(New) Aadhar Jharkhand 2021 List- झारखण्ड राशन कार्ड सूची @aahar.jharkhand

Aadhar Jharkhand 2021 List में जो लोग अपना और अपने परिवार का नाम  चेक करना  चाहते है उन लोगो के लिए योजना की  आधिकारिक वेबसाइट @aahar.jharkhand.gov.in/  पर  खाद्य विभाग तथा नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा  राशन कार्ड लिस्ट जारी कर दी गयी है  |राज्य के जिन लोगो ने APL,BPL,AAY  नया राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया है वह  लोग अपना नाम तथा अपने परिवार का नाम इस आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम  से आसानी से खोज  सकते है | आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से Aadhar Jharkhand 2021 List  प्रदान करने जा रहे है |हमारे इस आर्टिकल को ध्यान  पूर्वक पढ़े |

झारखण्ड राशन कार्ड सूची 2021

राज्य के जिन लोगो ने कुल ही समय पहले APL ,BPL ,AAY  नए राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन  किया है यदि उनका नाम  तथा उनके परिवार का नाम झारखण्ड राशन कार्ड नई लिस्ट 2021 में मिल जाता है तो उन्हें राशन कार्ड के ज़रिये सरकार द्वारा भेजा जाने वाला राशन प्रति माह  राशन सरकारी दुकानों से रियायती दरों पर खाद्य प्रदार्थ जैसे गेहू ,चावल ,चीनी ,नमक ,केरोसिन आदि प्राप्त होगा | Aadhar Jharkhand List 2021 प्रत्येक वर्ष उम्मीदवारों की आय के अनुसार जारी की जाती है | राज्य  की डिजिटल ई-राशन सेवा के अंतर्गत राज्य सरकार ने 24 अप्रैल 2019 तक 19464952 राशन कार्ड को UIDAI  के साथ जोड़ा है|

Highlights Aahar Jharkhand 2021 List

योजना का नाम Aadhar Jharkhand List
विभाग Public Distribution System
लाभार्थी राज्य के नागरिक
ऑनलाइन आवेदन के आरंभ तिथि उपलब्ध है
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अभी घोषित नहीं की गई
उद्देश्य सब्सिडी रेट पर खाद्य पदार्थ प्रदान करना
आवेदन शुल्क शून्य
योजना का प्रकार राज्य सरकार की योजना
आधिकारिक वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in

Jharkhand Ration Card New List 2021

राज्य के जिन नागरिको ने राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन किया है  वो सभी नागरिक घर बैठे भी आसानी से Jharkhand Ration Card new 2019 में अपना तथा अपने परिवार का नाम देख सकते है |प्रत्येक राज्य के गरीब  परिवारों के हिसाब से राशन कार्ड को तीन भागो में वर्गीकृत किया | गरीबी रेखा से ऊपर आने वाले परिवारों के लिए  APL राशन कार्ड जारी किये गए है APL राशन कार्ड का रंग नारंगी होता है और गरीबी रेखा से निचे आने वाले परिवारों के लिए BPL राशन कार्ड जारी किये गए है BPL राशन कार्ड का रंग सफ़ेद होता है तथा सबसे अधिक गरीब परिवारों के लिए AAY(अंत्योदय राशन कार्ड) राशन कार्ड होता है जिनकी कोई सीमित आय नहीं होती या कोई आय ही नहीं होती है AAY इस राशन कार्ड का रंग पीला होता है |

झारखण्ड राशन कार्ड 2021 का उद्देश्य

झारखण्ड राज्य के राशन कार्ड धारक परिवारों को  हर महीने सस्ती दरों पर राशन की दुकानों से खाद्य पदार्थ जैसे गेहू ,चावल ,केरोसिन ,नमक ,चीनी, आदि उपलब्ध कराना|राज्य के गरीब परिवार जिनके पास खाने के लिए पर्याप्त भोजन नहीं मिलता उन्हें राशन कार्ड के ज़रिये उचित मात्रा में भोजन उपलब्ध कराना | Aadhar Jharkhand List में सूचीबद्ध लाभार्थियों को खाद्य पदार्थ की सेवा प्रदान करना तथा गरीब परिवारों को आत्मनिर्भर बनाना | राशन कार्ड  भी एक पहचान पत्र होता है |

Subsidized Food Item Rates- Urban

Schemes  (Urban) Commodity Quantity
(Kg / Ltr)
Rate
(Rs/Kg or Ltr)
P.H. चावल 3.000 1.00
P.H. गेहूँ 2.000 1.00
P.H. नमक 0.000 1.00
P.H. चीनी 0.000 0.00
AAY चावल 21.000 1.00
AAY गेहूँ 14.000 1.00
AAY नमक 0.000 1.00
AAY चीनी 0.000 22.00

Rural Area Rates

Schemes (Rural ) Commodity Quantity
(Kg / Ltr)
Rate
(Rs/Kg or Ltr)
P.H. चावल 5.000 1.00
P.H. नमक 0.000 1.00
P.H. चीनी 0.000 0.00
AAY चावल 35.000 1.00
AAY नमक 0.000 1.00
AAY चीनी 0.000 22.00

Key Points Of Jharkhand Ration Card 2021

  • राशन कार्ड भी एक पहचान पत्र है|
  • राशन कार्ड के ज़रिये राज्य के निवासियों को खाद्य पदार्थ जैसे गेहू चीनी ,चावल ,तेल आदि सरती दरों पर दिए जायेगे |
  • राशन कार्ड द्वारा मिलने वाले खाद्य पदार्थ प्रति माह राशन की दुकान से दिए जायेगे|
  • राशन कार्ड पुरे परिवार के लिए पहचान प्रमाण के रूप में भी उपयोग कर सकते है |

Aahar Jharkhand 2021 List के ज़रूरी दस्तावेज़ (पात्रता )

  • आवेदक झारखण्ड राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • परिवार के सभी सदस्य का आधार कार्ड 
  • पहचान पत्र,मतदाता पहचान पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पता प्रक्रिया

झारखण्ड राशन कार्ड लिस्ट 2021 की जांच कैसे करे ?

  • Aadhar Jharkhand List 2020 में अपना नाम तथा अपने परिवार का नाम खोजने चाहते है तो नीचे दिए गए तरीके को चरणबद्ध किया गया है |
  • सर्वप्रथम राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम जांचने के लिए आपको खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसके बाद आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको राशन कार्ड धारक विकल्प दिखाई देगा इस विकल्प पर क्लिक कर दीजिये विकल्प पर किलक करने के बाद तीन श्रेणियों में से एक श्रेणी राशन कार्ड डिटेल पर क्लिक कर दीजिये |
aahar Jharkhand 2019 List
  • विकल्प पर क्लिक करने पर कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नयी विंडो खुलेगी फिर अपने जिला ,ब्लॉक ,गांव ,डीलर तथा कार्ड टाइप का चयन करे फिर सभी बारे हुए विवरणों को ध्यान से देखे |
Jharkhand aahar Jharkhand 2019 List
  • इसके पश्चात् सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दीजिये |सब्मिट करने के बाद आपके सामने राशन कार्ड लिस्ट आपके सामने आ जाएगी जिस पर आप अपने तथा अपने परिवार के नाम  की खोज कर सकते है|
Aahar Jharkhand 2019 Online list

पेंडिंग राशन कार्ड कैसे सर्च करें

  • सर्वप्रथम आपको खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसके बाद आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको कार्डधारक ऑप्शन के अंदर विशेष राशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है
Aahar Jharkhand 2021 List
  • इसके पश्चात एक एप्लीकेशन फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा जिसमें आपको अपना एक्नॉलेजमेंट नंबर और कैप्चा कोड डालना होगा
  • जानकारी प्रदान करने के पश्चात सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

पेंडिंग राशन कार्ड लाभार्थी कैसे सर्च करें

  • सर्वप्रथम आपको खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसके बाद आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको कार्डधारक ऑप्शन के अंदर विशेष राशन वितरण के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • एक नया एप्लीकेशन फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुलकर आएगा जिसमें आपको आवश्यक जानकारी प्रदान करनी होगी
पेंडिंग राशन कार्ड लाभार्थी
  • जानकारी प्रदान करने के पश्चात आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें

Check Status
  • इसके पश्चात एक एप्लीकेशन फॉर्म आपके सामने खुलकर आएगा
  • फार्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे राशन कार्ड नंबर अथवा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • एवं अन्य जानकारी प्रधान करनी है
  • इसके पश्चात आपको चेक स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करना है

शिकायत दर्ज करें

  • सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • वेबसाइट का होम पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा
  • होम पेज पर मौजूद शिकायत दर्ज करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • अब आपके सामने शिकायत दर्ज करने के लिए तीन अलग प्रधान किए जाएंगे
शिकायत दर्ज करें
  • आप इनमें से किसी भी नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है

Leave a Comment