झारखण्ड बिजली बिल कैसे चेक करें: (JVBNL) Jharkhand Bijli Bill Online Check

Jharkhand Bijli Bill Online Check: झारखंड सरकार द्वारा राज्य के नागरिको को सुविधा देते हुए एक नई योजना की शुरुआत की जा रही हैं जिसका नाम JBVNL Jharkhand Bijli Bill Payment: हैं। राज्य सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से अब आप घर बैठे ही अपने बिजली बिल भुगतान से संबंधित जानकारी ऑनलाइन देख सकेंगे। जिसकी सभी जानकारी हम आपको नीचे अपने आर्टिकल के माध्यम से दे रहें हैं।  आगे आप झारखंड राज्य के नागरिक हैं और झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें? की सभी जानकारी विस्तार से जानना चाहते हैं तो आज हम आपको इस योजना से जुडी सभी जानकारी अपने आर्टिकल के माध्यम से दे रहें हैं जैसे -(JBVNL) bijli bill check jharkhand का उद्देशय,लाभ, आवेदन प्रक्रिया आदि सभी जानकारी को प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े। Also Read –  झारखंड मुख्यमंत्री सारथी योजना

Jharkhand Bijli Bill Online Check

Jharkhand Bijli Bill Online Check

राजस्थान सरकार द्वारा डिजिटलीकरण को बढ़ावा देते हुए, राज्य सरकार द्वाराJBVNLझारखंड बिजली बिल योजना को हाल ही में शुरू किया गया हैं।JBVNL का पूरा नाम   झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड हैं ये झारखंड  राज्य की सबसे बड़ी बिजली वितरण कंपनी है। जिसके तहत नागरिको को कई प्रकार की सुविधा प्रदान की जाती हैं जिसमें से एक  बिजली बिल चेक करना हैं  JBVNL JharkhandBijli Bill Paymentके तहत अब आप घर बैठे ही अपने बिजली बिल का भुगतान और बिल का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। अब आपको किसी ऑफिस के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं हैं। योजना की ओर जानकारी प्राप्त करने के लीय आप हमारे साथ अन्त तक बने रहें।

झारखण्ड फसल राहत योजना

Jharkhand Bijli Bill JBVNL पोर्टल पर उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सेवाएं

राज्य सरकार द्वारा JBVNL पोर्टल पर उपभोक्ताओं को बिजली से संबंधित पहुंची सेवाएं उपलब्ध की गई है जो निम्न प्रकार की है। जैसे-

  • Energy Bill Payment
  • Save Energy Get Reward
  • New Connection (LTIS/HT)
  • Suvidha Portal (LT/Modification)
  • Fixed Deposit Estimate
  • Service Connection Report
  • Naming and Shaming Campaign Modification (Name/Load Change)
  • Live Feeder Status
  • Know Your UrjaMitra
  • Feedback
  • Backlog Billing Data
  • Load Calculator

झारखंड बिजली बिल के बारे में जानकारी

आर्टिकल का नाम  JBVNL Jharkhand Bijli Bill Payment  
संबंधित विभाग  झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड   
उद्देश्यनागरिकों को ऑनलाइन बिजली भुगतान/स्टेटस चेक करने की सुविधा प्रदान करना
लाभार्थी  राज्य के सभी नागरिक  
साल2023  
राज्यझारखंड  
स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया ऑनलाइन  
  अधिकारिक वेबसाइट https://jbvnl.co.in/  
टोल फ्री नंबर 18003456570/18001238745  

झारखंड बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें का उद्देश्य एवं लाभ

जैसा की आप सभी जानते हैं कि सरकार द्वारा डिजिटल स्तर पर अपने कार्यों को हर तरीके से आगे बढ़ाने की पूर्ण कोशिश कर रही है ताकि नागरिकों को परेशानी ना उठानी पड़े। और वह अपना सारा सरकारी कार्य आसानी से घर पर बैठे ही कर सके। कोरोना को लेकर लोगो में आज भी डर बना हुआ हैं , इसी कारण लोग बहार जाने व भीड़ भाड़ जैसी जगहों से बचते हैं। इसलिए  झारखंड सरकार द्वारा Jharkhand Bijli Bill Online Check करने की सुविधा को शुरू किया हैं। जिसको शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य केनागरिकों को ऑनलाइन बिजली भुगतान/स्टेटस चेक करने की सुविधा प्रदान करना हैं।

जिसके तहत अब आप लोगों को हर बार की तरह झारखंड विद्युत ऑफिस के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं हैं क्योकि अब आप अपने घर बैठे ही अपने लैपटॉप या फिर मोबाइल फोन की मदद से ही अपना बिजली बिल की सारी जानकारी प्राप्त कर ऑनलाइन बिल भी जमा कर सकते हैं।

झारखंड स्वास्थ्य कर्मी प्रोत्साहन सम्मान योजना

Jharkhand Bijli Bill Online Check

  • यदि आप अपना बिजली का बिल ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए प्रोसेस को पूरा करना होगा।
  • आपको झारखंड बिजली बिल स्टेटस  चेक करने के लिए सबसे पहले  झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) की वेबसाइड पर जाना हैं।
  • वहां जाने के बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • फिर आपको  Consumer Services के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • Consumer Services के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको  Electric Bill Payment के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
Bijli Bill Online Payment
  • जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • जिस पर आपको Search Bill By पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने दो ऑप्शन आएँगे।  पहला Consumer No. और दूसरा Bill No.
  • इनमे से आपको किसी एक पर क्लिक करना हैं।
  • इसके बाद आपको कंज्यूमर नंबर दर्ज करना होगा। जो आपके पुराने बिजली बिल में उपलब्ध हैं।
  • फिर आप अपना एरिया सेलेक्ट करके Please Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Jharkhand Bijli Bill Online Check
  • आपके द्वारा इस पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके बिजली बिल से संबंधित सभी जानकारी आ जाएगी।
  • अब आप जिस महीने का बिजली बिल चेक करना चाहते हैं उसके सामने View के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • आप इस प्रकार अपना बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

झारखंड पेंशन योजना

(JBVNL) Jharkhand Bijli Bill Payment कैसे करें?

  • इसके लिए आपको सबसे सबसे पहले आपको JBVNL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना हैं।
  • जहां पर आपके आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको आपको Consumer Services के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • फिर आपको  ऑनलाइन बिल भुगतान के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा। नए पेज पर बिल सर्च करने का प्रकार चुनना हैं।
  • अब आपको अपने क्षेत्र का चयन करना हैं।
  • इसके बाद आपको अपना कंज्यूमर नंबर या बिल नंबर दर्ज करना हैं।
  • और अब आपको Please Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं
  • Submitकरने के बाद आपके सामने आपके बिल की सभी जानकारी दिखाई देगी जिसमें आपको सामान्य विवरण एवं Current dues दिखाई देगा।
  • फिर आपकोMonthly wise billing details के पास View के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • जैसे ही आपको Payment के सेक्शन में 3 ऑप्शन दिखाई देंगे। Print Bill, Online Payment, NEFT/RTGS Payment
  • आपको इन तीन ऑप्शन में से Online Payment के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आपको बिल अमाउंट दिखाई देगा।
  • बिजली बिल का भुगतान करने के लिए आपको Pay Now के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • जहां पर आप अपनी सुविधा के अनुसार बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं जैसे यूपीआई, नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड अथवा वॉलेट से भुगतान कर सकते हैं।
  • इस तरह से आप बड़ी आसानी से झारखंड बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।

झारखंड में नया बिजली कनेक्शन के लिए कैसे आवेदन करें?

यदि आप झारखंड में नया बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप  हमारे आर्टिकल  के द्वारा  दी गई जानकारी को फॉलो कर सकते हैं ।

  • इसके लिए आपको  सबसे पहले आपको झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड JBVNL अधिकारिक वेबसाइट पर जाना हैं।
  • वहां जाने के बाद  आपको होम पेज पर Consumer Services के ऑप्शन पर क्लिक कर New Connection के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • इस पर क्लिक करने  के बाद आपको New Connection (LTIS/HT) के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने लॉगिन पेज खुल जाएगा। जहां पर आपको यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज कर लॉगिन कर लेना हैं।
  • आपके द्वारा लोगिन  करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस  फॉर्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना हैं।
  • अब आपको  इसके साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना हैं।
  • इसके बाद आप I Agree के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर इसके बाद आपको निर्धारित फीस का भुगतान करना हैं।
  • इस प्रकार आप बड़ी आसानी से नए कनेक्शन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। 
  • सभी प्रक्रिया को पूरा करने के कुछ दिनों बाद बिजली विभाग के कर्मचारी आकर आपके घर बिजली कनेक्शन लगा देगें।

बिजली बिल से सम्बंधित समस्या के लिए संपर्क कैसे करें ?

झारखंड बिजली वितरण निगम के द्वारा अगर बिजली बिल से सम्बंधित आपकी कोई भी समस्या हो ओर आप संपर्क करना चाहते हो तो यहाँ बताये गए संपर्क विवरण का उपयोग करके कर सकते हैं–

24/7 Customer Support1912  
Call Center Support1800-345-6570 / 1800-123-8745  
Email Supportcontactus@jbvnl.co.in  
Postal Addressझारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड, इंजीनियर बिल्डिंग, धुर्वा, रांची-834001, झारखंड  

Jharkhand Bijli Bill Payment FAQs

JBVNL का पूरा नाम क्या है?

JBVNLका पूरा नाम झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड है।

क्या झारखंड बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है?

जी हां झारखंड बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है।

ऑनलाइन झारखंड बिजली बिल पेमेंट के लिए अधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?

ऑनलाइन बिजली बिल पेमेंट के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://jbvnl.co.in/ है।

JBVNL पोर्टल से संबंधित हेल्पलाइन नंबर क्या है?

JBVNL पोर्टल से संबंधित हेल्पलाइन नंबर 18003456570/18001238745 है

Leave a Comment