Mahamesh Yojana Online Application Form | Mahamesh Yojana Labharthi List Check | Mahamesh Yojana Labharthi Beneficiary Name |
महामेष योजना की शुरुआत महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2018 में शुरू की गयी है | इस योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र के भेड़ पालने के लिए लोगो को सरकार द्वारा 75 % की अनुदान धनराशि प्रदान की जाएगी और भेड़ो के चरवाहे के संतुलित आहार के लिए भी 50 % की अनुदान धनराशि प्रदान की जाएगी | Mahamesh Yojana के अंतर्गत महाराष्ट्र के लोगो को रोजगार मिलने लगेगा | महाराष्ट्र के निवासियों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से इस योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जैसे आवेदन प्रकिया ,दस्तावेज़ ,पात्रता और Mahamesh Yojana Labharthi List 2020 प्रदान करने जा रहे है
Mahamesh Yojana Labharthi List 2022
इस योजना का पूरा नाम राजे यशवंतराव होलकर महामेश योजना है |इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले लाभार्थी को सरकार द्वारा मुफ्त 20 मादा भेड़ और 1 नर भेड़ दिए जायेगे | Mahamesh Yojana 2022 का लाभ महाराष्ट्र के किसान चरवाहे और मजदुर भेड़ पालन व्यवसाय करने वाले लोगो को दिया जायेगा |महाराष्ट्र के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो वह Mahamesh Yojana 2020 की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और Mahamesh Yojana Labharthi List 2022 देख सकते है | योजना के अंतर्गत आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 सितम्बर 2019 है के पश्चात पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी महाराष्ट्र मेंढी व शेळी विकास महामंडळ द्वारा लाभार्थी लिस्ट जारी की जाएगी
महामेष योजना की विशेषताएं
इस योजना का नाम | राजे यशवंतराव होळकर महामेष योजना |
राज्य का नाम | महाराष्ट्र |
किसके द्वरा शुरू की गयी | राज्य सरकार द्वारा |
किसके लिए शुरू की गयी | भेड़ पालने के व्यवसाय करने वालों के लिए |
योजना में क्या मिलेगा | मुफ्त भेड़ें तथा सब्सिडी पर चारा |
कितनी भेड़ें दी जायेंगी | 20 मादा भेड़ें तथा 2 नर भेड़ |
चारे पर कितनी सब्सिडी मिलेगी | 75% तक |
योजना शुरू क्यूँ की गयी | राज्य में भेड़ के व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए |
केसे मिलेगा योजना का लाभ | योजना में ऑनलाइन आवेदन करके |
कब से कब तक लिया जा सकता है आवेदन | 28-08-2019 से 04-09-2019 तक |
Labharthi List | Available Soon |
आधिकारिक वेबसाइट | http://www.mahamesh.co.in/ |
महामेष योजना 2022 का उद्देश्य
महाराष्ट्र राज्य के जो लोग भेड़पालने के इच्छुक है लेकिन आर्थिक स्थिति कमज़ोर होने के कारण भेड़ पालन का व्यवसाय नहीं कर पाते तथा भेड़ो को संतुलित आहार नहीं दे पाते इस बात को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने इस योजना को आरम्भ किया है महामेश योजना 2020 के अंतर्गत महाराष्ट्र के लोगो को भेड़ प्रदान किये जायेगे और भेड़ो को पालने के लिए 75 %का अनुदान धनराशि भी प्रदान की जाएगी तथा संतुलित आहार के लिए भी 50 % की धनराशि भी प्रदान की जाएगी | महामेश योजना 2020 का मुख्य उद्देश्य राज्य के मजदूर चरवाहे और भेड़ पालन व्यवसाय करने वाले लोगो को लाभ पहुँचानाऔर महाराष्ट्र में भेड़ पालन के रोजगार को बढ़ावा देना
महाराष्ट्र महामेष योजना 2022 के मुख्य तथ्य
- इस योजना के अंतर्गत पुण्यश्लोक अहिल्या देवी महाराष्ट्र और बकरी विभाग निगम नोडल एजेंसी की तरह कार्य करते है |
- महाराष्ट्र महामेश योजना 2020 के तहत राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण हुए शहरी क्षेत्रो के भेड़ पालन लोगो को शामिल किया जायेगा |
- इस योजना के ज़रिये भेड़ पालन लोगो को स्वरोजगार के अवसर प्रदान किये जायेगे |
- इस योजना के अंतर्गत इच्छुक लाभार्थी 28 अगस्त 2019 से 4 सितम्बर 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
- महाराष्ट्र महामेश योजना 2022 के अंतर्गत महाराष्ट्र के लोगो को भेड़ पालन के लिए 20 मादा भेड़ और 1 नर भेड़ दिए जायेगे |
महामेष योजना के दस्तावेज़ (पात्रता )
- आवदेक महाराष्ट्र का स्थायी निवासी होना चाहिए |
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
Download Mahamesh Yojana Labharthi List 2022
- महाराष्ट्र महामेष योजना के अंतर्गत आवेदन करने के पश्चात जो लाभार्थी महामेष योजना लाभार्थी लिस्ट खोज रहे हैं उन्हें सर्वप्रथम Punyashloka Ahilya Devi Maharashtra Mendhi Va Sheli Vikas Mahamandal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- इसके पश्चात आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको महामेश योजना नाम से एक विकल्प दिखाई देगा इस विकल्प पर क्लिक करें और एक नया कंप्यूटर खोलें

- महामेष योजना लाभार्थी सूची के अंतर्गत आपको दो प्रकार की सूची प्राप्त होगी पहली Beneficiary List Preliminary (लाभार्थ्यांची प्राथमिक यादी) और दूसरी Final Beneficiary List (लाभार्थ्यांची अंतिम यादी)

- अब अपनी पात्रता के अनुसार लाभार्थी सूची का चयन करें प्रथम मांगी गई सभी जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर क्या जी भर के सर्च बटन पर क्लिक कर दें
Mahamesh Yojana 2022 के लिए आवेदन कैसे करे?
इस योजना के अंतर्गत भेड़ पालन के लिए जो इच्छुक लाभार्थी आवेदन करना चाहते है वह नीचे दिए गए तरीके का पालन करे और योजन का लाभ उठाये और रोजगार के अवसर प्राप्त करे |
- सर्वप्रथम आवेदक को योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
- अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपका होम पेज खुल जायेगा इसके बाद आपको user login का विकल्प दिखाई देगा |
- इसके बाद इस विकल्प पर क्लिक कर दे |क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉगिन फॉर्म खुल जायेगा उसमे आपने आधार कार्ड नंबर भर दे और लॉगिन के बटन पर क्लिक कर दे |
- लॉगिन के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा |इसके पश्चात् आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम पता ,आधार नंबर ,मोबाइल नंबर आदि भर दे |
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद एक बार फॉर्म को जांच ले और फिर सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दे |इस तरह आपका Mahamesh Yojana 2019 के अंतर्गतऑनलाइन आवेदन हो जायेगा |