डीडीए डिमांड सर्वे 2023 के अंतर्गत दिल्ली विकास प्राधिकरण विभाग राज्य के आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग तथा EWS, LIG, MIG श्रेणी और कम आय वाले बेघर लोगो को आवास प्रदान करने के लिए सर्वेक्षण कर रही है इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के बेघर लोगो का एक अलग डेटाबेस तैयार किया जायेगा |डीडीए डिमांड सर्वे प्रधानमंत्री आवास योजना का ही एक हिस्सा है |प्यारे दोस्तों आज हम आपको DDA Demand Survey के बारे में सभी जानकारी जैसे पंजीकरण प्रकिया या आवेदन ,पात्रता ,दस्तावेज़ आदि प्रदान करने जा रहे है |हमारे इस आर्टिकल को धयान से पढ़े |
Table of Contents
DDA Demand Survey Application Form
इस योजना के अंतर्गत दिल्ली की सरकार आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग तथा सामान्य वर्ग के लोगो को रियायती दरों पर घर उपलब्ध करवाएगी | DDA Demand Survey 2022 के डेटाबेस में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन से शुरू कर दिए गए है |जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत घर प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहते है वो की आधिकारिक वेबसाइट @dda.org.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कराकर डेटाबेस में अपना नाम दर्ज करा सकते है और DDA Demand Survey 2019 योजना का लाभ उठा सकते है |
डीडीए डिमांड सर्वे का उद्देश्य
राज्य के आर्थिक रूप से कमज़ोर एलआईजी तथा एमआईजी श्रेणी के लोग घरो पर बढ़ती कीमत के कारण घर नहीं खरीद पाते है इस समस्या को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार द्वारा राज्य के उन लोगो को सस्ती दरों पर घर उपलब्ध कराना तथा गरीब लोगो का अपना घर होने का सपना साकार कराना |
DDA Demand Survey Scheme की पात्रता
- आवेदक दिल्ली का स्थायी निवासी होना चाहिए |
- आवेदन जमा करने की तारीक के अनुसार आवेदक की आयु 18 वर्ष पूरी हो जानी चाहिए |
- आवेदक के पास अपना बैंक खाता संख्या (पैन) होना अनिवार्य है और उसे आवेदन पत्र में उद्धृत किया जाना चाहिए|
- आवेदक के पास नई दिल्ली ,दिल्ली छावनी के शहरीय क्षेत्रो में या पति पत्नी के नाम पर आवासीय इकाई (फ्लैट )नहीं होना चाहिए |
DDA Demand Survey के लाभ
- इस योजना के तहत लाभार्थियों को लगभग 2 .5 लाख रूपये की अग्रिम सब्सिडी डी जाएगी |
- ब्याज सब्सिडी 6 .50 % P.A
- अपना खुद का घर है और 2 .67 लाख तक की बचत करते है|
DDA Demand Survey Scheme के दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- पते का सबूत
- बैंक खाता पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मुखिया का नाम
- मुखिया का वर्ग
- वर्तमान पता
- स्थाई पता
- बीपीएल कार्ड डिटेल
- वैवाहिक स्थिति
- वार्षिक आय
- रोजगार की स्थिति
- वर्तमान आवास की स्थिति
- मुखिया की आयु
DDA Demand Survey ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए निर्देश
इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने से पहले आवेदकों को निर्देशों के माध्यम से सावधानीपूर्वक सलाह दी जाएगी |
- आवेदक के पास आवेदन फॉर्म को भरने के लिए अपनी ई मेल आईडी होनी अनिवार्य है तथा ई मेल आईडी वेध तथा कार्यात्मक होनी चाहिए तथा भविष्य में ये ईमेल आईडी बदल नहीं सकते है|
- आवेदन फॉर्म जमा करने की तिथि पर आवेदक की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो जानी चाहिए |
- आवेदन करने से पहले आवेदक को अपने सभी दस्तावेज़ों को अलग अलग स्कैन तथा संगृहीत करना होगा|
- आवेदन फॉर्म भरने के दौरान दस्तावेज़ों को अपलोड भी करना होगा |
- मुखिया / प्रतिनिधि हस्ताक्षर जो कि jpg प्रारूप में होना चाहिए और आकार में 50kb से अधिक नहीं होना चाहिए । कृपया सुनिश्चित करें कि उपरोक्त दस्तावेज सुपाठ्य और पठनीय हैं। मुखिया / प्रतिनिधि को अपने हस्ताक्षर (ब्लैक इंक पेन के साथ श्वेतपत्र पर) स्कैन करना चाहिए ।
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में फ़ील्ड रेड स्टार (*) के निशान आवेदक द्वारा भरे जाने के लिए अनिवार्य और आवश्यक हैं ।
DDA Demand Survey मे ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
- प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत DDA Demand Survey 2020 में जो व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गए तरीके का पालन करे |
- दिल्ली राज्य के पात्र नागरिक जो सभी पात्रता ओं को पूर्ण करते हैं उनको सर्वप्रथम डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट वेबसाइट पर जाना होगा |

- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद मेन पेज खुल जायेगा जिस पर आपको PMAY Survey & Guidelines का विकल्प दिखाई देगा इस विकल्प पर क्लिक कर दीजिये|
- डीडीए डिमांड सर्वे 2020 का पेज खुल जाने पर आपको सर्वप्रथम योजना से जुड़ी सभी दिशा निर्देश पढ़ने होंगे एवं जिसके बाद आपको यूज़र आईडी और पासवर्ड बनाना होगा Create User ID |यहाँ पर आवेदक को अपना नाम ,जन्म तिथि ,मोबाइल नंबर और ई मेल आईडी भरनी होगी |

- सभी जानकारी भरने के बाद Submit to Register के बटन पर क्लिक कर दीजिये इसके बाद यूज़र आईडी और पासवर्ड रजिस्टर्ड ईमेल के माध्यम, से भेजा जायेगा |
- सफल पंजीकरण के पश्चात आवेदक को यूजर आईडी व पासवर्ड की सहायता से डीडीए डिमांड सर्वे आवेदन फॉर्म भरने के लिए लॉगइन करना होगा

- सफतापूर्वक लॉगिन होने निम्न विकल्प के साथ आवेदन फॉर्म भरने के लिए कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा
योजना की आधिकारिक वेबसाइट खुलने के बाद लेफ्ट साइड पर सभी विकल्प दिखाई देंगे
आवेदन पत्र | आवेदन पत्र भरने/अपडेट करने और अंतिम सबमिट करने के लिए |
पासवर्ड बदलें | पासवर्ड बदलने के लिए |
लॉग आउट | सॉफ्टवेयर से लॉग आउट करना |

- आवेदन फॉर्म खुलने के बाद आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी आधार कार्ड नंबर ,मोबाइल नंबर ,नाम ,जन्म तिथि आदि भर दे और मुखिया/प्रतिनिधि के हस्ताक्षर की स्कैन प्रीति अपलोड कर दे|

- इसके पश्चात् आवेदन फॉर्म पर दो बटन दिखाई देंगे पहला ड्राफ्ट सब्मिट बटन तथा दूसरा फ़ाइनल सब्मिट बटन होगा ड्राफ्ट बटन पर क्लिक करने पर आवेदन का विवरण ड्राफ्ट मोड़ में सुरक्षित हो जायेगा तथा फ़ाइनल सब्मिट बटन पर क्लिक करने पर आवेदन फॉर्म अंतिम रूप से जमा हो जायेगा |
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद ड्राफ्ट सब्मिट /फाइनल सब्मिट मोड़ में फॉर्म को जमा कर दीजिये| आवेदन फॉर्म को अंतिम मोड़ पर जमा करने के पश्चात् आवेदन फॉर्म नंबर ,मुख्या का नाम तथा सब्मिशन की तारीक सब्मिट स्क्रीन पर आपको दिखाई देगी |
- आखिर में भरे हमे आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए सुरक्षित कर ले |इस तरह आपका आवेदन पूर्ण हो जायेगा और आप DDA Demand Survey 2022 योजना का लाभ उठा सकेंगे |
Online Flat Booking@dda.org.in
हर साल दिल्ली राज्य सरकार लोक नायक पुरम, नरेला, रामगढ़, सेक्टर 4, रोहिणी और सिरसपुर जैसे विभिन्न स्थानों में कई फ्लैट प्रदान करता है। वर्ष 2022 सरकार के वर्ष के लिए। डीडीए ऑनलाइन आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित करने जा रहे हैं। योजना के तहत चुने जाने वाले आवेदकों को Credit Link Subsidy Scheme (CLSS) में चयनित फ्लैट मिलेंगे।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी
जैसा कि हम सभी जानते हैं दिल्ली विकास प्राधिकरण(DDA) प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कार्य करती है तथा राज्य के अंदर प्रत्येक वर्ष लाभार्थियों को स्वयं के मकान योजना के अंतर्गत प्रदान करती है हाल ही में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा दिनांक डीडीए हाउसिंग स्कीम 2022 का परिणाम घोषित किया है जिसके अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा आर्थिक कमजोर वर्ग (EWS), निम्न आय समूह (LIG) और मध्यम आय समूह (MIG) के व्यक्तियों को स्वयं के फ्लैट उपलब्ध कराएं हैं|
दिल्ली के अंतर्गत यह फ्लैट उन्हीं व्यक्तियों को प्रदान किए गए हैं जिन्होंने डीडीए हाउसिंग स्कीम 2022 के अंतर्गत आवेदन किया था| अब दिल्ली सरकार आगामी वर्ष 2022 के लिए डीडीए डिमांड सर्वे योजना का आरंभ किया है जिसके अंतर्गत योजना के अंदर वांछित पात्र नागरिकों का डाटाबेस (DDA Demand Survey)तैयार किया जाएगा तथा उन्हें आने वाले वर्षों में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत दिल्ली में स्वयं के मकान उपलब्ध कराए जाएंगे