मध्य प्रदेश पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन, MP Insurance scheme Registration

सरकार प्रतिदिन हम देशवासियों के लिए अनेक सुविधाएं एवं योजनाएं लागू करती है।  इन योजनाओं का उद्देश्य हम देशवासियों का विकास करना है।  यह योजनाएं हमें अनेक परेशानियों से भी मुक्त करती है। हम आपको बताते रहते हैं की सरकार ने गरीब, वृद्ध, किसान, महिला या आदी लोगों के लिए अनेक योजनाएं आरंभ की है।  लेकिन आज हम आपको पत्रकार या कैमरामैन के लिये लागू की गई एक नई योजना के बारे में बताएंगे।  मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा मध्य प्रदेश के पत्रकार एवं कैमरामैन के लिए स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना को आरंभ किया गया है।  आज हम आपको इस लेख के द्वारा विस्तारपूर्वक मध्य प्रदेश पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना के बारे में बताएंगे, Insurance scheme के मुख्य विचार,  MP Patrkar Sawasthaya & Durghatna Samuh Bima Yojana 2023 को शुरू करने का उद्देश्य, लाभ और विशेषताएं, पात्रता मापदंड, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन करने की प्रक्रिया।

मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना

Madhya Pradesh Patrkar Sawasthaya & Durghatna Samuh Bima Yojana 2023

Madhya Pradesh Patrkar Sawasthaya & Durghatna Samuh Bima Yojana 2023

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई एम.पी पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना एम.पी के पत्रकार, कैमरामैन, लेखक के लिए शुरू की गई है।  इस बीमा योजना के तहत इन व्यक्तियों को स्वास्थ्य बीमा हेतु 4 लाख रुपये और दुर्घटना बीमा होने पर 10 लाख रुपये  तक का बीमा कवर दिया जायेगा।  इस योजना के तहत 2 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा एवं 5 लाख रुपये  का दुर्घटना बीमा भी करवा सकते हैं।  M.P Bima Yojana में पत्नी बच्चे एवं माता पिता को अतिरिक्त निर्धारित प्रीमियम देने के लिए शामिल किया जाएगा।  मध्य प्रदेश बीमा योजना में केवल 21 साल से 70 साल के पत्रकार, फोटोग्राफर और कैमरामैन को Insurance दिया जाएगा। इस योजना के तहत मिलने वाला बीमा 1 साल तक  माननीय होगा।

Madhya Pradesh Insurance scheme मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा साल 2019-2020 में शुरू की गई थी| जिसके तहत 2,900 पत्रकारों को इस योजना का लाभ मिला। 2020-2021 में इस योजना के तहत 3,000 पत्रकारों को लाभ प्राप्त हुआ। अगर आप भी मध्य प्रदेश के पत्रकार, फोटोग्राफर या कैमरामैन है तो इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया निम्नलिखित हैं।

ग्रामीण कामगार सेतु योजना

Madhya Pradesh Insurance scheme 2023 Key Highlights

योजना का नाममध्य प्रदेश पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना
योजना का शुभारंभमध्य प्रदेश सरकार द्वारा
किसके द्वारा पेश की गईमध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा
श्रेणीमध्य प्रदेश सरकारी योजनाएं
लाभार्थी पत्रकार, फोटोग्राफर, कैमरामैन
उद्देश्यबीमा उपलब्ध कराना
साल2022-23
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
राज्यमध्य प्रदेश
आधिकारिक वेबसाइटmdindiaonline.com/mpgovt/LoginPage.aspx

M.P Insurance Scheme for Media का उद्देश्य

स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा योजना मध्यप्रदेश की सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के सभी पत्रकारों, कैमरमैन और फोटोग्राफर को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई है।  इस योजना से प्रेस में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को  स्वास्थ्य एवं दुर्घटना का बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।  आप सभी जानते हैं कि प्रेस का काम बहुत मुश्किल होता है और वह किसी भी हादसे का शिकार हो सकते हैं| इसी को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने इस बीमा योजना का शुभारंभ किया है।  2 लाख रुपये  से 4 लाख रुपये  तक का स्वास्थ्य बीमा और 5 लाख रुपये  से 10 लाख रुपये  का दुर्घटना बीमा दिया जायेगा ।

मध्य प्रदेश पत्रिकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना में आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष तक के प्रेस कर्मचारियों को प्रीमियम राशि 25% देनी होगी और बाकी 75% सरकार द्वारा दी जाएगी।  60 वर्ष की आयु से अधिक कर्मचारी केवल 15% प्रीमियम राशि देंगे बकाया 85% तक का भुगतान सरकार करेगी।

MP रोजगार पंजीयन

मध्य प्रदेश पत्रिकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना के लाभ और विशेषताएं

  • Madhya Pradesh Patrkar Swasthaya & Durghatna Samuh Bima Yojana मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई है।
  • MP Insurance scheme में पत्रकारों को  स्वास्थ्य में 2 लाख रुपये  से 4 लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाएगा।
  • एम.पी बीमा योजना में पत्रकारों को दुर्घटना के लिए 5 लाख रुपये  से 10 लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाएगा।
  • स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा योजना मध्यप्रदेश की सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के सभी पत्रकारों, कैमरमैन और फोटोग्राफर को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई है।
  •  Madhya Pradesh Patrkar Sawasthaya & Durghatna Samuh Bima Yojana  में आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष तक के प्रेस कर्मचारियों को प्रीमियम राशि 25% देनी होगी और बाकी 75% सरकार द्वारा दी जाएगी। 
  • 60 वर्ष की आयु से अधिक कर्मचारी केवल 15% प्रीमियम राशि देंगे बकाया 85% तक का भुगतान सरकार करेगी।
  • मध्य प्रदेश बीमा योजना में 21 साल से 70 साल के पत्रकार फोटोग्राफर और कैमरामैन को इंश्योरेंस दिया जाएगा।
  • इस योजना के तहत मिलने वाला बीमा 1 साल तक  माननीय होगा।

Madhya Pradesh Patrkar Sawasthaya & Durghatna Samuh Bima Yojana Eligibility (पात्रता)

  • बीमा के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • योजना का लाभ केवल 21 साल से 70 साल की आयु के पत्रकार  ही उठा पाएंगे।
  • यदि किसी भी पत्रकार की दुर्घटना हो जाती है तो उसकी सूचना बीमा कंपनी को 7 दिन के अंतर्गत देनी आवश्यक है।
  • बीमा कंपनी से क्लेम पाने के लिए बीमित संचार प्रतिनिधि को पॉलिसी फार्म में Nominee का पूरा नाम एवं पता भरना आवश्यक है।

MP Insurance scheme आवश्यक दस्तावेज

मध्यप्रदेश स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना के लिए आपको कुछ आवश्यक

दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जो निम्नलिखित हैं –

अधिमान्यता

  • 12 मार्कशीट 
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • फार्म 16
  • पुरानी इंश्योरेंस कार्ड कॉपी यदि उपलब्ध हो
  • अधिमान्यता कार्ड कॉपी/ PF स्लीप

गैर अधिमान्यता

  • 12 मार्कशीट 
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड
  • RNI सर्टिफिकेट
  • पुरानी इंश्योरेंस कार्ड कॉपी
  • गैर अधिमान्यता कार्ड कापी / PF स्लिप
  • संपादक की अनुशंसा

मध्यप्रदेश पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको संबंधी बीमा कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब वेबसाइट के होमपेज पर आपको ‘Nominate Yourself’ के सेक्शन में जाना होगा।
MP Insurance scheme HOMEPAGE
  • इस सेक्शन में आपको दो लिंक दिखाई देंगे अधिमान्यता या गैर अधिमान्यता।
  • अपने मनचाहे लिंक को क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन पत्र खुल जाएगा।
MP Insurance scheme
  • आवेदन पत्र में पूछी गई जानकारी जैसे नाम, संस्थान का नाम, पता, जन्मतिथि, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, बीमा राशि, आदि  जानकारी को भरें।
  • सभी दस्तावेजों का अटैच करें।
  • नीचे दिए गए Confirm के विकल्प को दबाएँ।
  • अब आपकी Madhya Pradesh Patrkar Sawasthaya & Durghatna Samuh Bima Yojana में आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हुई।

Leave a Comment