Haryana Seed Scheme 2020 Started |बीज योजना ऑनलाइन आवेदन

Haryana Seed Scheme राज्य सरकार द्वारा किसानो के हित में कार्य करने के लिए वर्ष 2019 में  शुरू की गयी है इस योजना के अंतर्गत खेती करने वाले किसानो को  फसल उगाने के लिए सरकार द्वारा मुफ्त में बीज उपलब्ध कराये जायेगे तथा इस योजना के तहत किसानो को राज्य सरकार द्वारा 2000 रूपये प्रति एकड़ की दर से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी |प्यारे दोस्तों आज हम अपने इस आर्थिकल के माध्यम से इस  Haryana Seed Scheme से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी जैसे आवेदन प्रकिया ,दस्तावेज़ ,पात्रता आदि आपके साथ साझा करने जा रहे है |अतःहमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े |

हरियाणा बीज योजना 2020

 हरियाणा बीज योजना 2020 के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली 2000 रूपये की आर्थिक सहायता किसानो को 2  चरणों में दी जाएगी सबसे पहले 200 रूपये की धनराशि इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करते समय दी जाएगी और बाकि बचे 1800 रूपये की धनराशि  किसानो को वेरिफिकेशन होने के बाद दी जाएगी |यह वेरिफिकेशन भूमि पर उगाये गए अनाज को देखकर किया जायेगा |हरियाणा सरकार द्वारा इस  हरियाणा बीज योजना 2020 का बजट 25 करोड़ रूपये निर्धारित किया गया है |

Apply Online For Haryana Seed Scheme 2019

Haryana Seed Scheme All Details

योजना का नामबीज योजना
किस राज्य में शुरू की गयीहरियाणा सरकार
यह योजना किसके शुरू कीहरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा
Bij Yojana Haryana को कब शुरू किया गया2019 में
कब से लागु किया जायेगा27 मई 2019 में
किसके लिए शुरू किया गया हैराज्य के किसानो के लिए
योजना का लाभ क्या हैकिसानो को फी बीज तथा आर्थिक सहयता मिलेगी
योजना का मकसद क्या हैराज्य में किसानो को फसल वैविधिता के लिए प्रेरित करना
आर्थिक सहायता कितनी मिलेगीRs 2,000/-

हरियाणा बीज योजना 2020

इस योजना को 27 मई 2019 से लागू कर दी गयी है |  बीज योजना  2020  को लागू करने की पूरी ज़िम्मेदारी हरियाणा एग्रीकल्चर तथा फार्मर वेलफेयर डिपार्टमेंट को सौंपी गयी है इस विभाग द्वारा इस योजना को सबसे पहले हरियाणा राज्य के 7 जिलों में लागू किया जायेगा इस 7 जिलों में सफलतापूर्वक योजना के चलने के बाद पुरे हरियाणा राज्य में लागू कर दी जाएगी |हरियाणा के जो इच्छुक लाभार्थी इस  बीज योजना हरियाणा 2020 के अंतर्गत अन्य फसलों के मुफ्त में बीज प्राप्त करना चाहते है तो वह विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

बीज योजना राज्य के 7 जिलों में लागू

  • करनाल
  • सोनीपत
  • अम्बाला
  • जींद
  • यमुनानगर
  • कुरुक्षेत्र
  • कैथल

हरियाणा बीज योजना 2020 का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य हरियाणा में फसल विविधीकरण को बढ़ावा देते हुए किसानो को अन्य फसल उगाने के लिए बीज मुफ्त में उपलब्ध कराना |इस हरियाणा बीज योजना 2020- का मकसद हरियाणा में  धान की फसलों के चक्र को कम करना क्योकि किसानो द्वारा लगातार धान लगाए जाने पर काफी पानी की खपत होती है और धान की ज़्यादा फसल उगाने से मिटटी की उर्वरता में कमी आती है और सबसे ज्यादा हरियाणा में गेहू और धान की फसल उगाई जाती है इन सभी बातो पे ध्यान देते हुए सरकार ने  बीज योजना 2020 को शुरू किया गया है |इस योजान के तहत राज्य में धान के स्थान पर मक्का को उगाया जाये जिससे गेहू की उपज में भी काफी फायदा होगा इस योजना के ज़रिये किसानो को वैकल्पिक फसल लगाने के लिए प्रोत्साहित करना और आर्थिक सहायता भी प्रदान करना |

Haryana Vyapari Kshatipurti Bima Yojana 

Haryana Seed Scheme 2020 मुख्य तथ्य

  • यह योजना केवल हरियाणा राज्य के लोगो के लिए शुरू की गयी है |
  • Haryana Seed Scheme 2020 के अंतगत खेती करने वाले किसानो फसल उगाने के लिए सरकार द्वारा मुफ्त में बीज उपलब्ध कराये जायेगे |
  • इस योजना  के तहत अभी  सिर्फ हरियाणा के साथ जिलों के लोगो को आर्थिक सहायता के रूप में 2000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी |
  • इस योजना के लिए 25 करोड़ रूपये का बजट निर्धारित किया गया है |
  •  Haryana Seed Scheme 2020 के अंतर्गत चुने गए किसानो को मुफ्त में बीज उपलब्ध कराये जायेगे |
  • इस योजना का मकसद राज्य के किसानो को फसल विविधिता के लिए प्रेरित करना |

बीज योजना हरियाणा 2020 के लाभ

  • इस योजना  के अंतर्गत किसानो को काफी तरह के फसल उगाने के लिए मुफ्त बीज दिए जायेगे जिससे किसानो को काफी लाभ होगा |
  • Seed Scheme Haryana 2020  के तहत अन्य तरह के बीज किसनो को उपलब्ध कराकर  पानी की भी बचत होगी तथा मिटटी की उर्वरता भी बेहतर होगी |
  • अगर चावल की जगह मक्का लगाया जायेगा तो गेहू की उपज में 10 % की बढ़ोतरी होगी |
  •  बीज योजना हरियाणा 2020 के तहत सरकार की तरह से आर्थिक सहायता का भी लाभकिसानो को  प्राप्त होगा |

Seed Scheme Haryana 2020 के दस्तावेज़ (पात्रता )

  • आवेदक हरियाणा राज्य का निवासी होना चाहिए |
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

बीज योजना हरियाणा 2020 के लिए आवेदन कैसे करे?

जो इच्छुक लाभार्थी इस बीज योजना हरियाणा 2020  के अंतर्गत मुफ्त बीज और आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहते है तो नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे और योजना का लाभ उठाये |

  • सर्वप्रथम आवेदक को योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको सामने लॉगिन का फॉर्म दिखाई देगा |
  • लेकिन पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके लिए आपको लॉगिन के नीचे रजिस्ट्रेशन नाउ के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने  रजिस्ट्रेशन  फॉर्म आ जायेगा इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम ,पता ,आधार नंबर ,मोबाइल नंबर आदि भरना होगा |
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद आपको सब्मिट के बटन पर क्लिक करना होगा |रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड  आएगा जिससे आपको लॉगिन करना होगा |
  • लॉगिन करने के लिए आपको होम पेज कर जाना होगा इस होम पेज पर आपको लॉगिन फॉर्म मिल जायेगा इस लॉगिन फॉर्म में आपको लॉगिन आईडी ,और पासवर्ड भरकर सब्मिट करना होगा |
  • इस तरह आपको ऑनलाइन आवेदन पूरा हो जायेगा और आप योजना का लाभ उठा सकेंगे |

Leave a Comment