Nishulk Cycle Yojana: मध्य प्रदेश सरकार राज्य के छात्रों के लिए एक सौगात लेकर आई है। राज्य के छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जाता है। इन योजनाओं के माध्यम से छात्रों के जीवन में सुधार आता है। तथा इसी तरह मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एक योजना का शुभारंभ किया गया है। जिसका नाम मध्य प्रदेश निशुल्क साइकिल वितरण योजना है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के छात्रों को साइकिल प्रदान कराई जाएगी। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मध्य प्रदेश निशुल्क साइकिल वितरण योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएगे। जैसे इसके उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया आदि। यदि आप मध्य प्रदेश के छात्र है। और इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको यह आर्टिकल ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा।
Table of Contents
Madhya Pradesh Nishulk Cycle Yojana
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सन 2015 में मध्य प्रदेश निशुल्क साइकिल वितरण योजना का शुभारंभ किया गया था। मध्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के उन छात्रों इस योजना के माध्यम से निशुल्क साइकिल वितरित की जाएगी। जो कक्षा 6 एवं कक्षा 9 में अध्ययनरत है। हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि निशुल्क साइकिल केवल उन्हीं छात्रों को प्रदान की जाएगी जिनके गांव में शासकीय माध्यमिक हाई स्कूल उपलब्ध नहीं है और उन्हें शिक्षा के लिए किसी अन्य गांव में जाना पड़ता है।
इस योजना के अंतर्गत छात्रों को साइकिल उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा लाभार्थी छात्रों के बैंक खाते में 2400 रूपए की राशि वितरित की जाएगी। मध्य प्रदेश निशुल्क साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत जो छात्र कक्षा 6 में अध्ययनरत है। उन सभी छात्रों को 18 इंच की साइकिल प्रदान की जाएगी और जो छात्र कक्षा 9 में अध्ययनरत है। उन छात्रों को 20 इंच की साइकिल प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभा उन सभी छात्रों को दिया जाएगा। जिनके घर की दूरी विद्यालय से 2 किलोमीटर से अधिक है।
मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना

MPNishulk Cycle Yojana 2023 Key Highlights
योजना का नाम | मध्य प्रदेश निशुल्क साइकिल वितरण योजना |
आरंभ की | मध्य प्रदेश सरकार द्वारा |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश के विद्यार्थियों |
उद्देश्य | छात्रों को साइकिल प्रदान करना |
राज्य | मध्य प्रदेश |
साल | 2022 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन ऑफलाइन |
अधिकारिक वेबसाइट | shikshaportal.mp.gov.in |
मध्य प्रदेश साइकिल वितरण योजना का उद्देश्य
मध्य प्रेदश सरकार द्वारा शुरू की गयी मध्य प्रदेश निशुल्क साइकिल वितरण योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रो में रहने वाले छात्रो के लिए निशुल्क साइकिल वितरित करना है। क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रो में रहने वाले छात्रो को स्कूल दूर होने के कारण कई कठनायिओ का सामना करना पड़ता है। और आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उन्हें अपनी पढाई को बीच में ही छोड़ना पड़ता है। इस योजना का लाभा उन सभी छात्रों को दिया जाएगा। जिनके घर की दूरी विद्यालय से 2 किलोमीटर से अधिक है। इस योजना के अंतर्गत साइकिल प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा छात्रों के अभिभावकों या माता-पिता के बैंक खातों में साइकिल खरीदने के लिए 2400 रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी।
निशुल्क साइकिल वितरण प्रणाली
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही निशुल्क साइकिल वितरण योजना के माध्यम से राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों को लाभांवित किया जाएगा। निशुल्क साइकिल वितरण योजना के लिए सबसे पहले शिक्षा पोर्टल पर कक्षा 6 और कक्षा 9 के विद्यार्थियों के प्रोफाइल के आधार पर उनकी योग्यता निर्धारित और छात्रों की सूची तैयार की जाएगी। और संबंधित जानकारी का सत्यापन भी किया जाएगा। इसके बाद विकास खंड कार्यालय में साइकिल प्राप्त की जाएगी। इसके बाद सभी विद्यार्थियों को साइकिल मुहैया कराई जाएगी।
मध्य प्रदेश निशुल्क साइकिल वितरण योजना का कार्यान्वयन
- जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा एजुकेशन पोर्टल पर समस्त मैपिंग का कार्य पूर्ण किया जाएगा|
- सरकार द्वारा मैपिंग के पश्चात चयन प्रक्रिया आरंभ की जाएगी|
- यदि किसी स्कूल की मैपिंग शेष रह जाती है तो उसे तत्काल पूर्ण कराया जाएगा|
- चयनित छात्रों को फॉर्मेट 1b के माध्यम से समस्त प्रवेश छात्रों की प्रविष्ट तत्काल पूर्ण की जाएगी|
- सत्यापन में बैंक खाता नंबर मोबाइल नंबर आधार नंबर आदि भी सत्यापित किया जाएगा|
- स्वीकृति तथा स्वीकृति करने का अधिकार संबंधित शाला के प्राचार्य को होगा|
- पात्रता सूची का प्राचार्य द्वारा अपने स्तर से सत्यापन किया जाएगा|
- सॉफ्टवेयर द्वारा सभी छात्रों की पात्रता की जांच की जाएगी|
- पात्रता को लॉक करने के पश्चात प्राचार्य द्वारा संकुल केंद्र प्राचार्य को भुगतान करने के लिए प्रपोजल भेजा जाएगा|
- भुगतान करने के पश्चात देयक के वाउचर नंबर की एंट्री संबंध प्राचार्य द्वारा शिक्षा पोर्टल पर अनिवार्य रूप से की जाएगी तभी भुगतान मानने किया जाएगा|
Madhya Pradesh Nishulk Cycle Yojana के लाभ एवं विशेषताएं
- मध्य प्रदेश साइकिल वितरित योजना के तहत राज्य के छात्रों को साइकिल खरीदने के लिए 2400 रुपए बैंक खाते में वितरित किए जाएंगे।
- इस योजना के अंतर्गत कक्षा 6 में पढ़ने वाले छात्रों को 18 इंच की साइकिल और कक्षा 9 में पढ़ने वाले छात्रों को 20 इंच की साइकिल प्रदान की जाएगी।
- बिहार की ओके विद्यार्थियों के एडमिशन के समय सम्राट डेटाबेस में जो पता होगा। वही छात्र का ग्राम माना जाएगा। तथा उन्हें बाद में पता बदलने की अनुमति नहीं होगी।अन्यथा उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
- इस योजना का लाभ केवल एक ही बार प्रदान किया जाएगा। यदि बच्चा फिर से उसी कक्षा में रह जाता है तो ऐसी स्थिति में उसे इस योजना के अंतर्गत फिर से लाभ नहीं दिया जाएगा।
- जिन छात्रों के घर और स्कूल के बीच 2 किलोमीटर का फासला होगा उन्हें इस योजना के अंतर्गत साइकिल प्रदान की जाएगी।
- साइकिल प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा छात्रों के अभिभावकों या माता-पिता के बैंक खातों में साइकिल खरीदने के लिए धनराशि प्रदान की जाएगी।
Madhya Pradesh Cycle Vitaran Yojana Eligibility (पात्रता)
- आवेदक को मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को ग्रामीण क्षेत्र से होना चाहिए।
- मध्यप्रदेश साइकिल वितरण योजना का लाभ केवल कक्षा 6 से 9 कक्षा तक के छात्रों को मिलेगा।
- इस योजना का लाभ केवल सरकारी स्कूलों में अध्यनरत छात्रों को मिलेगा।
- मध्य प्रदेश निशुल्क साइकिल वितरण योजना के लिए आवेदक छात्रों का या अभिभावको का बैंक खाता होना चाहिए।
मध्य प्रदेश साइकिल वितरण योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक छात्र छात्रा का आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- समग्र आईडी कार्ड
- पारिवारिक सालाना आय प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- विद्यार्थी का आयु प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- कक्षा 6 और कक्षा 9 में अध्ययनरत होने का प्रमाण
साइकिल वितरण योजना में आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आपको शिक्षा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट shikshaportal.mp.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- होम पेज पर आपको मध्य प्रदेश निशुल्क साइकिल वितरण योजना का लिंक दिखाई देगा।
- आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही आपके सामने निशुल्क साइकिल वितरण योजना का आवेदन पत्र खुल जाएगा।
- इस पत्र में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी को आप को ध्यान पूर्वक दर्ज करना होगा।
- अब आपको इस आवेदन पत्र के साथ महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आप की मध्य प्रदेश निशुल्क साइकिल वितरण योजना आवेदन करने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।