छात्र प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन आवेदन
अपने सभी मेधावी विद्यार्थियों को हम, बताना चाहते है कि सरकार ने छात्रों के शैक्षणिक विकास के लिए छात्र प्रोत्साहन योजना ओडिशा को लांच किया है और जिसके तहत जल्द ही आवेदन प्रक्रिया को भी शुरु किया जायेगा ताकि राज्य के सभी विद्यार्थी इस योजना में आवेदन करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।
- To visit Official Website of Odisha Government please Click Here
Contact Details
- Address:ST & SC Development,Minorities &
Backward Classes Welfare Department
Odisha Secretariat Bhubaneswar-751001 Odisha,India - Phone:(0674) 2536672
- Fax/EPBX:2393249/2322757
- E-mail: stscdev@gmail.com