हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा राज्य के सभी किसानों के लिए कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2022 को आरम्भ किया गया है, इस योजना के तहत किसानों द्वारा कृषि उपकरण जैसे मेज प्लांटर/मल्टीक्रोप, थ्रेशर, जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल और हैप्पी सीडर, हस्त चालित स्प्रेयर, पावर नेपसेक स्प्रेयर, जीरो टिल सीड ड्रील, रोटावेटर, टर्बोसीडर और लेजर लेंड लेवलर खरीदने पर 50 से 80 प्रतिशत तक राज्य सरकार द्वारा सब्सिटी प्रदान की जायगी| हरियाणा राज्य के सभी किसान जो कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के लिए आवेदन करना चाहते है वे नीचे दी गयी आवेदन की प्रक्रिया का पालन करके योजना का लाभ उठा सकते हैं|
Table of Contents
Krishi Yantra Subsidy Yojana
भारत एक कृषि प्रदान देश है और आज भी यहाँ के 75 प्रतिशत लोग कृषि पर आधारित होकर जीवन यापन करते है| हरियाणा राज्य में अधिकतम खेती होने की वजह से मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने हरियाणा कृषि यंत्र सब्सिडी योजना को आरम्भ किया है जिससे राज्य के सभी किसान आसानी से कृषि उपकरण खरीद सके| कृषि क्षेत्र में खेती करने के लिए बहुत उपकरण होते है जिनसे खेती के कार्य को बहुत आसान बनाया जा सकता है| कृषि उपकरण की मदद से खेती करने में समय तथा मेहनत दोनों ही कम लगती है| राज्य के जो किसान कृषि उपकरण खरीदना चाहते थे वो अब आसानी से कोई भी उपकरण खरीदकर योजना का लाभ उठा सकते है|
कृषि यंत्र सब्सिडी योजना का उद्देश्य
हरियाणा राज्य के सभी किसान जो दिन-रात मेहनत करके कृषि करते है उन सभी को मद्देनजर रखते हुए राज्य सरकार ने इस योजना को आरम्भ किया गया है, कृषि यंत्र सब्सिडी योजना का मुख्य उद्देश्य ये है की राज्य के सभी किसान जो आर्थिक रूप से कमजोर है या जिनके पास खेती करने के लिए उपकरण नहीं है और वे किसान नए उपकरण खरीदना चाहते है तो अब उन सभी किसानों को योजना के तहत कृषि उपकरण खरीदने पर सरकार की ओर से सब्सिडी प्रदान की जायगी| इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को कृषि उपकरण खरीदने में आर्थिक सहायता प्रदान करना तथा किसानों की कृषि क्षेत्र में रुची बढ़ाना तथा किसानो को सशक्त करना है|
लोन के लिए कृषि यन्त्र की सूची
- मेज प्लांटर
- मल्टीक्रोप
- थ्रेशर
- जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल
- हैप्पी सीडर
- हस्त चालित स्प्रेयर
- पावर नेपसेक स्प्रेयर
- जीरो टिल सीड ड्रील
- रोटावेटर
- टर्बोसीडर
- लेजर लेंड लेवलर
Key Highlights Of Haryana Krishi Yantra Anudan Yojana
योजना का नाम | हरियाणा कृषि यंत्र सब्सिडी योजना |
आराम्भित योजना | मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा |
योजना के लिए आवेदन | आवेदन जारी है |
आवेदन की अंतिम तिथि | घोषित नहीं की गयी |
उद्देश्य | कृषि उपकरण खरीदने में आर्थिक सहायता प्रदान करना |
लाभार्थी | राज्य के सभी किसान |
विभाग | कृषि एवं किसान कल्याण विभाग |
आधिकारिक वेबसाइट | www.agriharyanacrm.com |
हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना के लाभ तथा विशेषताएं
- खरीफ फसलों के लिए किसानों को टेक्टर तथा उससे चलने वाले उपकरण मिल सकेंगे जिससे कृषि करने में अत्यधिक आसानी हो जायगी|
- किसान दिन-रात मेहनत करने से बचेंगे|
- कृषि उपकरण खरीदकर समय तथा मेहनत दोनों की अत्यधिक बचत हो सकगी|
- किसानों को कृषि उपकरण खरीदने पर सरकार की तरफ से सब्सिडी प्रदान की जायगी|
- 10 से भी अधिक लोगों का कार्य कृषि उपकरण की मदद से कई दिन का काम कुछ ही घंटों में कर सकेंगे|
- कृषि उपकरण को खरीदने में सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करेगी|
- इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, जिसमे कोई भी चार्ज नहीं देना पड़ेगा|
- इकृषि यन्त्र अनुदान पोर्टल की मदद से अपने घर बैठे मोबाइल से भी योजना का आवेदन कर सकते है|
हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना के जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- बैंक खाता
- टैक्टर का वेध प्रमाण पत्र
- कृषि उपकरण का बिल
- मोबाइल नंबर
- लाभार्थी के फोटो
- हलफनामा (पिछले पांच वर्षो में कृषि यन्त्र के लिए कोई लोन नहीं लिया है)
हरियाणा कृषि यंत्र सब्सिडी योजना ऑनलाइन आवेदन
- सर्वपथम आपको हरियाणा कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
- आपके सामने होमपेज खुल जायगा|
- इस होमपेज पर आपको नीचे की ओर जाने पर 2 विकल्प दिखाई देंगे|
- आपको पहले विक्लप Implement Details & Payment Status (For CRM – Farmer) पर क्लिक करना है|
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायगा लाभार्थी का आधार कार्ड नंबर डालें|
- योजना के तहत आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायगा आपको उस फॉर्म में मांगी गयी सभी महवपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना है|
- आवेदन फॉर्म को एक बार फिर से चेक करके सबमिट विकल्प पर क्लिक कर देना है|
- अब आपका हरियाणा कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन हो चूका है|
योजना के तहत लाभार्थियों की सूची
जो किसान योजना के तहत लाभार्थियों की सूची देखना चाहते है वो लोग अभी धीरज रखे क्यूंकि इस योजना के अंतर्गत सूची अलग तरीके से तैयार की जायगी| इस योजना में जो किसान पहले या बाद में आवेदन करायेगे उससे सूची नहीं तैयार की जायगी बल्कि इसकी सूचि बनाने में कुछ लक्की ड्रा की तरह किया जायगा जैसे किस किसान को कितने प्रतिशत सब्सिडी प्रदान करनी है| जब हरियाणा कृषि यंत्र सब्सिडी योजना की सूचि सरकार की ओर से लागू कर दी जायगी तो हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से बता देंगे|
बेनिफिशियरी स्टेटस कैसे देखें
- सर्वपथम आपको हरियाणा कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
- आपके सामने होमपेज खुल जायगा|
- अब आपको होम पेज पर मौजूद बेनिफिशियरीस्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
- नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको फार्म में पूछी गई सभी जानकारी भरनी होगी
- जानकारी भरने के पश्चात आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
संपर्क करें
कॉल सेंटर नंबर | 1800-180-1551 |
सन्देश भेजने के लिए मोबाइल नंबर | 099158-62026 |
फ़ोन नंबर | 0172 – 2571553, 0172 – 2571544 |
फैक्स नंबर | 0172 – 2563242 |
ईमेल आईडी | agriharyana2009@gmail.com psfcagrihry@gmail.com |
Conclusion
दोस्तों हम उम्मीद करते है की आपको हमारे आर्टिकल के माध्यम से समझ आ गया होगा कि हरियाणा कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करवा सकते हैं, ऑनलाइन सूची कैसे देख सकते हैं आगे भी इसी तरह आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से और स्कीम्स के बारे में जानकारी प्रदान करते रहेंगे अगर आपको कोई भी कठिनाई आए तो आप हमसे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं आपका कमेंट हमारे लिए महत्वपूर्ण है|