हिमाचल मेधा प्रोत्साहन योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म:HP Medhha Protsahan Yojana

HP Medha Protsahan Yojana: राज्य के आर्थिक तौर पर कमजोर लेकिन मेधावी विद्यार्थियों के शैक्षणिक सशक्तिकरण व उज्जवल भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार द्धारा आधिकारीक तौर पर हिमाचल प्रदेश मेधा योजना 2023 । Himachal Pradesh Medha Yojana 2022 को लांच कर दिया गया है जिसके तहत राज्य के सभी लाभार्थी विद्यार्थियों को 1 लाख रुपयो की आर्थिक सहायता के साथ ही साथ उनकी प्रतियोगी परीक्षाओं अर्थात् NEET, JEE, FMC, NDA, CLAT, UPSSC, SSC, Banking, Insurances and Railway Sector Jobs के लिए कोचिंग की सुविधा भी प्रदान की जायेगी ताकि सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य का निर्माण हो सकें.

HP Medha Protsahan Yojana 2023

हिमाचल प्रदेश सरकार द्धारा राज्य के सभी सामाजिक – आर्थिक तौर पर कमजोर लेकिन मेधावी विद्यार्थियों का सतत व सर्वांगिन शैक्षणिक विकास को सुनिश्चित करने के लिए आधिकारीक तौर पर Himachal Pradesh Medha Yojana 2022 को लांच कर दिया गया है जिसके तहत ना केवल सभी लाभार्थी विद्यार्थियों को 1 लाख रुपयो की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी बल्कि साथ ही साथ NEET, JEE, FMC, NDA, CLAT, UPSSC, SSC, Banking, Insurances and Railway Sector Jobs आदि के लिए कोचिंग की सुविधा भी प्रदान की जायेगी ताकि सभी विद्यार्थियों का सर्वांगिन विकास हो सकें।

Medha Protsahan Yojana

Himachal Pradesh Medha Protsahan Yojana 2023

Name of The SchemeHimachal Pradesh Medha Yojana 2022
Who Launched the Schemeहिमाचल प्रदेश सरकार
Objective of the Schemeसामाजिक व आर्थिक कमजोर वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों का शैक्षणिक सशक्तिकरण करना।
Benefits of the Schemeआर्थिक तौर पर कमजोर मेधावी विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओँ के लिए कोचिंग की सुविधा प्रदान करना।
Official Website link of the Schemehttp://educationhp.org/

मेघा प्रोत्साहन योजना के उद्देश्य

  • राज्य के सभी गरीब परिवारों अर्थात् सामाजिक व आर्थिक रुप से कमजोर विद्यार्थियों को कोचिंग की सुविधा प्रदान करना,
  • हिमाचल प्रदेश के सभी विद्यार्थियो को उनकी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे कि – NEET, JEE, FMC, NDA, CLAT, UPSSC, SSC, Banking, Insurances and Railway Sector Jobs की तैयारी के लिए कोचिंग की सुविधा प्रदान करना,
  • सभी विद्यार्थियों के उज्जवल व सार्थक भविष्य का निर्माण करना

 Khelo India Youth Games 2020

हिमाचल प्रदेश मेधा प्रोत्साहन योजना 2022 के मुख्य तथ्य

  • Himachal Pradesh Medha Yojana 2022 के तहत राज्य के सभी मेधावी विद्यार्थी हिमाचल प्रदेश के स्थायी / मूल निवासी होने चाहिए,
  • राज्य के सभी सामान्ट जाति के विद्यरार्थियो को 11वीं कक्षा में कम से कम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए,
  • हिमाचल प्रदेश के सभी SC, ST, OBC, IRDP and BPL Category के विद्यार्थियो को 11वीं कक्षा में कम से कम 65 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए,
  • हिमाचल प्रदेश मेधा योजना 2021 के तहत सामान्य जाति के विद्यार्थी जिन्होंने 12वीं कक्षा पास कर ली है उन्हें 12वीं कक्षा में कम से कम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए,
  • 12वीं कक्षा मे भी SC, ST, OBC, IRDP and BPL Category के विद्यार्थियो को कुल 65 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए,
  • ग्रेजुऐशन पास सामान्य जाति के विद्यार्थियो को कम से कम 50 प्रतिशत अंक और आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों को कुल 45 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए आदि।
  • योजना के तहत सभी विद्यार्थियों के परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपय से कम होनी चाहिए और
  • योजना के तहत सभी लाभार्थी विद्यार्थियों को कोचिंग संस्थान की सभी कक्षाओँ में उपस्थित रहना होगा

मेघा प्रोत्साहन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • Aadhar Card
  • Address Proof
  • Caste Certificate
  • Income Certificate
  • Mobile Number
  • Passport Size Photo

Procedure to Apply for HP Medha Protsahan Yojana 2023

Contenders have to follow the further mentioned steps to apply for the scheme:

  • To apply for the scheme contenders need to go to the Official Website of the Department of Higher Education, Government of Himachal Pradesh
  • Read the notification very carefully or the details sanctioned above
  • From home page of the website click on the link “APPLICATION FORM MEDHA PROTSAHAN YOJNA-YEAR 2020-21” given at the end of the page
  • Open the PDF and download it. Take a print out of the application form
  • Fill the application form very carefully with all the asked information such as the name of the applicant, father name, mother name, gender, category, etc.
  • Sign the application form and take your parent’s signature too.
  • Scan the application form and send it to medha.protsahan@gov.in via e-mail.

Helpline

if you are having any query or technical problem, then you can contact on:

Note: For more details and updates related to the Medha Protsahan Yojana 2020 stay in connection with our web portal.

Leave a Comment