{Online } Delhi Faceless RTO Service: Delhi RTO Online, Benefits, Application Process

Delhi Faceless RTO Service|Faceless transport service official website| Delhi Rto helpline number| Delhi Faceless Transport Services 2021|transport.delhi.gov.in

Delhi Faceless RTO Service  दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री. अरविंद केजरीवाल द्धारा 75वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर दिल्लीवासियों को “Faceless transport services” delhi online rto का तोहफा जारी कर दिया है जिसके तहत अब हमारे सभी दिल्लीवासियों को 35 में से 33 ऑनलाइन सेवायें फेसलेस प्रदान की जायेगी ताकि उनके समय व धन दोनो की बचत हो सकें और साथ ही साथ इस पूरी प्रक्रिया में घूसखोरी, भ्रष्टाचार व अन्य धांधलियों को समाप्त किया जा सकें।दिल्ली सरकार द्धारा जारी योजना के तहत सबसे बड़ी क्रान्ति करते हुए केजरीवाल सरकार ने, आधिकारीक तौर पर इस ऑनलाइन योजना को लांच कर दिया है जिसके तहत सभी आवेदको को आर.टी.ओ द्धारा प्रदान की जाने वाली कुल 35 में से 33 सेवायें ऑनलाइन प्रदान की जायेगी ताकि उनका सामाजिक व आर्थिक विकास संभव हो सकें।

दिल्ली रोजगार पोर्टल 2021

Delhi Faceless RTO Service

Delhi Online Faceless RTO Service

दिल्ली सरकार ने, हाल ही में, दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने, परिवहन विभाग में, क्रान्तिकारी परिवर्तन करते हुए Faceless transport services का शुभारम्भ कर दिया है जिसकी मदद से अब आर.टी.ओ द्धारा प्रदान की जाने वाले कुल 35 में से 33 सेवायें ऑनलाइन फेसलेस माध्यम से प्रदान की जायेगी ताकि आर.टी.ओ से संबंधित तमाम घूसखोरी, भ्रष्टाचार और देरी को समाप्त किया जा सकें व आवेदको को त्वरित सेवा प्रदान करके उनके सामाजिक व आर्थिक विकास किया जा सकें।

Delhi online  Rto

Delhi Faceless Transport Services Overview             

योजना का नामदिल्ली फेसलेस ट्रांसपोर्ट सर्विस
किसके द्वारा लांच की गईदिल्ली सरकार
लाभार्थीदिल्ली के नागरिक
उद्देश्य33 RTO सर्विस ऑनलाइन प्रदान करना
ऑफिशल वेबसाइटwww.transport.delhi.gov.in

Faceless RTO Service का इतिहास

आइए अब हम, अपने सभी दिल्ली की जनता को कुछ बिंदुओं की मदद से Faceless transport services Delhi online RTO के इतिहार की जानकारी प्रदान करते है जो कि, इस प्रकार से हैं-

  • दिल्ली ऑनलाइन  RTO अभियान को सबसे पहले साल 2015 में, दिल्ली परिवहन विभाग द्धारा डिजिटल पेमेंट के तहत शुरु किया गया था,
  • साल 2017 में, जाकर ड्राईविंग लाईसेंस, आर.सी व परमिट से संबंधित सभी सेवायें ऑनलाइन प्रदान की गई,
  • साल 2018 में, जाकर दिल्ली परिवहन विभाग की कुल 1,076 विभिन्न सेवाओं को आवेदको के घर के दरवाजे तक पहुंचाया गया,
  • 19 फरवरी, 2021 को Delhi Online Rto Service को पायलेट प्रोजेक्ट के तहत शुरु किया गया
  • 5 महिने तक चले इस पायलेट प्रोजेक्ट के तहत कुल 3.60 लाख आवेदनो पर तत्परता के साथ काम किया गया

उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से हमने आपको Delhi Online RTO services  के इतिहास के बारे में बताया।

delhi government rto scheme

Online Faceless RTO Service: Benefits and Major Features

आइए अब हम, अपने सभी दिल्लीवासियों को कुछ बिंदुओँ की मदद से  दिल्ली Online RTO के तहत प्राप्त होने वाला लाभो व मुख्य विशेषताओं के बारे में, बतायें जो कि, इस प्रकार से हैं-

  • इस योजना के द्वारा सभी दिल्लीवासियों को आर.टी.ओ की तरफ से दी जाने वाले 35 सेवाओं में 33 सेवायें ऑनलाइन तरीके से फेसलेस प्रदान की जायेगी,
  • इस योजना के तहत आपको ड्राईविंग लाईसेंस, आर.सी व परमिट से जुड़ी सेवायें ऑनलाइन तरीके से फेसलेस प्रदान की जायेगी,
  • ई-लर्निंग लाईसेंस के लिए अब हमारे भी आवेदक आसानी से ऑफिस व शिक्षण संस्थान आदि जगहों पर ऑनलाइन टेस्ट देकर प्राप्त की जा सकती है,
  • इस योजना की मदद से आर.टी.ओ में, अधिकारीयों की मनमानी, घूसखोरी व भ्रष्टाचार की समाप्ति होगी,
  • हमारे सभी आवेदक के कीमती समय व धन दोनो की बचत होगी,
  • दिल्ली ऑनलाइन आरटीओ सर्विस की मदद से इस पूरी प्रक्रिया में, पारदर्शिता और जबावदेहिता का समावेश होगा,
  • इस योजना के तहत जारी ताजा अपडेट के तहत E-Learning License के लिए ऑनलाइन ट्रायल की सुविधा को जारी कर दिया है जिसके तहत 8 अगस्त  से लेकर 10 अगस्त के बीच ही 400 आवेदन प्राप्त हुए हैं जो कि, इस योजना की सफलता का पहला संकेत है

अन्त में, आप सभी इस योजना का पूरा लाभ प्राप्त कर सकें और आपकी सभी समस्याओं का समाधान ऑनलाइन किया जा सकें इसके लिए 1075 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है

उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से हमने आपको इस योजना के मौलिक लाभो व विशेषताओं के बारे में, बताया।

दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना

 E-Learning License को लेकर जारी हुआ न्यू अपडेट

हम, अपने सभी दिल्लीवासियों को बताना चाहते है कि, दिल्ली सरकार ने, Faceless transport services delhi online rto के तहत E-Learning License के लिए ऑनलाइन ट्रायल की सुविधा को जारी कर दिया है जिसके तहत 8 अगस्त  से लेकर 10 अगस्त के बीच ही 400 आवेदन प्राप्त हुए हैं जो कि, इस योजना की सफलता का पहला संकेत है।

कौन कौन सी सेवायें मिलेगी फेसलेस

आप ये तो जान ही गये होंगे कि, दिल्ली सरकार द्धारा यातायात व परिवहन के क्षेत्र में, क्रान्तिकारी योजना अर्थात् “Faceless transport services” का शुभारम्भ कर दिया गया है जिसके तहत आपको 35 से 33 सेवायें ऑनलाइन तरीके से फेसलेस प्रदान की जायेगी लेकिन कौन सी सेवायें आपको फेसलेस प्रदान की जायेगी क्या ये आपको पता है?

आइए अब हम, आपको कुछ बिदुंओँ की मदद से बताते है कि, आपको 35 में, 33 प्रदान की जाने वाली ऑनलाइन फेसलेस सेवायें कौन सी है जो कि, इस प्रकार से हैं, सभी दिल्लीवासियों को “Faceless transport services” delhi online rto के तहत ड्राईविंग लाईसेंस से संबंदित ये सुविधायें ऑनलाइन तरीके से फेसलेस प्राप्त होगी जो कि, इस प्रकार से हैं-

  • E-Learning License ,
  • Re-New of Driving License,
  • International Driving Permit,
  • Address change in Driving License,
  • Print Out of Driving License,
  • Change of Driving License,
  • Provide Conductor License,
  • Provide PSV Wage,
  • Change the Females in DL,
  • Print out the Duplicate Copy of Conductor License
  • बड़े खतरनाक वाहनों को चलाने की अनुमति प्राप्त करना

उपरोक्त सभी सेवायें आपको “Faceless transport services” delhi online rto के तहत फेसलेस तरीके से प्रदान की जायेगी।

Registration Certificate (RC) से जुड़ी सेवायें

 Delhi Online Rto के तहत आपको आर.सी से जुड़ी सेवायें भी फेसलेस प्रदान की जायेगी जैसे कि –

  • स्वामित्व में, बदलाव सेवा
  • आर.सी की डुप्लीकेट प्रिंट-आउट की सेवा

परमिट से जुड़ी सेवायें

  • नया परमिट जारी करने की सेवा,
  • पुराने परमिट को रि-न्यू करने की सेवा,
  • परमिट प्राधिकरण को रि-न्यू करने की सेवा,
  • परमिट की डुप्लीकेट कॉपी की सेवा,
  • परमिट को किसी अन्य नाम से ट्रांसफर करने की सेवा और
  • परमिट त्यागने की सेवा आदि

उपरोक्त सभी सेवायें आपको पूरी तरह से ऑनलाइन व फेसलेस प्रदान  की जायेगी।

Online Faceless RTO Service ऑनलाइन आवेदन

आइए अब हम, अपने भी दिल्लीवासियों को कुछ बिंदुओँ की मदद से बताये कि, वे कैसे “faceless transport services” के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से हैं-

  • हमारे सभी दिल्लीवासी “Faceless transport services” के तहत DL, RC and Permit Related Services के लिए इसकी आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा
Delhi Faceless RTO Service
  • होम – पेज पर आपको सेवाओँ  का विकल्प मिलेगा जिस आपको क्लिक करना होगा,
  • इसके बाद कौन सी सेवा प्राप्त करना चाहते है उसका चयन करना होगा,
  • अब आपको अपनी चयनित सेवा से संबंधित आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा,
  • इसके बाद आपको उपर्युक्त सेवा के लिए निर्धारित फीस का भुगतान करना होगा,
  • भुगातन करने के बाद आप सभी को अपने आधार कार्ज से ई-साइन इन करना होगा,
  • पोर्टल में, साइन इन करने के बाद आपको ’’ दस्तावेज या सेवा की डिलीवरी स्पीड पोस्ट या फिर इलैक्ट्रॉनिक मोड के जरीये भेजने ’’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा और
  • अन्त में, जब आप इलैक्ट्रॉनिक मोड का चयन कर लेते है तो आपको मोबाइल मैसेज के द्धारा उस सेवा का लिंक प्रदान किया जायेगा जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है आदि।

उपरोक्त सभी चरणों को पूरा करने के बाद हमारे सभी आवेदक, इस  पोर्टल की मदद से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और 35 में से 33 सेवाओं का ऑनलाइन लाभ प्राप्त कर सकते है।

Helpline Number

हमने आपको इस पोस्ट के द्वारा दिल्ली आरटीओ ऑनलाइन सर्विसेज के बारे में संपूर्ण जानकारी साझा कर दी है यदि आप इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी चाहते हैं तो आप दिल्ली आरटीओ के द्वारा प्रदान किए गए नंबर पर फोन कर सकते हैं तथा आधिकारिक की मेल आईडी पर ईमेल भी लिख सकते हैं

  • Address- Public Relations Officer, Transport Department,5/9 Under Hill Road,Delhi 110054.
  • Phone Number- 23994223
  • Email ID- adplanningtransport@gmail.com
Important Links
  • For Registration Certificate and Permit Related Services- Click Here
  • For Licence Related Services- Click Here

We hope you get the complete information about this scheme. To get more information about other Government schemes, Scholarship programs, please visit our website regularly because we update it on daily basis.

Leave a Comment