जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना रजिस्ट्रेशन 2022 : Delhi SC/ST Free Coaching Scheme

Delhi SC/ST Free Coaching Scheme | जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना रजिस्ट्रेशन | SC/ST Free Coaching | मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना फॉर्म

Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana का शुभारम्भ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद्र केजरीवाल जी के द्वारा छात्र छात्राओं की प्रतिभाओ का विकास करने के लिए किया गया है |इस योजना के अंतर्गत दिल्ली के छात्र छात्राओं को सिविल सर्विस ,ज्यूडिशियल सर्विस ,मैडिकल , IAS IPS, IRS ,सरकारी नौकरी आदि की परीक्षाओ के लिए लिए निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी इस योजना के तहत पहले केवल अनुसूचित जाति के छात्रों को ही शामिल किया जा रहा था लेकिन अब दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इस योजना को आगे बढ़ाते हुए नई घोषणा की है | जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के अंतर्गत अब अनुसूचित जाति के छात्र छात्राओं के साथ बाकि सभी वर्गों जैसे पिछड़ा वर्ग ,अनुसूचित जन जाति,अल्पसंख्यक , आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य वर्ग सामान्य वर्ग के गरीब आदि छात्रों को शामिल किया जायेगा |

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना 2022

इस योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ की कोचिंग के लिए आर्थिक सहायता के रूप में 40 ,000 रूपये  से बढाकर  1 लाख कर दी है| पहले अनुसूचित जाति के छात्र छात्राओं को परीक्षाओ की कोचिंग के लिए 40 000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान  की जा रही  थी  लेकिन अब सरकार   द्वारा जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना 2021 के तहत सभी वर्गों के छात्र छात्रों को फ्री कोचिंग के लिए 1 लाख तक की आर्थिक सहायता प्रदान करने की सरकार ने  घोषणा की है | जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना 2021  के अंतर्गत भाग लेने वाले  सभी वर्गों के छात्र छात्राओं के परिवारों की वार्षिक आय 8 लाख या  इससे  कम  होनी  चाहिए| प्यारे  दोस्तों  आज  हम  आपको  अपने  इस आर्टिकल  के माध्यम  से इस योजना के बारे  में सम्पूर्ण   जानकारी  जैसे आवेदन प्रकिया ,दस्तावेज़ ,पात्रता आदि प्रदान करने जा रहे है

Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana Update

Till now the Yojana has proved to be very beneficial for all the aspirants. Now the Delhi government has planned to to change the conditions of the yojana. The chief minister of state Mr. Arvind Kejriwal has announced that the Civil Aspirants will be provided an amount of rupees 10000 for 12 months coaching classes along with an amount of rupees 5000 for any other course. All the applicants desirable to apply for the Yojana have to visit the official website of the Yojana and register there

Key Points of Jai Bhim Pratibha Vikas Yojana

योजना का नाम जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना
द्वारा लॉन्च किया गया दिल्ली के मुख्यमंत्री
विभाग दिल्ली का SC / ST कल्याण विभाग
लाभार्थी एससी / एसटी / ओबीसी / जनरल ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार
वित्तीय सहायता 50000 से 1 लाख रुपए
लक्ष्य निःशुल्क कोचिंग के अवसर प्रदान करना
आवेदन करने की तिथि शुरू करें शीघ्र उपलब्ध
स्कीम का प्रकार दिल्ली सरकार योजना
आवेदन का तरीका ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों
सरकारी वेबसाइट http://scstwelfare.delhigovt.nic.in

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना 2022

इस  योजना  के तहत सभी जाति /वर्गों के गरीब छात्र छात्रएं  मुफ्त  कोचिंग प्राप्त  कर  सकते  है इस   योजना  के अंतर्गत  छात्र छात्रों ने 10 वि तथा 12 वी की परीक्षा  दिल्ली  से  उत्तीर्ण की हो | JBMPVY 2021 के अंतर्गत सिविल सर्विस ,ज्यूडिशियल सर्विस ,मैडिकल , IAS IPS, IRS ,सरकारी नौकरी के लिए कोचिंग प्रदान की जाएगी |जो भी इच्छुक लाभार्थी इस इसमें से किसी भी कोर्स की परीक्षा देने के लिए कोचिंग करना चाहते है वह इस योजना के अंतर्गत आवेदन करके कोचिंग प्राप्त कर सकते है |यह योजना सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एन जी ओ या निजी संस्थानों द्वारा चलाई जा रही है | JBMAPY 2022के अंतर्गत जो इच्छुक लाभार्थी आवेदन करना चाहते है तो वह योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और जो ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है वह जिस कोचिंग सेण्टर में आप कोचिंग लेना चाहते है वह जाकर आवेदन कर सकते है |

 Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana का उद्देश्य

दिल्ली के जिन आर्थिक  रूप से कमज़ोर वर्ग के छात्र और  छात्राये जिनके पास परीक्षाओ की कोचिंग के लिए पैसे नहीं होते वो वह उच्च शिक्ष प्राप्त नहीं कर पाते उन विद्यार्थियों के लिए सरकार ने इस योजना का आरम्भ किया है|  Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana का मुख्य उद्देश्य दिल्ली के सभी वर्गों के आर्थिक रूप से कमज़ोर  छात्र और  छात्राओं को परीक्षाओ के लिए मुफ्त  कोचिंग और अच्छी सुविधाएं सरकार द्वारा उपलब्ध कराना और अच्छी शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराना | Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana के तहत सभी विद्यार्थियों का भविष्य उज्वल बनाना और आत्मनिर्भर बनाना तथा सशक्त बनाना |

Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana

Amendments in Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana

S. No. Name  of         course for coaching to be provided Duration of Coaching   Previous Given Amount Maximum ceiling of Coaching fee paid to institution per candidate (in Rs.) Revised Maximum ceiling of Coaching fee paid to institution per candidate (in Rs.)
1. Civil Service (Preliminary)/State Civil Services (Preliminary) Minimum Months 5 40,000 1 Lakh Rupee
2. Civil Service (Mains)/State Civil Services (Mains) Minimum months 4 40,000 1 Lakh Rupee
3. Entrance            examination    for Engineering, Medical, MBA and other professional courses Minimum Months 4 40,000 1 Lakh Rupee
4. Other Group A&B examinations conducted by UPSC, State Public Service Commissioners (SPSCs), Group B Examinations conducted by SSC and (SPSCs) Minimum Months 4 30,000 50000 Rupee
5. Officers Grade examinations for recruitment in the Banks, LIC, GICs, PSUs Minimum Months 4 30,000 50000 Rupee

Pradhan Mantri Yuva Rojgar Yojana 2021

जय भीम प्रतिभा विकास योजना 2022 के मुख्य तथ्य

  • इस योजना के अंतर्गत फ्री कोचिंग का पूरा खर्च दिल्ली सरकार द्वारा दिया जायेगा |
  • जय भीम प्रतिभा विकास योजना 2021 के तहत सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को 12 महीने की कोचिंग के लिए 1 लाख की आर्थिक सहायता दिल्ली सरकार द्वारा दी जाएगी |
  • इस योजना के अंतर्गत दिल्ली के अनुसूचित जाति,अनुसूचित जन जाति ,अल्पसंख्यक वर्ग ,पिछड़ा वर्ग ,और आर्थिक रूप से कमज़ोर सामान्य वर्ग के लोगो को शामिल किया जायेगा |
  • इस योजना के अंतर्गत सभी वर्गो के छात्र और छात्रों को IAS,IPS,IRS, सिविल सर्विस ,इंजीनियरिंग ,ज्यूडिसियल ,एमबीए ,एसएससी ,,मेडिकल आदि सभी की परीक्षाओ के लिए कोचिंग दी जाएगी |
  • जय भीम प्रतिभा विकास योजना 2022  के ज़रिये सभी वर्ग के आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के विद्यार्थी को उच्च शिक्षा के लिए कोचिंग उपलब्ध कराकर भविष्य उज्वल बनाना |
  • इस योजना के तहत विधार्थियो की परिवारों की वार्षिक आय 8 लाख से कम होनी चाहिए तभी वह इस योजना का लाभ उठा सकते है |
  • योजना का लाभ दो बार से अधिक नहीं लिया जा सकता है |
  • इस योजना के अंतर्गत 5000 से अधिक छात्र और छात्राओं को लाभ प्रदान किया जायेगा |
  • आवेदक का आवेदन होने के बाद आवेदक को प्रतिदिन कोचिंग सेण्टर जाना होगा अगर लाभार्थी बीमा किसी ठोस वजह के 15 दिन तक अनुपस्थित रहा तो वह इस योजना का पात्र नहीं होगा |

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना   के दस्तावेज़ (पात्रता )

  • आवेदक दिल्ली का स्थायी निवासी होना चाहिए |
  • 10 वी तथा 12 वी की परीक्षा दिल्ली से ही अच्छे नंबर से उत्तीण की हो |
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • 10 वी और 12 वी की मार्कशीट
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana Registration

इस योजना के अंतर्गत SC,ST ,OBC, अल्पसंख्यक वर्ग ,आर्थिक रूप से कमज़ोर सामान्य वर्ग के जो विधार्थी आवेदन करना चाहते है वह ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते है |हमने अपने इस आर्टिकल में  दोनों तरीके से आवेदन करने का तरीका दिया है|नीचे दिए तरीके का पालन करे और अपनी इच्छानुसार किसी भी तरीके से आवेदन कर सकते है  और जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना 2021 का लाभ उठा सकते है |

Jai Bhim Pratibha Vikas Yojana Instruction

ऑनलाइन तरीके से आवेदन

  • सर्वप्रथम आवेदक को योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा |
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम ,आधार कार्ड संख्या ,मोबाइल नंबर आदि भरना होगा |
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद ऑनलाइन ही सब्मिट कर दे |इस तरह आपका बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन आवेदन पूरा हो जायेगा |और आप योजना का लाभ उठा सकेंगे |

Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana

ऑफलाइन तरीके से आवेदन

जो लोग ऑफलाइन तरीके से आवेदन करना चाहते है वह निचे डाई तरीके का पालन करे |

  • सबसे पहले आवेदक  जिस कोचिंग सेण्टर में कोचिंग लेने के लिए  आवेदन करना चाहते है उस कोचिंग सेण्टर  में जाये |
  • इसके बाद कोचिंग सेंटर से रजिस्ट्रेशन प्राप्त कर ले और रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम ,पता ,आधार नंबर अन्य विवरण आदि को भरे |
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद फॉर्म के साथ अपने सभी दस्तावेज़ों को अटैच करके उसी कोचिंग सेण्टर में जमा कर दे |आवेदक द्वारा भरे फॉर्म योजना के मुताबित सही होने पर उस कोचिंग सेण्टर में आवेदक को कोचिंग दी जाएगी और आवेदक योजना का लाभ उठा सकेंगे |

Leave a Comment