दिल्ली रोजगार पोर्टल ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म (jobs.delhi.gov.in), पात्रता व लाभ

दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल जी के द्वारा दिल्ली रोजगार पोर्टल को आरम्भ किया गया है, यह एक ऑनलाइन वेब पोर्टल है| राज्य में जितने भी कर्मचारी नौकरी की चाह रखते है तथा जो संस्थाओं के नयोक्ता अच्छे कर्मचारियों की खोज कर रहे है ये पोर्टल उन दोनों के लिए ही बहुत मह्त्वपूर्ण है| दिल्ली राज्य सरकार ने इन दोनों तरह के लोगो की परेशानी को देखते हुआ तथा साथ ही राज्य की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए इस ऑनलाइन वेब पोर्टल को आरम्भ किया है| यदि आप रोजगार बाजार के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो निचे दी गयी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया का पालन करें|

Delhi Rojgar Online Portal

आप सभी जानते है की पूरी दुनिया में किस तरह से कोरोना वायरस फैला हुआ है इसी वजह से दिल्ली राज्य में कर्मचारियों तथा नियोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, कर्मचारी नौकरी की तलाश में भटक रहे है तथा दूसरी तरफ नियोक्ता को अच्छे कर्मचारी नहीं मिल पा रहें है दिल्ली की अर्थव्यवस्था को वापस पाने के लिए तथा राज्य में सभी बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी ने दिल्ली रोजगार पोर्टल का आरम्भ किया है| कोरोना वायरस की वजह से बेरोजगार हुए लगभग सभी कर्मचारी अपने राज्य वापस चले गए थे अब धीरे धीरे कर्मचारी वापस आकर नौकरी की खोज कर रहे है वही दूसरी और नियोक्ताओं को अच्छे कर्मचारी की तलाश है|

दिल्ली रोजगार पोर्टल के उद्देश्य

रोजगार बाजार के इस पोर्टल के तहत दिल्ली सरकार का मुख्य उद्देश्य ये है की सभी कर्मचारी जो दिल्ली राज्य में नौकरी खोज रहे है और सभी अलग अलग वेबसाइट आवेदन न करके तथा कोरोना के इस समय में दिल्ली में भटकने की बजाय एक ही पोर्टल पर घर बैठे नौकरी पा सके तथा इसी के साथ जिन नियोक्ताओं को अच्छे कर्मचारिओं की तलाश है वो भी दिल्ली रोजगार पोर्टल 2021 के इस ऑनलाइन पोर्टल से सहायता प्राप्त कर सके| इस पोर्टल के ज़रिये COVID-19 का भी पालन हो सकेगा| इस तरीके से दोनों तरह के लोगो की समस्या का समाधान भी हो जायगा तथा दिल्ली की अर्थव्यवस्था भी मजबूत हो सकेगी|

Delhi Rojgar Online Portal

रोजगार पोर्टल COVID-19

कोरोना वायरस कितनी गंभीर बीमारी है आप सब भली भांति जानते है, दिल्ली सरकार अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली मॉडल पर काम किया आज इस मॉडल की तारीफ देश नहीं बल्कि दुनिया में हो रही है दिल्ली में कोरोना मरीज़ों की रिकवरी दर 88% हो चुकी है, केवल 9% लोग ही अब इस बीमारी से ग्रसित हैं और अब राज्य में कोरोना से मोत की दर 2-3% ही बची हुई है| दिल्ली मॉडल पर काम कर रही राज्य की सरकार इस मॉडल पर अच्छी तरह काम करके कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में बहुत अधिक कमी कर दिखाई है| अरविन्द केजरीवाल ने अपने बयान में ये भी कहा की पहले कोरोना वायरस के 100 जांचो में 35 लोग संकर्मित आते थे लेकिन जब से दिल्ली मॉडल पर कार्य किया गया तो 100 में 5 लोग ही संक्रमित पाय जा रहे है, ये भी बताते चले की दिल्ली के सभी अस्पतालों में कोरोना बीमारी के 15 हज़ार बेड है और दिल्ली में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 2800 है अभी अग्रिम 1200 बेड खाली पड़े हुए है|

Delhi Self Employment Loan Scheme

रोजगार बाजार (पोर्टल) के मुख्य तथ्य

पोर्टल का नामदिल्ली रोजगार पोर्टल 2022
आवेदन का प्रकारऑनलाइन आवेदन
आरम्भित पोर्टलदिल्ली सरकार अरविन्द केजरीवाल द्वारा
आवेदन की दिनांकआवेदन कर सकते है
उद्देश्यदिल्ली में रोजगार प्रदान करना तथा राज्य की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना
अंतिम दिनांकघोषित नहीं की गयी
लाभार्थीसभी प्रकार के नियोक्ता और कर्मचारी
आधिकारिक वेबसाइटjobs.delhi.gov.in

ऑनलाइन पोर्टल के लाभ (Benefits)

  • बेरोजगारों को बिना किसी परेशानी के रोजगार मिल सकेंगे|
  • रोजगार को पाने के लिए दिल्ली जैसे राज्य में भटकना नहीं पड़ेगा, आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करके नौकरी पा सकते है|
  • घर बैठे आवेदन करने से कोरोना वायरस से सुरक्षा हो सकेगी|
  • ऑनलाइन पोर्टल पर नौकरी खोजने से पैसा तथा समय दोनों की बचत होगी|
  • नियोक्ताओं को अच्छे कर्मचारी आसानी से मिल सकेंगे|
  • दिल्ली राज्य की आर्थिक दर में वृध्दि हो सकेगी|
  • इस पोर्टल के द्वारा सभी प्रकार के बेरोजगारों चाहे वो शिक्षित हो या अशिक्षित सभी को रोजगार प्रदान किया जायगा|

आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • 10th रिजल्ट
  • 12th रिजल्ट
  • डिप्लोमा या डिग्री
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • अन्य सर्टिफिकेट
  • अन्य क्वालिफिकेशन रिजल्ट
  • वोटर आईडी कार्ड
  • बैंक खाता
  • एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट

Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana

दिल्ली रोजगार पोर्टल 2023 ऑनलाइन आवेदन

दिल्ली रोजगार पोर्टल
  • आपको होमपेज पर दो प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे पहला मुझे नौकरी चाहिए और दूसरा मुझे स्टाफ चाहिए|
  • यदि आप नौकरी खोज रहे है तो आपको मुझे नौकरी चाहिए विकल्प पर क्लिक करना है|
  • और आपको कर्मचारी चाहिए तब आपको मुझे स्टाफ चाहिए विकल्प पर क्लिक करना होगा|
  • हम आपको दोनों विकल्प की आवेदन प्रक्रिया के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे|

मुझे नौकरी चाहिए / I Want A Job

  • इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने एक विंडो खुलकर आएगी|
दिल्ली रोजगार पोर्टल
  • आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है|
  • अब आपके सामने दूसरी विंडो खुल जायगी|
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा|
  • OTP डालने के बाद पुष्टि करें विकल्प पर क्लिक करना है|
दिल्ली रोजगार पोर्टल
  • आपके सामने नौकरी की सूची खुलकर आ जायगी|
दिल्ली रोजगार पोर्टल
  • अब आप अपनी पसंद की नौकरी पर क्लिक कर सकते है तथा उसके लिए आवेदन भी कर सकते है|
  • लेकिन नौकरी पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जायगा|
  • उस फॉर्म में मांगी गयी सभी प्रकार की महवपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक भरे| आपकी रूपरेखा(प्रोफाइल) बन चुकी है|
दिल्ली रोजगार पोर्टल
  • आपके द्वारा रूपरेखा(प्रोफाइल) में दी गयी जानकारी से जो नौकरी मेल खाती होगी वो आपके सामने आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी|
दिल्ली रोजगार पोर्टल
  • अपनी पसंद की नौकरी पर क्लिक करें, और नियोक्ता से व्हाट्सप्प के माध्यम से जुड़े|
  • जिस नियोक्ता से जुड़ जायगे वह आपके पोर्टल की सूची में दिखने लगेगा|
  • यदि आप जानकारी को बदलना चाहते है तो प्रोफाइल के विकल्प पर क्लिक करके अपनी जानकारी को बदल सकते है|
Delhi Rojgar Online Portal
  • लोग आउट का विकल्प सबसे अंतिम में दिख रहा होगा आप यह से अपने पोर्टल से बहार भी आ सकते है|

मुझे स्टाफ चाहिए / I Want To Hire

  • इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने एक विंडो खुलकर आएगी|
दिल्ली रोजगार पोर्टल
  • आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है|
  • अब आपके सामने दूसरी विंडो खुल जायगी|
Delhi Rojgar Online Portal
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा|
  • OTP डालने के बाद पुष्टि करें विकल्प पर क्लिक करना है|
  • एक फॉर्म खुलकर आ जायगा, यहाँ आप नौकरी से जुडी सभी प्रकार की जानकारी को विस्तारपूर्वक बतायगे|
  • संस्था के बारे में सभी जानकारी दे|
Delhi Rojgar Online Portal
  • आपके द्वारा प्रदान किये गए सभी प्रकार के नौकरी के अवसर माय जॉब्स पर दिख जायगे|
  • यदि कोई कर्मचारी आपकी नौकरी पर एप्लाई करेगा तो आपको माय जॉब्स पर पता लग जायगा|
  • इस प्रकार आप अच्छे कर्मचारियों को हायर कर सकते है|

दिल्ली रोजगार पोर्टल पर नौकरी की सूची

  • अकाउंटेंट
  • कृषि क्षेत्र एवं पशु पालन
  • वास्तुकार / इंटीरियर डिजाइनर
  • बैक ऑफिस / डाटा एंट्री
  • ब्यूटिशियन / स्पा / वेलनेस
  • केयर टेकर/ घरेलू सहायिका/ मेड
  • कन्स्ट्रक्शन
  • कंटेंट लेखक
  • रसोइया / बावर्ची
  • ग्राहक सहायता / टेली कॉलर
  • प्रोफ़ेसनल आर्टिस्ट/फ़ोटोग्राफ़र/डान्सर आदि
  • गोदाम / रसद
  • वेटर / स्टूवर्ड
  • शिक्षा
  • दर्जी / डिजाइनर
  • डिलीवरी
  • चालक
  • इवेंट मैनेजमेंट
  • फ़िट्नेस ट्रेनर
  • ग्राफिक / वेब डिजाइनर
  • होम / कॉर्प्रॉट सर्विसेज – पेंटर, प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, माली आदि
  • चपरासी
  • एचआर / एडमिन
  • आईटी / हार्डवेयर / नेटवर्क इंजीनियर
  • लैब तकनीशियन / फार्मासिस्ट
  • कानूनी
  • विनिर्माण
  • नर्स / वार्ड बॉय
  • रिसेप्शनिस्ट
  • बिक्री /मार्केटिंग/ व्यवसाय विकास
  • सैनिटेशन / सफाईकर्मी
  • सुरक्षा कर्मी

Helpline Number

  • Helpline Number- 011-22389393/ 011-22386032
  • Email Id- rojgarbazaar2020@gmail.com

Leave a Comment