(Registration) मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल- Meri Fasal Mera Byora 2022 Form

मेरी फसल मेरा ब्यौरा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन| Meri Fasal Mera Byora Payment Status| E-Kharid| Gat pass List |Meri Fasal Mera Byora 2022 के बारे में हम आपको इस आर्टिकल में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे हरियाणा  के मुख्य मंत्री मनोहर लाल जी ने अपने राज्य के किसानो के लिए Meri Fasal Mera Byora  पोर्टल की शुरुआत की है | योजना के अंतर्गत हरियाणा के सभी किसान अपनी फसलों का विवरण ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण कर दर्ज करा सकते है और पंजीकरण करके राज्य सरकार द्वारा अपनी फसल का उचित मूल्य  प्राप्त कर सकते है | इस योजना से सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठा सकते है | Meri Fasal Mera Byora में आवेदन करने के लिए ओफिसिअल वेबसाइट http://fasalhry.in/पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है |

Haryana Meri Fasal Mera Byora 2021

इस योजना के तहत किसानो को सभी महत्वपूर्ण सुविधाएं जैसे प्राकर्तिक आपदा से फसल को हुए नुकसान के लिए आर्थिक सहायता पहुंचना और मंडी से सम्बन्धी जानकारी प्रदान करना और बुवाई ,कटाई की भी समय पर जानकारी देना | मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल 2022 पर रजिस्ट्रेशन अपनी खरीफ फसल के विवरण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण दर्ज करा ले |

Important dates to Apply Meri Fasal Mera Byora 2019

Brief Summary Meri Fasal Mera Byora

Scheme Name मेरी फसल मेरा ब्यौरा
Launched by CM Manohar Lal
Department  Agriculture & Farmers Welfare
Start Date to Apply 2022-23
Type of Scheme State Govt. Scheme
Mode of Application Online
Beneficiary Farmer of the State
Objective To provide sufficient amount of crops
Official website https://fasalhry.in/

Meri Fasal Mera Byora 2022 का उद्देश्य

हमारे देश के किसानो को फसल सम्बन्धी बहुत सी परेशानिया होती है उन्हें दूर करने के लिए Meri Fasal Mera Byora 2022 की शुरुआत  गयी है | इस योजना के ज़रिये फसल सम्बन्धी जानकारी समय पर प्रदान करना है|देश के किसानो को आत्मनिर्भर तथा सशक्त बनाना है और किसानो को खेती करने के लिए प्रोत्साहित करना है | किसानो को खाद ,बीज ,कृषि उपकरण आदिजैसी खेती से सम्बंधित  सभी सुविधाएं  उपलब्ध करना है|

मेरी फसल मेरा ब्यौरा नई अपडेट

राज्य के जितने किसानों ने योजना के तहत आवेदन नहीं किया है वह सभी किसान योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करके योजना का लाभ उठा सकते है|

योजना के लाभ (Benefits)

इस योजना के दवरा आप और भी कई प्रकार की योजनाओ का लाभ सरकार द्वारा प्राप्त कर सकते है|
अपनी फसल की सम्पूर्ण जानकारी वेबपोर्टल पर डालने पर आपको अन्य फसलों की भी सोचना प्राप्त हो जायगी|
सभी फसलों का ब्यौरा आप ऑनलाइन वेब पोर्टल पर घर बैठे ही दर्ज करवा सकते है|
यदि आपकी फसल किसी प्राकृतिक आपदा के कारण छतिग्रस्त होकर नष्ट हो जाती है तो सरकार उस फसल का मुआवजा प्रदान करेगी|
फसल की बुआई, कटाई का समय तथा मंडी में फसल का ताजा मूल्य ये सब सभी जानकारी भी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किसानों को प्रदान की जायगी|
इस पोर्टल के द्वारा किसानो की जानकारी गैर कानूनी तरीके से उपयोग में नहीं आयी जायगी|

जरूरी दस्तावेज (Documents)

  • आधार कार्ड नंबर 12 अंक का होना चाहिए।
  • मोबाइल नंबर 10 अंक का होना चाहिए।
  • फसल की सम्बन्धित जानकारी इस पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एस.एम.एस द्वारा भेजी जाएगी।
  • किसान निम्नलिखित दस्तावेज पंजीकरण करने के समय अपने पास रखें
  • आधार कार्ड
  • जमीन की जानकारी के लिए नक़ल की कॉपी /फारद की कॉपी से अपना मुरब्बा नंबर खसरा नंबर देख कर भरें |
  • फसल की नाम /किस्में / बुआई का समय
  • बैंक की पासबुक की कॉपी

Meri Fasal Mera Byora 2022 का उद्देश्य

 राज्य के इच्छुक किसान जो इस योजना में आवेदन करना चाहते है वो  घर बैठे इंटरनेट के ज़रिये मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण का फॉर्म भर सकते है  या इस पोर्टल से गांव में स्थित जन सेवा केन्द्रो (सरल पोर्टल ) के माध्यम से  फसलों का निशुल्क ऑनलाइन पंजीकृत करा सकते है जन सेवा केन्द्रो को हरियाणा सरकार द्वारा निर्धारित धनराशि 5 रूपये प्रति खेवट प्रदान करेगी | किसानो को इस योजना का लाभ उठाने के लिए फसल का महीना ,फसल बोन का नाम ,मोबाईल नंबर ,बैंक खाता आदि की जानकारी आवेदन फॉर्म में भरनी होगी|

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana

How to Apply Meri Fasal Mera Byora 2021 (Online Registretion)

  • सर्वप्रथम मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल की ओफिसिअल वेबसाइट http://fasalhry.in/ पर क्लिक करे|
  • इसके बाद वेबसाइट का होम पेज खोले और मेरी फसल मेरा ब्यौरा के विकल्प पर क्लिक करे | इसके बाद मेरी फसल मेरा ब्यौरा के आवेदन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म पर क्लिक कीजिये
मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल-
  • क्लिक करने के बाद  फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे जिला ,गांव ,मंडी स्थान ,भूमि के विवरण आदि भर दे |
Meri Fasal Mera Byora 2019 Form
  • सभी जानकारी भरने के बाद एक बार जांच ले और उसके बाद search के विकल्प पर क्लिक कर दे उसके बाद एक पेज खुलेगा इसमें आप अपनी फसल के बारे में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे फसल बोन का नाम ,फसल का महीना ,अपना मोबाइल नंबर बैंक खाता संख्या आदि  भर कर सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दे |
  • इस तरह मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल में आपका ऑनलाइन आवेदन हो जायेगा | इसके पश्चात् पंजीकरण फॉर्म को निकाल कर भविष्य के लिए सुरक्षित कर ले |

Print Application Form

  • नीचे दिए गए चरणबद्ध तरीके को फॉलो कर के लाभार्थी अपने आवेदन फॉर्म को प्रिंट कर सकते हैं |
  • सर्वप्रथम आपको मेरी फसल मेरा ब्यौरा के ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा ऑफिशियल वेबसाइट कार्ड होम पेज खुल जाएगा |
  • होम पेज पर मौजूद पंजीकरण करें के लिंक पर क्लिक करें क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक अगला पेज खुल जाएगा |
  • अब आपको इस पेज पर प्रिंट फॉर्म का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें क्लिक करने के पश्चात आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा |
  • फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे नाम मोबाइल नंबर बैंक खाता आदि भरे |
  • फॉर्म पूछी गई सभी जानकारी भरने के बाद प्रिंट करें के ऑप्शन पर क्लिक करें |
  • अब आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा आप यहां से अपना आवेदन फॉर्म प्रिंट कर सकते हैं |

सीमांत किसान पंजीकरण

  • नीचे दिए गए चरणबद्ध तरीके को फॉलो कर के लाभार्थी अपने आवेदन फॉर्म को प्रिंट कर सकते हैं |
  • सर्वप्रथम आपको मेरी फसल मेरा ब्यौरा के ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा ऑफिशियल वेबसाइट कार्ड होम पेज खुल जाएगा |
  • होम पेज पर मौजूद किसान अनुभाग के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब किसान पंजीकरण पड़ोसी राज्य पर क्लिक करें
  • एक नया फार्म आपकी स्क्रीन पर खुलकर आएगा
Kisan Regsitration
  • अपना मोबाइल नंबर भरे
  • अब एक नया एप्लीकेशन फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा
  • फॉर्म में कुछ गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरे
  • जानकारी भरने के पश्चात सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें

बैंक विवरण बदलें

  • सर्वप्रथम आपको मेरी फसल मेरा ब्यौरा के ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा ऑफिशियल वेबसाइट कार्ड होम पेज खुल जाएगा |
  • होम पेज पर मौजूद किसान अनुभाग के ऑप्शन पर क्लिक करें
Meri Fasal Mera Byora
  • अब अगर आप हरियाणा राज्य के किसान हैं तो बैंक विवरण बदलें(हरियाणा) के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अथवा बैंक विवरण बदलें (पड़ोसी राज्य) के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें
  • अब एक नया एप्लीकेशन फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा
  • फॉर्म में कुछ गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरे
  • जानकारी भरने के पश्चात सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें

Helpline Number मेरी फसल मेरा ब्यौरा

  • Email ID helpdesk@gmail.com
  • Toll Free No. 1800-180-2060

Leave a Comment