मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना 2023 लाभ व पात्रता

Haat Bazaar Clinic Yojana: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अपने राज्य के नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लक्ष्य से एक योजना का आरंभ किया गया है। जिसका नाम मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना है। इस योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य के दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों के नागरीको को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कराई जाएगी। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को उचित उपचार प्रदान करने के लिए डॉक्टर, दवाइयां और पैरामेडिकल स्टाफ सहित मेडिकल टीम को नागरिकों की देखभाल के लिए भेजा जाएगा। अगर आप भी छत्तीसगढ़ राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक हैं और Mukhymantri Haat Bazaar Clinic Yojana का लाभ लेना चाहते हैं। तो आप कोई आर्टिकल ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा। क्योंकि आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे। जैसे इसके उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया आदि।

Mukhymantri Haat Bazaar Clinic Yojana 2023

Mukhymantri Haat Bazaar Clinic Yojana

मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा आरंभ किया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के अनुसूचित जाति के नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं निशुल्क प्रदान की जाएगी।  इस योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य के दूरदराज के क्षेत्रों में उचित उपचार प्रदान करने के लिए निशुल्क दवाइयों के साथ डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ सहित एक मेडिकल टीम भेजी जाएगी। जिसकी सहायता से ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को अपने क्षेत्र में ही विभिन्न बीमारी की जांच निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी।  ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को  इलाज और जांच की सुविधा का लाभ शिविर के माध्यम से प्रदान किया जाएगा।

Mukhymantri Haat Bazaar Clinic Yojana के तहत ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों की खून की जांच भी नि:शुल्क हो सकेगी तथा बीमारी होने पर उनका अच्छे से इलाज किया जा सकेगा। इन हाट बाजारों में डॉक्टर भी उच्च विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श ले सकते हैं और फिर उपचार प्रदान कर सकते हैं।

Haat Bazaar Clinic Yojana 2023Key Highlights

योजना का नाममुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना
शुरू की गईमुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा
लाभार्थीराज्य के ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक
उद्देश्यछत्तीसगढ़ के दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना
राज्यछत्तीसगढ़
साल2023
अधिकारिक वेबसाइटhttps://govthealth.cg.gov.in/cmhaatbazaar/  

मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का उद्देश्य

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई हाट बाजार क्लीनिक योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अपनी छोटी से छोटी बीमारी का इलाज कराने व बीमारी की जांच कराने के लिए शहर न जाने पड़े। सरकार द्वारा मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोग विभिन्न बीमारियों जैसे रक्तचाप, मधुमेह, एनिमिया, मलेरिया, हीमोग्लोबिन, टाइफाइड आदि जैसी बीमारियों की जांच निशुल्क करवा सकेंगे। जिसके माध्यम से उनका इलाज आसानी से हो सकेगा। इस योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य के दूरदराज के क्षेत्रों में उचित उपचार प्रदान करने के लिए निशुल्क दवाइयों के साथ डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ सहित एक मेडिकल टीम भेजी जाएगी।

Mukhymantri Haat Bazaar Clinic Yojana

इन बीमारियों में मिलेगी नि:शुल्क जांच की सुविधा

  • टीबी
  • कुष्ठ रोग
  • मलेरिया
  • डायरिया
  • HB
  • HIV
  • नेत्र रोग
  • उच्च रक्तचाप
  • मधुमेह
  • कैंसर रोग
  • शिशु टीकाकरण
  • गर्भवती महिलाओं की जांच
  • इसके अलावा अन्य बीमारियों का इलाज मौके पर ही किया जाता है।

Mukhymantri Haat Bazaar Clinic Yojana के तहत मिलने वाली सुविधाएं

  • मुफ्त इलाज
  • मुफ्त दवाएं
  • मुफ्त सर्जरी
  • मुफ्त एक्स-रे
  • मुफ्त पैथोलॉजी की जांच

मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक के माध्यम से राज्य के दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को लाभ प्रदान किया जाता है।
  • मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के तहत जिले के विभिन्न विकासखंडो में हाट बाजारों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिसके माध्यम से चिकित्सक अपने स्टाफ के साथ मरीजों को इलाज प्रदान कर रहे हैं।
  • अब ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक अपने क्षेत्र में अपना निशुल्क जांच करवा कर अपना इलाज करवा सकते हैं।
  • राज्य के दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को अपना इलाज कराने के लिए और दवाइयों को लेने के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा।
  • प्रत्येक हाट बाजार में चिकित्सा अधिकारी, स्टाफ नर्स, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फार्मासिस्ट एवं पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित होते हैं।
  • इस योजना के माध्यम से आप अपने ही क्षेत्र में नि:शुल्क दवाइयां एवं जांच की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
  • Mukhymantri Haat Bajar Clinic Yojana के अंतर्गत महिलाओं के लिए निजी कमरे और गंभीर रोगियों को बड़े केंद्रों में भेजने की सुविधा की गई है।
  • इलाज और जांच की सुविधा का लाभ नागरिकों को शिविर के माध्यम से प्रदान किया जाता है।
  • इस योजना के तहत शिविरों में आने वाले लोगों को मौसमी बीमारियों, दस्त, बुखार, उल्टी तथा मलेरिया जैसे रोगों का इलाज किया जाता है।
  • इन हाट बाजारों में Dedicated Team के माध्यम से आने वाले ग्रामीण नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण तथा उन्हें आवश्यक उपचार की सुविधा दी जाती है।
  • मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोग विभिन्न बीमारियों जैसे रक्तचाप, मधुमेह, एनिमिया, मलेरिया, हीमोग्लोबिन, टाइफाइड आदि जैसी बीमारियों की जांच निशुल्क करवा सकेंगे।

Mukhymantri Haat Bazaar Clinic Yojana के लिए पात्रता

  • मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का लाभ छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी को ही प्राप्त होगा।
  • ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक जहां पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं है ऐसे लोग पात्र होंगे।

मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के तहत आवेदन कैसे करें?

जैसे भी हमने आपको बताया है कि मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र बघेल जी के द्वारा शुरू किया गया है। जिसके माध्यम से छत्तीसगढ़ के दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएगी। जो भी इच्छुक नागरिक इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं। तो हम आपको बता दें कि इसका लाभ प्राप्त करने के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होगी। क्योंकि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों में हाट बाजार में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिसके माध्यम से चिकित्सक अपने स्टाफ के साथ मरीजों को इलाज प्रदान कर रहे हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में इस योजना के तहत शिविर के माध्यम से लोगों का इलाज किया जाएगा। तथा उन्हें निशुल्क दवाइयां भी प्रदान की जाएगी। इस योजना के माध्यम से आप अपने ही क्षेत्र में निशुल्क दवाइयां एवं जांच की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। और साथ ही लाभार्थियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए शिविरों में डॉक्टर की टीम भी मौजूद रहेगी।

Leave a Comment