(रजिस्ट्रेशन) तुहर सरकार तुहर द्वार योजना Tuhar Sarkaar Tuhar Dawar Yojana parivahan.gov.in ऑनलाइन आवेदन

Tuhar Sarkaar Tuhar Dawar Yojana: जैसे कि आप सभी जानते हैं कोरोना काल में सभी काम-धाम बंद हो गया था और लोगों को घर बैठने के लिए कहा गया था। इस दौरान ऑनलाइन सुविधाएं प्राप्त करने का चलन आया जो के आज भी  बरकरार है और आने वाले समय में भी रहेगा। केंद्रीय और राज्य सरकार ने बहुत सी योजनाओं का संचालन किया।  इन योजनाओं का लाभ इंटरनेट की मदद से घर बैठे-बैठे ही  उठाया जा सकता था।  इसी प्रकार छत्तीसगढ़ सरकार  ने भी एक योजना को स्थापित किया जिसका नाम तुहार सरकार तुहर द्वार योजना है। आज हम आपको इस लेख के द्वारा Tuhar Sarkaar Tuhar Dawar Yojana के बारे में बताएंगे, तुहर सरकार तुहर द्वार योजना  के मुख्य विचार, इस योजना को आरंभ करने का उद्देश्य, लाभ और विशेषताएं, पात्रता मापदंड, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताएंगे। कृपया आप इस लेख को पूरा एवं ध्यानपूर्वक पढ़ें।

छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना

Tuhar Sarkaar Tuhar Dawar Yojana 2024

 Tuhar Sarkaar Tuhar Dawar Yojana

 तुहर सरकार तुहर द्वार योजना योजना छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के लोगों के लिए स्थापित की गई है। Tuhar Sarkaar Tuhar Dawar Yojana के अंतर्गत सरकार छत्तीसगढ़ के निवासियों को परिवहन संबंधित 22 तरह की अलग-अलग सेवाएं उपलब्ध कराएगी।  जिसमें से 10 सेवाएँ  ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण एवं पता में बदलाव से संबंधित है और 12 सेवाएं स्वामित्व अंतरण एवं पता परिवर्तन सहित वाहनों से संबंधित है। इन सभी सेवाओं का लाभ आप घर बैठे स्पीड पोस्ट के माध्यम से ले सकते हैं।

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड नवीनीकरण

Tuhar Sarkaar Tuhar Dawar Key Highlights

योजना का नामतुहर सरकार तुहर द्वार योजना
विभागपरिवहन विभाग
श्रेणीछत्तीसगढ़ सरकारी योजनाएं
योजना का शुभारंभछत्तीसगढ़ सरकार द्वारा
किसके द्वारा पेश की गईछत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा
लाभार्थीछत्तीसगढ़ राज्य के लोग
उद्देश्यवाहनों से संबंधित सभी सुविधाओं का लाभ घर बैठे प्रदान करना एवं समय की बचत करना
वर्ष2024
राज्यछत्तीसगढ़
आवेदन करने की प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटparivahan.gov.in/parivahan

तुहर सरकार तुहर द्वार योजना का उद्देश्य

इस योजना को आरंभ करने का उद्देश्य लोगो को घर बैठे बैठे सेवाएं प्रदान करना है।  जैसे कि आप सभी जानते हैं कोरोना काल में लकड़ा उनकी स् थिति मे मैं लोगों का घर से बाहर निकलना अनुचित था इसी को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने इस योजना का आयोजन किया इस योजना के तहत परिवहन विभाग अनलाइन पोर्टल के माध्यम से परिवहन विभाग की सभी सेवाएं घर पार उपलब्ध होंगी केवल इंटरनेट के माध्यम से और आपको अपने ज़रूरी कागजात स्पीड पोर्ट के माध्यम से मिल जाएंगे आप आपको किसी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने या लंबी लाइन में खड़े होने की आवश्यकता नहीं है।

RTE Chhattisgarh Admission

तुहर सरकार तुहर द्वार योजना के लाभ और विशेषताएं

  • Tuhar Sarkaar Tuhar Dawar Yojana छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के लोगों के लिए स्थापित की गई है।
  • तुहर सरकार तुहर द्वार योजना के अंतर्गत सरकार छत्तीसगढ़ के निवासियों को परिवहन संबंधित 22 तरह की अलग अलग सेवाएं उपलब्ध कराएगी।
  • इस योजना में 10 सुविधाएं लाइसेंस से और 12 सुविधाएँ वाहन से जुड़ी हैं।
  • इस योजना के कारण 36 वर्ष भारत देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसने अपने परिवहन विभाग में आन लाइन सुविधा शुरू की है।
  • इस योजना के ऑनलाइन पोर्टल से सेवाएँ तत्काल में भी प्राप्त की जा सकेंगी।
  • यह सारी सुविधाएँ लाभार्थी को घर पर बैठे बैठे स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्राप्त होंगी।

छत्तीसगढ़ तुहर सरकार तुहर द्वार न्यू अपडेट

छत्तीसगढ़ के परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में प्रदेश के परिवहन विभाग द्वारा तूहर सरकार तूहर द्वार का सुव्यवस्थित संचालन किया जा रहा है इस योजना के तहत जून 2021 से लेकर अब तक 12 लाख 94 हज़ार 774 स्मार्ट कार्ड आधारित पंजीयन प्रमाण पत्र और ड्राइविंग लाइसेंस आवेदकों के घर स्पीड पोस्ट से भेजे जा चुके है इनमे से लाख हज़ार स्मार्ट कार्ड आधारित पंजीयन प्रमाण पत्र 4 लाख 26 हज़ार 247 ड्राइविंग लाइसेंस शामिल है यह योजना राज्य के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना बन गई है जो उनके द्वार पर सुलभता से परिवहन संबंधी 22 सेवाओं को प्रदान कर रही है|

Tuhar Sarkaar Tuhar Dawar Yojana के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाएं

  • मोटरयान का नवीन पंजीयन
  • मोटरयान का अल्टरेशन
  • मोटरयान में परिवर्तन
  • स्वामित्व अंतरण
  • पंजीकृत कार्ड में पता परिवर्तन
  • पुराने वाहनों का आरसीसी में संशोधन
  • फाइनेंसन के फ्रेश आरसी
  • हॉइपोथिकेशन जोड़ना जारी रखना रद्द करना
  • नवीन ड्राइविंग लाइसेंस
  • पुराने लाइसेंस में कराए जाने वाले परिवर्तन के बाद ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट सीधे पंजीकृत

Tuhar Sarkaar Tuhar Dawar Yojana Eligibility (पात्रता)

सरकार द्वारा किसी भी योजना का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवारों को उस योजना से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण पात्रता मापदंड को पूरा करना पड़ता है। इसी प्रकार  Tuhar Sarkaar Tuhar Dawar योजना के तहत लाभ प्राप्त करने वाले  निवासी को राज्य सरकार द्वारा निम्नलिखित पात्रता मापदंडों को पूरा करना अनिवार्य है।

  • आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज

विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवारों को कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है। जिनकी सहायता से वे योजना के लिए आवेदन करने में सफल होते हैं। यदि आप  भी  Tuhar Sarkaar Tuhar Dawar योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके पास नीचे लिखे गए दस्तावेज होने आवश्यक है।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

Tuhar Sarkaar Tuhar Dawar Yojana Login प्रक्रिया

यदि आप छत्तीसगढ़ के निवासी हैं और छत्तीसगढ़ परिवहन पोर्टल पर आवेदन देना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

 Tuhar Sarkaar Tuhar Dawar Yojana  login process
  •  इसके बाद होम पेज खुल जाएगा।
  •  होम पेज पर आपका मेन्यू में ‘Login’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  •  इसके बाद आपके सामने एक ड्रॉपडाउन लिस्ट खुल जाएगी।
  • इस लिस्ट में आपको 4 विकल्प दिखाई देंगे – Vahan Login, Sarathi Login, Dealer Login, Vahan Back Login
 Tuhar Sarkaar Tuhar Dawar Yojana vahan login
  • अपना मनचाहा विकल्प का चयन करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा उस पेज पर एक लग इन फार्म होगा।
  • इस लाग इन फार्म पर  अपनी User ID और password को दर्ज करें। और नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपकी छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉग इन प्रोसेसेस पूरी हुई।

Leave a Comment