MP Charan Paduka Yojana: मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

MP Charan Paduka Yojana:- जैसे की आप सभी जानते है आजकल MP सरकार द्वारा राज्य के सभी वर्ग के नागरिको के लिए सरकार नयी नयी योजनाओ को आरम्भ कर रही है जिससे राज्य के नागरिको की मदद हो और उन्हें अच्छा लाभ प्राप्त हो सके।  ऐसे ही हाल ही में मुख्यमंत्री जी ने तेंदूपत्ता सहायक भाई बहनों के एक नयी योजना की घोषणा की गयी है जिसका नाम मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना  है|

जिसके माध्यम से तेंदूपत्ता भाई बहनो को लाभ प्रदान किया जायगा। और हम आपको  बता दे की इस योजना के अंतर्गत संग्राहक परिवारों को सरकार की तरफ से विभिन्न प्रकार से कई तरह की सामग्री प्रदान की जाएगी। और इसके साथ ही छाता खरीदने के लिए 200 रुपये अलग से दिए जयेंगे क्योकि राज्य के कई जिले के आदिवासी जंगलो से तेंदूपत्ता इक्कठा करके इसको बेचने पर मिलने वाले पैसे अपना जीवन यापन करते है| MP Jeevan Shakti Yojana

 इसलिए राज्य सरकार उनकी आर्थिक सहायता करके उनकी आर्थिक स्थिति में परिवर्तन लाने का प्रयास कर रहे है। अगर आप भी इस योजना के पात्र है और आप MP Charan Paduka Yojana लाभ उठाना चाहते है तो आप हमारी पोस्ट को पूरा पढ़े क्योकि हम इसमें आपको इससे जुडी सभी जानकारी प्रदान करेंगे|

फ्री लैपटॉप योजना

MP Charan Paduka Yojana

मध्य प्रदेश किसान कर्ज माफी लिस्ट

MP Charan Paduka Yojana

इस योजना का लाभ मध्यप्रदेश के तेंदूपत्ता संग्राहक के परिवार को दिया जयेगा  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  द्वारा जिला सिंगरौली में 26 जुलाई 2023 को मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना का शुभारम्भ किया गया है इस यप्जणा के तहत विभिन्न प्रकार की सामग्री लोगो को प्रदान की जयेगी मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना शुरू करने के साथ ही खुद अपने हाथो से तेंदूपत्ता संग्राहक को चप्पल और जूते और पानी की पोर्टल तथा साडी प्रदान की जयेगी और इस योजना की मंजूरी दी साथ ही कहा की इस योजना का लाभ व्यापक पैमाने पर लोगो को दिया जयेगा।

बहनो को बारिश के मौसम में तेंदूपत्ता इक्कठा काटने के लिए जंगल की और जाना पड़ता है और आर्थिक स्थिति कमज़ोर  होने के कारण पत्ते इक्कठा करने के दौरान नंगे पाव जंगल में फिरते है और इसके लिए सरकार ने इन सभी महिलाओ को छाता देने का वादा किया है परन्तु इतने सारे छाते एक साथ नहीं दिए जा सकते  है| मध्य प्रदेश पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना

इसलिए सरकार की तरफ से इन सभी लोगो को 200 रुपये वितरित किये जायेगे इस योजना को पुरे राज्य में चलाया जयेगा। और आपको जानकर खुसी होगी तेंदूपत्ता संग्राहक को खुद मुख्यमंत्री जी ने चप्पल पहनाये है MP राज्य के कुछ क्षेत्रों आदि वासी तेंदूपत्ता का इस्तेमाल बीड़ी निर्माण में भी किया जाता है इसको इक्कठा कर बाजार में बेचते है सरकार द्वारा चलाई गयी इस योजना का लाभ लोगो तक पहुंचाया जयेगा और उनकी अर्थी कमज़ोर स्थिति को ठीक करने का प्रयास किया जायेगा।

ग्रामीण कामगार सेतु योजना

Highlights Of MP Charan Paduka Yojana-

योजना का नाम        मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना  
शुरू की गयी    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  
लाभार्थीराज्य के तेंदूपत्ता संग्राहक नागरिक  
कब शुरू हुई26 जुलाई 2023  
 उद्देश्यतेंदूपत्ता संग्राहक      भाई बहनो को विभिन्न सामग्री प्रदान करना                   
राज्यमध्यप्रदेश  
साल      2023  
आवेदन प्रकियाअभी उपलब्ध नहीं है  
आधिकारिक वेबसाइट        जल्द लॉन्च होगी  

MP Charan Paduka Yojana का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य मध्यप्रदेश के तेंदूपत्ता नागरिको को सरकार की और लाभ दिया जयेगा जिसके अंतर्गत उन सभी नागरिको को जूते चप्पल ,व् महिलाओ को साडी दी जयेगी मध्यप्रदेश के कुछ क्षेत्रों के नागरिक बीड़ी निर्माण के लिए जंगल विस्तार में तेंदूपत्ता संग्रह करने के लिए जाते है और तेंदूपत्ता के माध्यम से बीड़ी निर्माण कर बाजार में बेचने पर उन्हें आय प्राप्त होती है। MP Bhulekh Online Portal

जिससे वह जीवन यापन करते है। आर्थिक स्थिति कमज़ोर होने के कारण वो सभी लोग तेंदूपत्ता इक्कठा करने के लिए नंगे पाव जंगल जाते है और जिसकी वजह से उनके पेरो में कांटे लग जाते है और चले भी पड़ जाते है बल्कि कभी कभी तो उनके पेरो में कीड़े मकोड़े भी काट लेते है जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल जाना पड़ता है इसी समस्या को ध्यान में रखते हूए मुख्यमंत्री जी ने इस योजना को आरम्भ किया। ताकि इन सभी बहन भाई को जूते, चप्पल,साडी, छाता आदि सम्बन्धी सामग्री की सहायता मिल सकेगी। और उनका जीवन सफल हो जयेगा।

मध्य प्रदेश निशुल्क साइकिल वितरण योजना

मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सामग्री

मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार द्वारा नागरिको को अलग अलग समंग्री प्रदान की जयेगी। और यह सामग्री वर्ष में एक बार दी जयेगी इस योजना के तहत लाभार्थी को दी जाने वाली समंग्री का विवरण नीचे दिया गया है।

भाइयों के लिए

  • जूते
  • पानी की बोतल आदि 

बहनो के लिए

  • साडी
  • छाता आदि।

निष्ठा विद्युत मित्र योजना

MP Mukhyamntri Charan Paduka Yojana Eligibility  (पात्रता)

  • Mukhyamntri Charan Paduka Yojana  का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को मध्यप्रदेश का मूल रूप से  निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के तहत बहनो काखता आधारकार्ड से लिंक हुआ होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • जंगल में रहने वाले भाई बहन हे इस योजना के पात्र होंगे।
  • इस योजना का लाभ केवल साल में एक बार दिया जयेगा।

मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • मुख्यमंत्री जी द्वारा 26 जुलाई को चरण पादुका योजना को शुरू किया गया है।
  • Mukhyamntri Charan Paduka Yojana  2023 के तहत भाइयों को जूते और पानी की बोतल प्रदान की जयेगी।
  • और वही इस योजना के तहत बहनो को साडी  चप्पल और तो और छाता खरीदने के पैसे दिए जायेंगे।
  • लाभार्थी बहन का खाता आधार से लिंक हुआ हुआ चाहिए। जिससे की उन्हें इस योजना का लाभ मिल सके।
  • चरण पादुका योजना के अंतर्गत २०० रुपये की राशि डायरेक्ट बेनिफिट्स ट्रांसफर के माध्यम से बैंक खाते में भेजी जायगी।
  • विणा किसी समस्या के तेंदूपत्ता संग्रह करने के लिए जंगल में आ जा सकेगा।
  • इस योजना का निर्माण कर और उनकों लाभ पहुंचकर आर्थिक स्थिति में सहयोग दिया जयेगा।
  • इस योजना का लाभ संग्राहक के परिबवार को दिया जाता है।

आवशयक दस्तावेज

  • आधारकार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • राशनकार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • तेंदूपत्ता संग्राहक होने का सबूत
  • परपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता विवरण

MP Mukhyamantri Charan Paduka Yojana Online Process

 Mukhyamantri Charan Paduka Yojana 2023 के अंतर्गत जो भाई बहन आवेदन करना चाहते है उन्हें अभी थोड़ा इंतज़ार करना होगा क्योकि आवेदन करने हेतु इसकी आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च नहीं हुई है क्योकि फिलहाल सरकार द्वारा इस योजना की घोषणा ही की गयी है जल्द ही सरकार इसे लागु करेगी और आवेदन करने हेतु जानकारी भी दे दी जयेगी जैसे ही सरकार द्वारा चरण पादुका योजना में आवेदन करनेकी जानकारी सार्वजानिक की जाती है तो हम आपको इस आर्टिकल द्वारा सूचित कर देंगे ताकि आप आवेदन करके सरकार द्वारा सामग्री  प्राप्त कर सके तब तक के लिए आप थोड़ा इंतज़ार करे।

FAQ’s

Ques– चरण पादुका योजना कौन से राज्य में लागु की गयी है ?

Ans- चरण पादुका योजना मध्यप्रेदश में शुरू की गयी है।

Ques– मध्यप्रदेश चरण पादुका की शुरुआत किसने की  ?

Ans- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी ने इस योजना की शुरुआत की है।

Ques– चरण पादुका का लाभ कैसे मिलेगा?

Ans- ऑनलाइन या ऑफलाइन जिसकी जानकारी आपको जल्द दी जयेगी।

Ques– मध्यप्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

Ans- मध्यप्रदेश की वेबसाइट भी जल्द हे लॉन्च होगी।

Leave a Comment