ओडिशा बीजू पक्का घर योजना [BPGY] रजिस्ट्रेशन फॉर्म : Download New Beneficiary List PDF

Odisha Biju Pakka Ghar Yojana: इस आर्टिकल कि, मदद से हम, राज्य के अपने सभी बेघर परिवारों व लोगों को Odisha Biju Pakka Ghar के बारे में पूरी जानाकारी देंगे जो कि, ओडिशा राज्य सरकार की एक बेहद कल्याणकारी व महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत उन्हें उनके कच्चे घरों के बदले में पक्के घरों की सौगात दी जायेगी ताकि वे सामाजिक तौर पर सुरक्षित हो सकें और पक्के घर में रहते हुए अपना सामाजिक व आर्थिक विकास करके अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकें। अन्त हम, अपने इस आर्टिकल में आपको विस्तार से ना केवल बीजू पक्का घर योजना की जानकारी प्रदान करेंगे बल्कि साथ ही साथ लाभार्थी सूची कैसे देखें और online application process की पूरी जानकारी देंगे ताकि आप सभी जल्द से जल्द आवेदन करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।

Biju Pakka Ghar List 2024 किस्तो के रुप में मिलेगी आर्थिक सहायता

हम, अपने सभी पाठकों व आवेदनकर्ताओं को बता दें कि, ओडिशा राज्य सरकार के द्धारा आधिकारीक तौर पर Odisha Biju Pakka Ghar Yojana 2022 को लांच किया गया है जिसके तहत पक्के घर के निर्माण के लिए पहली किस्त – 10,000 से लेकर अन्तिम और चौथी किस्त – 30,000 रुपयो की मिलेगी ताकि राज्य के सभी परिवारों को पक्के घरो की प्राप्ति हो सके और वे एक बेहतर जीवन जी सकें।

Biju Pakka Ghar List

बीजू पक्का घर योजना Overview

Name of The Schemeबीजू पक्का घर योजना ओडिशा 2021
Who Launched the Schemeओडिशा सरकार
Objective of the Schemeराज्य के बेघर परिवारों व लोगों को पक्के घरो की सौगात देना।
Benefits of the Schemeबेघर व बेछत लोगों व परिवारों को पक्के घरो की प्राप्ति होगी जिससे उनका आवासीय विकास होगा।
Official Website link of the Schemewww.rhodisha.gov.in

ओडिशा बीजू पक्का घर योजना क्या है ?

ओडिशा राज्य सरकार ने, राज्य के कच्चे घरों में रहने को मजबूर राज्य के सभी परिवारों व लोगों के आवासीय विकास और उज्ज्वल भविष्य के लिए राज्य स्तर पर Odisha Biju Pakka Ghar Yojana 2021 को लांच कर दिया गया है जिसके तहत सभी आवेदनकर्ताओं को कुल 4 अलग – अलग किस्तों की मदद से आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी ताकि वे अपने पक्के घर का निर्माण कर सकें और एक बेहतर जीवन जीते हुए अपना सामाजिक व आर्थिक विकास कर सकें।

KALIA Scholarship Scheme 2021

Biju Pakka Ghar List 2024 Amount of Financial Assistance provided

इस योजना के तहत आपको पक्के घर के निर्माण के लिए कुछ किस्तो में पूरी लाभार्थी राशि मिलेगी जिसकी पूरी जानकारी इस प्रकार से हैं,

किस्तकब मिलेगीकिस्त की राशि क्या होगी
पहली किस्तराज्य सरकार द्धारा आदेश जारी होने के बाद20,000
दूसरी किस्तजब पक्के घर का आधा निर्माण हो जायेगाIAF Districts – 30,000 Non – IAF Districts – 35,000
तीसरी किस्तजब पक्के घर का निर्माण छत तक हो जायेगाIAF Districts – 40,000 Non – IAF Districts – 45,000
चौथी किस्तजब पक्के घर का पूरा निर्माण हो जायेगा30,000

Objective of Odisha Biju Pakka Ghar Yojana

बीजू पक्का घर योजना का मौलिक उद्धेश्य है की राज्य के सभी कच्चे घरो में रहने वाले सामाजिक व आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों को पक्के घरों की सौगात देना ताकि वे सामाजिक तौर पर सुरक्षित हो सकें और पक्के घर की पक्की छत के नीचे सुरक्षित रहते हुए अपना सामाजिक व आर्थिक विकास कर सकें और पूरे परिवार के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकें।

Odisha Pucca ghar Yojana

Biju Pakka Ghar List: Benefits and Key features

आइए अब हम, कुछ बिंदुओं की मदद से आप सभी को विस्तार से इस योजना के तहत प्राप्त होने वाले लाभों व विशेषताओँ के बारे में बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं-

  • योजना के तहत राज्य के सभी बेघर लोगों व परिवारों को पक्के घरो की सौगात दी जायेगी,
  • Odisha Biju Pakka Ghar Yojana 2022 के तहत घर की महिला के नाम पर पक्के घर की चाबी प्रदान की जायेगी,
  • इस कल्याणकारी योजना के तहत सभी लाभार्थियों को कुल 4 अलग – अलग किस्तों की मदद से आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी,
  • इस योजना के तहत आप अपने पक्के घर के निर्माण के लिए किसी भी सरकारी बैंक से 70,000 रुपयो का लोन भी प्राप्त कर सकते है,
  • राज्य के जो भी परिवार बेघर है या फिर कुटचा घरों मे रहते है उन्हें पक्का घर देकर उनका आवासीय विकास किया जायेगा,
  • योजना के तहत छत निर्माण के लिए RCC प्रदान की जायेगी,
  • ओडिशा बिजू पक्का घर योजना 2022 के तहत किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार ना हो इसके लिए योजना के तहत दी जाने वाली लाभार्थी राशि सीधा लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जायेगी

Chatra Protsahan Yojana Odisha

Eligibility Criteria

  • सभी आवेदक, अनिवार्य तौर पर ओडिशा के मूल निवासी होने चाहिए,
  • आवेदनकर्ता सामाजिक व आर्थिक तौर पर कमजोर होना चाहिए,
  • बीजू पक्का घर योजना ओडिशा 2021 के तहत आवेदक के पास कुटचा घर होना चाहिए और
  • आवेदक के पास अपना पक्का घर नहीं होना चाहिए

Important Documents

  • आवेदनकर्ता का आधार कार्ड,
  • वोटर आई.डी कार्ड,
  • मूल निवास प्रमाण पत्र,
  • वर्तमान निवास प्रमाण पत्र,
  • BPL प्रमाण पत्र,
  • EWS प्रमाण पत्र,
  • बोनाफाइड और
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो

Biju Pakka Ghar List: Online Application Process

ओड़िशा राज्य के हमारे सभी बेघर परिवार व जनता अपने पक्के घर के सपने को पूरा करने के लिए आसानी से इस योजना मे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है जिसकी पूरी विधि इस प्रकार से हैं-

  • होम – पेज पर आने के बाद आपको ’’ आवेदन फॉर्म  ’’ का विकल्प मिलेगा जिसे आपको डाउनलोड करके इसका प्रिंट – आउट प्राप्त कर लेना होगा,
  • अब आप सभी को इस आवेदन फॉर्म में निम्न जानकारीयों को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं-
  • अपनी व्यक्तिगत जानकारी,
  • अपनी आमदनी की जानकारी,
  • अपने पूरे स्थायी पते की जानकारी व
  • अन्त सभी जानकारीयां आदि।
  • इसके बाद आपको अपने इस आवेदन फॉर्म को संबंधित कार्यालय में जमा करवाना होगा और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी
Biju Pakka Ghar List: How to Check Beneficiary List
  • होम – पेज पर आने के बाद आपको Beneficiary List  का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको कुल 4 अलग – अलग विकल्प मिलेगें जिनकी मदद से आप आसानी से Beneficiary List में, अपना नाम देख सकते है,
  • आपको दिये गये 4 विकल्पो में से किसी एक का चयन करना होगा,

इसके बाद आपको अपनी आवेदन संख्या को दर्ज करना होगा और सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको पूरी Beneficiary List दिखा दी जायेगी जिसका आप प्रिंट – आउट भी प्राप्त कर सकते है।

Leave a Comment